हम सब इस बात को भलीभांति जानते हैं स्किन मानव शरीर का सबसे बड़ा ऑर्गेन है जो कि इंसान के शरीर को बाहर से पूरी तरह से ढक के रखती है। स्किन पर होने वाली अलग-अलग समास्याओं के ट्रीटमेंट के लिये और स्किन प्रॉब्लम्स से बचने के लिये हमें समय-समय पर स्किन ट्रीटमेंट लेनी पड़ती है। अलग-अलग स्किन टाइप के मुताबिक और अलग-अलग मौसम के हिसाब से त्वचा में होने वाली दिक्कतों का ट्रीटमेंट और उनकी केयर करने के लिये प्रोफेशनल स्किन केयर एक्सपर्ट की जरुरत पड़ती है।
इन स्किन एक्सपर्ट के पास स्किन केयर और ट्रीटमेंट की एडवांस लेवल की जानकारी होती है और ये अपने काम में माहिर होते है। भारत में स्किन केयर का क्षेत्र बहुत ही बड़ा है और यह दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। ब्यूटी इंडस्ट्री में अच्छे स्किन एक्सपर्ट्स की डिमांड हमेशा ही बनी रहती है। यह क्षेत्र कमाई का एक बहुत ही बड़ा स्रोत है। अगर आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी से एडवांस स्किन कोर्स आप इस सपने को पूरा कर सकते हैं।
एडवांस स्किन कोर्स क्या है?
मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी, नोएडा से एडवांस सर्टिफिकेशन स्किन कोर्स करने से पहले आपको सर्टीफिकेशन स्किन कोर्स को पूरा करना होता है। सर्टीफिकेशन स्किन कोर्स एक बिगिनर्स प्रेंडेंली कोर्स है जो कि खासकर बिगिनर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिससे कि ऐसे लोगों को जिनका स्किन केयर के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना है लेकिन उन्हें इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, उनको सर्टीफिकेशन स्किन कोर्स के माध्यम से स्किन से जुड़ी सारी बेसिक जानकारी दी जाती है।
यह कोर्स थ्योरी के साथ ही साथ प्रैक्टिकल नॉलेज पर आधारित होता है, जिससे की इस कोर्स को करने वाले स्टूडेट्स को स्किन से जुड़ी सारी बेसिक नॉलेज हो जाए। लेवल वन यानि कि सर्टीफिकेशन स्किन कोर्स को पूरा करने के बाद आप एडवांस स्किन कोर्स कर सकते हैं। यह स्किन केयर कोर्स का दूसरा पड़ाव यानि लेवल टू होता है। इसमें स्टूडेंट्स को स्किन से संबंधित सारी एडवांस चीजे सीखायी जाती हैं। मेरीबिंदंया एकेडमी अपने छात्रों को किसी भी कोर्स को चुनने की पूरी आजादी देती है। अन्य किसी भी ब्यूटी स्कूल के मुकाबले आपको मेरीबिंदिंया मेकअप एकेडमी मे कहीं ज्यादा सीखने को मिलता है।
Web: हाइड्रा फेशियल स्किन ट्रीटमेंट कोर्स के लिए क्या क्वॉलिफिकेशन होनी चाहिए? (becomebeautyexpert.com)
एडवांस स्किन कोर्स की अवधि
एडवांस सर्टीफिकेशन स्किन कोर्स की अवधि भी 60 दिन यानि कि 2 महीने की होती है। इस कोर्स के लिये रोजाना 3 घंटे की क्लास होती है, जो कि हफ्ते में 5 दिन यानि कि सोमवार से शुक्रवार तक होती है। साथ ही अगर आप वर्किंग हैं और मेरीबिंदिया से स्किन, हेयर और मेकअप से जुड़ा कोई भी कोर्स करना चहते हैं तो आप अपने लिये वीकेंड क्लासेस का विकल्प भी चुन सकते हैं।
Also Read: सैलून की इनकम कैसे बढ़ाएं?। How to Increase Your Salon Income?
इसमें आपके पास ऑप्शन होता है कि सप्ताह के 5 दिन के बजाय केवल सप्ताहांत को यानि शनिवार और रविवार को आप अपनी क्लास कर सकते हैं। मेरीबिंदिया मेकअप एकडेमी एकमात्र ऐसी एकेडमी है जो कि अपने स्टूडेंट्स के सहूलियत को ध्यान में रखकर इस तरिके से वीकेंड क्लासेस प्रोवाइड करती है जिससे छात्रों को अपने रोजमर्रा के कामों को बाधित किये बिना ज्यादा से ज्यादा सिखने का मौका मिल सके।
एडवांस स्किन कोर्स में क्या कवर किया जाता है?
एडवांस स्किन कोर्स में छात्रों को एडवांस स्किन केयर से जुड़ी वो सारी चीजे सिखाई जाती है जिसे सीखने के बाद छात्र एक स्किन एक्सपर्ट के तौर पर स्किन केयर फिल्ड में अपना करियर आसानी से शुरु कर सकते हैं। एडवांस स्किन कोर्स में स्टूडेंट्स को-
.स्किन एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी यानि त्वचा की रचना, त्वचा के प्रकारों और उसके परतों के बारे में पढ़ाया जाता है।
.क्लाइंट मैनेजमेंट जिसमें मुख्य रुप से क्लाइंट हैंडलिंग और क्लाइंट रिक्वायरमेंट यानि उनके जरुरतों के बारे में छात्रों को पढ़ाया जाता है।
.प्रोडक्ट नॉलेज
.प्रोफेशनल एथिक्स
.हाइजीन
.प्रोफेशनल आउटलुक
.स्टेरलाइजेशन एंड सैनीटाइजेशन
.क्लींजिंग प्रॉसेस
.स्किन एनालिसिस
.टाइप्स ऑफ स्किन यानि त्वचा के प्रकार,
. स्किन डिसऑर्डर यानि त्वचा संबंधी बिमारियाँ
.केमिकल इनग्रीडिएंट्स
.सेफ्टी प्रीकॉशन
.मोटर प्वॉइट्स
.फेशियल मसल्स
.ब्रशिंश और ब्रश स्टेरलाइजेशन
.मशिन नॉलेज
.गालवेनिक मशीन
.डिसइनक्रेश्टेन/आईओनाइजेशन
हाई फ्रीक्वेंसी- डायरेक्ट/इनडायरेक्ट,
.अल्ट्रासोनिक मशीन
.फेराडिक मशीन ( स्क्वॉयर वेव)
.थर्मो हर्ब ट्रीटमेंट
.ऑर्गेनिक फ्रुट फेशियल
.पिगमेंटेशन ट्रीटमेंट
.एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट
.रीका वैक्स फुल बॉडी
Also Read: एक सफल हेयर ड्रेसर कैसे बने?। How to Become a Successful Hairdresser?
.ब्राजिलियन वैक्स
.फुल बॉडी ब्लीच
.फुल बॉडी पॉलिशिंग
.पैराफिन वैक्स मेनीक्योर
.पैराफिन वैक्स पेडीक्योर
.अरोमा ऑय़ल थेरेपी जिसमें की अरोमा ऑयल थेरेपी की थ्योरी और स्टेप के साथ बॉडी मसाज
.स्विडिश बॉडी मसाज
ये सारी चीजें एडवांस स्किन कोर्स में कवर की जाती हैं।
एडवांस स्किन कोर्स करने के बाद कैरियर के विकल्प
एडवांस स्किन कोर्स करने के बाद आप एक प्रोफेशनल स्किन एक्सपर्ट के तौर पर किसी भी बड़े सैलून के साथ काम कर सकते हैं। आप एक ब्यूटी मैनेजर अथवा स्किन स्पेशलिस्ट के तौर पर काम करना शुरु कर सकते हैं। किसी भी एकेडमी अथवा संस्थान में स्किन केयर की ट्रेनिग दे सकते हैं। अपना खुद का सैलून खोल सकते हैं। किसी भी बड़े मसाज अथवा स्पा को जॉइन कर सकते हैं। आप अपना खुद का स्किन केयर प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकते हैं।
एडवांस स्किन कोर्स करने के बाद आपके पास देश और विदेश हर जगह काम करने का अवसर आसानी से मिल सकता है। मेरीबिंदिंया एकेडमी केवल नोएडा एनसीआर में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में एकमात्र ऐसी एकेडमी है जो अपने छात्रो को लर्न एंड अर्न फैसलिटी यानि कि सीखने के साथ ही साथ कमाने की सुविधा भी देती है। यहाँ से एडवांस स्किन कोर्स करने पर स्टूडेंट्स को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट जैसी सुविधा भी दी जाती है। इतना ही नहीं एडवांस स्किन कोर्स करने के बाद आप चाहें तो मेरीबिंदिया टीम को भी जॉइन करने का मौका पा सकते हैं।
मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी जो कि नोएडा एनसीआर की नम्बर एक एकेडमी हैं। इतना ही नहीं मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी तीन बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवार्ड भी मिल चुका है। यहाँ करायी जाने वाली सभी कोर्सेस की ट्रेनिंग सेलेब्रिटी आर्टिस्ट द्वारा ट्रेन्ड प्रोफेशनल ट्रेनर्स द्वारा छात्रों को दी जाती है। इतना ही कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट्स भी मेरीबिंदिंया के तरफ से अपने स्टूडेंट्स को प्रोवाइड किया जाता है।
Also Read: आईलैश टेक्नीशियन कैसे बने? । How to Become an Eyelash Technician?
यहाँ के सभी कोर्सेस आईएसओ सर्टीफाइड और एनएसडीसी से अप्रूव्ड होते हैं। यहाँ की क्लास साइजेज भी छोटी होती है, जिससे कि सभी स्टूडेंट्स पर अच्छे से ध्यान दिया जा सके। यहाँ छात्रों को लोन की सुविधा भी बड़े ही आसानी से उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ ही लाइफटाइम मेम्बरशिप भी दी जाती है जिससे कि आप कोर्स पूरा करने के बाद कभी भी अगर आप चाहें तो यहाँ आकर उस कोर्स की रीफ्रेश क्लास ले सकते हैं। कोर्स पूरा होने के बाद इंटर्नशिप भी अनिवार्य है जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027