क्या आपको भी रोज सुबह ऑफिस कॉलेज या फिर कहीं भी जाने के लिये घर से निकलने से पहले चेहरे की डलनेस को छुपाने के लिये और परफेक्ट ग्लो के लिये शीशे के सामने बैठकर घंटों मेकअप करना पड़ता है और फिर वो मनचाहा ग्लो नहीं आता है। क्या आप भी उन लोगों में हैं जिनको प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के हाथों से मेकअप के बाद वाला ग्लो डेली लाइफ में चाहिए होता है।
इतना ही नहीं, ज्यादातर लोग अपने चेहरे पर नैचुरल निखार चाहते हैं और इसके लिये कई तरह के मंहगे कॉस्मेटिक क्रीम, सिरम, मेकअप प्रोडक्ट्स और ना जाने कौन-कौन सा बहुत ही महंगे फेशियल्स कराते हैं और न जाने क्या-क्या यूज करते है फिर भी मनचाहा निखार आना तो दूर कई तरिके के प्रोडक्ट्स और कॉस्मेटिक का उपयोग करने से चेहरा खराब हो जाता है।
आप भी अगर ऐसे समस्या से दो-चार हो रहे हैं तो आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने वाले हैं जो ना केवल आपके पर्सनल लाइफ में यूजफुल है बल्कि इसे आप प्रोफेशन के बना सकते हैं यानी कि आप इसे खुद पर उपयोग तो कर के इसका लाभ ले ही सकते हैं और साथ ही आप इसे अपना प्रोफेशन भी बना सकते हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं सार्फिकेशन इन बीबी ग्लो क्रीम कोर्स के बारे में जो कि आजकल बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है। इस लेख में हम आपको इस कोर्स के बारे में और भी अधिक जानकारी देने वाले हैं। इसके साथ ही साथ इसमें मौजूद करियर के विकल्पों के बारे में भी बताने वाले हैं।
बीबी ग्लो क्रीम ट्रीटमेंट का फायदा
बीबी ग्लो ट्रीटमेंट को लेने के बाद स्किन की सारी डलनेस, दाग-धब्बे और फाइन लाइन्स भी कम हो जाते हैं। इस ट्रीटमेंट के बाद स्किन में कोलेजन बूस्ट होने के साथ ही मेलानिन का लेवल भी कम होता है जिससे स्किन ग्लोइंग और रेडिएंट दिखने लगती है। बीबी ग्लो ट्रीटमेंट में यूज होने वाले सिरम और पिग्मेंट के वजह से ये आपके चेहरे को यंग और हल्का मेकअप वाला लुक देने का काम भी करती है। जिससे कि आपको ने मेकअप मेकअप वाला लुक मिल जाता है और साथ ही आपका डेली मेकअप करने में लगने वाला समय भी बच जाता है। ऐसे में अगर आप इस कोर्स को करके इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं या फिर इस प्रोसिजर को करवाना चाहते हैं तो आप इस पूरे लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें।
सर्टिफिकेशन इन बीबी ग्लो क्रीम कोर्स डिटेल्स
सर्टिफिकेशन इन बीबी ग्लो क्रीम कोर्स में स्टूडेंट को बीबी ग्लो क्रीम ट्रीटमेंट की थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही कराया जाता है। बीबी ग्लो ट्रीटमेंट में प्रयोग होने वाले प्रोडक्ट्स और मशीन तथा टूल्स के बारे में जानकारी देने के साथ ही साथ मशीन और टूल्स के द्वारा बीबी ग्लो ट्रीटमेंट देना भी सीखाया जाता है।
स्किन टाइप स्किन थ्योरी क्लासेस में स्टूडेंट्स को स्किन के अलग-अलग प्रकारों के बारे में, स्किन कलर और कॉम्प्लेक्शन के बारे में सारी जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही स्किन के अंडरटोन के बारे में भी बताया जाता है।
कोर्स में आपको ट्रीटमेंट के लिये फेस को प्रेप करना जिसमें डीप क्लीनिंग, एक्सफोलिएट करना न्यूट्रिलाइजेश मास्क और बीबी ग्लो सीरम यूज करना, ये सारी ही चीजें स्टूडेंट्स को स्टेप बाई स्टेप सीखायी जाती हैं। माइक्रोनीडल तथा डर्मापेन का यूज करना इन सारी चीजों के बारे में बड़े ही बारिकी के साथ सीखाया जाता है। यहाँ स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा हैंड टू हैंड प्रैक्टिस कराया जाता है।
सर्टिफिकेशन इन बीबी ग्लो क्रीम कोर्स की अवधि
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा में सर्टिफिकेशन इन बीबी ग्लो क्रीम कोर्स की अवधि 1 से 2 दिन तक की होती है। कहीं-कहीं ये ज्यादा से ज्यादा 5 से 7 दिन तक की भी होती है। सर्टिफिकेशन इन बीबी ग्लो क्रीम कोर्स की अवधि अलग-अलग एकेडमी में अलग-अलग हो सकती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में सर्टिफिकेशन इन बीबी ग्लो ट्रीटमेंट कोर्स में 1 से 2 दिन की अवधि में छात्रों को बीबी ग्लो ट्रीटमेंट से जुड़ी हर टेक्निक को हाईली ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा बड़े ही बारिकी के साथ सिखाया जाता है।
सर्टिफिकेशन इन बीबी ग्लो क्रीम में करियर के विकल्प
सर्टिफिकेशन इन बीबी ग्लो क्रीम कोर्स करने के बाद आप किसी भी बड़े सैलून में काम कर सकते हैं। बड़े-बड़े स्किन क्लिनिक में आजकल बीबी ग्लो क्रीम ट्रीटमेंट दिया जाता है, कोर्स पूरा करने के बाद आप यहाँ भी काम कर सकते हैं।
सर्टिफिकेशन इन बीबी ग्लो क्रीम कोर्स स्किन कोर्स का ही नेक्स्ट लेवल या फिर न्यू एडिशन भी कह सकते हैं, जो कि पिछले कुछ समय से बहुत ही ज्यादा डिमांड में है और आगे इसकी मांग और भी बढ़ने वाली है। ऐसे में अगर आप ब्यूटी थेरेपिस्ट, स्किन स्पेशलिस्ट या फिर कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं और अपने कैरियर को और भी ऊँचाई पर ले जाना चाहते हैं तो सर्टिफिकेशन इन बीबी ग्लो क्रीम कोर्स करने के बाद आपका सैलेरी बढ़ने के साथ ही साथ आपके पास काम के नये अवसर भी बढ़ेगें।
अगर आपका खुद का सैलून या ब्यूटी पार्लर है तब भी ये कोर्स करना आपके लिये फायदेमंद हैं। इससे आप अपने कस्टमर और इनकम दोनों ही बढ़ा सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स पूरा करने के बाद आप एक सर्टिफाइड बीबी ग्लो ट्रीटमेंट स्पेशलिस्ट बन सकते हैं। जो कि बीबी ग्लो ट्रीटमेंट से जुड़े काम में माहिर होते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी अवार्ड जीतन चुकी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा और पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है।
यहाँ कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट एकेडमी के द्वारा ही स्टूडेंट्स के प्रोवाइड करायी जाती है। सभी छात्रों पर समान रुप से ध्यान दिया जा सके इसलिए क्लास साइज को बहुत छोटा रखा गया है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के में कराये जाने वाले सभी कोर्सेस आईएसओ सर्टीफाइड होने के साथ ही एनएसडीसी द्वारा अप्रूव्ड हैं।
यहाँ से कोर्स पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप भी कराया जाता है, जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कराये जाने वाले सभी कोर्सेज हाईली ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा ही स्टूडेंट्स को कराया जाता है। इसके साथ ही कोर्सेज के दौरान यहाँ स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा हैंड टू हैंड प्रैक्टिस भी कराया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027