ज्यादातर युवाओं को मेकअप आर्टिस्ट को देखकर ये लगता है कि यह तो ग्लैमर और चकाचौंध से भरी एक अलग ही दुनिया है। इस ग्लैमर और चकाचौंध को देखने के बाद किसी भी तरह से बस उन्हें इस फिल्ड में आने का मन करता है। खासकर सोशल मीडिया पर मेकअप आर्टिस्ट के हाथों का कमाल और मेकअप से ढके मॉडल्स को देखकर बस उसी को सच मान लेते हैं। और इस चक्कर में कई बार लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं जो कि कम पैसों में मेकअप कोर्सेस कराने का दावा करते हैं, साथ ही देश और विदेश में नौकरी दिलाने के वादे भी करते हैं। मेकअप आर्टिस्ट बनने की इच्छा में कई लोग ऐसे मेकअप एकेडमी को जॉइन कर लेते हैं जहाँ कोर्स तो पूरा कराना दूर असली और मान्यता प्राप्त प्रमाण तक नहीं देते हैं। ऐसे में हजरों-लाखों रुपये गवां देने के बाद लोगों को समझ ही नहीं आता कि अब आगे क्या करें?
अगर आपको भी फिल्मों और टीवी पर चमकते खूबसूरत चेहरों को देखकर मन करता है कि काश ऐसे ही सुदंर और बेदाग मैं भी दिखूँ? आपको भी यदि मेकअप करना पसंद है? खुद के साथ-साथ ही दूसरों का मेकअप करने में भी मजा आता है, तो फिर देर किस बात कि आप अपने इस शौख को अपना कैरियर भी बना सकते हैं। अगर आप एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने का सपना रखते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि 12वीं के बाद मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने। ये तो हम सब जानते हैं कि मेकअप करना एक बहुत बड़ा आर्ट है। इस कला को निखारने का काम करते हैं, मेकअप जुड़े कुछ कोर्सेस जिनको करने के बाद आप एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपना कैरियर भी शुरु कर सकते हैं।
एक सफल हेयर ड्रेसर कैसे बने?। How to Become a Successful Hairdresser?
12वीं करने के बाद आप एक मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये सबसे पहले तो आपको किसी अच्छे और मान्यता प्राप्त ब्यूटी एकेडमी अथवा मेकअप स्कूल से मेकअप का कोर्स करना पड़ेगा। अगर मेकअप कोर्स करने के लिये किस प्रकार के एकेडमी का चुनाव करें तो ये पूरी तरिके से आपके बजट और आप कितना सयम इस कोर्स को करने के लिये दे सकते हैं, इस बात पर निर्भर करता है। मेकअप कोर्स की अवधि की बात करें तो 10 दिन से लेकर 2 साल तक का होता है, जो कि अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग हो सकता है। ठीक इस तरह से एकेडमी के चुनाव को लेकर भी प्राइवेट इंस्टीट्यूट अथवा सरकारी संस्थानों से भी मेकअप केर्स कर सकते हैं।
इतना ही नहीं कई वोकेशनल इस्टीट्यूट, पॉलिटेक्निक हैं और कई सरकारी योजनाएं तथा एनजीओ भी हैं जहाँ कम से कम शुल्क में मेकअप कोर्स कराया जाता है। मेकअप कोर्स करने से पहले आप जहाँ भी कोर्स के लिये एडमिशन लेने वाले हैं उस संस्थान की जाँच पड़ताल अच्छे से कर लें। खासकर प्राइवेट संस्थानों की, आजकल सभी अच्छे एकेडमी की खुद की वेबसाइट होती है। इन वेबसाइट पर जाकर आप कोर्स के बारे में और केर्स फी के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। यहाँ तक कि वहाँ पर आप पुराने छात्रों के दिये गये रिव्यूज को भी देख और पढ़ सकते हैं। पूरी तसल्ली करने के बाद ही आप मेकअप कोर्स में एडमिशन ले।
मेकअप कोर्सेस की बात करें तो इसमें सबसे पहले सर्टिफिकेशन इन बेसिक मेकअप का कोर्स कर सकते हैं। बेसिक मेकअप कोर्स खासकर के बिगनर्स को ध्यान में रखकर इस प्रकार से डिजाइन किया जाता है जो कि बिगनर फ्रेडलीं होता है। इसमें आपको मेकअप से जुड़ी सारी बेसिक चीजें सीखाई जाती हैं। बेसिक मेकअप कोर्स को करने के बाद आप किसी भी सैलून, मेकअप स्टूडियो या फिर ब्यूटी पार्लर मे मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर नौकरी कर सकते हैं।
आईलैश टेक्नीशियन कैसे बने? । How to Become an Eyelash Technician?
आपने पहले से कोई बेसिक मेकअप कोर्स किया हुआ है और आगे आप मेकअप के बारे में और भी अधिक सीखना चाहते हैं। इतना ही नहीं आप एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपने कैरियर को एक नई ऊँचाई पर ले जाना चाहते हैं। मेकअप के नई-नई तकनीकियों के बारे में जानना चाहते हैं तो एडवांस मेकअप कोर्स करना आपके लिये बहुत ही सही साबित होगा। बेसिक मेकअप कोर्स में जहाँ आपको मेकअप जुड़ी बेसिक जानकारी और मेकअप टेक्निक के बारे में सीखने को मिलता है। वहीं जब आप एडवांस मेकअप कोर्स करते हैं तो इसमें आपको एडनांस मेकअप के बारे में सीखाया जाता है।
नेल स्टूडियो की इनकम कैसे बढ़ाएं? । How to Increase Nail Studio Income?
इस कोर्स को करने के बाद आप एक प्रोफोशनल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। आप किसी भी बड़े सैलून या मेकअप स्टूडियो में काम कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप किसी बड़े-बड़े सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट के साथ भी असिस्टेंस के तौर पर जुड़ सकते हैं। आप अपना खुद का मेकअप स्टूडियो खोल सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपने किसी बड़े मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स किया है तो आपके पास विदेशों में काम करने के मौके भी होते हैं।
इसके साथ ही ब्राइडल मेकअप कोर्स कर सकते हैं। इसे करने के बाद आप एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। एचडी मेकअप कोर्स, एयर ब्रश मेकअप कोर्स, सेल्फ मेकअप कोर्स तथा परमानेंट मेकअप कोर्स जिसमें कि फेस के अलग-अलग पार्ट के लिये अलग-अलग कई तरिके के कोर्स कराये जाते हैं। इन मेकअप कोर्सेस को करने के बाद आप एक सफल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर कहीं भी आसानी से काम कर सकते हैं।
अब बात करते हैं मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी के बार में जिसकी एक मात्र शाखा नोएडा में स्थित है। यहाँ से मेकअप कोर्स करने के कई फायदे हैं। यहाँ से मेकअप कोर्स करने के लिये देश के कोने-कोने से स्टूडेंट आते हैं। सबसे पहले तो हम आपको ये बता दें कि मेरीबिंदंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी पूरे भारत में नंबर एक स्थान पर है। इतना ही नहीं मेरी बिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी तीन बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी अवार्ड विजोता भी है। साथ ही इसे बेस्ट ब्यूटी एंड वेलनेस ट्रेनिग इंस्टीट्यूट का अर्वाड भी दिया जा चुका है। यहाँ स्टूडेंट्स को अच्छे तरिके से सीखाया जा सके और उन्हें पूरा समय दिया जा सके, इसके लिये क्लास साइज को छोटा रखा गया है।
ब्यूटी सैलून क्या गलतियां करते हैं? । What Mistakes do Beauty Salons Make?
एक क्लास में कम छात्र होने के वजह से टीचर उनको ज्यादा से ज्यादा समय दे पाते हैं। मेरी बिंदंया इंटरनेशनल एकेडमी के में कराये जाने वाले सभी कोर्सेस आईएसओ सर्टीफाइड है। यहाँ से मेकअप कोर्स करने के बाद आपको इंटर्नशिप के साथ ही साथ प्लेसमेंट की सुविधा भी मिलती है। साथ ही आपको बता दें कि इस कोर्स के साथ आपको इंटर्नशिप भी कराया जाता है, जो कि कोर्स का ही पार्ट है। मेरीबिंदिंया इंटरनेशन एक ऐसी एकेडमी है जो कि अपने स्टूडेंट्स को लोन की सुविधा भी प्रदान करती है, जिससे कि छात्रों को अपने मन मुताबिक कोर्स करने में आसानी हो जाती है। जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। यहाँ पर काराये जाने वाले सभी कोर्सस एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त हैं।
ब्यूटी इंडस्ट्री में कैरियर की संभावनाएँ । Career Prospects in Beauty Industry
इतना ही नहीं कोर्स पूरा करने के बाद यहाँ आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है। इन सबके बाद जो मेरी बिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी को सबसे अलग और अनोखा बनाती है, वो है यहाँ कि लाइफटाइम मेम्बरशिप कार्ड, जो कि यहाँ के स्टूडेट्स को दिया जाता है। इस लाइफटाइम मेम्बरशिप कार्ड की सबसे अच्छी बात ये है कि आप कभी भी एकेडमी में आकर अपने कोर्स को दोबारा से अभ्यास कर सकते हैं। आपने पहले जो भी कोर्स मेरी बिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी से किया हो आप कभी भी उसको रीवाइज करने के लिये इसका उपयोग कर सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027