Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

सर्टिफिकेट इन मेकअप कोर्स, सर्टिफिकेट इन एडवांस मेकअप कोर्स या फिर डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइल इनमें से कौन सा मेकअप कोर्स बेस्ट है? Certificate in Makeup Course, Certificate in Advance Makeup Courseor Diploma in Makeup and Hair Styling Which one is the best Makeup Course?

सर्टिफिकेट इन मेकअप कोर्स, सर्टिफिकेट इन एडवांस मेकअप कोर्स या फिर डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइल इनमें से कौन सा मेकअप कोर्स बेस्ट है? Certificate in Makeup Course, Certificate in Advance Makeup Courseor Diploma in Makeup and Hair Styling Which one is the best Makeup Course?

पिछले कुछ सालों में मेकअप आर्टिस्ट युवाओं के बीच एक बहुत ही बड़ा और पसदीदा कैरियर ऑप्शन बना हुआ है। लोग अपने बने बनाए कैरियर को छोड़कर मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये मेकअप कोर्स करते हैं। मेकअप इंडस्ट्री में आकर जीरो से शुरुआत करते हैं, और ज्यादातर लोगों को इसमें सफलता मिलती है। मेकअप आर्टिस्ट बनने वाले ज्यादातर लोगों को बेसिक से ही शुरुआत करना पड़ता है, और ये जरुरी भी है कि आप बेसिक से ही शुरुआत करें और मेकअप के बारे में सीखें।

सर्टिफिकेट इन आईलैश लिफ्टिंग कोर्स- डीटेल्स और कैरियर के विकल्प

आज इस लेख में हम आपको सर्टिफिकेट इन मेकअप कोर्स, सर्टिफिकेट इन एडवांस मेकअप कोर्स और डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स में से कौन सा कोर्स बेस्ट है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। अगर आप भी एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं और इसके लिये मेकअप कोर्स को लेकर दुविधा में हैं कि कौन सा मेकअप कोर्स करना चाहिए, किस मेकअप कोर्स में एडमिशन लेना चाहिए, आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं। आपके लिये इन सभी मेकअप कोर्सेस में से कौन सा मेकअप कोर्स बेस्ट है ये जानने के लिये यह लेख आखिर तक जरुर पढ़ें।

सर्टिफिकेशन इन बेसिक मेकअप कोर्स

बेसिक मेकअप कोर्सेस की बात करें तो इसमें सबसे पहले सर्टिफिकेशन इन बेसिक मेकअप का कोर्स कर सकते हैं। बेसिक मेकअप कोर्स खासकर के बिगनर्स को ध्यान में रखकर इस प्रकार से डिजाइन किया जाता है जो कि बिगनर फ्रेडलीं होता है। इसमें आपको मेकअप से जुड़ी सारी बेसिक चीजें सीखाई जाती हैं।

इस कोर्स में आपको मेकअप के बारे में वो सारी बेसिक चीजें सीखाई जाती हैं जो कि एक बिगनर्स के लिये मेकअप आर्टिस्ट बनने का पहला कदम हो सकता है। इस कोर्स में आपको मेकअप के लिये फेस को प्रेप करना, कंसील करना, बेस लगाना इन सारी चीजों के बारे में बड़े ही बारिकी के साथ सीखाया जाता है। इसके अलावा आपको डे मेकअप, नाइट मेकअप और कुछ खास तरिके के अलग-अलग मौकों के हिसाब से किये जाने वाले मेकअप के बारे में भी सीखाया जाता है।

मेकअप से जुड़ी सारी चीजों को प्रोफेशनल्स के द्वारा ही स्टूडेंट्स को सीखाया जाता है। साथ ही साथ यहाँ स्टूडेंट्स को हैंड टू हैंड प्रैक्टिस भी कराया जाता है। इसके साथ ही इ-पोर्टोफोलियो बनाने में भी इस कोर्स को करने के बाद आप एडवांस मेकअप कोर्स को कर सकते हैं। थ्योरी क्लासेस में स्टूडेंट्स को स्किन के अलग-अलग प्रकारों के बारे में, स्किन कलर और कॉम्प्लेक्शन के बारे में सारी जानकारी दी जाती है।

इसके साथ ही स्किन के अंडरटोन के बारे में भी बताया जाता है। इसके साथ ही एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये कलर थ्योरी के बारे में जानना भी बहुत ही जरुरी है। ताकि आप क्लाइंट के स्किन के हिसाब सही मेकअप प्रोडक्ट और शेड्स को चुनाव कर सकें।

इस कोर्स में आपको कलर थ्योरी के बारे में मेकअप प्रोफेशनल्स के द्वारा थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों करके सीखाया जाता है, जिससे स्टूडेंस मेकअप के इस सबसे महत्वपूर्ण पहलू को आसानी से और हमेशा के लिये समझ जाते हैं। साथ ही इसमें स्टूडेंस को फेस स्ट्रक्चर के बारे में पढ़ाया जाता है। थ्योरी क्लासेस में मेकअप प्रोडक्ट के बारे में और उससे जुड़ी सारी जानकारी दी जाती हैं।

पर्सनल हाइजीन क्या होता है, इसे कैसे मेंटेंन करते हैं, ये सब पढ़ाया जाता है। अलग-अलग मेकअप प्रोडक्ट्स को लगाने के लिये अलग-अलग तरह के मेकअप ब्रशेज की जरुरत पड़ती है। इस कोर्स के अन्दर छात्रों को मेकअप ब्रशेज के बारे में और उनको प्रयोग करने के तरिकों के बारे में भी पढा़या जाता है।

इसके साथ ही मेकअप की सारी जानकारी जैसे, कॉन्टोरिंग, हाइलाइटिंग, ब्लशर और आई शैडो एप्लिकेशन इन सबके बारे में भी स्टूडेंट्स को थ्योरी क्लासेस में पढ़ाया जाता है। डे मेकअप के भी अगल-अलग तरिकों के बारे में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही कराया जाता है। अलग-अलग तरिके के आई मेकअप, न्यूड मेकअप और कॉरपोरेट मेकअप, पार्टी मेकअप, नाइट मेकअप, फेस्टवल मेकअप और एंगेजमेंट मेकअप ये सब स्टूडेंट को सीखाया जाता है।

Web: कॉस्मेटोलॉजी डिप्लोमा कोर्स के बेस्ट अकादमी कौन कौन से हैं? (becomebeautyexpert.com)

सर्टिफिकेट इन एडवांस मेकअप कोर्स

एडवांस मेकअप कोर्स में वो सारी चीजें कवर की जाती हैं, जिसे सीखने के बाद आपको मेकअप से संबंधित कोई भी कोर्स अलग से करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप एक प्रोफंशनल के तौर पर अपना काम शुरु कर सकते हैं। बात करें एडवांस मेकअप कोर्स कि तो इस कोर्स इसमें आपको मेकअप से जुड़ी वो सारी चीजें सीखाई जाती हैं जो कि एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये जरुरी होता है।

एडवांस मेकअप कोर्स करने के बाद आप एक पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरु कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप से जुड़ी सारी चीजों को प्रोफेशनल्स के द्वारा ही स्टूडेंट्स को सीखाया जाता है। इतना ही नहीं यहाँ आपको सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट से सीखने का मौका मिलता है, जो कि हर एक मेकअप सीखने वाले की बहुत बड़ी ख्वाहिश होती है। साथ ही साथ यहाँ स्टूडेंट्स को हैंड टू हैंड प्रैक्टिस भी कराया जाता है। इसके साथ ही इ-पोर्टोफोलियो बनाने में भी बनवाया जाता है ।

सर्टिफिकेशन इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स और कैरियर के विकल्प

इस कोर्स को करने के बाद आप एडवांस मेकअप कोर्स को कर सकते हैं। थ्योरी क्लासेस में स्टूडेंट्स को एडवांस स्किन करेक्शन और डर्मा थ्योरी के बारे में पढ़ाया जाता है। एचडी मेकअप का थ्योरी और डेमो दोनों ही कराया जाता है। अलग-अलग प्रकार के ब्राइडल मेकअप का थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही कराया जाता है। इसके साथ ही एयर ब्रश मेकअप की थ्योरी के साथ ही साथ डेमो क्लोसेस भी स्टूडेंस्ट को करायी जाती हैं।

एडवांस मेकअप के कोर्स में स्टूडेट्स को कई तरिके के रिशेप्शन मेकअप भी सीखाये जाते हैं। इस कोर्स में आपको एडवांस मेकअप स्किल्स जिसमें ट्रेडिशलन, क्लासिकल और कंटेंपररी ब्राइडल मेकअप और हाई डेफिनेशन मेकअप के साथ ही एडोटोरियल फोटोग्राफी के लिये अलग-अलग लूक्स क्रियेट करने के बारे में सीखाया जाता है।

बेसिक अथवा एडवांस मेकअप कोर्स के बाद करियर

अगर करियर की बात करें तो बेसिक अथवा एडवांस मेकअप कोर्स को पूरा करने के बाद आप अपना खुद का मेकअप स्टूडियो खोल सकते हैं। आप एक प्रोफेशनल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनकर काम कर सकते हैं। टीवी, फिल्मों, मॉडलिंग औप मीडिया हर जगह मेकअप आर्टिस्ट की सबसे ज्यादा डिमांड होती है, एडवांस मेकअप कोर्स करने के बाद इन जगहों पर आपके लिये मौके कई गुना बढ़ जाते हैं। एक ब्यूटी ब्लॉगर बनकर भी आप घर बैठे लाखों कमा सकते हैं। अपना खुद का मेकअप और कॉस्मेटिक का व्यवसाय शुरु कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप चाहें तो किसी भी संस्थान अथवा मेकअप स्कूल के साथ जुड़कर स्टूडेंट्स को मेकअप की बारीकियाँ भी सीखा सकते हैं। एडवांस मेकअप कोर्स करने के बाद केवल आपको केवल अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी करियर के कई बेहतर मौके मिल जाते हैं। आपके पास करियर के कई सारे विकल्प खुल जाते हैं।

डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स

डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स अपने आप में एक पूरा पैकेज है। एक सक्सेसफुल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये आपको मेकअप की हर एक बारिकी के बारे में पता होना जितना जरुरी है उतना ही जरुरी है हेयर स्टाइलिंग का नॉलेज होना। डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स में थ्योरी क्लासेस में स्टूडेंट्स को स्किन के अलग-अलग प्रकारों के बारे में, स्किन कलर और कॉम्प्लेक्शन के बारे में सारी जानकारी दी जाती है।

इसके साथ ही स्किन के अंडरटोन के बारे में भी बताया जाता है। इसके साथ ही एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये कलर थ्योरी के बारे में जानना भी बहुत ही जरुरी है, जो कि इस कोर्स के तहत स्टूडेंट्स को सिखाया जाता है। ताकि आप क्लाइंट के स्किन के हिसाब सही मेकअप प्रोडक्ट और शेड्स को चुनाव कर सकें। इस कोर्स में आपको प्रोफेशनल्स के द्वारा थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों करके सीखाया जाता है, जिससे स्टूडेंस मेकअप के इस सबसे महत्वपूर्ण पहलू को आसानी से और हमेशा के लिये समझ जाते हैं। साथ ही इसमें स्टूडेंस को फेस स्ट्रक्चर के बारे में पढ़ाया जाता है।

थ्योरी क्लासेस में मेकअप प्रोडक्ट के बारे में और उससे जुड़ी सारी जानकारी दी जाती हैं। पर्सनल हाइजीन क्या होता है, इसे कैसे मेंटेंन करते हैं, ये सब पढ़ाया जाता है। अलग-अलग मेकअप प्रोडक्ट्स को लगाने के लिये अलग-अलग तरह के मेकअप ब्रशेज की जरुरत पड़ती है। इस कोर्स के अन्दर छात्रों को मेकअपब्रशेज के बारे में और उनको प्रयोग करने के तरिकों के बारे में भी पढा़या जाता है। इसके साथ ही मेकअप की सारी जानकारी जैसे, कॉन्टोरिंग, हाइलाइटिंग, ब्लशर और आई शैडो एप्लिकेशन इन सबके बारे में भी स्टूडेंट्स को थ्योरी क्लासेस में पढ़ाया जाता है।

डे मेकअप के भी अगल-अलग तरिकों के बारे में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही कराया जाता है। अलग-अलग तरिके के आई मेकअप, न्यूड मेकअप और कॉरपोरेट मेकअप, पार्टी मेकअप, नाइट मेकअप, फेस्टवल मेकअप और एंगेजमेंट मेकअप ये सब लेवल वन के अंदर स्टूडेंट को सीखाया जाता है। जैसा कि हमने ऊपर पहले ही बता दिया था कि लेवल वन को पूरा करने के बाद ही आप लेवल टू यानि कि सर्टीफिकेशन इन एडवांस मेकअप कोर्स के लिये आवेदन कर सकते हैं।

इस कोर्स की अवधि एक महिने की होती है। इस कोर्स में आपको बेसिक प्रोफेशनल मेकअप स्किल के साथ ही साथ एडवांस मेकअप स्किल्स जिसमें ट्रेडिशलन, क्लासिकल और कंटेंपररी ब्राइडल मेकअप और हाई डेफिनेशन मेकअप के बारे में सीखाया जाता है। थ्योरी क्लासेस में स्टूडेंट्स को एडवांस स्किन करेक्शन और डर्मा थ्योरी के बारे में पढ़ाया जाता है। एचडी मेकअप का थ्योरी और डेमो दोनों ही कराया जाता है।

अलग-अलग प्रकार के ब्राइडल मेकअप का थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही कराया जाता है। इसके साथ ही एयर ब्रश मेकअप की थ्योरी के साथ ही साथ डेमो क्लोसेस भी स्टूडेंस्ट को करायी जाती हैं। एडवांस मेकअप के कोर्स में स्टूडेट्स को कई तरिके के रिशेप्शन मेकअप भी सीखाये जाते हैं। इस कोर्स में आपको एडवांस मेकअप स्किल्स जिसमें ट्रेडिशलन, क्लासिकल और कंटेंपररी ब्राइडल मेकअप और हाई डेफिनेशन मेकअप के साथ ही एडोटोरियल फोटोग्राफी के लिये अलग-अलग लूक्स क्रियेट करने के बारे में सीखाया जाता है। इसके बाद इसका दूसरा महत्वपूर्ण हिस्सा आता है जो कि है हेयर स्टाइलिंग का कोर्स, जो कि इसके अंदर सीखाया जाता है।

हेयर स्टाइलिंग कोर्स में छात्रो को सबसे पहले हेयर केयर और हेयर स्टाइलिंग से रिलेटेड प्रोडक्ट की जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही छात्रों को हेयर टेक्सचर के बारे में पढ़ाया जाता है। हेयर कंसंल्टेशन, हेयर ड्राईंग/सेक्शनिंग/वेल्क्रॉ सेटिंग के साथ ही इन कर्ल्स और आउट कर्ल्स, स्ट्रेटनिग, कर्ल्स विद आइनिंग एण्ड टॉंग्स, ब्राइडल बन्स, हॉट रोलर्स सेटिंग, हेयर एक्सटेंशन्स अप्लाई करना और साथ ही विंटेज बन्स, डिफरेंट टाइप्स ऑफ ब्रेडिंग ये सारी चीजें हेयर स्टाइलिग कोर्स के तहत आपको सीखाया जाता है।

डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स के बाद करियर

जैसा कि हमने पहले ही बताया डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स अपने आप में एक पूरा पैकेज है। आज के समय में एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये हेयर स्टाइलिंग आना भी उतना ही जरुरी है जितना कि मेकअप करने आना। अगर आप एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर सफलता पाना चाहते हैं और बड़े-बड़े मेकअप आर्टिस्ट के लिस्ट में अपना नाम शामिल करना चाहते हैं तो आपको मेकअप और हेयर स्टाइलिंग दोनों आना चाहिए। इसके लिये आपको अलग से मेकअप और हेयर स्टाइलिंग का कोर्स करने के बजाय डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स को ऑप्ट करना चाहिए।

बेसिक मेकअप कोर्स, एडवांस मेकअप कोर्स और डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग तीनों कोर्सेज के बारे में बात करें तो जाहिर सी बात है, इनमें से डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स बेस्ट है। इसको करने के बाद आपके करियर के लिये यह बहुत ही फायदंमेंद साबित होगा। इससे आपके करियर ग्रोथ में भी आसानी होगी। इस कोर्स को करने के बाद आपके पास काम के पहले से कहीं ज्यादा मौके बढ़ जाते हैं। मेकअप आर्टिस्ट के साथ ही साथ आप एक हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर भी काम कर सकते हैं। ऐसे में आपके पास काम के कई अवसर आसानी से आएंगे।

खुद का मेकअप अथवा हेयर स्टूडियो खोल सकते हैं

डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स को पूरा करने के बाद आप अपना खुद का मेकअप स्टूडियो खोल सकते हैं। आप हेयर स्टूडियो खोल सकते हैं। आप एक प्रोफेशनल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट था हेयर स्टाइलिस्ट बनकर काम कर सकते हैं।

प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट की जॉब

डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग का कोर्स पूरा करने के बाद आपको किसी भी अच्छे सैलून में एक प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट की जॉब आसानी से मिल सकती है। आप किसी भी ब्राइडल हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर भी फुल टाइम या फिर फ्रीलांस दोनों ही तरिके से काम कर सकते हैं। इतना ही नहीं ज्यादातर मेकअप आर्टिस्ट जिनको हेयर स्टाइलिंग का नॉलेज नहीं होता है, उन्हें अलग से हेयर स्टाइलिस्ट को हायर करना पड़ता है और ठीक इसी प्रकार अगर हेयर स्टाइलिस्ट को मेकअप की जानकारी नहीं होती तो उनको दूसरे मेकअप आर्टिस्ट पर निर्भर होना पड़ता है।

ऐसे में अगर आपने डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स किया है तो आपको किसी पर डिपेंड होने की जरुरत नहीं पड़ती और साथ ही आपके कैरियर के लिहाज से ये बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। इससे आपके पास काम के अवसर कई गुना तक बढ़ जाते हैं।

टीवी, फिल्मों और मीडिया जगत में काम करें

मीडिया और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में मेकअप आर्टिस्ट और हेयरस्टाइलिस्ट की सबसे ज्यादा मांग होती है और यहाँ पैसे भी बहुत अच्छे मिलते है। मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग का कोर्स पूरा करने के बाद ज्यादा लोग इस फिल्ड का रुख करते हैं। आजकल मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग दोनों की ही बहुत डिमांड है यदि आप दोनों में ही एक्सपर्ट तो फिर ये आपके लिये सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है। टीवी, फिल्मों, मॉडलिंग और मीडिया हर जगह मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट की सबसे ज्यादा डिमांड होती है। डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद इन जगहों पर आपके लिये काम के मौके कई गुना बढ़ जाते हैं।

सेलेब्रिटी के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट बनें

आप सेलेब्रिटी के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट बनकर बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज के साथ काम कर सकते हैं। एक ब्यूटी ब्लॉगर बनकर भी आप घर बैठे लाखों कमा सकते हैं। अपना खुद का मेकअप, हेयर और कॉस्मेटिक का व्यवसाय शुरु कर सकते हैं।

ब्यूटी एकेडमी जॉइन करें

इतना ही नहीं आप चाहें तो किसी भी ब्यूटी एकेडमी के साथ जुड़कर स्टूडेंट्स को मेकअप और हेयर स्टाइलिंग की बारीकियां भी सीखा सकते हैं। डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद केवल आपको केवल अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी करियर के कई बेहतर मौके मिल जाते हैं। आपके पास करियर के कई सारे विकल्प खुल जाते हैं। एक बेहतर मेकअप आर्टिस्ट तथा हेयर स्टाइलिस्ट की डिमांड विदेशों में भी खूब होती है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें

अगर आप भी डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स करना चाहते हैं तो फिर आज ही भारत की टॉप मेकअप एकेडमी और तीन बार की बेस्ट ब्यूटी एंड मेकअप एकेडमी अवॉर्ड विजेता मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में अपनी सीट बुक कराये। इसके लिये आप नीचे दिये गये पते पर जा सकते हैं या फिर दिये गए नम्बर्स पर कॉल अथवा व्हाट्सेप कर सकते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry