Enquire Form
Recent Posts

मेकअप कोर्स करने के बाद कैरियर के विकल्प | Career Options After Doing Makeup Course

मेकअप कोर्स करने के बाद कैरियर के विकल्प Career Options After Doing Makeup Course

अगर आपको मेकअप करने का हुनर है और आपको मेकअप के जरिये खुद को और साथ ही दूसरों को सुंदर बनाना अच्छा लगा है तो आप इसे एक पेशे के तौर पर भी अपना सकते हैं। एक मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये आपको सबसे पहले मेकअप से जुड़ा कोई कोर्स करने की जरुरत है। इसके बाद ही आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर इस फिल्ड में काम कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन माइक्रोब्लैडिंग कोर्स और कैरियर संबंधित जानकारी

बहुत बार लोगों के साथ ये दिक्कत होती है कि मेकअप कोर्स करने के बाद आगे क्या करें? कैरियर ऑप्शन को लेकर ज्यादातर लोगों में असमंजस की स्थिति देखने को मिलती है। कई लोगों को तो पता तक नहीं होता है कि मेकअप कोर्स करने के बाद उनके पास कैरियर के कौन-कौन से विकल्प खुले हैं।

मेकअप इंडस्ट्री में कैरियर की शुरुआत करने से पहले सबसे जरुरी है किसी अच्छे मेकअप स्कूल अथवा संस्थान से कोई मेकअप कोर्स करना। मेकअप कोर्स की बात करें तो यह कई प्रकार के होते हैं। आप अपने बजट और समय के हिसाब से इन कई सारे कोर्सेज में किसी एक का चुनाव कर सकते हैं, जो कि आपके मन मुताबिक और बजट के अनुसार हो।

मेकअप कोर्सेस की बात करें तो इसमें एक सप्ताह से लेकर 4 महिने तक के शॉर्ट टर्म तथा लॉंग टर्म हर तरिके के कोर्सेस कराये जाते हैं। इन कोर्सेस में से आप कौन सा कोर्स करते हैं बहुत हद तक आपका कैरियर इस बात पर भी निर्भर करता है। इसमें बेसिक से लेकर एडवांस कोर्स तक शामिल होते हैं, जिनकों करने के बाद आपके पास कैरियर के कई सारे विकल्प खुल जाते हैं।

Web: महिलाएं इस तरह से बनाये कैरियर योजना और कमाएं अच्छा पैसा

मेकअप कोर्स के बाद कहाँ-कहाँ करियर बना सकते हैं?

मेकअप कोर्स पूरा करने के बाद नीचे दिये गये विकल्पों में से आप अपने लिये किसी एक को चुन सकते हैं।

मेकअप आर्टिस्ट

मेकअप का बेसिक अथवा एडवांस कोर्स करने के बाद सबसे पहले और सबसे प्रमुख जिस काम का विकल्प होता है, वो है मेंकअप आर्टिस्ट का। अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप फुल टाइम मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं अथवा फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट।

Also Read: एडवांस मेकअप- कोर्स से जुड़ी जानकारी और कैरियर के विकल्प । Advanced Makeup – Courses Detail and Career Options

मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत आजकल हर किसी को होती है छोटे से छोटे फंक्शन के लिये भी तैयार होते समय लोगों को एक मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत पड़ती है, जो कि ओकेजन और क्लाइंट के जरुरत के हिसाब से उन्हें उनका मनचाहा लुक दे सके। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट बनने का विकल्प एवरग्रीन है।

ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट

मेकअप कोर्स करने के बाद चाहे तो एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर बी अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिये आप कुछ समय तक किसी ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के सहायक के तौर पर काम करें और कुछ सालों का अनुभव लेने के बाद आप एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बन के काम करना शुरु कर सकते हैं।

Must Read: ब्यूटी इंडस्ट्री में कैरियर की संभावनाएँ । Career Prospects in Beauty Industry

आजकल कई मेकअप इंस्टिट्यूट में अलग से ब्राइडल मेकअप का कोर्स भी कराया जाता है जिसके तहत स्टूडेंट्स को अलग अलग ब्राइडल मेकअप, एंगेजमेंट मेकअप, रिसेश्पन और पार्टी मेकअप सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद कोई भी बतौर ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट अपना खुद का काम शुरु कर सकते है।

मेकअप स्टूडियो खोलें

अगर आपके पास पर्याप्त अनुभव और बजट है तो आप खुद का मेकअप स्टूडियो भी खोल सकते हैं। ज्यादातर मेकअप आर्टिस्ट का सपना होता है कि उनका अपना मेकअप स्टूडियो हो। अगर आपको लगता है कि आप भी उनमें से एक हैं तो फिर देर किस बात कि आजकल बहुत सारी सरकारी और गैर-सरकारी वित्तीय संस्थायें हैं जो कि बहुत ही कम दरों पर लोगों को लोन उपलब्ध कराती है।

आप चाहे तो इन योजनाओं का लाभ लेकर अपना मेकअप स्टूडियों खोलने का सपना साकार कर सकते हैं। यहाँ मेकअप करने के साथ ही साथ आप स्टूडेंट्स को मेकअप क्लासेज भी दे सकते हैं।

फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट

अगर आप उन लोगों में से हैं जिनको किसी के अंडर काम करना पसंद नहीं है अथवा 9 से 5 की जॉब करना आपके लिये संभव नहीं है तो आप फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करने का सबसे बड़ा फायदा है कि यहाँ काम के घंटे आप स्वयं तय कर सकते हैं। आप खुद ही अपने बॉस होते हैं। साथ ही आपके पास इस बात की आजादी होती है कि आप सप्ताह में कितने दिन और कितने घंटे काम करना चाहते है, ये सब पूरे तरिके से आप पर निर्भर करता है।

एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करने के लिये आपको ज्यादा तामझाम की भी जरुरत नहीं पड़ती है, एक पोर्टेबल चेयर, मिरर और मेकअप ट्रॉली बस इतने से सामान के साथ आप अपना काम शुरु कर सकते हैं। इतना ही नहीं आजकल तो कई ऑनलाइन एप्प और वेबसाइट्स है जो कि फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट को हायर करते हैं, आप इनके साथ जुड़कर भी काम कर सकते हैं।

सेल्स पर्सन

बड़ी-बड़ी कॉस्मेटिक कम्पनीज और मेकअप प्रोडक्ट बनाने वाली कम्पनीज में भी ऐसी लोगों की जरुरत होती है जिनको मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा और सही जानकारी हो। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट जिसने मेकअप का कोर्स कर रखा हो उससे बढ़िया और कौन हो सकता है।

नये मेकअप प्रोडक्ट बनने से पहले मार्केट रीसर्च करना पड़ता है, लोगों की जरुरत को समझने के लिये ऐसे लोगों की जरुरत होती है जो मेकअप के बारे में जानकारी रखते हों, ऐसे में आप इन कम्पनीज के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं। इसके साथ ही कॉस्मेटिक्स और मेकअप स्टोर्स में सेल्स पर्सन के तौर पर काम कर सकते हैं। लोगों को उनका सही मेकअप शेड चुनने में मदद कर सकते हैं।

मेकअप गुरु

आजकल हर कोई सेल्फ मेकअप सीखना चाहता है। ऐसे में मेक्प गुरु की डिमांड भी बहुत तेजी से बढ़ रही है। किसी भी मेकअप स्कूल अथवा इंस्टीट्यूट में ऐसे मेकअप गुरु की जरुरत होती है जो कि स्टूडेंट्स को हर तरिके का मेकअप सीखा सके। इसके साथ ही स्टूडेट्स को नये-नये मेकअप ट्रेंडेस और प्रोडक्टस के बरे में नई जानकारियाँ दे सके। अगर आपको लगता है कि आप में ये बात है और आप स्टूडेंट्स को मेकअप की बारीकियों को सीखा सकते हैं तो फिर आप किसी भी मेकअप स्कूल से जुड़कर काम कर सकते हैं। 

सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट

सभी बड़े-बड़े एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट होते हैं। मेकअप के लिये फिल्मी और टीवी सेलेब्रिटीज अपने पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट पर ही भरोसा करते हैं। अगर आपने मेकअप कोर्स किया है तो आप फिल्मों में, टीवी पर, फैशन इंडस्ट्रीज में भी मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा एडवर्टाइजिंग एजेन्सीज और मीडिया हाउसेस में भी एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट की बहुत ज्यादा डिमांड होती है। टीवी और फिल्मों में एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करके आप महीने के लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

यूट्यूब ट्यूटोरिल्स

ज्यादातर लड़कियाँ अपना मेकअप खुद करना चाहती है। आजकल लोगों को खासकर लड़कियों को सोशल मीडिया पर अपने पिक्चर्स और वीडियोज शेयर करने का क्रेज सा होता है और अपने फीचर्स को इनहैंस करने के लिये वो मेकअप करती है, जिससे वो ज्यादा सुंदर दिख सकें।

वहीं ऑफिस जाने वाली लड़कियों और महिलाओं को भी प्रेजेंटेबल दिखने कि लिये मेकअप करना पड़ता है। ऐसे में हर बार मेकअप के लिये कोई मेकअप आर्टिस्ट अथवा पार्लर तो जाएगा नहीं इसलिये सेल्फ मेकअप बहुत काम की चीज साबित होती है, जिससे अपना मेकअप करने के साथ ही साथ अपनी स्किन टोन और उसके हिसाब से मेकअप चुनने की कला भी सीख जाते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *