आइब्रो या भौह हमारे शरीर के अन्य अंग की तरह ही हिस्सा हैं। इसकी वजह से भी हमारे चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती है। इसलिए आइब्रो का अच्छा दिखना भी जरुरी है।
आइब्रो आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा सकता है। कुछ लोग अपने भौह को घना रखते हैं तो कुछ लोग कम रखते हैं। ऐसे में कुछ आसान से तरीके हैं जिन्हे अपनाकर आप भी अपने आइब्रो की खूबसूरती को बढ़ा सकते है। आइए आज के इस ब्लॉग में हम जानते हैं पांच ऐसे तरीके जिसे अपनाकर बढ़ सकती है भौंह की खूबसूरती।
अपने भौंह को अच्छे से तैयार करें
भौंह को हमेशा अपने चेहरे के अनुसार ही आकर देना सही रहता है। अगर आप अपने आइब्रो को हाइलाइट करना चाहती है तो उसके लिए जेल बेस और आइब्रो पेंसिल का उपयोग तभी करें जब आपकी आइब्रो पतली हो। इसके साथ ही अपने आइब्रो को अच्छे से तैयार करने के लिए सबसे पहले एक ब्रश लेना होगा।
इस ब्रश से ही चेहरे पर लगे अतिरिक्त मेकअप को भी हटाना होगा। एक बात का ध्यान दें कि अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो कोई अन्य उत्पाद प्रयोग करने से पहले पेट्रोलियम जेली का प्रयोग जरूर करें। ऐसा करने से भौह शुष्क व परतदार नहीं दिखता है।
आइब्रो के सबसे जरुरी हिस्से को पहचानें
आइब्रो में थोड़ा सा दिक्क्त होने से आपकी खूबसूरती को कम कर सकता है। यह आपके चेहरे के विशेष हिस्से में से है। अगर इसमें थोड़ी सी दिकक्त हुई तो आपके खिले हुए चेहरे को मुरझाया हुआ दिखा सकते हैं।
किसी भी व्यक्ति के हाव – भाव को उसके आइब्रो के द्वारा आसानी से जाना सकते हैं। व्यक्ति की उठी हुई आइब्रो आश्चर्य या रूचि को दर्शाता है। वहीं आइब्रो अगर नीचे झुकी हुई है तो यह दिखाता है कि या तो व्यक्ति गुस्से में है या फिर नाराज है। अगर व्यक्ति का चेहरा गोल है तो उन्हें सीधी भौंह रखने से बचना चाहिए।
सीधी भौंह रखने से व्यक्ति का चेहरा पूरी तरह से गोल दिखाई देता है। ऐसे व्यक्ति को ऐसा कुछ इस तरह से अपने आइब्रो को रखना चाहिए जो उनके चेहरे से मिलता हो।
अगर आपका चेहरा देखने में अंडाकार है तो उसके लिए खास तरह का आइब्रो को चुनना चाहिए। ऐसे व्यक्ति आंखों के हिसाब से अपने आइब्रो को रखना चाहिए। व्यक्ति की आइब्रो घुमावदार नहीं होनी चाहिए इसके साथ ही व्यक्ति के दोनों ही कोने पर नुकीला भी नहीं होना चाहिए। कुछ व्यक्ति ऐसे भी होते हैं जिनका चेहरा आयताकार होता है ऐसे व्यक्ति को अधिक कोणीय प्रकार की भौंह का आकार चुनें।
आइब्रो पेंसिल का सही से करें चुनाव
अगर आपको परफेक्ट आइब्रो चाहिए तो उसके लिए सही तरीके का पेंसिल का चुनाव करना होगा। बाजारों में आइब्रो पेंसिल कई तरह के रंग में आते हैं लेकिन हमेशा उन्हीं पेंसिल का प्रयोग करना चाहिए जो त्वचा के रंग से मिलते जुलते हो। आपके जानकारी के लिए बता दें कि काले त्वचा के लोगों को हमेशा भूरे रंग के पेंसिल का प्रयोग करने से बचना चाहिए।
ऐसा करने से भौह चमकदार दिखेंगी। मेकअप आर्टिस्ट की मानें तो हमेशा चॉकलेट और मोम के जैसे आइब्रो पेंसिल का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ ही आइब्रो पेंसिल की बनावट भी चिकनी होनी चाहिए।
सही ब्रश या स्पूली का उपयोग करें
अपने आइब्रो को कंघी करने के लिए एक तरह के ब्रश का प्रयोग करना चाहिए। इस ब्रश को अपने साथ भी आसानी से रख सकते हैं। जब भी मेकअप करने जाएँ तो अपने इस ब्रश को साथ लेकर ही जाएं। यह ब्रश आपके भौह को अच्छे से आकार देगा और उनको संवारने में भी मदद करेगा।
आइब्रो सही करने के लिए निकाले समय
आइब्रो भी हमारे चेहरे का भी अहम् हिस्सा है। इसके द्वारा ही आपके चेहरे को परखा जा सकता है। ऐसे में इसका सही होना जरुरी है। भौह ही है जो हमें ऊर्जावान या आत्मविश्वासी दिखाता है। ऐसे में आप तब तक प्रोफेशनल नहीं दिख सकते हैं जब तक आपका आइब्रो अच्छा नहीं होगा।
निष्कर्ष
आज के इस ब्लॉग में हमने जाना कि 5 ऐसे कौन से तरीके हैं जिनके द्वारा हम बेहतरीन आइब्रो को पा सकते हैं। आशा करता हूं कि यह ब्लॉग आपको खूब पंसद आया होगा। इसलिए हमारे इस ब्लॉग को शेयर करें। अगर आप भी आइब्रो से जुड़े कोर्सेज को करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को ज्वाइन कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी बेस्ट कोर्सेज करवाने के लिए जानी जाती है। इंडिया के साथ – साथ भूटान, नेपाल, चीन, बांग्लादेश, आदि अन्य देशो से स्टूडेंट आकर इसको सीखते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा के साथ – साथ दिल्ली में भी है।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY