आजकल लोगों में नैचुरल मेकअप लुक अथवा नो मेकअप मेकअप लुक बहुत ही पॉप्यूलर है। लोग मेकअप तो करना चाहते है लेकिन साथ ही साथ उन्हें ऐसा मेकअप चाहिए जो कि ज्यादा विजिबल ना हो और देखने में बिल्कुल नैचुरल लगे।
आज इस लेख में हम आपको स्टेप बाई स्टेप नैचुरल मेकअप लुक कैसे अचीव कर सकते है इसके बारे में बताने वाले हैं, तो अगर आप नैचुरल लुक के बारे मे जानना चाहते हैं तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें।
क्लिंजिंग
नैचुरल लुक पाने के लिये सबसे पहला और सबसे जरुरी स्टेप है क्लिंजिंग। फेस को अच्छे से क्लीन करें और अगर डेड स्किन हो तो किसी अच्छे एक्सफोलिएटर से एक्सफोलिएट करें। इससे सारी डेड स्किन निकल जाएगी और चेहरा एकदम स्मूद और क्लीन हो जाएगा जिससे मेकअप अच्छे से लगेगा और नैचुरल दिखेगा।
मॉश्चराइजिंग
फेस को क्लीन करने के बाद अगला स्टेप है मॉश्चराइजर अप्लाई करने का। मेकअप से पहले चेहरे पर मॉश्चराइजर की एक लेयर जरुर लगानी चाहिए। इससे स्किन में नमी बनी रहेगी और मेकअप भी अच्छे से लगेगा। आप चाहे तो टिंटेड मॉश्चराइजर भी लगा सकते हैं इससे ग्लो मिलता है खासकर अगर आपकी क्लीयर स्किन हो तो और भी ग्लोई लगता है।
Web: सबसे कम फ़ीस में किए जाने वाले टॉप 5 कोर्स जिन्हें करके महिलाएं कर सकती हैं आमदनी को दोगुना
कंसीलर
कंसीलर लेकर सबसे पहले आँखों के नीचें और चेहरे के बाकि हिस्सों पर जहाँ भी दाग धब्बें हों वहाँ लगाएं और उसे हाथों या फिर ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से अच्छे से ब्लेंड करें। ध्यान रहे कि आप उसे रगड़े नहीं बल्कि थपथपाकर कंसीलर को सही तरिके से ब्लेंड करें, जिससे कि चेहरे के सारे दाग-धब्बे छुप जाएं और चेहरा बेदाग नजर आये। इसके बाद आप चाहें तो फाउंडेशन लगा सकते हैं।
फाउंडेशन
नैचुरल मेकअप लुक अथवा नो मेकअप मेकअप लुक के लिये आप हैवी फाउंडेशन से लगाने से बचे और अगर लगाना ही पड़े तो बहुत ही लाइट फाउंडेशन लगाएं और वो जहाँ जरुरत हो वहीं पर वरना ये आपको केकी लुक दे सकता है। इसके अलावा नैचुरल लुक पाने के लिये सबसे अच्छा उपाय है कि आप बीबी क्रीम, सीसी क्रीम या फिर टिंट का यूज करें। ये हल्की कवरेज के साथ ही साथ आपको नैचुरल लुक देते हैं। ये आपकी स्किन को एक फ्रेश लुक देते हैं जिससे पता भी नहीं चलता है कि पने की मेकअप भी किया हुआ है।
सेटिंग पाउडर
बेस लगाने के बाद बारी आती है सेटिंग पाउडर लगाकर मेकअप को सेट करने की। सेटिंग पाउडर को केवल उन्हीं जगहों पर लगाये जहाँ जरुरत हो जैसे आँखों के नीचे टी जोन एरिया जो कि बहुत ही जल्दी ऑयली हो जाती है और ऑयल निकलने के वजह से मेकअप के भी निकलने के चान्सेस होते हैं। से में मेकअप को देर तक टिके रहने के लिये उसे सेटिंग पाउडर से सेट जरुर करें।
ब्रोंजर
मेकअप को नैचुरल दिखाने में ब्रोंजर का बहुत बड़ा योगदान होता है। ब्रश की सहायता से ब्रोंजर को अपने चीकबोन्स पर लगायें। ज्यादा नैचुरल लुक के लिये इसे अच्छे से ब्लेंड करे ताकि कोई हार्श लाइन ना रहने पाये। ऐसा करने से मेकअप बिल्कुल नैचुरल दिखता है। साथ ही साथ ब्रश पर ब्रोंजर की बहुत कम ही क्वांटिटी ले और उसे दोनों गालों पर सही से ब्लेंड करें।
ब्लशर
अपने गालों को नैचुरली पिंक दिखाने के लिये आप ब्लश को अप्लाई कर सकतें हैं। इससे आपको इंस्टैंट नैचुरल मेकअप लुक मिलेगा। ध्यान रहे आप ब्लश बहुत ही कम मात्रा में लगाएं और इसे स्किन में मिल जाने तक अच्छे से ब्लेंड करें। एक अच्छा नैचुरल मेकअप लुक चीव करने के लिये हमेशा ब्लशर का चुनाव अपने स्किन टोन को ध्यान में रखकर ही करें।
आई मेकअप
आँखों के लिये आप कोशिश करें कि ब्राउन आई पेन्सिल ही यूज करें जो कि दिखने में ज्यादा नैचुरल लगते हैं। इसके बाद आईशैडो के लिये आप हो सके तो न्यूड कलर के आईशैडो का ही चुनाव करें। इससे आई मेकअप नैचुरल दिखेगा।
लिप मेकअप
होंठो के लिये आप अपने स्किन टोन को कॉम्लिमेंट करने वाले कोई भी न्यूड कलर की लिपस्टिक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिये आप पने स्किन टोन से मिलते-जुलते न्यूड ब्राउन अथवा न्यूड पिंक शेड्स में से चुन सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो मार्केट में मिलने वाले लिप टिंट का यूज करके भी नैचुरल लुक पा सकते हैं।
कुछ खास टिप्स
- किसी खास मौके से एक दो दिन पहले कुछ भी नया ट्राई ना करें।
- मेकअप करने से पहले ठंडे पानी से अथवा आइस क्यूब को फेस पर लगायें, इससे स्किन में कसावट के साथ ही साथ पफिनेस दूर होगा और मेकअप भी लम्बे समय तक टिका रहेगा।
- डेली ऑफिस अथवा कॉलेज के मेकअप के लिये फाउंडेशन के बजाय आजकल मार्केट में आने वाले बीबी क्रीम, सीसी क्रीम या फिर टिंट को यूज करें। ये दिखने में काफी नैचुरल लगते हैं।
- रोज-रोज बाल खुले रखना संभव नहीं होता है, ऐसे में कुछ हेयर डू भी सीखें जो कि ऑफिस और कॉलेज में करके जा सकें।
- अगर आपको लिपस्टिक लगाना बहुत पसंद नहीं है तो आप लिप टिंट या फिर टिंटेड लिप ग्लॉस का प्रयोग कर सकते हैं। ये नैचुरल दिखने के साथ ही साथ होंठो पर हैवी फील नहीं होते हैं।
- लिपस्टिक अथवा लिप टिंट लगाने से पहले हमेशा होंठो को अच्छे से एक्सफोलिएट करें और मॉश्चराइजर जरुर लगायें। इससे लिपस्टिक होंठो पर अच्छे से लगेगी।
- मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव हमेशा अपने स्किन टोन को ध्यान में रखकर ही करें
- हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि मकअप हमारे नैचुरल फीच4स को उभारने के लिये किया जाता है ना कि उनको बनावटी दिखाने के लिये।
- ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा मेकअप आपको सुंदर दिखने कि बजाय बनावटी दिखायेगा , इसलिये हमेशा कम से कम मेकअप प्रोडक्ट को ही लगायें।
- एसपीएफ (सन्सक्रीन) को अपने डेली लाइफ का हिस्सा बना लें फिर चाहे आप घर में हों या फिर बाहर दिन में दो बार एसपीएफ जरुर लगाएं। यह धूप के कारण होने वाले स्किन डैमेज से बचाता है।
- कोई भी मेकअप प्रोडक्ट अथवा कॉस्मेटिक लेने से पहले उसका एक्सपायरी डेट जरुर चेक करें। एक्सपायरी डेट के बाद कोई भी प्रोडक्ट चाहे वो आपको कितना भी पसंद क्यों ना हो उसे यूज ना करें।
- बहुत से लोगों को ये गलतफहमी होती है कि उनकी स्किन तो ऑयली है तो उनको मॉश्चराइजर की जरुरत नहीं है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो ऐसा नहीं है चाहे आपकी त्वचा किसी भी प्रकार की हो आपको मॉश्चराइजर लगाना ही चाहिए।
- इसके अलावा बहुत से लोगों को ये भी गलतफहमी होती है कि गर्मीयों में मॉश्चराइजर लगाने की की आवश्यकता नहीं होती है, ध्यान रहे मौसम चाहे की भी हमारी स्किन को मॉश्चराइजर की आवश्यकता हर मौसम में होती है।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मारीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें
कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472
आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:
साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता:
1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, दिल्ली ब्रांच का पता:
A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027