ब्यूटीशियन के तौर पर करियर की शुरुआत करने के लिये आपको सबसे पहले ब्यूटीशियन कोर्स को करने की जरुरत होती है। अलग-अलग ब्यूटी एकेडमी में कई अलग-अलग ब्यूटीशियन कोर्सेज कराये जाते हैं। इन कोर्सेज की अवधि और सिलेबस भी अलग-अलग होते हैं। आज इस लेख में हम आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कराये जाने वाले ब्यूटीशियन कोर्सेज के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। ब्यूटीशियन कोर्स करने के लिए टॉप इस्टीट्यूट में सबसे पहला नाम दिल्ली एनसीआर के नम्बर वन एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकडेमी का आता है। ये सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और साथ आईएसओ सर्टीफाइड है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकडेमी अपने आप में एकमात्र ऐसा एकेडमी है जहाँ स्टूडेंट को किसी भी कोर्स में एक बार एडमिशन लेने के बाद लाइफटाइम मेम्बरशिप मिल जाती है। यानि एक बार कोई भी कोर्स पूरा कर लेने के बाद भविष्य में भी अगर आप चाहे तो फिर से बीना किसी फीस के दोबारा क्लासेस ज्वॉइन कर सकते हैं। और ये इस एकेडमी की सबसे खास बात जो कि इस अन्य बाकि सभी संस्थानों से अलग बनाती है। यहाँ की कोर्स फीस 30 हजार रुपये से शुरु होकर 3 लाख रुपये तक है। यहाँ से कोर्स करने पर आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिससे कि आप इंडिया के साथ ही साथ दुनिया के किसी भी देश में नौकरी कर सकते हैं। इतना ही नहीं यहाँ आपको 100 प्रतिशत प्लेसमेंट सपोर्ट भी दिया जाता है।
ब्यूटीशियन कोर्स का सिलेबस और इसमें करियर कैसे बनायें? ये जानने के लिये इस लेख को आखिर तकर जरुर पढ़ें।
ब्यूटीशियन कोर्स का पाठ्यक्रम/ सिलेबस क्या है
ब्यूटीशियन कोर्स के पाठ्यक्रम की बात करें तो इसमें मुख्य रुप से हेयर, स्किन और मेकअप के बारे में पढ़ाया जाता है। अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से ब्यूटीशियन का कोर्स करना चाहते हैं तो यहाँ एक या दो नहीं बल्कि छः तरिके के कोर्स कराये जाते हैं।
सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी मेकअप हाई कोर्स कराया जाता है जिसमें लेवल-1 बेसिक मेकअप के अन्तर्गत- आपको मेकअप क्या है, स्कोप ऑफ दी मेकअप, मेकअप थ्योरी, ब्रश टाइप्स एंड यूजेज, स्किन केयर एंड हाइजिन, डिफरेंट टाइप्स ऑफ मेकअप टेक्निक, डिफरेंट टाइप्स ऑफ प्रोडक्ट नॉलेज, स्किन टोन नॉलेज, डिफरेंट फेस शेप्स एंड स्ट्रक्चर, फीचर एलहैंसमेंट टेक्निक्स, मेकअप कंसलटेशन, अप्लाईंग फाउंडेशन/कंसीलिंग, लिपस्टिक एप्लिकेशन, अप्लाईंग आईशैडो एंड ब्लशर, वर्किंग विथ हाईलाइट एंट कॉन्टूरिंग, सारी एंड चुन्नी ड्रेपिंग, नैचुरल मेकअप, प्री-वेडिंग शूट मेकअप, कॉरपोरेट मेकअप, डे मेकअप, न्यूड मेकअप, नाइट मेकअप, कॉकटेल मेकअप, एंगेजमेंट मेकअप, फेस्टिवल्स मेकअप
लेवल-2 एडवांस मेकअप के अन्तर्गत- व्हाट इज मेकअप, स्कोप ऑफ दी मेकअप, एडवांस मेकअप टेक्निक, इंटरनेशनल प्रोडक्ट नॉलेज, स्किन टोन नॉलेज, एडवांस करेक्शन एंड डर्म, थ्योरी ऑफ एचडी एंड एयरब्रश मेकअप, मेकअप कंसलटेशन, ब्रश टाइप्स एंड यूजेज, ब्राइडल मेकअप-ट्रेडिशनल, मैट मेकअप, मिनरल मेकअप, बंगाली मेकअप, शिमर मेकअप, यूरोपियन मेकअप, अरेबिक मेकअप, कैमरा फेसिंग मेकअप, फैशन मेकअप, एडवांस करेक्टिंग एंड स्कल्पटिंग, एयरब्रश टेक्निक फॉर प्लॉलेस लुक, हाई-डेफिनेशन मेकअप, ग्रूम मेकअप, मेकअप फॉर पोर्टोफोलियो एंड शूट्स, क्लाइंट मैनेजमेंट
लेवल-1 बेसिक स्किन के अन्तर्गत- एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी थ्योरी, क्लाइंट मैनेजमेंट में क्लाइंट हैंडलिंग एंड क्लाइंट रिक्वायरमेंट, प्रोडक्ट नॉलेज, प्रोफेशनल एथिक्स, हाइजिन, प्रोफेशनल आउटलुक, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, स्टेरिलाइजेशन एंड सैनिटाइजेशन, क्लींजिंग प्रॉसेस, स्किन एनालिसिस में टाइप ऑफ स्किन एंड स्किन डिसऑर्डर, मास्क इनग्रीडिएंट एंड देयर इफेक्ट, नेल एनाटॉमी, नेल डिजिजेज एंड जिसऑर्डर, पीएच स्केल एंड एसिड मैंटल, कॉन्सेप्ट अंडरस्टैंडिंग एंड प्रैक्टिकल, ब्लीचिंग एंड डी-टैन, क्लींजिंग प्रोसिजर, स्किन टोनिंग एंड मॉइश्चराइजिंग, एक्सफोलिएशन एंड स्क्रबिंग प्रॉसेस, स्टीमिंग एंड वैपोजोन स्टेप बाई स्टेप, प्रीपरेशन फॉर अ फेशियल, फेशियल मसाज स्टेप्स, फाइव क्लसिकल मूवमेंट्स ऑफ मसाज, शेपिंग ऑफ आईब्रोज, वैक्सिंग (फुल बॉडी) , मैनिक्योर पेडिक्योर बेसिक, वाइंडिंग एंड रैपिंग दी वर्क एरिया
लेवल-1 बेसिक हेयरस्टाइलिंग के अन्तर्गत- थ्योरी एंड प्रोडक्ट नॉलेज, सेक्शन नेम एंड टूल्स नॉलेज, एडवांस प्रोडक्ट नॉलेज, स्ट्रेट ड्राई, आउट कर्ल्स एंड इन कर्ल्स डेमो, नॉलेज ऑफ फेस शेप्स, आयनिंग स्ट्रेट, आउट कर्ल्स एंड टॉन्ग कर्ल्स डेमो, वेल्क्रो
लेवल-2 एडवांस हेयरस्टाइलिंग के अन्तर्गत- विंटेज कर्ल्स हॉलिवुड कर्ल्स, ब्रेड्स, डॉल लुक, कॉरपोरेट बन, मेस्सी बन, 3 टाइप्स ऑफ ब्राइडल बन्स, टू साइड कर्ल्स विथ ब्रेड्स पार्टी हेयरस्टाइलिंग, पार्टी हेयर स्टाइल साइड लुक, फ्लावर बन रोज बन, मरमेड हेयरस्टाइल, पाकिस्तानी हेयर डू, कॉरपोरेट हेयर लुक, अप्लाई टेम्पररी हेयर एक्सटेंशन करवाया जाता है।
सर्टीफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में सबसे पहले मेकअप कोर्स से शुरुआत होती है जिसमें स्टूडेंट्स को लेवल-1 बेसिक मेकअप, लेवल-1 बेसिक स्किन कोर्स करायी जाता है।
इसके बाद इसमें लेवल-2 एडवांस स्किन कोर्स भी काराया जाता है, जिसमें- प्रोफेशनल आउट लुक, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, स्टेरिलाइजेशन एंड सैनिटाइजेशन, क्लीजिंग प्रॉसेस, केमिकल इनग्रीडिएंट, फंडामेंटल ऑफ इलेक्ट्रीसिटी, सेफ्टी प्रीकॉशन्स, डेन्जर्स, स्टेरिलाइजेशन, वर्किंग ऑफ दी मशीन, मोटर प्वॉइंट्स, फेशियल मसल्स, ब्रशिंग एंड ब्रश स्टेरिलाइजेशन, फेशियल गाल्वोनिक- डिसइनक्रस्टेशन/लॉनिजेशन, हाई फ्रिक्वेन्सी- डायरेक्ट/इनडायरेक्ट, फेशियल फेरैडिक+थर्मो हर्ब, ऑर्गेनिक फ्रुट फेशियल, एक्ने ट्रीटमेंट, पिग्मेंटेशन ट्रीटमेंट, एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट, रिका वैक्स फुल बॉडी, ब्राजिलियन वैक्स, फुल बॉडी ब्लीच एंड़ डी-टैन, बॉडी पॉलिशिंग, पैराफीन वैक्स मैनिक्योर/पेडिक्योर
साथ ही लेवल-3 स्पा थेरेपी कोर्स में-अरोमा ऑइल थेरेपी, अरोमा ऑइल थेरेपी थ्योरी, बॉडी मसाज स्टेप्स, स्विडिश बॉडी मसाज
इसके बाद लेवल-1 बेसिक हेयरस्टाइलिंग के तहत- थ्योरी एंड प्रोडक्ट नॉलेज, सेक्शन नेम्स ड टूल्स नॉलेज, एडवांस प्रोडक्ट नॉलेज, हेयर केयर नॉलेज, स्ट्रेट ड्राई, आउट कर्ल्स एंड इन कर्ल्स डेमो, नॉलेज ऑफ फेस शेप्स, आयनिंग स्ट्रेट, आउट कर्ल्स एंड टॉंन्ग कर्ल्स डेमो, वेल्क्रो करवाया जाता है।
डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स भी कारवाया जाता है, जिसकी शुरुआत मेकअप से होती है। इसमें लेवल-1 बेसिक मेकअप कोर्स, लेवल-1 बेसिक स्किन कोर्स, लेवल-2 एडवांस स्किन कोर्स और लेवल-1 स्पा थेरेपी कराया जाता है।
इसके बाद लेवल-1 बेसिक हेयरड्रेसिंग कोर्स के अन्तर्गत- क्लाइंट मैनेजमेंट जिसमें 1-क्लाइंट हैंडलिंग 2-क्लाइंट अंडरस्टैडिंग 3-क्लाइंट रिक्वायरमेंट 4- क्लाइंट बीहैवियर, प्रोडक्ट नॉलेज, ट्राइकोलॉजी नॉलेज, कलर थ्योरी, मशीन हेयर स्टाइलिंग (ब्लो ड्राई, आयनिंग, टॉन्ग, क्रिम्पिंग ), हेयर स्पा ट्रीटमेंट, हेयर शैम्पू टेक्निक, हेयर ट्रीटमेंट (होम मेड रेमीडिज फॉर हेयर फॉल एंड डैंड्रफ, सिल्की स्मूद हेयर एंड डीहाइड्रेट हेयर ), बेसिक हाई-लाइटनिंग, ग्लोबल हेयर कलर, हेयर ड्रायर सेटिंग, हेयर सेक्शन, नॉलेज ऑफ डिफरेंट टाइप्स ऑफ टॉन्ग
लेवल-2 बेसिक हेयड्रसिंग में- हेयर कट, हेयर ट्रीमिंग, हेयर यू-कट, हेयर वी-कट, स्टेप कट, लेयर्स कट, हेयर स्ट्रेट कट, हेयर टेक्सचरिंग, फ्लिक्स कट
लेवल-3 एडवांस हेयरड्रेसिंग में- प्रोडक्ट नॉलेज, मशीन नॉलेज, ट्राइकोलॉजी नॉलेज, हाइजिन एंड स्कैल्प नॉलेज, एडवांस हेयर थ्योरी, ऑम्बरे टेक्निक, कलर वॉश टेक्निक, हेयर प्री- लाइटिंग थ्योरी
लेवल-4 हेयरड्रेसिंग में- एडवांस हेयर कट, वॉल्यूमाइजिंग हेयर कट, फेदर हेयर कट, लोवर स्टेप कट, स्टेप कट, रीवर्स 90 डिग्री कट, शैग कट, बॉब कट, रीबाउंडिंग टेक्निक, स्मूदिंग टेक्निक, केराटीन टेक्निक, केरा-स्मूदनिंग टेक्निक, हेयर स्पा ट्रीटमेंट वीथ एम्पयूल्स एंड इनफ्यूजन, ओला प्लेक्स टेक्निक, वेला प्लेक्स टेक्निक, आयन कर्ल्स, ब्लो ड्राई (इन कर्ल्स एंड आउट कर्ल्स ), हेयर पर्मिंग नॉलेज, अप्लाईंग हेयर क्सटेंशन टेम्पररी
लेवल-5 हेयरड्रसिंग में- मेन्स हेयर कट, हेयर ट्रीमिंग, टेक्सचर्ड क्रॉप हेयर कट, फ्रिन्ज हेयर कट, मीडियम लेन्थ हेयर कट, स्किन फेड कट लो फेड कट, अंडक हेयर कट, स्ट्रॉन्ग हेयर कट, मेन्स बीयर्ड डिजाइनिंग ये सब करावाया जाता है।
वहीं एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अन्तर्गत– लेवल-1 बेसिक मेकअप, लेवल-2 एडवांस मेकअप, लेवल-1 बेसिक स्किन, लेवल-2 एडवांस स्किन, लेवल-1 बेसिक हेयरस्टाइलिंग, लेवल-2 एडवांस हेयरस्टाइलिंग, बेसिक हेयरड्रेसिंग में लेवल-1 और लेवल-2, एडवांस हेयरड्रेसिंग में लेवल-3 लेवल-4 और लेवल-5 करवाया जाता है।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में- बेसिक मेकअप लेवल-1, एडवांस मेकअप लेवल-2, स्किन में बेसिक स्किन लेवल-1, एडवांस स्किन लेवल-2, स्पा थेरेपी लेवल-3, हेयर में बेसिक हेयरस्टाइलिंग लेवल-1, एडवांस हेयरस्टाइलिंग लेवल-2, हेयरड्रेसिंग में बेसिक हेयरड्रेसिंग लेवल-1 और लेवल-2, एडवांस हेयरड्रेसिंग में लेवल-3, लेवल-2 और लेवल-4 करावाया जाता है।
इसके साथ ही इसमें बेसिक टू एडवांस नेल कोर्स में (लेवल 1,2,और3) करवाया जाता है, जिसमें- नेल एनाटॉमी, थ्योरी, प्रैक्टिकल इनक्लूडेड, क्लाइंट मैनेजमेंट में क्लाइंट हैंडलिंग, क्लाइंट रिक्वायरमेंट
नेल एक्सटेंशन लेवल-1 में- एक्रेलिक क्सटेंशन (नैचुरल एंड फ्रेच), जेल एक्सटेंशन (नैचुरल एंड फ्रेच), ओवरले (एक्रेलिक एंड जेल), एप्लिकेशन ऑन ओरिजिनल नेल्स, रीफिलिगं (एक्रेलिक एंड जेल), रीफिलिंग (ओवरले)
नेल आर्ट लेवल-2 के अन्तर्गत- नीडल आर्ट, ब्रश आर्ट, प्रेन्च आर्ट, ग्लीटर आर्ट, एसीसी प्लेसिंग आर्ट, स्टीकरर्स आर्ट, स्टोन आर्ट, मार्बल आर्ट,3डी आर्ट, क्रोम आर्ट, टैपिंग आर्ट, ऑमरे आर्ट, नैनो बीड्स, फॉइल पेपर, नेल रीमूवल, टेम्पररी नेल एप्लिकेशन, टाइप्स ऑफ बफिंग प्रेस्टन नेल्स (जेल टिप), ड्रिल
नेल आर्ट लेवल-3 के अन्तर्गत- ड्राई स्लोवर नेल आर्ट, स्मोक नेल आर्ट, न्यूज पेपर नेल आर्ट, बबल नेल आर्ट, वॉटर पार्क नेल आर्ट, स्पाइडर जेल नेल आर्ट, कैट आई नेल आर्ट, पॉली जेल नेल आर्ट, ट्रान्सपेरेंट एक्सटेंशन, फ्री हैंड डिजाइन करवाया जाता है।
मास्टर्स इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में– लेवल-1 बेसिक मेकअप, लेवल-2 एडवांस मेकअप, लेवल-1 बेसिक स्किन, लेवल-2 एडवांस स्किन, लेवल-3 स्पा थेरेपी, लेवल-1 बेसिक हेयरस्टाइलिंग, लेवल-2 एडवांस हेयरस्टाइलिंग, लेवल-1 एंड 2 बेसिक हेयरड्रेसिंग, एडवांस हेयरड्रेसिंग में लेवल-3,4 और 5, बेसिक टू एडवांस नेल कोर्स में लेवल-1,2.और 3 जिसमें लेवल-1 नेल एक्सटेशन, लेवल-2 एंड 3 नेल आर्ट कराया जाता है। साथ ही इसमें माइक्रोब्लैडिंग कोर्स में- माइक्रोब्लैडिंग/माइक्रोपिग्मेंटेशन, स्कैल्पिक्रोपिग्मेंटेशन/माइक्रोपिग्मेंटेशन, लिप न्यूट्रीलाइजेशन/लिप ब्लश, आईब्रोज, ऑम्बरे ब्रो, पावर ब्रो, माइक्रोब्लैडिंग, माइक्रोपिग्मेंटेशन, ब्यूटी मोल, बीबी ग्लो
आईलैश एक्सटेंशन में- क्लाइंट हैंडलिंग, थ्योरी ऑफ आईलैशज, प्रोडक्ट एंड टूल नॉलेज, नॉलेज ऑफ सिल्क एंड मिंक आईलैशज, हाइब्रिड वॉल्यूम फुल सेट, नॉलेज ऑफ क्लासिक हाइब्रिड एंड वॉल्यूम आईलैशज, आईलैशेज प्रैक्टिस, रीफिंग नॉलेज, आईलैशेज रीमूवल टेक्निक, सेफ्टी प्वॉइट्स
हेयर एक्सटेंशन में- क्लाइंट हैंडलिंग, हेयर नॉलेज में सिंथेटिक हेयर एंड ओरिजिनल हेयर, टाइप ऑफ हेयर एक्सटेंशन, हेयर सेक्शन नॉलेज, माइक्रो रिंग हेयर एक्सटेंशन (I- Tape), नैनो रिंग हेयर एक्सटेंशन, यू-टाइप (ग्लू टेप), क्लिप-इन हेयर एक्सटेंशन, टेप-इन हेयर एक्सटेंशन, ग्लू हेयर एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन रीमूवल नॉलेज, हेयर केयर नॉलेज
हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट में- स्किन एनाटॉमी, स्किन कंसलटेशन एंड एनालिसिस, स्किन टाइप्स, इंडिकेशन एंड कॉन्ट्राइंडिकेशन, क्लाइंट प्रीपरेशन, ट्रॉली सेटिंग, स्टेप्स ऑफ हाइड्रा फेशियल, बेनिपिट्स एंड इफेक्ट्स, कंसल्टेशन प्रॉसेस, होम केयर एडवाइस, स्टेरिलाइजेश एंड डिसइनफेक्शन,
लर्निंग हाईलाइट्स 1- क्वॉलिफाइड एंड एक्सपीरियेंस्ड फैकल्टी
2- पॉजीटिव लर्निंग एनवायरमेंट
3- प्रोडक्ट्स प्रोवाइडेड बाई इस्टिट्यूट फॉर प्रैक्टिस
4-हैंड्स ऑन ट्रेनिंग ऑन डमी एंड लाइव मॉडल्स
ऊपर बताये गये सभी कोर्सेज में से कोई भी कोर्स करके आप एक ब्यूटीशियन के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन मास्टर्स इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसके अन्दर सारी चीजें कवर की जाती हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको अलग से कोई भी ब्यूटी रिलेटेड कोर्स करने की जरुरत नहीं रह जाती है। यह कोर्स अपने आप में एक पूरा पैकेज है।
ब्यूटिशियन में करियर कैसे बनायें?
अगर आप ये सोच रहें हे कि एक ब्यूटिशियन के तौर पर करियर कैसे बनायें तो हम आपको बता दें कि ब्यूटीशियन के फिल्ड में करियर में एक-दो नहीं बल्कि कई विकल्प हैं। हम सबको पता है ब्यूटी इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसकी डिमांड हर समय बनी रहती है। हर कोई फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष सभी को ब्यूटी सर्विसज लेने की जरुरत होती है। आजकल के लाइफस्टाइल में किसी के पास इतना समय नहीं होता है कि वो खुद के हेयर और स्किन की केयर के लिये अलग से टाइम निकाल सके इसलिये खुद को प्रेजेंटेबल रखने के लिये लोगों को ब्यूटी पार्लर और सैलून पर ही निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे में जाहिर सी बात है लोगों को छोटी-छोटी ब्यूटी सर्विसेज के लिए ब्यूटीशियन की सहायता लेनी पड़ती है, जिस वजह से ब्यूटीशियन के काम का दायरा काफी बढ़ गया है और करियर ऑप्शन्स भी।
ब्यूटीशियन का कोर्स करने के बाद आप किसी भी ब्यूटी पार्लर, ब्यूटी सैलून, नेल स्टूडियो और हेयर एंड मेकअप स्टूडियो में जॉब कर सकते हैं। इसका अलावा आप चाहें तो अपना खुद का ब्यूटी पार्लर भी शुरु कर सकते हैं। इसके साथ ही इस क्षेत्र में आप फुल टाइम के साथ ही फ्रीलांस के तौर पर भी काम कर सकते हैं। आप फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट बन कर महिने के लाखों तक कमा सकते हैं। आप फिल्मों, टेलीविजन अथवा मॉडलिंग इंडस्ट्री ज्वाइन करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। मीडिया हाउसेस में भी ब्यूटीशियन, हेयर तथा मेकअप आर्टिस्ट की बहुत ही ज्यादा डिमांड होती है। और सैलरी भी बहुत ही अच्छी होती है। इसके अलावा आप ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट और ब्राइडल हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर भी लोगों को अपनी सेवायें दे सकते हैं। और अच्छी कमाई कर सकते हैं। शुरुआत में आपके 20 से 25 हजार हर महीने आसानी से मिल जाते हैं, जो कि समय और अनुभव के साथ-साथ हर माह 80 हजार से एक लाख तक हो सकता है। इतना ही नहीं अगर कमाई की बात करें तो ब्यूटीशियन एक ऐसा प्रोफेशन है जहाँ कमाई की कोई एक तय सीमा नहीं हैं। इस क्षेत्र में आप अपने काम और मेहनत के दम पर लाखों करोड़ों रुपये तक कमा सकते हैं। हम सबको पता है ब्यूटी इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसके डिमांड हर समय रहती है। चाहे कोई भी सीजन हो ये एक ऐसा बिजनेस है जहाँ कस्टमर्स की डिमांड कभी खतम नहीं होती है।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें
कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472
आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:
साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता
एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, दिल्ली ब्रांच का पता-
A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027.