Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

अगर आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो करें ये कोर्स और हर महीने लाखों रुपये कमाएं | If you also want to make your career in beauty industry then do this course and earn lakhs of rupees every month.

If you also want to make your career in beauty industry then do this course and earn lakhs of rupees every month.

आज के समय में ब्यूटी इंडस्ट्री लाखों-करोड़ों लोगों के रोजगार का सबसे बड़ा साधन है। ब्यूटी इंडस्ट्री में काम के विभिन्न अवसर हैं। जरुरत है तो बस सही जानकारी होने की जिससे कि आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकें और लाखों रुपये कमा सकें। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ब्यूटी कोर्सेज के बारे में बताने वाले हैं जिनको करने के बाद आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकते हैं और महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं।

मेकअप कोर्स

मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत आजकल हर किसी को होती है। छोटे से छोटे फंक्शन के लिये भी तैयार होते समय लोगों को एक मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत पड़ती है। जो कि ओकेजन और क्लाइंट के जरुरत के हिसाब से उन्हें उनका मनचाहा लुक दे सके। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट बनने का विकल्प एवरग्रीन है।

बात करें मेकअप कोर्सेज की तो पहले के तुलना में आजकल मेकअप कोर्सेज में बहुत ही विविधता देखने को मिल रही है। ऐसे में मेकअप कोर्स का चुनाव सोच-समझकर करें। अगर आप बिगिनर हैं और मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो किसी भी प्रोफेशनल मेकअप कोर्स को करने से पहले आपको बेसिक मेकअप कोर्स करना होता है। जिससे कि आपको मेकअप की बेसिक नॉलेज हो जाए। इसके बाद ही आप आगे किसी भी और प्रोफेशनल मेकअप कोर्स को कर सकते हैं। मेकअप कोर्सेज कई तरिके के होते हैं जिनमें ब्राइडल मेकअप कोर्स, सेलेब्रिटी मेकअप कोर्स, मीडिया मेकअप कोर्स, फैशन मेकअप कोर्स, एचडी एंड एयर ब्रश मेकअप कोर्स जैसे और भी कई विकल्प मौजूद है। ऐसे में बहुत जरुरी है कि आप पहले से ये तय कर लें कि आपको ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनना है या सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट या कुछ अलग और फिर उसी के हिसाब से मेकअप कोर्स को चुनें और अपने करियर को उस दिशा में आगे बढ़ायें।

अलग-अलग मेकअप एकेडमी में मेकअप कर्सेज की अवधि अलग-अलग होती है। कोई भी मेकअप कोर्स  करने के बाद आप मेकअप स्टूडियो, सैलून और मीडिया तथा टीवी इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आप फुल टाइम जॉब नहीं कर सकते हैं तो फिर फ्रीलांस काम करने का विकल्प भी है। एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की भी जरुरत नहीं है। अपने छोटे से सेटअप के साथ आप अपना काम कहीं से भी कर सकते हैं। 

हेयर स्टाइलिंग अथवा हेयर ड्रेसिंग कोर्स

एक अच्छे हेयर स्टाइलिस्ट और हेयर ड्रेसर की जरुरत हर जगह होती है। चाहे आप हेयर स्टाइलिंग का कोर्स करें अथवा हेयर ड्रेसिंग का करियर के लिहाज से दोनों ही बेस्ट चॉइसेज हैं। हेयर कोर्स करने के बाद कैरियर ऑप्शन्स की बात करें तो इस फिल्ड में असीमित संभावनाएँ हैं। हेयर के फिल्ड में करियर बनाने के लिये सबसे पहले आपको किसी अच्छे एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग अथवा हेयर ड्रेसर का कोर्स करना होगा।

हेय़र ड्रेसर के कोर्स की बात करें तो ये एक महिने से लेकर छः महिने तक के होते हैं। आप अपने समय और बजट के हिसाब से किसी एक हेयर कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। हेयर ड्रेसिंग कोर्सेस शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों तरह के होते हैं जिसमें आपको बेसिक टू एडवांस हेयर ड्रेसर कोर्स कराए जाते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप हेयर ड्रेसिंग के फिल्ड में करियर बनाने के लिये पूरी तरिके से तैयार हो जाते हैं। एक हेयर ड्रेसर का काम लोगों के बालों को उनके मन मुताबिक सही कट्स और आकार देने का होता है। अगर आपने हेयर ड्रेसर का कोर्स किया है तो आप बड़े-बड़े सैलून और ब्यूटी पार्लर में काम कर सकते हैं।

वहीं हेयर स्टाइलिस्ट की बात करें तो चाहे छोटे-मोटे ब्यूटी पार्लर हो अथवा बड़े-बड़े ब्यूटी सैलून, शादी-ब्याह जैसे बड़े फंक्शन्स या फिर कोई गेट-टूगेदर, फिल्म इंडस्ट्री हो अथवा टीवी की दुनिया, फैशन इंडस्ट्री हो या फिर मीडिया हाउसेस हर जगह एक अच्छे और अपने काम में माहिर हेयर स्टाइलिस्ट की बहुत ज्यादा डिमांड होती है। इतना ही नहीं आजकल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट की तरह ही ब्राइडल हेयर स्टाइलिस्ट की भी बहुत ज्यादा डिमांड होती है। ऐसे में हेयर स्टाइलिंग अथवा हेयर ड्रसिंग कोर्स करके आप महीने के लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं। आप चाहे तो खुद का हेयर स्टूडियो भी खोल सकते हैं जहाँ हेयर्स से जुड़े सारे काम जैसे स्टाइलिंग, कलरिंग, कटिंग्स और हेयर ट्रीटमेंट सब कुछ एक ही छत के नीचे दे सकते हैं और इस बिजनेस से आप लाखों ही नहीं बल्कि करोड़ों रुपये तक कमा सकते हैं।

परमानेंट मेकअप कोर्स

खुद को प्रेजेंटेबल रखना सबको अच्छा लगता है लेकिन आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में में इतना समय नहीं होता कि आप डेली खुद को अच्छे से ड्रेसअप एंड मेकअप कर सकें। ऐसे में परमानेंट मेकअप एक ऐसा उपाय है जिससे कि आप प्रेजेंटेबल तो दिखते ही है साथ ही साथ आप रोज-रोज के मेकअप से भी बच जाते हैं। इसी वजह से परमानेंट मेकअप लड़कियों और महिलाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है, जिससे कि वो बहुत ही कम समय में अपना मनचाहा लुक पा लेती है और साथ ही रोज मेकअप करने और निकालने के झंझट से भी उनको छुटकारा मिल जाता है।

परमानेंट मेकअप, मेकअप की एक ऐसी टेक्निक है जिसमें रंगों और सूईयों की मदद से स्किन में मेकअप को इंजेक्ट किया जाता है और यह काफी लम्बे समय तक त्वचा पर टिका रहता है। परमानेंट मेकअप को करने के लिए ऐसे मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत होती है जिन्होनें परमानेंट मेकअप का कोर्स किया हो और साथ ही जिनके पास सालों का अनुभव हो। इस काम को इतने सावधानी और ध्यान से किया जाता है जिससे इस में कोई भी गलती ना हो पाये। अच्छे परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड आजकल बहुत ही ज्यादा है। परमानेंट मेकअप कोर्स करने के बाद आप जॉब कर सकते हैं और कुछ सालों के अनुभव के बाद अपना खुद का बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं।

स्किन कोर्स

अलग-अलग लोगों की स्किन टाइप्स भी अलग-अलग होती है और इस वजह से सबके स्किन कंसर्न भी अलग-अलग होते हैं। स्किन टाइप्स को आइडेंटीफाई करना और फिर उसी के हिसाब से उसे ट्रीट करने का काम एक स्किन स्पेशलिस्ट अथवा स्किन थेरेपिस्ट का होता है। ये स्किन से जुड़े सभी काम में एक्सपर्ट होते हैं। इस वजह से ब्यूटी फिल्ड में स्किन स्पेशलिस्ट अथवा स्किन थेरेपिस्ट की डिमांड भी ज्यादा ही होती है। आजकल हर ब्यूटी एकेडमी और स्कूल्स में स्किन कोर्स कराया जाता है, जो कि 1 महिने से लेकर 6 महिने तक या कहीं-कहीं इससे भी ज्यादा अवधि का होता है। इस करने के बाद आप फुल टाइम नौकरी कर सकते हैं। इसके अलावा फ्रीलांस या फिर खुद का बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं।

मास्टर्स इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 

मास्टर्स इन कॉस्मेटोलॉजी एक ऐसा कोर्स है जिसके अन्दर ब्यूटी रिलेटेड सारी चीजें कवर की जाती हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको अलग से कोई भी ब्यूटी कोर्स करने की जरुरत नहीं रह जाती है। यह कोर्स अपने आप में एक पूरा पैकेज है। इस कोर्स को आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी में कर सकते हैं,, जो कि भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है।   

मास्टर्स इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में स्टूडेंट्स को बेसिक मेकअप और एडवांस मेकअप कोर्स, बेसिक स्किन और एडवांस स्किन, स्पा थेरेपी, बेसिक हेयरस्टाइलिंग और एडवांस हेयरस्टाइलिंग, बेसिक हेयरड्रेसिंग और एडवांस हेयरड्रेसिंग, और बेसिक टू एडवांस नेल कोर्स कराया जाता है। साथ ही इस कोर्स में  माइक्रोब्लैडिंग, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन और हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट सिखाया जाता है।

इस कोर्स को करने के बाद आप जॉब कर सकते हैं। फ्रीलांस काम कर सकते हैं, खुद का सैलून खोल सकते हैं अथवा फैकल्टी के तौर पर किसी एकेडमी को जॉइन करने के साथ ही आप विदेश में भी काम कर सकते हैं।

अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।

अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें

कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472

आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:

www.meribindiya.com

साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:

मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता

एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,

नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301

दिल्ली ब्रांच का पता-

A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410, 

नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry