Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

आईलैश एक्सटेंशन करवाने से पहले क्या जानना चाहिए? | What to know before getting eyelash extensions?

What to know before getting eyelash extensions?

खूबसूरत आँखें किसे नहीं पसंद होती हैं। वैसे तो हर आँख खूबसूरत होती है लेकिन आँखों पर लम्बी और घनी पलकों को खूबसूरती का उदाहरण माना जाता है। अब हर किसी के पास नैचुरली लम्बी और घनी पलकें तो नहीं होती है ऐसे में आईलैश एक्सटेंशन के जरिये लोग अपनी पलकों को लम्बा और घना दिखाने के साथ ही साथ एक नया लुक देते हैं। मार्केट में फॉल्स लैशेज भी आते हैं जो की टेम्पररी होते हैं जिन्हें खास मौकों के लिये लगाते हैं, लेकिन उसको लगाने और निकालने का झंझट बहुत ही ज्यादा थका देने वाला होता है। साथ ही हर किसी को फॉल्स आईलैशेज लगाने भी नहीं आता है। ऐसे में लोग आईलैश एक्सटेंशन के विकल्प को चुनते हैं जो कि लम्बे समय तक टिकने वाले होते हैं और इसे रोज-रोज लगाने और निकालने का झंझट भी नहीं होता है। ये हमारे पलको को सुंदर और नैचुरल भी दिखाते हैं। तो अगर आप भी आईलैश एक्सटेंशन करवाने की सोच रहे हैं तो इसे करवाने से पहले कुछ बातों को जानना बहुत ही जरुरी है।

सैलून के बारे में जाने

जिस भी सैलून अथवा क्लिनिक से आप अपना आईलैश एक्सटेंशन करवाने वाले हैं उसके बारे में सारी जरुरी जानकारी ले लें। इसके बाद ही आप वहाँ आईलैश एक्सटेंशन सर्विस लें। जिस जगह पर आप आईलैश एक्सटेंशन करवाने वाले हैं वो सर्टिफाइड हो इस बात का भी ध्यान रखें। आजकल हर सैलून का अपना इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज होता ही है साथ ही कई सैलून्स के वेबसाइट भी होते हैं। इन जगहों पर आपको वहाँ की सर्विसेज, सर्विस चार्जेज और डिस्काउंट ऑफर्स इन सबके बारे में जानकारी मिल जाएगी। साथ ही पहले के क्लांइंट्स के रिव्यूज भी देख सकते हैं।

लेकिन केवल ऑनलाइन रिव्यूज देखकर ही वहाँ नहीं जाना चाहिए कोई भी सर्विस लेने से पहले एक बार वहाँ विजिट करें। हो सके तो ऐसे दो-तीन सैलून्स में जाएँ, वहाँ की सर्विसेज और प्राइसेज को कम्पेयर करें और जो सबसे बेहतर लगे वहीं आईलैश एक्सटेंशन करवायें। ध्यान दें कभी भी सस्ते के चक्कर में क्वॉलिटी से समझौता ना करें, अगर कोई सैलून महंगी सर्विसेज प्रोवाइड कर रहा है तो जाहिर सी बात है वहाँ क्लॉलिटी सर्विस ही दी जाएगी। ऐसे में सोच-समझकर ही चुनाव करें।

https://www.meribindiya.com/hindi/courses-to-make-career-in-beauty-industry/

एक्सपीरियेंस्ड आईलैश टेक्निशियन चुनें

आप जिस भी आईलैश टेक्निशियन से अपना आईलैश एक्सटेंशन करवाने वाले हैं, फिर चाहे वो फुल टाइम किसी सैलून में कार्यरत हो अथवा फ्रीलांस आईलैश टेक्निशियन हो आप उसके वर्क एक्सपीरियेंस और सर्विस क्लॉलिटी इन सबके बारे में पहले से जानकारी ले लें। किसी भी नौसिखिये से आईलैश एक्सटेंशन कराने से बेहतर है कि आप किसी सर्टिफाइड और एक्सपीरियेंस्ड आईलैश टेक्निशियन से ही आईलैश एक्सटेंशन करवायें। क्योंकि अगर आईलैश एक्सटेंशन में किसी भी तरह की गड़बड़ी हुई तो इससे आपके असली पलकों को नुकसान पहँच सकता है। 

हाईजिन

आज जिस भी सैलून में आईलैश एक्सटेंशन के लिये जाएँ वो जगह साफ-सुथरी और हाईजिनिक होनी चाहिए। वहाँ पर हाईजिन और सेफ्टी रुल्स प्रॉपर तरिके से फॉलो होने चाहिए। आईलैश एक्सटेंशन में यूज होने वाले सामान आपके सामने डिसइन्फेक्ट और स्टेरिलाइज किये गये हों। जो भी प्रोडक्ट और ग्लू यूज हो सब हाई क्वॉलिटी के होने चाहिए। ये सारी चीजें आप खुद इनश्योर करें उसके बाद ही वहाँ की सर्विसेज लें। बात जब हाईजिन और सेफ्टी की हो तो इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए, वरना बाद में आपको परेशानी हो सकती है। 

आफ्टरकेयर

जब भी आप कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते हैं तो उसके बाद टेक्निशियन आपको कुछ आफ्टरकेयर टिप्स देते हैं। जिनको फॉलो करना आपकी जिम्मेदारी होती है। अगर आप ट्रीटमेंट लेने के बाद आफ्टरकेयर नहीं करते हैं तो इससे आपका ही नुकसान होता है। ऐसे में आईलैश एक्सटेंशन हो अथवा कोई भी अन्य ब्यूटी सर्विस लेने के बाद आफ्टरकेयर जरुर करें। इससे आपने जो भी ब्यूटी ट्रीटमेंट लिया है उसका रिजल्ट बेहतर निकल कर आता है। जब भी आप आईलैश एक्सटेंशन को निकालना चाहें तो इसके लिये एक्सपर्ट की मदद लें। कभी भी खुद ही आईलैश एक्सटेंशन रिमूव करने की कोशिश ना करें। 

अच्छी क्वॉलिटी का आईलैश एक्सटेंशन करवायें

कई बार हैवी आईलैशेज और कुछ-कुछ केसेज में इन्फेक्शन के चलते आँखों में दर्द होने लगता है। ऐसे में यदि आप पहली बार आईलैश एक्सटेंशन करा रहे हैं तो हो सके तो लाइट वेट आईलैश एक्सटेंशन ही करायें। अगर आईलैश एक्सटेंशन को रियल आईलैश के बहुत ही पास लगाते हैं या वो बहुत ही हैवी और लम्बे होते हैं तो इससे असुविधा हो सकती है। इसके अलावा हो सकता है आईलैश एक्सटेंशन में यूज होने वाले प्रोडक्ट्स से एलर्जी हो तब भी दिक्कत हो सकती है। ऐसे में जब भी आईलैश एक्सटेंशन करायें अच्छी क्वॉलिटी और हाइपोएलर्जेनिक प्रोडक्ट्स का ही यूज करें। साथ ही आईलैश का वेट एंड लेन्थ भी रियल आईलैश के हिसाब से चुनें। हो सके तो कुछ पैसे ज्यादा खर्च करके आप ह्यूमन हेयर से बनें आईलैश एक्सटेंशन ही करवायें। प्लास्टिक अथवा नाइलॉन से बने सस्ते आईलैश एक्सटेंशन करवाने से आपके ओरिजनल पलकों को नुकसान हो सकता है। 

 

देखादेखी ना करें

फैशन के चक्कर में आजकल लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं। कई बार तो लोग जिस चीज की जरुरत नहीं होती है वो भी दूसरों की देखादेखी करवा लेते हैं। ऐसे में ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आपको आँखों में कोई समस्या है या आँखों का इलाज चल रहा है तो ऐसे में बहुत जरुरी है कि आईलैश एक्सटेंशन करवाने से पहले आप अपने डॉक्टर से सलाह मशवरा कर लें। डॉक्टर के कहने के बाद ही आईलैश एक्सटेंशन करवायें। अगर आपके आँखों की कोई सर्जरी हुई हो तो आप आईलैश एक्सटेंशन कराना अवॉइड करें।

अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मारीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें। 

अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें

कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472

आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:

www.meribindiya.com

साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:

मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता

एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,

नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301

दिल्ली ब्रांच का पता-

A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410, 

नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry