Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स और कैरियर ऑप्शन | Advance Diploma in Hair Dressing Course and Career Options

एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स और कैरियर ऑप्शन | Advance Diploma in Hair Dressing Course and Career Options

समय-समय पर हम सभी हेयर ड्रेसर के पास जरुर जाते हैं, चाहे हेयर कटिंग करानी हो, हेयर ट्रीटमेंट या फिर इससे जुड़ी कोई भी सर्विस लेने के लिये हमें हेयर ड्रेसर या हेयर एक्सपर्ट की जरुरत पड़ती ही है।  मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में आपको मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेस कराये जाते हैं।

डिप्लोमा इन एस्थेटिक्स | कोर्स एंड जॉब्स

ये कोर्सेस शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में ही कराये जाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी  द्वारा कराये जाने वाली एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी देने के साथ ही साथ ही इस कोर्स को करने के बाद इससे संबंधित कैरियर के विकल्पों के बारे में भी बतायेंगे। hair treatment course करके स्टूडेंट hair dressing course की तरह ही करियर बना सकते हैं।

एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स क्या है (What is Advanced Diploma in Hair Dressing Course?)

मेरीबिदिया एकेडमी द्वारा संचालित एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स कि तो इस कोर्स में आपको हेयर ड्रेसिंग से जुड़ी वो सारी एडवास लेवल की चीजें सीखाई जाती हैं जो कि एक प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर बनने के लिये आना जरुरी होता है। एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स में वो सारी चीजें कवर की जाती हैं, जिसे सीखने के बाद आपको हेयर ड्रेसिंग से संबंधित कोई भी कोर्स अलग से करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी से एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग का कोर्स पूरा करने के बाद आप एक प्रोफंशनल हेयर ड्रेसर के तौर पर अपना काम शुरु कर सकते हैं। hair dressing course आज के समय में हाई – डिमांडेड कोर्स में से एक है।

परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग अकादमी: परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग कॉस्ट | Permanent Makeup Training Academy & Cost

मेरीबिंदंया मेकअप एकेडमी में हेयर से जुड़ी सारी चीजों को प्रोफेशनल्स ट्रेनर्स के द्वारा ही स्टूडेंट्स को सीखाया जाता है। इतना ही नहीं यहाँ आपको सेलेब्रिटी हेयर ड्रेसर के द्वारा ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स से सीखाया जाता है। इस कोर्स में ट्रेडिशनल और ट्रेंडी सारे टेक्निक को कवर किया जाता है। इसके साथ ही पोर्टोफोलियो शूट भी इस कोर्स का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस पूरे कोर्स प्रोफेशनल्स के द्वारा थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही करके छात्रों को सीखाया जाता है। यहाँ स्टूडेंट्स को हैंड टू हैंड प्रैक्टिस कराने पर सबसे ज्यादा जोर दिया जाता है। hair cutting diploma course के बारे में यहां स्टूडेंट जान सकते है।

एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स में क्या क्या कवर करते हैं (What does the Advanced Diploma in Hair Dressing course cover?)

एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स में हेयर ड्रेसिंग से जुड़ी सारी एडवांस लेवल की चीजें सीखाई जाती है। कोर्स के अन्तर्गत स्टूडेंट्स को थ्यारी के साथ ही ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिकल भी कराया जाता है। एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स दो लेवल में पूरा किया जाता है। लेवल वन में छात्रएं को जो सीखाया जाता है, उसमें–

प्रोडक्ट नॉलेज

मशीन नॉलेज

ट्रिकोलॉजी नॉलेज

हाइजिन एण्ड स्कैल्प नॉलेज

एडवांस हेयर थ्योरी

एडवांस कलर थ्योरी

ऑम्बरे टेक्निक

कलर वॉश टेक्निक

हेयर प्री-लाइटनिंग थ्योरी

लेवल वन पूरा करने के बाद टीचर्स लेवल टू की तरफ बढ़ते हैं जिसमें—

एडवांस हेयर कट

वॉल्यूमनाइजिंग हेयर कट

फेदर हेयर कट

लोवर स्टेप कट

स्टेप कट

रिर्वस 90 डिग्री कट

शैग कट

बॉब कट

ब्लंट कट

रिबॉण्डिंग टेक्निक

स्मूदनिंग टेक्निक

केराटिन टेक्निक

केरा-स्मूदनिंग टेक्निक

हेयर स्पा ट्रीटमेंट विद एम्पूल्ज एण्ड इनफ्यूज़न्स

ओला प्लेक्स टेक्निक

वेला प्लेक्स टेक्निक

आयरन कर्ल

ब्लो ड्राई (इन कर्ल्स एंड आउट कर्ल्स)

हेयर पंपिंग नॉलेज

अप्लाईंग हेयर एक्सटेशन टेम्पररी

एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स की अवधि (Duration of Advanced Diploma in Hair Dressing Course)

मेरीबिंदिया एकेडमी में कराये जाने वाले एडवांस डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स की अवधि 120 दिनों की यानि 4 महीने की होती है। कोर्स से संबंधित सारी कक्षायें रोजाना 3 घंटे की होती है। जो कि सप्ताह के 5 दिन यानि सोमवार से शुक्रवार तक होती है।

परमानेंट मेकअप कोर्स: कोर्स एंड जॉब | Permanent Makeup Course: Course and Job

मेरीबिंदिंया एकमात्र ऐसी एकेडमी है जो अपने स्टूडेंट के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए उन्हें हर तरह की सुविधा देने को प्रयासरत रहती है।

एडवांस हेयर ड्रेसिंग कोर्स करने के बाद करियर के विकल्प (Career options after doing advanced hair dressing course)

एडवांस हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करने के बाद आप किसी भी हेयर सैलून में एक सीनियर हेयर ड्रेसर के हैसियत से काम कर सकते हैं। किसी भी ब्यूटी अथवा हेयर एकेडमी में आप एक एजुकेटर के तौर पर काम कर सकते हैं। यहाँ पर आप छात्रों को हेयर ड्रेसिंग के बारीकियों के बारे में सीखा सकते हैं। खुद का हेयर सैलून खोल सकते हैं। हेयर कटिंग तथा हेयर कलरिंग एक्सपर्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर ड्रेसिंग कोर्स पूरी करने के बाद आप ब्राइडल हेयर स्टाइलिस्ट बन सकते हैं। ब्यूटी पार्लर्स में भी हेयर ड्रेसर अथवा हेयर ड्रेसर की आवश्यकता होती है, यहाँ भी काम के बहुत ही मौके होते हैं। किसी भी सेलेब्रिटी हेयर ड्रेसर के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं।

नाखूनों को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए 10 बेस्ट घरेलू नुस्खे | Best Home Remedies To Make Your Nails Shiny & Healthy

आप फिल्मों मे, टीवी में, मीडिया और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में भी एक अच्छे हेयर ड्रेसर की जरुरत होती है ऐसे में आपको यहाँ भी काम के अवसर मिल सकते हैं। इतना ही नहीं सेलेब्रिटीज के चाहे वो बड़े पर्दे से हो या छोटे पर्दे से उनके पर्सनल हेयर ड्रेसर भी बन सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी ब्यूटी सैलून में सैलून मेनेजर बन सकते हैं। मेरीबिंदिंया एंटरनेशनल मेकअप एकेडमी अपने छात्रों को पूरे दिल्ली एनसीआर में काम दिलाने में भी सहायता करती है।

आपको मेरीबिंदिंया की ब्राइडल टीम का हिस्सा बनने का अवसर भी प्रदान करती है। आप चाहें तो अपना यूट्यूब चैनल खोल सकते है, यहाँ आप लोगो को हेयर ड्रसिंग और हेयर केयर का टिप्स दे सकते है और एक ब्यूटी ब्लॉगर बनकर आप घर बैठे लाखों कमा सकते हैं। अपना खुद का हेयर, मेकअप और कॉस्मेटिक का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। मेरीबिंदिया जैसी टॉप एकेडमी से एडवांस हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेशों में भी करियर के कई बेहतरीन मौके मिल सकते हैं। आपके पास करियर के कई सारे विकल्प खुल जाते हैं।

इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की पूरी जानकारी | International Cosmetology Course Full Details

मेरीबिंदिंया में कराये जाने वाले सभी कोर्स आईएसओ सर्टिफाइड होने के साथ ही साध एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त भी है। यहाँ स्टूडेंट्स को अच्छी से सीखाया जाता सके इस बात का ध्यान रखते हुए क्लास साइज भी छोटा रखा गया है। साथ ही छात्रों को लोन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है। मेरीबिंदिंया एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की सुविधा भी मिलती है। यहाँ से हेयर ड्रेसिंग कोर्स पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप भी कराया जाता है, जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है। इतना ही नहीं कोर्स पूरा करने के बाद यहाँ आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है।

इंटरनेशनल जॉब के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से करें यह कोर्स For international job, do this course from Maribindiya International Academy :-

अगर स्टूडेंट इंटरनेशनल सैलून में जॉब करना चाहते हैं तो उसके लिए वह मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का Master in International Cosmetology course कर सकते हैं। इस कोर्स का ड्यूरेशन 24 मंथ है। इसमें स्टूडेंट को इंटरनेशनल इंटर्नशिप के साथ – साथ इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट भी दिया जाता है।

अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के Advance Diploma in Hair Dressing Course में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर :- Advance Diploma in Hair Dressing Course में स्टूडेंट को प्रोडक्ट नॉलेज , मशीन नॉलेज , ट्रिकोलॉजी नॉलेज , हाइजिन एण्ड स्कैल्प नॉलेज एडवांस हेयर थ्योरी , एडवांस कलर थ्योरी , ऑम्बरे टेक्निक , कलर वॉश टेक्निक , हेयर प्री-लाइटनिंग थ्योरी लेवल वन पूरा करने के बाद टीचर्स लेवल टू की तरफ बढ़ते हैं जिसमें— एडवांस हेयर कट , वॉल्यूमनाइजिंग हेयर कट , फेदर हेयर कट , लोवर स्टेप कट , स्टेप कट ,रिर्वस 90 डिग्री कट ,शैग कट , बॉब कट ,ब्लंट कट ,रिबॉण्डिंग टेक्निक ,स्मूदनिंग टेक्निक , केराटिन टेक्निक , केरा-स्मूदनिंग टेक्निक , हेयर स्पा ट्रीटमेंट विद एम्पूल्ज एण्ड इनफ्यूज़न्स आदि के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के Advance Diploma in Hair Dressing Course की ड्यूरेशन कितनी होती है ?

उत्तर : – मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के Advance Diploma in Hair Dressing Course की ड्यूरेशन 4 मंथ है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में विक में 5 दिन क्लास चलती है साथ ही यह क्लास 3 घंटे की होती है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के Advance Diploma in Hair Dressing Course के बाद कहाँ बनाएं करियर ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के Advance Diploma in Hair Dressing Course करने के बाद स्टूडेंट Hair Stylist , Hairdressers Celebrity Hairdresser , Cruise Ship Hairdresser Educator Film, Television, and Media Hairdresser आदि बन सकते हैं।

प्रश्न :- इंटरनेशनल हेयर ड्रेसर बनने के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कौन सा करें कोर्स ?

उत्तर :- इंटरनेशनल हेयर ड्रेसर बनने के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट Master in International Cosmetology course कर सकते हैं। इस कोर्स की ड्यूरेशन 24 मंथ है। इंटरनेशनल हेयर ड्रेसर बनने के लिए Master in International Cosmetology सबसे बेस्ट कोर्स है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry