Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

बेसिक मेकअप कोर्स: कोर्स विवरण, प्रवेश, पात्रता, नौकरियां और वेतन | Basic Makeup Course: Course Details, Admission, Eligibility, Jobs & Salary

बेसिक मेकअप कोर्स: कोर्स विवरण, प्रवेश, पात्रता, नौकरियां और वेतन

यदि आपको लगता है कि आप किसी व्यक्ति को सुंदर और बेहतर तरीके से दिखा सकते हैं, यदि आपको लगता है कि basic makeup course में प्रमाणित रूप से किसी को बदलने तथा उन्हें और अधिक सुंदर बनाने की शक्ति है, तथा आप मेकअप कलाकार को अपने करियर विकल्प के रूप में लेना चाहते हैं तो इसका सर्वश्रेष्ठ तरीका है कि आप एक प्रशिक्षित मेकअप कलाकार का आकार लें।

सौंदर्य के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए लोगों का रुझान समय के साथ basic makeup course में बढ़ता जा रहा है। मेकअप कलाकार बनना कई लोगों के लिए एक ऐसे सपने की तरह है, जिसे वह हर प्रकार से पूरा करना चाहते हैं। हाल ही के दिनों में सौंदर्य और मेकअप उद्योग अपने उफान पर है। जिसके फलस्वरूप पेशेवर मेकअप कलाकार की मांग हाल ही में बढ़ती जा रही है। इसी को ध्यान में रखकर सौंदर्य संबंधित प्रशिक्षण केंद्रों की आवश्यकता भी अपने चरम पर पहुँच गई है।

प्रशिक्षण केंद्रों की श्रेणी में makeup course in Noida  मेरी बिंदिया एकेडमी सौंदर्य प्रशिक्षण केंद्रों में एक शीर्ष का प्रशिक्षण केंद्र  है। यहां बेसिक मेकअप के साथ-साथ  हेयर तथा नेल आर्ट से संबंधित कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स चलाए जाते है।

 मेरी बिंदिया एकेडमी makeup artist course in Noida  द्वारा प्रस्तुत विभिन्न मेकअप कलाकार पाठ्यक्रम आपको सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों ज्ञान प्रदान करते हैं। आपके द्वारा एक मेकअप कलाकार का कोर्स पूरा करने के बाद आप हमारे संस्थान में इंटर्नशिप भी कर सकते हैं।

राखी पर एक भाई ने दिया अपनी बहिन को यह ख़ास उपहार, बनाया स्वावलंबी और आत्मनिर्भर

इस संस्थान के पाठ्यक्रमों में प्रत्येक व्यक्ति पर ध्यान देने के लिए छोटे-छोटे बैच होते हैं। यही कारण है कि यह एकेडमी नोएडा की सर्वश्रेष्ठ makeup academy है। हमारे पास अनुभवी प्रशिक्षकों और सेलिब्रिटी मेकअप कलाकारों की एक टीम है, जो मेकअप के बारे में सर्वश्रेष्ठ जानकारी का प्रदर्शन करती है।

इस makeup institute के हमारे सभी पाठ्यक्रम NSDC से अनुमोदित और ISO प्रमाणित हैं। हम आपके पेशेवर मेकअप कलाकार पाठ्यक्रम के पूरा होने के बाद 100% नौकरी प्लेसमेंट भी प्रदान करते हैं

नौकरी और आमदनी –

इस training makeup कोर्स को करके आप सैलून में काम करके या फ्रीलांसर के रूप में काम करके अपने कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं यदि आप सलून में काम करना शुरू करते हैं तो औसत वेतन 1.8 से दो लाख प्रति वर्ष है। यदि आप एक फ्रीलांसर के रूप में काम करते हैं तो आप कभी भी 20000 से 35 हजार मासिक तक कमा सकते हैं। आपको हमारे साथ जुड़ने का अवसर भी मिल सकता है। और आप हमारी टीम के अग्रणी और अनुभवी मेकअप कलाकारों के साथ अपना कैरियर शुरू करें। दिल्ली में रहने वालों के लिए makeup academy near meका सबसे अच्छा स्रोतयह एकेडमी है।

व्यवसायिक मेकअप कोर्स-

बेसिक मेकअप कोर्स-

अगर आप नए हैं और मेकअप कोर्स करना चाहते हैं तो बेसिक मेकअप कोर्स से अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में का बेसिक मेकअप कोर्स एक तरह का सर्टिफाइड मेकअप कोर्स है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। स्टूडेंट इस कोर्स में कंसीलर , फाउंडेशन को लगाने का सही तरीका तथा दिन और रात के अनुसार मेकअप और सामान्य मेकअप, फंक्शन के लिए मेकअप आदि के बारे में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग ले सकते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में बेसिक मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का होता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी कोर्स करवाने के बाद सर्टिफिकेट भी प्रदान करती है।

कैरियर शुरू करने के लिए करें बेसिक मेकअप कोर्स

यह एक प्रमाणित मेकअप कोर्स है, जो मेकअप आर्टिस्ट के रूप में कैरियर शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए इसे बनाया गया है। यह पाठ्यक्रम उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो मेकअप कलाकार की अपनी यात्रा शुरू करना चाहते हैं। यह आपको विशेष अवसरों के लिए नियमित रूप से मेकअप या मेकअप के बारे में ज्ञान देता है। मेकअप के एडवांस्ड स्तर को एडवांस्ड मेकअप कक्षाओं में सीखा जा सकता है।  लेकिन यह foundation makeup course मेकअप आर्टिस्ट लाइन में आपके करियर को एक स्टार्टिंग दिशा प्रदान करेगा।

यह आपको मेकअप की कला की संपूर्णता से अवगत कराएगा और आपको सौंदर्य और मेकअप की सभी बुनियादी तकनीकों और सुझावों का ज्ञान देगा। आप हमारे पेशेवर और अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा इस professional makeup academy में सीखेंगे।

पाठ्यक्रम विवरण

आपको इस basic makeup classes में फाउंडेशन कंसीलर और रूटीन डे या नाइट मेकअप कैसे करना है, इसकी तकनीकों की पूरी जानकारी मिलेगी। यह कक्षाएं 3 घंटे के लिए सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार आयोजित की जाती हैं और पाठ्यक्रम की अवधि 2 महीने की है।

हम एक उत्पाद किट भी प्रदान करते हैं, जिसमें मेकअप के लिए सभी आवश्यक वस्तुएं होती हैं। हम आपको इस कोर्स के साथ एक लाइफटाइम  सदस्यता कार्ड भी देते हैं। इस  पाठ्यक्रम में निम्नलिखित विशेषताएं हैं।

1. थ्योरी वर्ग-

स्किन थ्योरी, फेस स्ट्रक्चर।

 2. थ्योरी कक्षाएं – 

उत्पाद का ज्ञान academy of advanced cosmetics, व्यक्तिगत स्वच्छता,  ब्रश ज्ञान,  स्किन टाइप और स्किन टोन नॉलेज,  मेकअप नॉलेज (कंटूरिंग हाइलाइटिंग ब्लशर आईशैडो एप्लीकेशन), डे मेकअप, विभिन्न प्रकार के आई मेकअप, कॉर्पोरेट मेकअप, पार्टी मेकअप, नाइट पार्टी मेकअप, फेस्टिवल मेकअप, सगाई मेकअप। academy of advanced cosmetics

Basic Makeup Artist Course in Noida की विशेषताएं-

मेरी बिंदिया एकेडमी की निम्न विशेषताओं के कारण आपको इससे जुड़ने के लिए तत्पर होना चाहिए-

  1. हमारे पास पेशेवर प्रशिक्षकों की एक अद्भुत टीम है।

2. हम अपनी अकादमी में एक इंटर्नशिप प्रदान करते हैं, जो कि पाठ्यक्रम का एक हिस्सा भी है।

3. हम छोटे आकार की कक्षाएं प्रदान करते हैं ताकि सभी प्रशिक्षार्थियों पर समान रूप से अलग-अलग ध्यान दिया सके।

 4. सभी कर्मचारी हर प्रकार से सीखने में सहायता करते हैं। इस प्रकार आपको एक अच्छा सीखने का वातावरण इस academy of makeup में मिलता है।

 5. हम आपके व्यवसायिक मेकअप कोर्स के पूरा होने के बाद, academy of makeup artistry आपको 100% जॉब प्लेसमेंट की गारंटी भी देती है।

 6. आपको ‘मेरी बिंदिया’ ब्राइडल टीम का हिस्सा बनने और bridal academy में हमारे मेकअप कलाकारों की सहायता करने का अवसर भी मिल सकता है।

 7. Best Makeup Academy in Noida यह नोएडा की शीर्ष अकादमी ‘मेरी बिंदिया अकादमी’ का आप हिस्सा बन सकते हैं।

 8. हमारी अकादमी ISO प्रमाणित है।

 9. यदि आप हमारे पाठ्यक्रमों में शामिल होते हैं, तो आपको ‘मेरी बिंदिया’ Makeup Studio Training Center का लाइफटाइम सदस्यता कार्ड भी मिलेगा।

 10. हमारे सभी पाठ्यक्रम NSDC द्वारा अनुमोदित हैं।

 11. आप हमारे ई-पोर्टफोलियो तक भी पहुँच प्राप्त कर सकते हैं।

 12. हम आपको अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए तत्काल ऋण सुविधा भी प्रदान करते हैं।

 13. आप सीखते समय भी कमा सकते हैं।

MeriBindiya एकेडमी में ब्यूटी ट्रेंड्स, प्रोडक्ट्स और टूल्स के साथ प्रयोग किया जाता है और उद्योग के विशेषज्ञों से कॉस्मेटोलॉजी के बारे में academy of advanced cosmetics से गहराई से जानकारी प्राप्त की जाती है। वे आपको कदम से कदम पर मार्गदर्शन करेंगे कि आप इसे उद्योग में कैसे बड़ा बना सकते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

कैसे लें बेसिक मेकअप कोर्स के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रवेश :-

अगर आप बेसिक मेकअप कोर्स करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको 10वीं या फिर 12वीं पास होना जरुरी है। इसके बाद आप आसानी से यह कोर्स कर सकते है। वहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में एडमिशन की बात करें तो यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से दाखिला लें सकते हैं। यहाँ ऑनलाइन तरीके से दाखिला लेने के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके साथ ही ऑफलाइन तरीके से दाखिला के लिए आपको एकेडमी में विजिट करना पड़ेगा। इसके साथ ही आप कहें तो इस नंबर पर कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472 कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचें है। एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन के पास में स्थित है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बेसिक मेकअप कोर्स का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप

बेसिक मेकअप एक सीजनल वर्क होता है इसकी डिमांड ज्यादातर शादियों के समय रहती है। मेकअप कोर्स करने के बाद कोई भी सैलून परमानेंट जॉब नहीं देता है। बेसिक मेकअप कोर्स करने के बाद बहुत से मेकअप आर्टिस्ट सैलून के साथ जुड़कर फ़्रीलांसर के तौर पर जॉब करते हैं। अगर आपको परमानेंट जॉब करनी है तो मेकअप के साथ – साथ कम से कम कोई एक कोर्स स्किन, हेयर, नेल में से करना पड़ेगा।

इन कोर्स को करने के बाद आपके पास में जॉब हमेशा रहेगी और अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। अगर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की बात करें तो यहां स्टूडनेट को इंटर्नशिप तो प्रदान किया जाता है लेकिन मेकअप के कोर्स में 100% जॉब प्लेसमेंट नहीं प्रोवाइड करवाई जाती। वहीं अगर आप 100 % जॉब प्लेसमेंट वाले कोर्स को करना चाहते हैं तो निचे दिए गए कोर्सेज का चुनाव कर सकते हैं।

मास्टर इन ब्यूटी कोर्स
डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स
मास्टर इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स
नेल टेक्निशियन कोर्स
मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स
पोस्ट ग्रेजुएशन इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

RECOMMENDED ARTICLES

Cosmetology Course करना है तो Meribindiya Academy Noida है बेहतरीन विकल्प

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने – How to Become a Professional Makeup Artist?

मेरीबिंदिया संस्थान से सीखें कम्पलीट हेयर ड्रेसिंग कोर्स और बने प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर – Become A Professional Hair Dresser With Meribindiya Academy

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry