Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

बेसिक टू एडवांस हेयर स्टाइलिंग कोर्स और कैरियर के विकल्प । Basic to Advanced Hair Styling Courses and Career Options

बेसिक टू एडवांस हेयर स्टाइलिंग कोर्स और कैरियर के विकल्प

एक हेयर स्टाइलिस्ट का काम बहुत ही ग्लैमर और हाई पे स्केल वाला होता है और यही वजह है कि ज्यादातर युवा वर्ग इस फिल्ड से जुड़ना चाहता है। अगर आप भी एक हेयर स्टाइलिस्ट बनना चाहते हैं तो हमारा ये लेख आपके लिये ही है। इसमें हम आपको हेयर स्टालिस्ट कोर्स और इसमें कैरियर के संभावना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

शादी ब्याह जैसा फंक्शन हो, कोई पार्टी या गेट टू गेदर में जाना हो या फिर ऑफिस और कालेज जाना हो हर किसी को अलग-अलग हेयर स्टाइल बनाना किसे अछ्छा नहीं लगता है। हर किसी को नये-नये हेयर स्टाइलिंग करना पसंद होता है। छोटे-मोटे हेयर स्टाइल तो ठीक है, लेकिन अगर किसी सेलेब्रिटी के नये और खूबसूरत हेयर स्टाइल को देखकर जब खुद पर वही हेयर स्टाइलिंग करने की ख्वाहिश होती है तब हम सब किसी हेयर स्टाइलिस्ट को ही रुख करते हैं। हेयर स्टाइलिस्ट ऐसे प्रोफेशनल्स होते हैं जो कि हमारे कपड़े, मेकअप हेयर और फेस शेप के अनुसार क्लाइंट्स को मनचाहा हेयर स्टाइलिंग करके देते है।

फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने

हेयर स्टाइलिग कोर्स की अवधि

मेरीबिंदिया एकेडमी में कराये जाने वाले बेसिक टू एडवास हेयर स्टाइलिंग कोर्स की अवधि 60 दिनों यानि 2 महीने की होती है। अन्य सभी कोर्सेस की तरह इसमें भी क्लासेस की टाइमिंग 3 घंटे की ही होती है। इसमें सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार रोजाना 3 घंटे की क्लास होती है। इसके साथ ही आपके पास वीकेंड क्लासेस चुनने का भी विकल्प होता है।

वीकेंड क्लासेस खासकर ऐसे छात्रों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जिनको हेयर स्टाइलिंग का कोर्स तो करना है लेकिन ऑफिस, कॉलेज या अन्य किसी वजह से उनके पास वीकडेज में समय नहीं होता है, ऐसे छात्र सप्ताहांत यानि शनिवार और रविवार को होने वाली कक्षाओं को चुन सकते हैं। मेरीबिंदिंया एकमात्र ऐसी एकेडमी है जो अपने स्टूडेंट को हर सुविधा देने को प्रयासरत रहती है।

Web: हेयरस्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने के बेनिफिट (becomebeautyexpert.com)

कोर्स में क्या-क्या सीखाया जाता है?

इस कोर्स को तीन पार्ट में पूरा किया जाता है। सबसे पहले लेवल वन, उसके बाद लेवल टू और आखिर में लेवल थ्री। इसके पहले चरण यानि कि लेवल वन में स्टूडेंट्स को हेयर स्टोइलिंग की थ्योरी और उससे जुड़े सारे प्रोडक्ट की पूरी जानकारी दी जाती है।  इसके बाद क्लाइंट मैनेजमेंट जिसमें 4 बुत ही महत्वपूर्ण टपिक्स को कवर किया जाता है-

1-क्लाइंट हैंडलिंग

2-क्लाइंट अण्डरस्टैंडिंग

3-क्लाइंट रिक्वायरमेंट

4-क्लाइंट बिहैवियर

इन सब के बारे में बताया जाता है।

  • सेक्शन नेम एण्ड टूल्स नॉलेज
  • एडवांस प्रोडक्ट नॉलेज
  • हेयर केयर नॉलेज
  • स्ट्रेट ड्राई, आउट कर्ल्स एण्ड टॉंग कर्ल्स डेमो
  • नॉलेज ऑफ फेस शेप्स
  • ऑयरिंग स्ट्रेट, आउट कर्ल्स एण्ड टॉंग कर्ल्स डेमो
  • वेल्क्रो

ये सारे टॉपिक्स को लेवल वन के अंदर कवर किया जाता है। इसके बाद लेवल टू में—

  • विंटेज कर्ल्स हॉलिवुड कर्ल्स
  • ब्रेड्स
  • डॉल लुक
  • कॉरपोरेट बन
  • मेस्सी बन
  • 3 टाइप्स ऑफ ब्राइडल बन
  • 2 साइड कर्ल्स विद ब्रेड्स
  • पार्टी हेयरस्टाइलिंग
  • पार्टी हेयरस्टाइल साइड लुक

Also Read: ब्यूटी सैलून की मार्केटिंग कैसे करें। How to Market Beauty Salon

  • फ्लावर बन रोज बन
  • कॉरपोरेट हेयर लुक
  • अप्लाई टेम्परेरी हेयर एक्सटेंशन
  • और लेवल थ्री में स्टूडेंट्स को—
  • पाकिस्तानी हेयर स्टाइल
  • मरमेड हेयर स्टाइल
  • अरेबिक हेयर स्टाइलिंग
  • फैंटसी हेयर स्टाइलिंग

हेयर स्टाइलिंग करने के बाद कैरियर के विकल्प

हेयर स्टाइलिंग का कोर्स पूरा करने के बाद आप एक हेयर स्टाइलिस्ट के जैसे काम करना शुरु कर सकते हैं। मेरीबिंदिंया एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग का कोर्स पूरा करने के बाद आपको किसी भी अच्छे सैलून में एक प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट की जॉब आसानी से मिल सकती है।

आप किसी भी ब्राइडल ङेयर स्टाइलिश के तौर पर भी फुल टाइम या फिर फ्रीलांस दोनों ही तरिके से काम कर सकते हैं। आप खुद का हेयर सलून या खोल सकते हैं। यहाँ आप अपनी सेवायें देने के साथ ही साथ छात्रों को हेयर स्टाइलिंग के गुर सीखा भी सकते हैं। सेलेब्रिटीज को हर समय मेकअप और कपड़ों के साथ ही साथ हर समय नये और यूनिक हेयर स्टाइल्स के साथ देखा जा सकता है। चाहे ऑन कैमरा हो या फिर ऑफ कैमरा उनके ऊपर हर बार कुछ अच्छा और कुछ अलग दिखने का प्रेशर होता है।

Also Read: ब्यूटी सैलून कैसे खोले। How to open Beauty Salon

इसलिये आजकल ज्यादातर सेलेब्रिटी अपना पर्सनल हेयरस्टाइलिस्ट हायर करते हैं ऐसे में आप सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट बनकर बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज के साथ काम कर सकते हैं। इचना ही नहीं फिल्मों, टीवी और मॉडलिंग जगत में भी काम कर एक अच्छे हेयरस्टाइलिस्ट की बहुत ही ज्यादा डिमांड होती है, आपके पास यहाँ भी काम के कई मौके होते हैं। मीडिया और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में मेकअप आर्टिस्ट और हेयरस्टाइलिस्ट की सबसे ज्यादा मांग होती है और यहाँ पैसे भी बहुत अच्छे मिलते है, हयर स्टाइलिंग का कोर्स पीरा करने के बाद ज्यादा लोग इस फिल्ड का रुख करते हैं।

यहाँ अवसरों की भरमार होती है। आप किसी भी बड़े संस्थान तथा एकेडमी से जुड़कर छात्रों को हेयर स्टाइलिंग के बारे में सीखा सकते हैं। एक बेहतर हेयरस्टाइलिस्ट की डिमांड विदेशों में भी खूब होती है। मेरीबिंदिंया एंटरनेशनल मेकअप एकेडमी अपने छात्रों को पूरे दिल्ली एनसीआर में काम दिलाने में भी सहायता करती है। साथ ही आपको मेरीबिंदिंया की ब्राइडल टीम का हिस्सा बनने का अवसर भी प्रदान करती है।

मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के फायदे

मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी को तीन बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी अवार्ड जीतने वाली एकमात्र एकेडमी है। मेरीबिंदंया मेकअप एकेडमी नोएडा और पूरे दिल्ली एनसीआर की टॉप एकेडमी है। यहाँ क्लास साइज को छोटा रखा गया है ताकि हर छात्र पर समान रुप से ध्यान दिया जा सके। स्टूडेंट्स को अच्छे और सही ढंग से सीखने का मौका मिले इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखा जाता है। क्लास साइज छोटी होने के वजह से टाचर्स स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाते हैं।

इसके साथ ही मेरीबिंदंया इंटरनेशनल एकेडमी के में कराये जाने वाले सभी कोर्सेस आईएसओ सर्टीफाइड होने के साथ ही एनएसडीसी द्वारा अप्रूव्ड हैं। यहाँ से हेयर स्टाइलिंग कोर्स पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप भी कराया जाता है, जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है। मेरीबिंदिंया एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की सुविधा भी मिलती है।

Also Read: सौंदर्य उद्योग में व्यापार के अवसर । Business Opportunity in Beauty Industry

मेरीबिंदिंया इंटरनेशन एक ऐसी एकेडमी है जो कि अपने स्टूडेंट्स को लोन की सुविधा भी प्रदान करती है, जिससे कि छात्रों को अपने मन मुताबिक कोर्स करने में आसानी हो जाती है। इतना ही नहीं कोर्स पूरा करने के बाद यहाँ आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है। इन सबके बाद जो मेरी बिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी को सबसे अलग और अनोखा बनाती है, वो है यहाँ कि लाइफटाइम मेम्बरशिप कार्ड, जो कि यहाँ के स्टूडेट्स को दिया जाता है।

इस लाइफटाइम मेम्बरशिप कार्ड की सबसे अच्छी बात ये है कि आप कभी भी एकेडमी में आकर अपने कोर्स को दोबारा जब चाहें रिफ्रेश कर सकते हैं। आपने पहले जो भी कोर्स मेरी बिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी से किया हो आप कभी भी उसको रीवाइज करने के लिये इसका उपयोग कर सकते हैं।

हेयर स्टाइलिंग और बाकि सभी कोर्सेस हाईली ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा ही स्टूडेंट्स को सीखाया जाता है। साथ ही साथ यहाँ स्टूडेंट्स को हैंड टू हैंड प्रैक्टिस भी कराया जाता है। इसके साथ ही ई-पोर्टोफोलियो बनाने की सुविधा भी दी जाती है। कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट एकेडमी के द्वारा ही स्टूडेंट्स के प्रोवाइड करायी जाती है। मेरीबिंदिंया एंटरनेशनल मेकअप एकेडमी अपने छात्रों को पूरे दिल्ली एनसीआर में काम दिलाने में भी सहायता करता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry