Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

ब्यूटी सैलून की मार्केटिंग कैसे करें। How to Market Beauty Salon

ब्यूटी सैलून की मार्केटिंग कैसे करें। How to Market Beauty Salon

यदि आप अपना ब्यूटी सैलून खोलना चाहते है और उसके लिए मार्केटिंग करने का तरीका ढूंढ रहे है, तो निश्चित हो जाएं यह लेख आपके लिए ही है। आज हम आपको इस लेख में ब्यूटी सैलून की मार्केटिंग कैसे कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। आइए शुरुआत करते है।

यदि आप अपने सैलून के लिए कम समय ज्यादा नेटवर्थ बनाना चाहते है, तो आपको अपने सैलून का प्रचार कई माध्यमों से करना रहेगा। जैसे- ऑनलाइन, ऑफलाइन। उससे पहले यह जान लेते है कि आखिरकार मार्केटिंग क्यों जरूरी है?

ब्यूटी सैलून क्या होता है ?

ब्यूटी सैलून या ब्यूटी पार्लर एक ऐसा जगह है जहाँ महिलाओं का मेकअप किया जाता है। इस प्रकार के व्यवसाय के अन्य रूपों में हेयर सैलून, स्पा , डे स्पा और मेडिकल स्पा शामिल हैं। आज के समय में ब्यूटी सैलून की काफी डिमांड बढ़ गई है। अपने को सुंदर दिखाने के लिए महिलाएं पैसे खर्च करने के साथ एक बेहतर ब्यूटी सैलून की तलाश करती हैं।

बिजनेस के लिए मार्केटिंग क्यों जरूरी है?

आपका बिजनेस किसी का भी हो मार्केटिंग हर बिजनेस में करनी चाहिए। मार्केटिंग से ही बिजनेस आगे बढ़ता है। जब आप अपने ब्यूटी सैलून का प्रचार करेंगे तभी लोगों को पता चलेगा कि आपका सैलून कैसा है, आप क्या-क्या रख रहे है इसमें आदि।

ब्यूटी सैलून कैसे खोले। How to open Beauty Salon

ब्यूटी सैलून की मार्केटिंग ऑनलाइन माध्यम से प्रचार

  1. आप अपने बिजनेस को गूगल की लिस्टिंग में डाल सकते हैं जैसे अगर कोई गूगल पर ब्यूटी सैलून सर्च करता है या फिर आपके नाम से आपके सैलून को सर्च कर सकता है, जहां पर आपके सैलून का पूरा पता मिल जाएगा।
  2. ब्यूटी सैलून को बढ़ाने के लिए जस्ट डायल में भी अपने सैलून के बारे में डलवा सकते है। जस्ट डायल एक ऐसा प्लेटफार्म है कि वह किसी भी क्षेत्र के लोकल बिजनेस की सूचना प्रोवाइड कराता है, जो कि आपको या तो इंटरनेट की सहायता से आसानी से पता चल जाता है।
  3. आप अपने सैलून की सर्विसस को ऑनलाइन किसी भी साइट पर डाल सकते है, जिससे आप ऑनलाइन भी वर्क ले सकें।
  4. यदि आप चाहे तो आप अपने सैलून सर्विसस की बेबसाइट भी बना सकते है। ऐसा करने से आप अपने एरिया ही नहीं पूरे देश में जल्दी-से-जल्दी फेमस होंगे।

5. फेसबुक पर करें प्रचार

आप अपने सैलून की मार्केटिंग ऑनलाइन फेसबुक पर भी कर सकते है। आप फेसबुक पर अपने सैलून का पेज बना कर उसमें अपने रोजाना काम के वीडियोज डाल सकते है।

6. इंस्टाग्राम पर करें प्रचार

आप इंस्टाग्राम में अपने सैलून की आईडी, पैज आदि बनाकर भी मार्केटिंग कर सकते है। आप इसमें अपने सैलून की छोटी-छोटी वीडियो डाल सकते है।

आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करके लैश टेक्नीशियन बने और लाखो कमाए

7. यूटबूट के माध्यम से करें प्रचार

आप अपने सैलून के बारे में यूटबूट के जरिए भी प्रचार कर सकते है। आप अपने सैलून के बारे में छोटी-छोटी मेकअप वीडियो डालकर भी सैलून का प्रचार कर सकते है।

ब्यूटी सैलून की मार्केटिंग ऑफलाइन माध्यम से प्रचार

  1. ऑफलाइन के जरिए से भी आप अपने पार्लर का प्रचार कर सकते है। इसके लिए आपको जगह-जगह पर पोस्टर लगाकर, स्थानीय अखबार में विज्ञापन के जरिए आदि तरीकों से प्रचार कर सकते है।
  2. अगर आप ज्यादा खर्चा कर सकते है, तो आप अपने पार्लर के बड़े-बड़े होर्डिंग बनवा कर भी कई स्थानों पर लगवा सकते हैं।
  3. साथ ही आप अपने पार्लर के बाहर भी एक बड़ा बोर्ड जरूर लगवाएं।
  4. आप पैंपप्लेट, अपने सैलून के कार्ड्स आदि को बांट कर भी प्रचार कर सकते है।

beauty parlour in hindi में महिलाओं को खूबसूरत दिखाने का काम किया जाता है। beauty parlour in hindi भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं। गांव से लेकर शहर तक beauty parlour in hindi खुल रहे है। beauty salon promotion के लिए आप चाहें तो अपने parlour me offer laga सकते हैं। parlour me offer लगाने से कस्टमर आपकी तरफ आएंगे और आपके सैलून का भी प्रमोशन होगा।

ब्यूटी सैलून की शुरुआत करने के लिए करें कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

आप दिल्ली-एनसीआर की टॉप एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। यह एकेडमी भारत में नंबर 1 पर आती है। यहां से कोर्स करने के बाद एक दम परफेक्ट ब्यूटीशियन बनकर निकलेंगे, क्योंकि इस एकेडमी में सभी ट्रेनर्स काफी हाईली प्रोफेशनल है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 साल की है। यहां से कोर्स करने के बाद आप अपना ब्यूटी सैलून बहुत आराम से खोल सकते है, क्योंकि यहां सैलून में काम करने से लेकर खुद का सैलून खोलने तक के बारे में टिप्स और ट्रिक्स दिए जाते है।

स्टूडेंट सैलून बिजनेस के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से ब्यूटीशियन के यह कोर्सेज कर सकते हैं।

सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स

इंटरनेशनल ब्यूटी सैलून में काम करने के लिए करे यह कोर्स :-

Master in International Cosmetology

Diploma in International Beauty Culture course

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की ऐसी एकेडमी है जहाँ इंटरनेशनल कोर्स करवाया जाता है। स्टूडेंट लाइफ टाइम मेंबरशिप भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से पा सकते हैं। इसके साथ ही इन दो कोर्स में से कोई एक करने पर 100% जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। इसके साथ ही इंटरनेशनल सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- सैलून की मार्केटिंग कैसे करें ?

उत्तर :- सैलून की मार्केटिंग के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीके से प्रचार कर सकते हैं। आपके सैलून की मार्केटिंग जितनी अच्छी रहेगी इनकम उतना ही अच्छा होगा।

प्रश्न :- सैलून की मार्केटिंग करते समय कौन – कौन सी बातों का ध्यान रखना है ?

उत्तर :- सैलून की मार्केटिंग करते समय यह ध्यान रखें कि कौन से कस्टमर को टारगेट करना है। इसके साथ ही मार्केटिंग पर कितना पैसा खर्च करना है। सैलून की मार्केटिंग की जगह का ध्यान रखना है। इन सभी बातों का ध्यान रखकर सैलून की मार्केटिंग कर सकते हैं।

प्रश्न :- क्या ब्यूटीशियन कोर्स के बाद सैलून खोल सकते हैं ?

उत्तर :- जी हाँ ! ब्यूटीशियन के कोर्स के बाद में सैलून आसानी से खोल सकते हैं। ब्यूटीशियन के कोर्स में सैलून से संबंधित सभी चीजों की ट्रेनिंग दी जाती है।

प्रश्न :- क्या दुबई में भी अपना सैलून खोल सकते हैं ?

उत्तर :- जी हाँ ! अगर आप दुबई में अपना सैलून खोलना चाह रहे हैं तो इसके लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से Master in International Cosmetology या Diploma in International Beauty Culture course कर सकते हैं। यह दोनों ही कोर्स केवल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाया जाता है।

प्रश्न :- भारत में सबसे बेस्ट ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी कौन सी है ?

उत्तर :- भारत की सबसे बेस्ट ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। इस एकेडमी में प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry