Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

मेरीबिंदिया संस्थान से सीखें कम्पलीट हेयर ड्रेसिंग कोर्स और बने प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर – Become A Professional Hair Dresser With Meribindiya International Academy

मेरीबिंदिया संस्थान से सीखें कम्पलीट हेयर ड्रेसिंग कोर्स और बने प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर – Become A Professional Hair Dresser With Meribindiya International Academy

अगर आप को लोगो को तैयार करना पसंद है| आप को बालो को नए नए अंदाज़ मे सजाना पसंद है| किसी भी व्यक्ति की Hair Style उसके व्यक्तित्व को एक पूर्ण रूप देती है| इसलिए एक हेयर ड्रेसर का काम बहुत महत्वपूर्ण है |आज एक अच्छे हेयर ड्रेसर की मांग बहुत अधिक है इसके चलते आज कल ऐसे स्किल्ड कोर्स की बहुत मांग है जिसके करने के बाद जॉब तो पक्की हो ही जाये साथ में अगर आप अपना व्यवसाय करने हेतु भी सक्षम हो जाये | और अगर आप भी हेयर ड्रेसर बनना चाहते है और अपने लिए एक अच्छे Hairdresser course की तलाश में है , तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है इस लेख में हम आपको Hair Styling course की पूरी जानकारी दे रहे हैं |

मेरीबिंदिया से करे Hair Dressing Course –

मेरीबिंदिया संसथान देल्ही और एन सी आर का सर्वश्रेष्ट Hair Dresser course उपलब्ध करवाते है | मेरी बिंदिया संसथान की संचालिका लता जी कहती है जिस प्रकार हेयर ड्रेसर की मांग बढ़ रही है उसके चलते आज कई उत्साही और टैलेंटेड युवा हमारे hair cutting course का चुनाव कर रहे हैं | हम आपको इंटर्नशिप का मौका भी देते हैं ताकि जो कुछ भी आपने अपनी थ्योरी क्लास में सीखा है आप उसे प्रैक्टिकल रूप में कर के भी देख सके| इसके साथ ही हमारे पास एक Hair and Make up course भी है | ये सभी कोर्स NSDC तथा ISO से मान्यता प्राप्त है | आप Diploma in Hair dressing का चयन करें या फिर Hair dressing certificate का हर बैच में छात्रो की संख्या सीमित होती है | ताकि आपके ट्रेनर आपको व्यक्तिगत रूप से समझा सके और आप भी अपनी जिज्ञासा का समाधान पा सके| शिक्षक छात्रो को बहुत ही अपनेपन से सिखाते हैं | एक बार Hair dresser course पूरा कर लेने के बाद मेरी बिंदिया की तरफ से आपको 100% जॉब की गारंटी दी जाती है |

Bridal Hair Dresser

कितने प्रकार के Hair dresser course उपलब्ध है –

आज के युग में हर व्यक्ति आकर्षक और सुंदर नज़र आना चाहता है | हर व्यक्ति को एकदम परफेक्ट मेकअप और हेयर स्टाइल चाहिए | आजकल Hair styling व्यक्तित्व का एक हिस्सा बन गया है | आप अगर Hair dresser course करना चाहते हैं तो मेरी बिंदिया में इसके लिए कई विकल्प उपलब्ध है |

Certificate in Hair Dresser Course –

यह दो माह का कोर्स है जिसमे आपको प्रति दिन 3 घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है | इस Hair Dressing Certificate कोर्स में आपको बालो के प्रकार और उनके स्टाइलिंग की पूरी जानकारी दी जाती है | आपके सभी बेसिक कांसेप्ट का ज्ञान दिया जाता है |
जैसे –

  • बालो के प्रकार और उनका रखरखाव ,
  • आइरानिंग , ब्लो ड्राई आदि की जानकारी
  • कर्लिंग स्टाइल
  • डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट
  • हिना का प्रयोग
  • हेयर स्पा
  • केरा ट्रीटमेंट बालो को झड़ने से रोकने के लिए
  • शैम्पू करने का सही तरीका
  • बालो की समस्याओ जैसे डेनडरफ , रफ बालो आदि के उपचार बताये जाते है |
  • सफ़ेद बालो को सही प्रकार से कलर करना आदि
  • इसके साथ ही 5-6 प्रकार की हेयर कटिंग भी सिखाई जाती है |

कोर्स पूरा होने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी मिलता है | इस कोर्स को करने के बाद आप किसी सैलून में काम कर सकते है |या फिर फ्रीलांसर की तरह भी काम कर सकते है | एक अच्छे हेयर ड्रेसर की कमाई 2 से 3 लाख के आस पास होती है | इसके साथ ही आप की निपुणता और अनुभव के साथ कमाई भी बढ़ जाती है|

Advanced Hair Style Certification Course –

मेकअप के साथ हेयर स्टाइलिंग का भी अपना महत्व होता है एक खूबसूरत हेयर स्टाइल किसी भी चेहरे को निखारने के लिए काफी होती है |इसी वजह से मेकअप आर्टिस्ट अपने साथ हेयर स्टाइलिस्ट को रखते है या फिर खुद ही Hair Style course करते है |अगर आप हेयर स्टाइलिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं और आप मेकअप कोर्स कर चुके हैं तो आप Advanced Hair Style Certification Course कर सकते हैं | आज कल इस Hair style course की बहुत अधिक मांग है | यह कोर्स खास तौर से उन लोगो के लिए तैयार किया गया है जिन्हें बेसिक Hair Styling आती है और जो प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिंग सीख कर इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं |

यह एक माह का कोर्स है जिसमे आपको रोज़ 3 घंटे की क्लास दी जाती है | इस कोर्स मेरीबिंदिया की तरफ से आपको एक प्रोडक्ट किट भी दी जाती है जिसकी सहायता से आप प्रैक्टिस कर सकते हैं | इस कोर्स में आपको सिखाया जाता है –

  • उत्पादों की जानकारी
  • बालो की संरचना की जानकारी
  • हेयर ड्राइंग /सेक्शनिंग /वेल्क्रो सेटिंग
  • इन कर्ल्स /आउट कर्ल्स
  • बालो को स्ट्रैट करना
  • बालो को कर्ल करना
  • ब्राइडल बन
  • हॉट रोलर का उपयोग
  • हेयर एक्स्टेंशन का उपयोग
  • विंटेज बन
  • कई प्रकार की चोटी

इस कोर्स को करने के बाद आप को हेयर स्टाइलिंग की काफी जानकारी हो जाती है और आप किसी सैलून में काम कर सकते है और फ्रीलांसर की तरह भी काम कर सकते है | आप किसी अच्छे हेयर स्टाइलिस्ट के सहायक के रूप मेर भी काम कर सकते हैं | इस कोर्स को करने के बाद आपकी जानकरी के साथ आपकी आमदनी भी बढ़ जाती है आप लगभग 3 से 4 लाख रु तक कमा सकते है |

हेयर एक्सटेंशन कोर्स | Hair Extension Course – Full Details

Diploma in Hair Dresser Course –

जितना अधिक आप सीखोगे उतना अधिक आपकी कमाई होगी | एक बार Diploma in Hair Dresser course कर लेने के बाद आप प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर बन सकते हैं| आप अपना स्वतंत्र काम शुरू कर सकते हैं | इस कोर्स में आपको Hair treatment की पूर्ण जानकारी दी जाती है | इस कोर्स में आपको सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट से सीखने को मिलता है|

यह कोर्स 4 महीने का है और इसमें आपको दो लेबल में ट्रेंनिग दी जाती है |

  1. फाउंडेशन लेवल
  2. एडवांस्ड लेवल

फाउंडेशन लेवल में आपको बेसिक हेयर स्टाइलिंग के साथ और भी काफी कुछ सिखाया जाता है –

  • बालो की जानकारी
  • क्रिम्पिंग / आइरनिंग / ब्लो ड्राई
  • थर्मल वर्क
  • डीप कंडीशन करने का सही तरीका
  • हिना का प्रयोग
  • हेयर स्पा
  • शैम्पू करना
  • बालो को झड़ने की समस्या का उपचार और बालो की अन्य समस्याओ के लिए उपचा र
  • हेयर कटिंग के 5-6 तकनीक

एडवांस्ड लेवल – इस लेवल में आपको बेसिक लेबल से आगे की जानकारी दी जाती है –

  • बालो की पूरी जानकारी
  • कलर करना
  • ग्लोबल हेयर कलरिंग
  • बालो को हाईलाइट करना
  • कलर बालो को धोना
  • ओंब्रे तकनीक
  • रीबोंडिंग , केराटिन ,
  • हेयर स्पा
  • बालो को काटने की 5-6 तकनीक

इस कोर्स के बाद आप हेयर ड्रेसर बनने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो जाते है | और मेरी बिंदिया की 100% रोज़गार की गारंटी से आप का कैरियर पहले ही सुरक्षित हो चूका होता है | इस कोर्स के बाद आप लगभग 4 – 5 लाख तक कमा सकते है |

तो अगर आप ने भी Hair Styling Course करने का सोच लिया है तो आज ही मेरी बिंदिया से संपर्क करे और अपनी सीट और अपना कैरियर दोनों सुरक्षित करे |

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

नेल टेक्नीशियन कैसे बने? | How to Become a Nail Technician?

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

कैसे लें मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रवेश :-

अगर आप हेयर ड्रेसिंग कोर्स करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको 10वीं या फिर 12वीं पास होना जरुरी है। इसके बाद आप आसानी से यह कोर्स कर सकते है। वहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में एडमिशन की बात करें तो यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से दाखिला लें सकते हैं। यहाँ ऑनलाइन तरीके से दाखिला लेने के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके साथ ही ऑफलाइन तरीके से दाखिला के लिए आपको एकेडमी में विजिट करना पड़ेगा। इसके साथ ही आप कहें तो इस नंबर पर कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472 कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो ब्रांचें है। एक ब्रांच नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद है तो वहीं दूसरी ब्रांच दिल्ली के राजौरी गार्डन के पास में स्थित है।

Recommended Articles

Cosmetology Course करना है तो Meribindiya Academy Noida है बेहतरीन विकल्प

2020 की आकर्षक और लेटेस्ट मेहंदी डिजाईन वधु के लिए – Latest Bridal Mehndi Designs

TAKE ADVANCE MAKEUP COURSE AND WORK AS PROFESSIONAL WITH MERIBINDIYA

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने – How to Become a Professional Makeup Artist?

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry