Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने – How to Become a Professional Makeup Artist?

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने – How to Become a Professional Makeup Artist?

खूबसूरत नजर आना आज हर किसी का सपना है |और अगर आप को जूनून है दूसरो को खूबसूरत बनाने का तो आप मेकअप आर्टिस्ट बन कर दूसरो के साथ अपने सपने भी पूरे कर सकते हैं| एक अच्छा मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपको मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करना होगा|  Make up Artist अपने कौशल से किसी सामान्य से चेहरे को खास बनाने का हुनर रखते हैं |टीवी और फिल्मो में नज़र आने वाले खूबसूरत चेहरों के पीछे उनके Makeup Artist की घंटो की मेहनत होती है| जो अदाकारों के चेहरे के नुक्स को छिपा कर उनकी ख़ूबसूरती को उजागर करते हैं|

साथ ही उन्हें हर किरदार के अनुसार रूप रंग देते हैं | इसके साथ ही शादी हो या कोई फंक्शन हर कोई सबसे लग नजर आना चाहता है| खूबसूरत दिखने की इस चाह के चलते मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड बहुत बड गई है| आज इस क्षेत्र में संभावनाओं के असीम द्वार खुल चुके हैं | एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट की कमाई 50,000 से लेकर लाखों में हो सकती है| इस क्षेत्र में आपकी कमाई आपके अनुभव और कार्य को लेकर आपके समर्पण और निपुणता के हिसाब से बढती जाती है | एक अच्छे Make up Artist के लिए कमाई की कोई भी सीमा नहीं है |

कैसे बन सकते हैं Make up Artist – 

एक अच्छे और सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपको अच्छे इंस्टिट्यूट से Make up course करना आवश्यक होता है | मेरी बिंदिया जो कि दिल्ली एन सी आर में Best Makeup School संसथान है की संचालिका लता जी के अनुसार मेकअप आर्टिस्ट के लिए Professional Makeup course संभावनाओ के असीम रास्ते खोल देता है |

Professional Makeup Course कौन कौन से होते हैं –

अगर आप नोएडा या एन सी आर में रहते है तो Best Professional Makeup Academy in Noida मेरी बिंदिया से ही Certificate Makeup course कीजिये | क्यूंकि मेरी बिंदिया के MUA Make up Academy course में आपको अनुभवी और Celebrity Makeup Artist से सीखने को मिलता है जो आपके कैरियर के लिए बहुत लाभदायक हो सकता  है |

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी संस्थान में Professional मेकअप आर्टिस्ट के 4 प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं –

  1. बेसिक मेकअप कोर्स
  2. एडवांस्ड मेकअप कोर्स
  3. डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइल कोर्स
  4. Master in Makeup and Hairstyling Course

आइये इन कोर्स के बारे में विस्तार से जाने ताकि आप अपने लिए सही कोर्स का चयन कर सके और अपने कैरियर का सही चुनाव कर सके –

बेसिक मेकअप कोर्स – BASIC MAKEUP COURSE

यह certificate makeup course है जो कि उन लोगो के लिए उपयुक्त है जो की इस क्षेत्र में नए है | आप इस कोर्स से शुरुआत करके फिर advanced course का चयन कर सकती हैं | इस कोर्स में आप कंसीलर , फाउंडेशन को लगाने का सही तरीका तथा दिन और रात के अनुसार मेकअप और सामान्य मेकअप, फंक्शन के लिए मेकअप आदि सीख सकते हैं | यह कोर्स 2 महीने का होता है जिसमे प्रत्येक क्लास 3 घंटे की होती है | साथ ही आपको सारे प्रोडक्ट भी यही से दिए जाते हैं |

इस कोर्स में आपको थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों प्रकार की जानकारी दी जाती है | इस कोर्स करने के बाद आप आसानी से अपना मेक अप आर्टिस्ट बनने का सफर शुरू कर सकती हैं | पार्टी और अन्य आयोजनों के लिए मेकअप कर लगभग  25,000 से 50,000 रु तक कमा सकती हैं |

एडवांस्ड मेकअप कोर्स – ADVANCED MAKEUP COURSE

एडवांस्ड मेकअप कोर्स उन लोगो के लिए है जिन्होंने मेरी बिंदिया संसथान से या किसी और संसथान से बेसिक कोर्स किया हो |इस कोर्स में आपको मेकअप की प्रोफेशनल स्किल जिसमे पारंपरिक मेकअप , Bridal Makeup , HD Makeup, Photo Shoot Make up की भी पूरी जानकारी दी जाती है | इस कोर्स को करने के बाद आप में अपने कार्य को लेकर आत्मविश्वास आ जाता है जो की मेकअप आर्टिस्ट बनने की राह में आपका पहला कदम होता है| इसके साथ ही मेरी बिंदिया के अनुभवी ट्रेनर आपको इस क्षेत्र की सभी बारीकियों से भी अवगत करते हैं ताकि आप एक सफल प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सके

यह कोर्स 2 माह का होता है जिसमे हर क्लास 3 घंटे की होती है| इस कोर्स को करने के बाद आप ब्राइडल मेक अप करने में भी सक्षम हो जाते हैं | आप इस कोर्स के बाद ब्राइडल मेकअप करके आप 50,000 से 10,0000 तक आसानी से कमा सकते है |

डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइल – DIPLOMA IN MAKEUP AND HAIRSTYLING COURSE

यह कोर्स उन छात्रों के लिए तैयार किया गया है जो एक professional Makeup Artist बनना चाहते हैं | दिल्ली और एन सी आर के जो लोग यह कोर्स करना चाहते हैं तो मेरी बिंदिया उनके लिए सर्वश्रेष्ट विकल्प है क्युकि यहाँ आपको अनुभवी सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट से सीखने को मिलता है| और प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है|

Bridal Makeup Artist

यह कोर्स रोज़ 3 घंटे की क्लास के साथ 4 महीने का होता है| इसमें आपको सभी प्रकार के मेकअप के साथ हेयर स्ट्रेटनिंग , कई प्रकार की ब्राइडल हेयर स्टाइल आदि की जानकरी भी दी जाती है| इस कोर्स में छात्रों को बेसिक से लेकर एडवांस मेकअप और हेयर स्टाइल कोर्स सिखाते हैं |

Master in Makeup and Hairstyling Course :-

स्टूडेंट को मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के Master in Makeup and Hairstyling Course में BASIC TO ADVANCED MAKEUP, Prosthetic Makeup Course, Basic Hairstyling,Foundation Hair Styling Course, के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है। Master in Makeup and Hairstyling Course की ड्यूरेशन 15 मंथ है।

डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइल कोर्स को करने के बाद आप चाहे तो आप अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकती हैं | और फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में भी काम कर सकती हैं| इस क्षेत्र में कमाई की कोई सीमा नहीं है| आप हज़ारो से लेकर लाखो में कमा सकती हैं |

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी क्यों है बेस्ट (Why is Maribindiya International Academy the best?)

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी एक ISO सर्टिफाइड संस्था है जिसके सभी कोर्स NSDC से मान्यता प्राप्त है| मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आपको अनुभवी ट्रेनर से सीखने का मौका मिलता है | इसके साथ ही इंटर्नशिप भी दी  जाती है | मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट को ही ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातर 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब मिल चूका है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी 100% नेशनल और 100% इंटरनेशनल प्लेसमेंट देने वाली एकेडमी है।

इंटरनेशनल जॉब के लिए करें मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का यह 2 कोर्स :-

  1. Master in International Cosmetology COURSE
  2. Diploma in International Beauty Culture course

इन दोनों ही कोर्सेज में स्टूडेंट को 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।

मेकअप कोर्स करके कहाँ बनायें करियर ( Where to make a career by doing makeup course)

एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट के लिए काम की कोई कमी नहीं होती| आप फिल्म, टीवी सीरियल, एड कम्पनी आदि में काम कर सकती हैं| यहाँ आपको नाम, शोहरत और पैसा बेशुमार मिल सकता है| एक बार नाम हो जाने के बाद लोग आपको मूंह माँगा दाम देने के लिए भी तैयार रहते हैं| आप अपना स्वयम का पार्लर भी खोल सकती हैं और अपने साथ अन्य लोगो को भी काम दे सकती है | अगर आपके पास समय का अभाव हो तो आप फ्रीलांसर के तौर पर कार्य करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं| एक दुल्हन के मेकअप का आपको 25 से 50 हज़ार तक मिल जायेगा|

इस प्रकार इस क्षेत्र में आपके लिए असीम संभावनाए हैं बस आवश्यकता है उचित जानकारी और मार्ग दर्शन की जो आपको मेरी बिंदिया से मिल जायेगा | तो अगर आप एक मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है तो आज ही मेरी बिंदिया के ऑफिस में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाए क्यूंकि क्लास में छात्रो की संख्या सीमित होती है | इसलिए आज ही अपनी सीट सुरक्षित करें |  

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन – कौन से कोर्सेज करवाए जाते हैं ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए नीचे दिए गए कोर्सेज करवाए जाते हैं।

  • बेसिक मेकअप कोर्स
  • एडवांस्ड मेकअप कोर्स
  • डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइल कोर्स
  • Master in Makeup and Hairstyling Course

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बेसिक मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन कितना है और क्या – क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बेसिक मेकअप कोर्स में स्टूडेंट को कंसीलर, फाउंडेशन को लगाने का सही तरीका तथा दिन और रात के अनुसार मेकअप और सामान्य मेकअप, फंक्शन के लिए मेकअप आदि सीख सकते हैं | यह कोर्स 2 महीने का होता है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कौन – कौन से 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाते हैं ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज की बात करें तो Master in International Cosmetology COURSE और Diploma in International Beauty Culture course करवाया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के Master in International Cosmetology COURSE की ड्यूरेशन 24 मंथ है तो वहीं Diploma in International Beauty Culture course की ड्यूरेशन 15 मंथ है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में क्या कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है ?

उत्तर :- जी हाँ ! मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट देने वाली एकेडमी में से एक है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नेशनल प्लेसमेंट के साथ – साथ इंटरनेशनल प्लेसमेंट भी प्रदान करती है। आज मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करके स्टूडेंट देश दुनिया के बड़े – बड़े ब्यूटी कंपनी में जॉब कर रहे हैं।

Recommended Articles

Cosmetology Course करना है तो Meribindiya Academy Noida है बेहतरीन विकल्प

2020 की आकर्षक और लेटेस्ट मेहंदी डिजाईन वधु के लिए – Latest Bridal Mehndi Designs

TAKE ADVANCE MAKEUP COURSE AND WORK AS PROFESSIONAL WITH MERIBINDIYA

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *