मेकअप आर्टिस्ट एक बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी और रचनात्मक पेशा होता है। हर कोई मेकअप आर्टिस्ट नहीं बन सकता है। इसके लिये आपको बकायदा मेकअप कोर्स करने की जरुरत होती है, जिससे कि आप एक सर्टिफाइड मेकअप आर्टिस्ट बन सकें। कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ ब्यूटी पार्लर और वहाँ के स्टाफ जो कि बिना किसी प्रॉपर ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट के मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करने लगते हैं। ऐसे में बहुत जरुरी है कि ये किसी भी प्राइवेट अथवा सरकारी संस्थान से मेकअप से जुड़ा कोई कोर्स करें और खुद को सर्टिफाइड करायें। सर्टिफाइड होने के बाद ही आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं, जिसके कई लाभ भी होते हैं। इस लेख में हम आपको एक प्रमाणित यानि कि सर्टिफाइड मेकअप आर्टिस्ट बनने के लाभों के बारे में बताने वाले हैं।
वरियता मिलती है
अगर आप एक प्रमाणित मेकअप आर्टिस्ट हैं तो हर जगह आपको किसी भी अप्रमाणित मेकअप आर्टिस्ट की तुलना में ज्यादा और पहले वरियता दी जाती है। चाहे आप किसी मेकअप स्टूडियो अथवा सैलून में काम करें या फिर एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर खुद का काम करते हों हर जगह आपको किसी भी अनसर्टिफाइड मेकअप आर्टिस्ट की तुलना में आपको पहली प्राथमिकता दी जाएगी।
बेहतर जॉब ऑपरच्यूनिटीज
किसी भी अच्छे मेकअप स्टूडियो तथा सैलून में मेकअप आर्टिस्ट को हायर करने के कुछ तय नियम होते हैं। इसमें सबसे पहले नम्बर होता है किसी अच्छे मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करना और सर्टिफाइड होना और यही वजह है कि एक प्रमाणित मेकअप आर्टिस्ट को जॉब ऑपरच्यूनिटीज यानि कि नौकरी के अवसर भी अन्य मेकअप आर्टिस्ट की तुलना में बेहतर और ज्यादा मिलते हैं।
विदेशों में काम के मौके
जब आप एक अच्छे मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करते हैं तो आपको बेहतर तरिके से सिखाने के साथ ही साथ बेहतर सर्टफिकेशन भी मिलता है। की ऐसे मेकअप एकेडमी भी हैं जो कि अपने स्टूडेंट्स को इंटरनेशन सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड करते हैं। जिससे कि आप सर्टिफाइड मेकअप आर्टिस्ट बनने के साथ ही आपके पास विदेशों में काम करने का मौका भी मिल पाता है।
लोगों का भरोसा
जाहिर सी बात है जब आप एक जाने-माने रेप्यूटेड मेकअप एकेडमी से अपना मेकअप कोर्स पूरा करते हैं और आपके पास वहाँ का सर्टिफिकेट होता है तो उसकी वैल्यू बहुत ही ज्यादा होती है। एक सर्टिफाइड प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट होने की वजह से आपके ऊपर लोगों का भरोसा भी बढ़ता है। और इस भरोसे की वजह से ही क्लाइंट्स अपना मेकअप करने के लिये आपको चुनते हैं और जब आप अपना काम बेहतर तरिके से करते हैं तो आप पर उनका भरोसा और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
बड़े ब्रांड्स के साथ काम का मौका
एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर किसी भी बड़े ब्रांड और मेकअप स्टूडियो के साथ काम करने की पहली शर्त ही आपके लिये एक प्रमाणित मेकअप आर्टिस्ट होने की होती है। अगर आप एक प्रमाणित मेकअप आर्टिस्ट नहीं हैं तो ऐसे में कोई भी ब्रांड और मेकअप स्टूडियो आपको काम के लिये हायर नहीं करेगा। एक सर्टिफाइड मेकअप आर्टिस्ट को बड़े-बड़े ब्रांड्स और मेकअप स्टूडियोज के साथ काम करने का मौका किसी भी अप्रमामित मेकअप आर्टिस्ट की तुलना में बहुत ही आसानी से और बहुत ज्यादा मिलते हैं। क्योंकि वो पहले से सर्टिफाइड होते हैं ऐसे में जॉब प्रोवाइडर और साथ ही क्लाइंट्स दोनों ही काम के लिये उनको पहली प्राथमिकता देते हैं। एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर किसी भी बड़े ब्रांड और मेकअप स्टूडियो के साथ काम करने की पहली शर्त ही आपके लिये एक प्रमाणित मेकअप आर्टिस्ट होने की होती है।
सेलेब्रिटीज के साथ काम का अवसर
सेलेब्रिटीज के साथ काम करना हर मेकअप आर्टिस्ट का सपना होता है लेकिन सेलेब्रिटी के साथ काम करने के लिये एक प्रमाणित मेकअप आर्टिस्ट को ही प्रेफर किया जाता है। इन मेकअप आर्टिस्ट का काम बहुत ही उम्दा होने के साथ ही साथ उनका प्रमाणित होना भी अनिवार्य होता है। आप चाहे कितना भी अच्छा मेकअप करना जानते हों लेकिन जब तक आप सर्टिफाइड नहीं होगें कोई भी आपके साथ काम नहीं करना चाहेगा और ना ही आपको काम के अवसर मिलेगें। ऐसे में अगर आपका सपना सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट बनने का है तो पहले एक प्रमाणित मेकअप आर्टिस्ट बनें। प्रमाणित मेकअप आर्टिस्ट को फिल्मों, टेलीविजन, मीडिया और मॉडलिंग एजेंसीज हर जगह काम के अवसर मिलते हैं और यहाँ तक कि आप सेलेब्रिटीज के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर भी काम कर पायेगें।
फ्रीलांस काम कर सकेगें
अगर आप एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट हैं तो कोई भी क्लाइंट आपसे मेकअप सर्विस लेने से पहले आपके पोर्टोफोलियो को जरुर देखेगा। आप सर्टिफाइड हैं या नहीं आपका काम कैसा है, ये सब देखने और जानने के बाद ही कोई आपसे मेकअप सर्विस लेगा। ऐसे में यदि आप पहले से एक प्रमाणित मेकअप आर्टिस्ट हैं तो आपको अपना फ्रीलांस काम करने में भी आसानी होती हैं।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मारीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें
कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472
आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं: www.meribindiya.com
साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:
मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता
एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,
नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301
मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, दिल्ली ब्रांच का पता-
A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410,
नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027