अगर आपको मेकअप करना अच्छा लगता है तो आप मेकअप में अपना कैरियर बना सकते हैं। मेकअप कोर्स के फायदे कि बात करें तो ये पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरिके से आपके लिये फायदेमंद है। मेकअप कोर्स करके आपकी पर्सनालिटी निखर जाती है। आपके फैशन और मेकअप चॉइसेस इम्प्रूव होते हैं। मेकअप हो अथवा कोई भी स्किल हो उसे सीखने के कई फायदे हैं।
आज इस लेख में हम आपको मेकअप कोर्स के फायदे के बारे में बताने वाले हैं तो अगर आप भी मेकअप इंडस्ट्री में कैरियर बनाना चाहते हैं तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें।
ज्यादातर मेकअप एकेडमी 10वीं और 12वीं के बाद ही मेकअप कोर्स करवाते हैं। अगर आपको मेकअप में कैरियर बनाना है और आप मेकअप कोर्स करना चाहते हैं तो हमारी सलाह होगी कि आप अपनी एजेकुशेन पूरी कर लें। मिनिमम एजेकशन 12वीं पास तो होनी ही चाहिए। इसके बाद आप किसी अच्छे मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करें जो कि आपके कैरियर के लिये और भी ज्यादा सही साबित होगा।
एक्सपर्ट्स से सीखने का मौका
मेकअप इंडस्ट्री में कैरियर बनाने के लिये आपको जाहिर सी बात है मेकअप की बारीकियों को सीखना पड़ेगा। जब आप किसी अच्छे मेकअप स्कूल को जॉइन करते हैं तो आपका सबसे बड़ा फायदा होता है कि आपको वहाँ बड़े-बड़े मेकअप एक्सपर्ट्स से सीखने का मौका मिलता है, जो कि आगे चलकर आपके कैरियर को ऊँचाईयों पर ले जाने में बहुत ही मददगार साबित होता है। एक्सपर्ट्स से सीखने के बाद आपको मेकअप हर छोटी बड़ी जानकारी हो जाती और ये नॉलेज आपके काम के लिये बहुत हेल्पफुल होता है।
Web: महिलाएं इस तरह से बनाये कैरियर योजना और कमाएं अच्छा पैसा
पर्सनल इम्प्रूवमेंट
कई लोग मोकअप कोर्स को हॉबी के रुप मे भी करते हैं जिससे वो खुद को अच्छे से कैरी कर सकें। मेकअप कोर्स करने से आपके कैरियर के साथ ही साथ ये आपके पर्सनल फैशन और मेकअप चॉइसेस को भी बहुत इम्प्रूव करता है जिससे कि आपकी ओवरऑल पर्सनालिटी में निखार आता है।
प्रोफेशनलिज्म
जब आप मेकअप कोर्स किसी बड़े ब्यूटी एकेडमी अथवा मेकअप स्कूल से सीखते हैं तो वहाँ आपको मेकअप कोर्स के साथ ही वहाँ आपको सैलून मैनेजमेंट, क्लाइंट हैंडलिंग और पर्सनालिटी डेवेलपमेंट भी कराया जाता है, जो कि पको एक प्रोफेशनल के तौर पर काम करने के लिये तैयार करता है। और यही प्रोफेशनलिज्म आपके कैरियर को सेट करने में हम भूमिका निभाता है।
ब्यूटी इंडस्ट्री का नॉलेज
किसी भी फिल्ड में काम करने से पहले हमें उसके बारे में पता होना बहुत ही जरुरी है। खासकर वहाँ के वर्क कल्चर के बारे और साथ ही उस फिल्ड के काम से रिलेटेड नॉलेज के बारे में भी पता होना चाहे। मेकअप इंडस्ट्री में भी यह बात लागू होती है। जब आप मेकअप कोर्स करते हैं तो आपको मेकअप इंडस्ट्री से जुड़ी नॉलेज के साथ ही साथ इस पूरे इंडस्ट्री के वर्क कल्चर के बारे में भी पता चलता है जो कि आपके लिये फायदेमंद होता है।
अच्छी इनकम
किसी भी काम को करने से पहले हमारी प्रथमिकता होती है कि उस काम करने से हमारी आय कितनी होती है। हम सब ऐसा काम करना चाहते हैं जिससे हम ज्यादा से ज्यादा आय अर्जित कर सकें और जो कि हमारे रेग्यूलर आय का जरिया भी बन सके। मेकअप आर्टिस्ट का जॉब आज के समय में एक ऐसा ही जॉब है जो कि आपको बढ़िया आय का अवसर प्रदान करता है। पहले जहाँ किसी खास मौके पर ही लोग मेकअप करवाते थे वहीं आज के समय में मेकअप लोगों के आम जीवन का हिस्सा हो गया है। इससे काम के अवसर बहुत ज्यादा बढ़ गये हैं और यही वजह है कि अब मेकअप आर्टिस्ट अपने काम से महीने के लाखों रुपये तक बड़े आराम से कमा रहे हैं।
ट्रेंड का नॉलेज
आज के जमाने में हर रोज नये-नये ट्रेंड आते रहते हैं। ऐसे में खुद को अपडेटेड रखना बहुत बड़ा टास्क हो जाता है। जब आप ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े रहते हैं तो आपको नये-नये ट्रेंड के बारे में पता होता है और आप खुद को उस हिसाब से कैरी कर पाते हैं।
कॉन्फिडेंस बढ़ता है
किसी भी स्किल को सीखने के बाद हमारा हमारा सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है। हमें अपने आप में बहुत ही ज्यादा खुशी और आत्मविश्वास महसूस होता है। मेकअप भी एक ऐसा ही स्किल है जिसे सीखने के बाद प पहले से कहीं ज्यादा खुद को अच्छे से कैरी कर पाते हैं। आप खुद मेकअप के जरिये अपने ब्यूटी को और भी ज्यादा इनहैंस कर पाते हैं और इस वजह से आप आत्मविश्वास से भर जाते हैं।
रचनात्मकता में वृद्धि
जैसा कि हम सबको पता है कि मेकअप करने के लिये एक मेकअप आर्टिस्ट को बहुत ही ज्यादा क्रिएटिव होना पड़ता है। मेकअप के फिल्ड में काम करने के लिये रचनात्मक होना बहुत ही आवश्यक है जब आप मेकअप कोर्स करते हैं तो इससे आपकी रचनात्मकता में और भी ज्यादा वृद्धि होती है और इससे आप अपने काम में और भी ज्यादा कुशल हो जाते हैं।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मारीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY