किसी भी कोर्स को करने से पहले सभी के मन में ये विचार जरुर आता है कि इसको करने का फयदा क्या होगा। मेकअप कोर्स में एडमिशन लेने से पहले भी लोग इस कोर्स को करने के फायदे के बारे में सोचते हैं। अगर आप मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं और मेकअप कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो जरा रुकिये और पहले इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़िये। इस लेख में हम आपको मेकअप कोर्स में दाखिला लेने के फायदों के बारे में बताने वाले हैं। अब ये तो हम सब जानते हैं कि मेकअप कोर्स करना प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों तरह से फायदेमंद होता है। इसके साथ ही इसके एक–दो नहीं बल्कि कई फायदे हैं। आज हम उन्हीं फायदों के बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
सर्टिफिकेशन
एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर कहीं भी जॉब के लिये अप्लाई करते समय सबसे पहले आपसे सर्टिफिकेट की डिमांड की जाती है। ऐसे में आपने जिस भी मेकअप एकेडमी से जो भी मेकअप कोर्स किया हो उसका सर्टिफिकेट आपको देना पड़ता है। किसी भी फिल्ड में जॉब देने से पहले कैंडिडेट्स के सर्टिफिकेट्स और वर्क क्सपीरियेंस को देखा जाता है। इससे उसके काबिलियत के बारे में पता चलता है और इन सबके बाद ही नौकरी दी जाती है। मेकअप जैसे प्रोफेशन में भी ये बात सौ प्रतिशत लागू होती है।
एक्सपर्ट्स से सीखने का मौका
मेकअप इंडस्ट्री में कैरियर बनाने के लिये आपको जाहिर सी बात है मेकअप की बारीकियों को सीखना पड़ेगा। जब आप किसी अच्छे मेकअप स्कूल को जॉइन करते हैं तो आपका सबसे बड़ा फायदा होता है कि आपको वहाँ बड़े-बड़े मेकअप एक्सपर्ट्स से सीखने का मौका मिलता है, जो कि आगे चलकर आपके कैरियर को ऊँचाईयों पर ले जाने में बहुत ही मददगार साबित होता है। एक्सपर्ट्स से सीखने के बाद आपको मेकअप हर छोटी बड़ी जानकारी हो जाती और ये नॉलेज आपके काम के लिये बहुत हेल्पफुल होता है।
वर्क फ्लेक्सबिलटी
किसी भी प्रोफेशनल मेकअप कोर्स को करने के बाद आपको आत्मर्निभरता के साथ ही साथ ये फ्लेक्सबिलटी भी मिलती है आप किसी भी सैलून, मेकअप स्टूडियो या फिर फ्रीलांस जैसे मर्जी काम कर सकते हैं। खासकर जब आप किसी अच्छे मेकअप एकेडमी से कोई प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करते हैं।
प्रोफेशनलिज्म
जब आप किसी ब्यूटी एकेडमी अथवा मेकअप स्कूल से मेकअप कोर्स करते हैं तो वहाँ मेकअप के साथ ही आपको सैलून मैनेजमेंट, क्लाइंट हैंडलिंग और पर्सनालिटी डेवेलपमेंट जैसी चीजें भी सिखायी जाती हैं।जो कि आपको एक प्रोफेशनल के तौर पर काम करने के लिये तैयार करती है। और यही प्रोफेशनलिज्म आपके करियर को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है।
ब्यूटी इंडस्ट्री की जानकारी
किसी भी फिल्ड में काम करने से पहले हमें उसके बारे में पता होना बहुत ही जरुरी है। खासकर वहाँ के वर्क कल्चर के बारे और साथ ही उस फिल्ड के काम से रिलेटेड नॉलेज के बारे में भी पता होना चाहे। मेकअप इंडस्ट्री में भी यह बात लागू होती है। जब आप मेकअप कोर्स करते हैं तो आपको मेकअप इंडस्ट्री से जुड़ी नॉलेज के साथ ही साथ इस पूरे इंडस्ट्री के वर्क कल्चर के बारे में भी पता चलता है जो कि आपके लिये फायदेमंद होता है।
बेहतर कमाई
किसी भी काम को करने से पहले हमारी प्रथमिकता होती है कि उस काम करने से हमारी आय कितनी होती है। हम सब ऐसा काम करना चाहते हैं जिससे हम ज्यादा से ज्यादा इनकम कर सकें और जो हमारे रेग्यूलर इनकम का जरिया भी बन सके। मेकअप आर्टिस्ट का जॉब आज के समय में एक ऐसा ही जॉब है जो कि आपको बढ़िया आय का अवसर प्रदान करता है। पहले जहाँ किसी खास मौके पर ही लोग मेकअप करवाते थे वहीं आज के समय में मेकअप लोगों के आम जीवन का हिस्सा हो गया है। इससे काम के अवसर बहुत ज्यादा बढ़ गये हैं और यही वजह है कि अब मेकअप आर्टिस्ट अपने काम से महीने के लाखों रुपये तक बड़े आराम से कमा रहे हैं।
हेयर एक्सटेंशन के बाद करियर के विकल्प | Career Option After Hair Extension
नये लोगों से मिलना और घूमने का मौका
अगर आपको नये लोगों से मिलना और नये जगहों पर घूमना पसंद है तो मेकअप कोर्स करना आपके इस इच्छा को पूरा करने का एक बेहतर जरिया साबित हो सकता है। अपने काम के सिलसिले में एक मेकअप आर्टिस्ट को हमेशा नये-नये लोगों से मिलना पड़ता है। इतना ही नहीं कई बार काम के वजह से नये-नये जगहों पर भी जाना पड़ता है। ऐसे में नये लोगों, नये कल्चर और उनके खानपान के बारे में नज़दीक से जान पाने के साथ ही घूमना भी हो जाता है।
पर्सनालिटी डेवलपमेंट
लोगों से बातचीत करने का तरिका, किसी भी सिचेशन में पोलाइट रहना और साथ ही खुद को अच्छे से कैरी करना, ये कुछ ऐसी चीजे हैं जो आप मेकअप कोर्स में सीखते हैं। मेकअप कोर्स करने से आपके कैरियर के साथ ही साथ ये आपके फैशन मेकअप चॉइसेस और कम्यूनिकेश स्किल्स को भी बहुत इम्प्रूव करता है जिससे कि आपकी ओवरऑल पर्सनालिटी में निखार आता है।
नये ट्रेंड्स की जानकारी
मेकअप एक ऐसा फिल्ड है जहाँ रोज नये ट्रेंड आते-जाते रहते हैं। यहाँ आज जो नया और खूबसूरत है कल शायद ना हो। ऐसे में खुद को अपडेट रखना बहुत बड़ा टास्क हो जाता है। लेकिन अगर आप बदलावों को स्वीकार करने वाला रवैया रखते हैं, तो यकिन मानिये ये फिल्ड आपके लिये सही साबित होगा। एक मेकअप आर्टिस्ट के लिये नये ट्रेंड्स को जानना और उसे इम्लीमेंट करना बहुत ही जरुरी होता है और जब आप प्रोफेशनल मेकअप कोर्स करते हैं तो आपके अंदर नये ट्रेंड को पहचान पाने की समझ विकसित होती है।
प्रसन्नता
हम जब भी अपनी मर्जी और अपने पसंद का कोई काम करते हैं तो इससे हमें सबसे ज्यादा प्रसन्नता होती है। मेकअप आर्टिस्ट से हमेशा कुछ नया और यूनिक की डिमांड की जाती है जिसे सीखने और फिर दूसरों पर करने का प्रॉसेस बहुत ही मजेदार होता है। जब आप खुद का या फिर किसी और का मेकअप करते हैं तो इससे आपको और साथ ही उस इंसान को भी बहुत ज्यादा खुशी मिलती है। इसके अलावा बहुत से लोगों की ख्वाहिश होती है मेकअप कोर्स करने और मेकअप आर्टिस्ट बनने की तो जाहिर सी बात है ऐसा करने पर खुशी तो होगी ही।
आत्मविश्वास बढ़ता है
किसी भी स्किल को सीखने के बाद हमारा सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है। हमें अपने आप में बहुत ही ज्यादा खुशी और आत्मविश्वास महसूस होता है। मेकअप भी एक ऐसा ही स्किल है जिसे सीखने के बाद आप पहले से कहीं ज्यादा खुद को अच्छे से कैरी कर पाते हैं। आप खुद मेकअप के जरिये अपने ब्यूटी को और भी ज्यादा इनहैंस कर पाते हैं और इस वजह से आप आत्मविश्वास से भर जाते हैं।
रचनात्मकता में वृद्धि
मेकअप एक ऐसा काम है जिसके लिये रचनात्मक होना बहुत जरुरी है। इसके बिना मेकअप फिल्ड में काम कर पाना मुश्किल है। नये-नये मेकअप लुक्स क्रीयेट करने के लिये एक मेकअप आर्टिस्ट को बहुत ही ज्यादा क्रिएटिव होना पड़ता है। जब आप मेकअप कोर्स करते हैं तो इससे आपकी रचनात्मकता में और भी ज्यादा वृद्धि होती है और जिससे आप अपने काम में और भी ज्यादा कुशल हो जाते हैं।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मारीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY