अगर आपको मेकअप करना पसंद है और आपको खुद का मेकअप करने के साथ ही साथ दूसरों का मेकअप करना भी अच्छा लगता है तो यकिन मानिये आप एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं आप मेकअप फिल्ड में करियर बना कर लाखों रुपये तक कमा सकते हैं। मेकअप एक ऐसा फिल्ड है जहाँ आपको अच्छी कमाई के साथ ही नेम और फेम भी मिलता है। लेकिन ज्यादातर लोगों के साथ मुश्किल ये आती है कि इतने सारे मेकअप कोर्सेज में से कौन सा चुने और अगर आप भी इसी दुविधा से दो-चार हो रहे हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी मेकअप कोर्सेज के बारे में बताने वाले हैं, जिनको करके आप लाखों की नौकरी कर सकते हैं।
नेल टेक्नीशियन कैसे बने?। How to become a nail technician?
बेसिक मेकअप कोर्स
मेकअप कोर्सेस की बात करें तो इसमें सबसे पहले बेसिक मेकअप का कोर्स कर सकते हैं। मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये आप कम से कम 12वीं करने के बाद किसी अच्छे और मान्यता प्राप्त ब्यूटी एकेडमी अथवा मेकअप स्कूल से मेकअप का बेसिक कोर्स करें। बेसिक मेकअप कोर्स खासकर के बिगनर्स को ध्यान में रखकर इस प्रकार से डिजाइन किया जाता है जो कि बिगनर फ्रेडलीं होता है। इसमें आपको मेकअप से जुड़ी सारी बेसिक चीजें सीखाई जाती हैं।
बेसिक मेकअप कोर्स को करने के बाद आप किसी भी सैलून, मेकअप स्टूडियो या फिर ब्यूटी पार्लर मे मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर नौकरी कर सकते हैं। इस कोर्स में आपको मेकअप के लिये फेस को प्रेप करना, कंसील करना, बेस लगाना इन सारी चीजों के बारे में बड़े ही बारिकी के साथ सिखाया जाता है। इसमें थ्योरी क्लासेस में स्टूडेंट्स को स्किन के अलग-अलग प्रकारों के बारे में, स्किन कलर और कॉम्प्लेक्शन के बारे में सारी जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही स्किन के अंडरटोन के बारे में भी बताया जाता है।
इसके साथ ही एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये कलर थ्योरी के बारे में जानना भी बहुत ही जरुरी है। ताकि आप क्लाइंट के स्किन के हिसाब सही मेकअप प्रोडक्ट और शेड्स को चुनाव कर सकें। इस कोर्स में आपको कलर थ्योरी के बारे थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों करके सीखाया जाता है। साथ ही इसमें स्टूडेंस को फेस स्ट्रक्चर के बारे में पढ़ाया जाता है। थ्योरी क्लासेस में मेकअप प्रोडक्ट के बारे में और उससे जुड़ी सारी जानकारी दी जाती हैं। पर्सनल हाइजीन क्या होता है, इसे कैसे मेंटेंन करते हैं, ये सब पढ़ाया जाता है। आज के समय में makeup artist job प्रोफेशनल जॉब की श्रेणी में आता है। जहां पहले मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड ज्यादा नहीं थी वहीं अब मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करके स्टूडेंट महीने का लाखों रुपये कमा रहे हैं।
अलग-अलग मेकअप प्रोडक्ट्स को लगाने के लिये अलग-अलग तरह के मेकअप ब्रशेज की जरुरत पड़ती है। इस कोर्स के अन्दर छात्रों को मेकअप ब्रशेज के बारे में और उनको प्रयोग करने के तरिकों के बारे में भी पढा़या जाता है। इसके साथ ही मेकअप की सारी जानकारी जैसे, कॉन्टोरिंग, हाइलाइटिंग, ब्लशर और आई शैडो एप्लिकेशन इन सबके बारे में भी स्टूडेंट्स को थ्योरी क्लासेस में पढ़ाया जाता है। डे मेकअप के भी अगल-अलग तरिकों के बारे में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही कराया जाता है। अलग-अलग तरिके के आई मेकअप, न्यूड मेकअप और कॉरपोरेट मेकअप, पार्टी मेकअप, नाइट मेकअप, फेस्टवल मेकअप और एंगेजमेंट मेकअप ये सब सीखाया जाता है।
बेसिक मेकअप के बाद करियर की बात करें तो बेसिक मेकअप को कोर्स करने के बाद आप एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर कहीं से भी शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो कोर्स पूरा होने के बाद फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं। आप किसी भी मेकअप स्टूडियो अथवा सैलून को ज्वॉइन कर सकते हैं। किसी मेकअप आर्टिस्ट के अंडर में भी रहकर काम कर सकते हैं। मीडिया और एंटरटेनमेंट, मॉडलिंग, फिल्म और टीवी हर जगह मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत होती है। ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट की मांग कितनी ज्यादा है इस बात से कोई भी इनकार नहीं कर सकता है। आप ब्राइडल एंड एंगेजमेंट मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।
एडवांस मेकअप कोर्स
अगर आप एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर को एक नई ऊँचाई पर ले जाना चाहते हैं तो एडवांस मेकअप कोर्स करसकते हैं। इसमें आपको एडवांस मेकअप के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आप एक प्रोफोशनल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। आप किसी भी बड़े सैलून या मेकअप स्टूडियो में काम कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप किसी बड़े-बड़े सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट के साथ भी असिस्टेंस के तौर पर जुड़ सकते हैं।
आप अपना खुद का मेकअप स्टूडियो खोल सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपने किसी बड़े मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स किया है तो आपके पास विदेशों में काम करने के मौके भी होते हैं। एडवांस मेकअप कोर्स में वो सारी चीजें कवर की जाती हैं, जिसे सीखने के बाद आपको मेकअप से संबंधित कोई भी कोर्स अलग से करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
आप एक प्रोफंशनल के तौर पर अपना काम शुरु कर सकते हैं। बात करें एडवांस मेकअप कोर्स कि तो इस कोर्स इसमें आपको मेकअप से जुड़ी वो सारी चीजें सिखायी जाती हैं जो कि एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये जरुरी होता है। एडवांस मेकअप कोर्स करने के बाद आप एक पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरु कर सकते हैं।
ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट
अगर आप एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो मेकअप कोर्स करने से पहले इसके लिये जरुरी मिनिमम क्वॉलिफिकेशन जरुर पूरी कर लें। अगर आप बिगनर हैं और ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको मेकअप का कोई बेसिक कोर्स करना होगा। इससे आपको मेकअप की सारी बेसिक जानकारी हो जाएगी और इसके बाद आप ब्राइडल मेकअप कोर्स में इनरोल कर सकते हैं।
आजकल तो लगभग सभी बड़े ब्यूटी इस्टीट्यूट और मेकअप एकेडमी में अलग से ब्राइडल मेकअप का कोर्स कराया जाता है, जो कि पूरी तरिके से अलग-अलग तरह के होने वाले ब्राइडल मेकअप को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया होता है। ब्राइडल मेकअप कोर्स पूरा करने के बाद किसी भी मेकअप आर्टिस्ट के लिये प्रैक्टिस सबसे ज्यादा जरुरी है। इसके लिये आप किसी भी सैलून, मेकअप स्टूडियो अथवा ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के साथ सहायक के तौर पर जुड़ कर कुछ समय तक काम करें जिससे आपको और भी ज्यादा सीखने तथा अपने स्किल्स को ब्रशअप करने का मौका मिलेगा।
समय के साथ –साथ आपको अनुभव मिलने के साथ ही आप अपने काम में परफेक्ट और स्किल्ड भी जाएगें। इसके बाद आप खुद का मेकअप स्टूडियो खोल सकते है। आप चाहें तो फुल टाइम ब्राइडल मेकअप के तौर पर काम कर सकते हैं या फिर फ्रीलांस यह पूरी तरिके से आप पर निर्भर करता है। आज के समय में कई ऐसे नामचीन ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट हैं जो कि मेकअप के लिये लाखों रुपये चार्ज करती हैं।
मेकअप कोर्सेज के बाद करियर
ऊपर बताये गये मेकअप के इन कोर्सेज को करके आप बड़े-बड़े सैलून और मेकअप स्टूडियो में जॉब कर सकते हैं और लाखों रुपये कमा सकते हैं। आप खुद का सैलून अथवा मेकअप स्टूडियो खोल सकते हैं। मेकअप एक ऐसा प्रोफेशन है जहाँ कमाई की कोई तय लिमिट नहीं है। इस फिल्ड में आप अपने अच्छे काम और मेहनत के जरिये लाखों-करोड़ों रुपये कमा सकते हैं। सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट बनकर या फिर फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर भी आप महिने के लाखों रुपये कमा सकते हैं। मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करने के बाद आसानी से makeup artist job मिल सकता है।
इसके साथ ही मीडिया मेकअप कोर्स, एयर ब्रश मेकअप कोर्स और परमानेंट मेकअप कोर्स जिसमें कि फेस के अलग-अलग पार्ट के लिये अलग-अलग कई तरिके के कोर्स कराये जाते हैं। इन मेकअप कोर्सेज को करने के बाद आप एक सफल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर लाखों की नौकरी कर सकते हैं।अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से करें कोर्स :-
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की बेस्ट ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी है। इसकी ब्रांच नोएडा और दिल्ली में दोनों जगह है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है। मेकअप कोर्स अगर आप अपने नजदीक करना चाहते हैं तो makeup courses near me सर्च कर सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का इंटरनेशनल कोर्स :-
अगर आप इंटरनेशनल ब्यूटी जॉब्स चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज भी करवाया जाता है।
- Master in International Cosmetology Course
- Diploma in International Beauty Culture course
इन दोनों ही कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। इसके साथ ही कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को इंटरनेशनल सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की तरफ से ही Product Kit भी दिया जाता है। अगर आप 12वीं पास है तो इन दोनों में से कोर्स एक कोर्स करके इंटरनेशनल जॉब पा सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मेकअप कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मेकअप कोर्स में स्टूडेंट को बेसिक मेकअप कोर्स साथ ही एडवांस मेकअप कोर्स करवाया जाता है। स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से ब्राइडल मेकअप कोर्स की जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मेकअप कोर्स में इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग दी जाती है।
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन क्या है ?
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 3 मंथ है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मेकअप कोर्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही करवाया जाता है ऐसे में इसका ड्यूरेशन अन्य एकेडमी से थोड़ा ज्यादा है। यहां स्टूडेंट को सिखने का भरपूर मौका मिलता है।
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में क्या प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है ?
उत्तर :- जी हाँ ! मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में जितने भी ट्रेनर है सबके पास में 5 – 10 साल का एक्स्पीरियस है।
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कौन सा कोर्स करके पाएं विदेशों से जॉब ?
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट Master in International Cosmetology Course और Diploma in International Beauty Culture course करके विदेशों की बड़ी ब्यूटी कंपनी में जॉब कर सकते हैं।
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्स करने के क्या फायदें हैं ?
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्स करने पर इंटरनेशनल जॉब दिलवाने में एकेडमी ही मदद करती है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंटरनेशनल सर्टिफिकेट भी प्रदान करती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करने वाले स्टूडेंट को विदेश की बड़ी ब्यूटी कंपनी जॉब में ज्यादा प्रिफरेंस देती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY