महिला हो अथवा पुरुष सुंदर बालों की चाहत हर किसी को होती है। प्राकृकित रुप से सबके बाल एक समान नहीं होते हैं।किसी के बाल बहुत घने तो किसी के बहुत ही कम होते हैं। कई बार किसी बिमारी, अनुवांशिक कारणों तो कई बार सही से हेयर केयर ना करने के वजह से भी लोगों के बाल झड़ जाते हैं या कम हो जाते हैं। आजकल गंजापन पुरुषों के साथ ही साथ महिलाओं में भी बहुत ही ज्यादा देखने को मिल रहा है। ऐसे में बालों को घना और सुंदर बनाने के लिये लोग हेयर एक्सटेंशन करवाते हैं।
हेयर एक्सटेंशन एक ऐसा हेयर ट्रीटमेंट है जिससे कि आप अपना मनचाहा हेयर स्टाइल, हेयर टेक्सचर और हेयर लेन्थ पा सकते हैं। हेयर एक्सटेंशन के लिये आर्टिफिशियल या सिन्थेटिक हेयर और रियल ह्यूमन हेयर दोनों का ही प्रयोग क्लाइंट के बजट और डिमांड के हिसाब से किया जाता है। आजकल हेयर एक्सटेंशन कराना एक फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है। खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिये लगभग हर दूसरा इंसान हेयर एक्सटेंशन करवा रहा है। और यही वजह है कि हेयर एक्सटेंशन का फिल्ड पिछले कुछ सालों में बहुत ही ज्यादा बढ़ा है और आने वाले सालों में ये और भी बढ़ेगा। ऐसे में अगर आपने हेयर एक्सटेंशन कोर्स किया हुआ है तो आप इस फिल्ड में अपना एक बेहतर करियर बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको हेयर एक्सटेंशन कोर्स के बाद ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर कैसे बनायें और साथ ही इसमें मौजूद विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं, तो अगर आप इस फिल्ड में जाना चाहते हैं तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें।
हेयर एक्सटेंशन कोर्स क्या है?
हेयर एक्सटेंशन कोर्स लगभग हर हेयर और ब्यूटी एकेडमी में करवाया जाता है। हेयर एक्सटेंशन कोर्स में छात्रों को प्रोडक्ट नॉलेज, यूजेज ऑफ हेयर एक्सटेंशन टूल्स, हेयर एक्सटेंशन से पहले बालों की पहचान करना और अलग-अलग प्रकार के हेयर एक्सटेंशन के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही हेयर एक्सटेंशन को सही तरिके से लगाना भी सीखाया जाता है। हेयर एक्सटेंशन के बाद ऑफ्टर केयर, शैम्पू, कंडिशनिग और कलरिंग ये सारी टेक्निक सीखायी जाती हैं। साथ ही साथ हेयर एक्सटेंशन कोर्स में क्लाइंट हैंडलिंग, सैलून मैनेजमेंट जैसी कई चीजें भी कोर्स के तहत सीखायी जाती है।
हेयर एक्सटेंशन कोर्स की अवधि की बात करें तो यह 1 दिन से लेकर 1 सप्ताह तक की हो सकती है। कोर्स की अवधि अलग-अलग एकेडमी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। इतना ही नहीं हेयर एक्सटेंशन एक ऐसा कोर्स है जिसे आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों से सीख सकते हैं और दोनों मीडियम में कोर्स का समय लगभग समान होता है।
हेयर एक्सटेंशन में करियर के विकल्प
हेयर एक्सटेंशन कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास करियर के कई विकल्प खुल जाते हैं, जिसमें से आप अपनी सुविधा और इच्छानुसार किसी एक को चुन सकते हैं। लेकिन करियर की शुरुआत करने से पहले कुछ जरुरी बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है। जैसे कोर्स पूरा होने के बाद आप इंटर्नशिप जरुर करें। हो सके तो कुछ समय के लिये किसी हेयर स्टूडियो में काम करें। ऐसा करके आपको काम का अनुभव तो मिलेगा ही इसके साथ ही साथ वर्क कल्चर और इंडस्ट्री का नॉलेज भी मिलेगा। इसके बाद ही आप आगे किसी बेहतर जॉब के लिये अप्लाई करें या फिर खुद का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। करियर के विकल्पों की बात करें तो इसमें एक-दो नहीं बल्कि अनगिनत मौके हैं-
हेयर टेक्निशियन
हेयर एक्सटेंशन का कोर्स करने के बाद आप इस काम को फुल टाइम जॉब के रुप में कर सकते हैं। बड़े-बड़े ब्यूटी सैलून तथा हेयर सैलून में आप एक हेयर एक्सटेंशन टेक्निशियन के तौर पर काम कर सकते हैं। आजकल हेयर एक्सटेंशन एक फैशन स्टेटमेंट बन चुका है। महिलायें तो अपने वालों को घना दिखाने के लिये और अपना मनचाहा लेन्थ पाने के लिए हेयर एक्सटेंशन कराती ही है पुरुष भी इस मामले में कहीं से कम नहीं हैं।
हेयर एक्सटेंशन इंस्ट्रक्टर
हेयर एक्सटेंशन का कोर्स करने के बाद आप चाहे तो हेयर एक्सटेंशन के बारे में सीखा सकते हैं। किसी ब्यूटी एकेडमी या संस्थान से जुड़कर आप इसकी क्लासेस ले सकते हैं। वहाँ स्टूडेंट्स को आपने जो भी सीखा है जो कुछ भी हेयर एक्सटेंशन के बारे में आपको जानकारी है वो आप छात्रों को सीखा सकते हैं।
हेयर सैलून
आप अपना हेयर सैलून खोल सकते हैं जहाँ हेयर एक्सटेंशन के साथ ही साथ हेयर्स से जुड़ी बाकि सारी सर्विसेज आप लोगों को एक ही छत के निचे दे सकते हैं। पहले जहाँ लोग ज्यादातर हेयरकट्स, कलरिंग, स्ट्रेटनिंग और हेयर स्पा जैसी सर्विसेज वहीं अब लोगों के बीच हेयर एक्सटेंशन कराने का क्रेज बढ़ गया है, जिससे की उनको उनका मनचाहा हेयर लुक मिल सके और इसके लिये लोग हजारों रुपये खर्च करने को तैयार रहते हैं।
फ्रीलांसर
हेयर एक्सटेंशन का कोर्स पूरा करने के बाद गर आप फुल टाइम तकाम नहीं करना चाहते तो आपके पास इस फिल्ड में फ्रीलांसर के तौर पर काम करने का भी अवसर होता है। आप एक फ्रीलांस हेयर एक्सटेंशन टेक्निशियन के तौर पर दिन में जितने घंटे चाहे काम कर सकते हैं। आप अपने काम के घंटे खुद तय कर सकते हैं और आप जितना चाहें काम कर सकते हैं। आप खुद ही अपने बॉस होते हैं। इसके साथ ही एक फ्रीलांसर को बहुत ज्यादा निवेश करने की भी जरुरत नहीं होती है। आप बहुत ही कम पैसों में अपने काम की शुरुआत कर सकते हैं।
विदेश में काम
ऐसा नहीं है कि केवल भारत में ही लोग हेयर एक्सटेंशन कराते हैं विदेशों में भी लोग हेयर एक्सटेंशन कराते हैं बल्कि विदेशों में और भी ज्यादा संख्या है ऐसे लोगों कि जो हेयर एक्सटेंशन के जरिये अपने बालों को एक नया आकार और बेहतर लुक देना चाहते हैं। हेयर एक्सटेंशन टेक्निशियन कोर्स करने के बाद आप विदेशों में भी काम कर सकते हैं। विदेशों में भी हेयर एक्सटेंशन टेक्निशियन की जरुरत बहुत ज्यादा होती है ऐसे में वहाँ काम के अवसर भी ज्यादा होते हैं।
हेयर एक्सटेंशन मैनुफैक्चरिंग
कोर्स पूरा करने के बाद आप हेयर एक्सटेंशन अथवा विग बनाने वाली मैनुफैक्चरिंग कम्पनीज के साथ जुड़कर भी काम कर सकते हैं। मार्केट में कई हेयर एक्सटेंशन बनाने वाली हेयर एंड कॉस्मेटिक कंपनीज हैं, जहाँ पर हेयर एक्सटेंशन टेक्निशियन की जरुरत होती है। इनका काम लोगों की जरुरत और डिमांड्स को जानने के लिये मार्केट रिसर्च करना और उसके हिसाब से हेयर एक्सटेंशन बनाने में कंपनी के काम में सहायता करना होता है। ऐसे में हेयर एकसटेंशन कोर्स में आपने जो भी सीखा हो इससे आप उनकी मदद कर सकते हैं। आप चाहें तो कुछ सालों का अनुभव होने के बाद अपना खुद का हेयर एक्सटेंशन अथवा हेयर विग और पैच बनाने की मैनुफैक्चरिंग यूनिट भी शुरु कर सकते हैं।
इन सबके अलावा आप खुद का हेयर एक्सटेंशन सैलून अथवा क्लिनिक भी खोल सकते हैं। मीडिया और एटरटेंनमेट, मॉडलिंग तथा टीवी और फिल्मी दुनिया में अच्छे हेयर एक्सटेंशन टेक्निशियन की जरुरत बहुत ही बड़े लेवल पर होती है। इन जगहों पर काम के अनगिनत अवसर होते हैं। इतना ही नहीं आप टीवी और फिल्मों के सेलेब्रिटीज के साथ पर्सनल तौर पर जुड़ कर भी काम कर सकते हैं। आप एक ब्यूटी ब्लॉगर बनकर लोगों को अलग-अलग हेयर एक्सटेंशन के बारे में जानकारी देकर घर बैठे लाखों की कमाई कर सकते हैं।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मारीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY