Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

यहां जानिए ब्यूटी इंडस्ट्री में क्या है नेल टेक्निशियन का करियर? कितना मिलती है सैलरी? Know here what is the career of nail technician in the beauty industry? How much do you get salary

यहां जानिए ब्यूटी इंडस्ट्री में क्या है नेल टेक्निशियन का करियर? कितना मिलती है सैलरी? Know here what is the career of nail technician in the beauty industry? How much do you get salary

दोस्तों, इस बदलते समय में कई नई चीजों का जन्म हो रहा है तो कुछ पुरानी चीजें खत्म हो रही हैं। ऐसे में लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा अगर किसी तरफ है तो वह है फैशन और ब्यूटी की तरफ। इसके लिए लोग लाखों रुपए खर्च करने को तैयार हैं। बहुत से ऐसे स्टूडेंट हैं जो इस फिल्ड में अपने करियर की संभावना को ढूंढ रहे हैं।

अगर देखा जाए तो मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करके अच्छा इनकम कर रहे हैं। आज हम आपको इसी फील्ड से जुड़े नेल टेक्निशियन (Nail Technician) की जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एक नेल टेक्निशियन (Nail Technician) बन सकते हैं। इसमें नौकरी कैसे लग सकती है साथ ही महीने का कितना इनकम कर सकते हैं। 

सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल- कोर्स और कैरियर की जानकारी

आप यह ब्लॉग मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के द्वारा पढ़ रहे हैं। मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी जो कि नोएडा एनसीआर और दिल्ली की नम्बर एक एकेडमी हैं। इतना ही नहीं मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी तीन बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवार्ड भी मिल चुका है। यहाँ मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रिशियन संबंधी सभी ब्यूटी एंड वेलनेस रिलेटेड कोर्सेज कराये जाते हैं। 

नेल टेक्निशियन क्या होता है :-  

आज के समय में महिलाएं अपने फेस के साथ – साथ नेल का भी विशेषरूप से ध्यान देती हैं। महिलाओं को सजने के साथ – साथ खूबसूरत नेल रखना बहुत ज्यादा पसंद है।  इसके लिए वह पैसा खर्च करने से भी नहीं कतराती हैं। ऐसे में आप अगर कुछ क्रिएटिव करने की चाहत रखते हैं तो इस फिल्ड में करियर को आजमा सकते हैं। आपको बता दें कि एक नेल टेक्निशियन बनने के लिए ज्यादा पढाई की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके लिए आपको 12वीं पास होना जरुरी है। अब  हम आपको बताते हैं कि एक नेल टेक्निशियन क्या होता है। 

दोस्तों , एक नेल टेक्निशियन का काम बेहतरीन तरीके से नाखूनों पर नेल आर्ट को बनाना होता है। इसके साथ ही एक नेल आर्टिस्ट नाखूनों को पालिश करने का काम भी करता है। एक नेल आर्टिस्ट को न सिर्फ हाथ के नाखूनों को सही करना पड़ता है बल्कि वह पैरों के भी नाखूनों को सुंदर बनता है। अगर आप भी नेल टेक्नीशियन बनने की सोच रहें हैं तो इसके लिए आपको क्रिएटिव होना जरुरी है। जब तक आप क्रिएटिव नहीं होने अलग – अलग तरीके के डिजाइन नाखूनों पर नहीं बना सकते हैं। 

कैसे और कहां लें नेल टेक्निशियन बनने के लिए प्रवेश?

अगर आप एक नेल टेक्नीशियन बनना चाहते हैं और उसके लिए बेस्ट इंस्टिट्यूट की तलाश में हैं तो यह तलाश आज खत्म होने वाली है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे और कहां आप इसके लिए एडमिशन लें सकते हैं। अगर आप कम फ़ीस में एक नेल टेक्नीशियन बनने की सोच रहें हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी आपके लिए सबसे बेस्ट है।

यहां न सिर्फ आपको नेल टेक्नीशियन के बारे में जानकारी दी जाती है बल्कि हर कदम पर सिखाया भी जाता है।  मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सर्टिफिकेट कोर्स के साथ – साथ डिप्लोमा कोर्स भी करवाती है। इसका प्लेसमेंट भी 100% है आज यहां पर नेल टेक्नीशियन का कोर्स किए हुए स्टूडेंट भारत के साथ – साथ विदेशों में भी नौकरी कर रहें हैं।  

नेल टेक्निशियन बनने के लिए योग्यता

नेल टेक्निशियन के क्षेत्र में बहुत ज्यादा शिक्षित होने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस फिल्ड में जितना आप क्रिएटिव होंगे उतना ही पैसा कमा सकते हैं। हर इंसान को कुछ नया चाहिए होता है ऐसे में आपकी क्रिएटविटी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका इस फिल्ड में निभाएगी।  अगर हम इस फिल्ड में उम्मीदवार के योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से स्टूडेंट को 12 वीं पास होना जरुरी है।  कैंडिडेट के पास में नेल आर्ट और फैशन ट्रेंड के बारे में जानकारी होना जरुरी है। 

नेल टेक्निशियन बनने के लिए फीस

नेल टेक्नीशियन बनने के लिए लोगों के दिमाग में है कि बहुत ज्यादा फ़ीस लगता होगा।  लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इसके फ़ीस का निर्धारण इंस्ट्यूट अपने हिसाब से करते हैं। अगर हम मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की बात करें तो यहां भारत में सबसे कम फ़ीस लिया जाता है।

आज के समय में यह भारत के टॉप एकेडमी में शामिल हो गया है। देश के अलग – अलग राज्यों से आकर स्टूडेंट यहां पढाई करते हैं। वैसे एक अनुमान के अनुसार हम बता दें कि एक नेल टेक्नीशियन बनने के लिए आपको 20000 से 50000 तक फ़ीस देना पड़ सकता है।  

भारत में नेल टेक्निशियन बनने के लिए टॉप इंस्टिट्यूट

अगर आप नेल टेक्नीशियन बनने की सोच रहें हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में आता होगा कि इस कोर्स को कहां से करें। उसके लिए कई बार लोग कॉलेज की तलाश में भटकते रहते हैं। एक बात का ध्यान रहे कि अगर एकेडमी अच्छी है तो प्लेसमेंट भी अच्छे से हो जायेगा। 

इसलिए जब भी कोर्स के लिए स्कूल का चुनाव करें तो यह देख लें कि वहां पर प्लेसमेंट कैसे हो रहा है। यहां हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे संस्थानों के बारे में बताने जा रहें हैं जो सबसे अच्छा प्लेसमेंट देते हैं। इसमें से मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी आज भी टॉप पर है। 

नेल टेक्नीशियन के कोर्स में क्या – क्या पढ़ाया जाता है ? 

अगर आप नेल टेक्नीशियन के लिए दाखिला लेने जा रहे हैं तो आपके दिमाग में यह जरूर चल रहा होगा कि आखिर इसके अंतर्गत हमें क्या – क्या पढ़ाया जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं। इससे आप जान पाएंगे की आपको उस चीज में कितना रूचि है।  आइए अब हम आपको बताते हैं कि एक नेल टेक्नीशियन को कौन – कौन सा सब्जेक्ट पढ़ाया जाता है। 

  • प्रोडक्ट नॉलेज (Product knowledge)
  • मैनीक्योर (Manicure)
  • 2D नेल आर्ट टेक्निक (2D nail art technique)
  • 3D नेल आर्ट टेक्निक (3D nail art technique) 
  • क्लियर जॉब (Clear job)
  • बिल्ट इन ग्लिटर (Built-in glitter)
  • फ्रेंचटिप (French tip)
  • बिल्डर फ्रेंच वाइट (Builder French white) 
  • रिवर्स फ्रेंच (Reverse French) 
  • रिफिल्स एंड रिमूवल (Refills and Removal)
  • नेल स्कल्पटिंग (Nail Sculpting)

नेल टेक्नीशियन कोर्स के बाद करियर :- 

अब आप सोच रहें होंगे कि हमनें अगर कोर्स को कर लिया तो आगे करियर की इसमें क्या संभावना है। तो आपको बता दें कि कोर्स को करने के बाद नेल टेक्नीशियन बनकर फैशन इंडस्ट्री, फिल्म इंडस्ट्री,या खुद का ब्यूटी स्पा खोल सकते हैं।  इसके साथ – साथ आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो नेल आर्ट सेंटर खोलकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं। 

नेल टेक्नीशियन को कितनी मिलती है सैलरी?

दोस्तों अब बात आती है सैलरी की तो हम आपको बता दें कि एक नेल टेक्नीशियन महीने का 20 से 25 हजार कमाता है। यह उसका शुरुआती पेमेंट होता है, जो धीरे – धीरे बढ़ता जाता है। जैसे – जैसे नेल टेक्नीशियन का एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है सैलरी भी उसके अनुसार बढ़ जाती है। 

Web: महिलाएं कम पैसा लगाकर करें इस बिजनेस की शुरुआत, महीने के कमाएं 50 -60 हजार रूपए

निष्कर्ष

आज के इस ब्लॉग में हमने जाना कि नेल टेक्नीशियन कैसे बन सकते है और इसमें करियर की क्या संभावनाएं हैं।  आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको अच्छे से समझ में आया होगा।  इसलिए इस ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। अगर आप नेल टेक्नीशियन बनना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया एकेडमी को ज्वाइन कर सकते हैं।  यह एकेडमी सबसे ज्यादा प्लेसमेंट के लिए जानी जाती है। इसकी हेड ऑफिस नोएडा में है जबकि ब्राँच ऑफिस राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के बगल में है। 

अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें

कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472

आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:

www.meribindiya.com

साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:

मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता

एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,

नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301

दिल्ली ब्रांच का पता-

A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410, 

नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry