अगर आपको खुद का और साथ ही दूसरों का मेकअप करना अच्छा लगता है और इसे आप एक हॉबी के तौर पर लेते हैं तो अब समय आ गया है कि इसे आप अपना करियर बना लें क्योंकि मेकअप क ऐसा कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद आपके पास करियर के एक नहीं बल्कि कई सारे करियर ऑप्शन खुल जाते हैं। इस लेख में हम आपको मेकअप कोर्स में करियर के अनगिनत अवसरों के बारे में बताने वाले हैं, तो इसे आखिर तक जरुर पढ़ें और जाने मेकअप कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शन्स के बारे में।
मेकअप आर्टिस्ट (makeup artist)
मेकअप कोर्स करने से पहले ही सबसे पहले ये बात हर मेकअप स्टूडेंट के मन में आती ही है कि कोर्स पूरा करने के बाद उन्हें एक मेकअप आर्टिस्ट बनना है। से में गर आप भी मेकअप स्टूडेंट हैं तो कोर्स पूरा करने के बाद मेकअप आर्टिस्ट बनने से बेहतर और क्या ही हो सकता है। हाँ शुरुआत तो आपको किसी सैलून या मेकअप स्टूडियो में किसी मेकअप आर्टिस्ट के असिस्टेंट के तौर पर ही करनी होगी और करनी चाहिए भी जिससे आप अपने काम में और भी ज्यादा स्किल्ड हो जाएं और एक्सपीरियेंस मिले आपको। career in makeup में बहुत सी जॉब की संभावनाएं हैं।
इसके बाद आप एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप फुल टाइम मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं अथवा फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट। मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत आजकल हर किसी को होती है छोटे से छोटे फंक्शन के लिये भी तैयार होते समय लोगों को एक मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत पड़ती है, जो कि ओकेजन और क्लाइंट के जरुरत के हिसाब से उन्हें उनका मनचाहा लुक दे सके। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट बनने का विकल्प एवरग्रीन है। makeup artist job opportunities काफी ज्यादा है।
सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट celebrity makeup artist
बहुत लोगों को ये सपना होता है कि वो सेलेब्रिटीज के साथ काम करें। मेकअप कोर्स करने के बाद एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपका ये सपना सच भी हो सकता है। हम सब जानते हैं कि चाहे टीवी सेलेब्रिटी हो या फिल्म के खुद को प्रेजेंटेबल और खूबसूरत दिखाने के लिये अन्हें पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट हायर करना ही पड़ता है जो कि हर एक शूट, पार्टी और अलग-अलग ओकेजन के लिये उनका अलग-अलग मेकअप कर सके।
एक दूसरे से बेहतर दिखने के लिये और कैमरे के सामने सुंदर दिखने के लिये ये सेलेब्रिटीज मेकअप पर लाखों रुपये खर्च कर देते हैं। ऐसे में सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट बनकर आप भी आसानी से महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं। सभी बड़े-बड़े एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट होते हैं। मेकअप के लिये फिल्मी और टीवी सेलेब्रिटीज अपने पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट पर ही भरोसा करते हैं। अगर आपने मेकअप कोर्स किया है तो आप फिल्मों में, टीवी पर, फैशन इंडस्ट्रीज में भी मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं।
हेयर एक्सटेंशन के बाद करियर के विकल्प | Career Option After Hair Extension
ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट (Bridal Makeup Artist)
आजकल शादी किसी बॉलिवुड फिल्म से कम नहीं रह गई है। दूल्हा हो या दुल्हन हर कोई अपनी शादी में सबसे अलग और बेस्ट दिखना चाहता है और इसके लिये वो हजारों लाखों रुपये तक खर्च करने को तैयार रहते हैं। हल्दी, मेंहदी, बारात और रिसेप्शन हर फंक्शन के लिये उन्हें डिफरेंट और यूनिक लुक चाहिए होता है। हर ब्राइड अपने दी डे को सबसे सुंदर और अलग दिखना चाहती है ऐसे में ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है।
इसके लिये आप कुछ समय तक किसी ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के सहायक के तौर पर काम करें और कुछ सालों का अनुभव लेने के बाद आप एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बन के काम करना शुरु कर सकते हैं। आजकल कई मेकअप इंस्टिट्यूट में अलग से ब्राइडल मेकअप का कोर्स भी कराया जाता है जिसके तहत स्टूडेंट्स को अलग अलग ब्राइडल मेकअप, एंगेजमेंट मेकअप, रिसेप्शन और पार्टी मेकअप सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद कोई भी बतौर ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट अपना खुद का काम शुरु कर सकता है।
मीडिया मेकअप (media makeup)
सभी मीडिया हाउसेज में मीडिया मेकअप के लिये मेकअप आर्टिस्ट को हायर किया जाता है। इनका काम होता है न्यूज प्रेजेन्टेटर्स का मेकअप करना उनका हेयर स्टाइल करना। भारत में दिनोदिन मीडिया हाउसेज बढ़ते ही जा रहे हैं और इन जगहों पर मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड बी बढ़ रही है। इसलिये मेकअप का कोर्स करने के बाद आप न्यूज चैनल, एडवर्टाइजिंग एजेंसी और यहाँ तक कि मॉडलिंग वर्ल्ड को भी जॉइन कर सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं।
मेकअप स्टूडियो (makeup studio)
मेकअप कोर्स पूरा करने के बाद आप खुद का मेकअप स्टूडियो भी खोल सकते हैं और बड़े ही आराम से लाखों रुपये तक कमा सकते हैं। अगर आपके पास पर्याप्त अनुभव और बजट है तो आप खुद का मेकअप स्टूडियो बबखोल सकते हैं। ज्यादातर मेकअप आर्टिस्ट का सपना होता है कि उनका अपना मेकअप स्टूडियो हो। अगर आपको लगता है कि आप भी उनमें से एक हैं तो फिर देर किस बात कि आजकल बहुत सारी सरकारी और गैर-सरकारी वित्तीय संस्थायें हैं जो कि बहुत ही कम दरों पर लोगों को लोन उपलब्ध कराती है। आप चाहे तो इन योजनाओं का लाभ लेकर अपना मेकअप स्टूडियों खोलने का सपना साकार कर सकते हैं। यहाँ मेकअप करने के साथ ही साथ आप स्टूडेंट्स को मेकअप क्लासेस भी दे सकते हैं।
फ्रीलांसर (Freelancer)
अगर आपको लगता है कि आपसे जॉब नहीं किया जा सकता है। आप किसी के अंडर में रह कर काम नहीं कर सकते हैं तो फिर फ्रीलांस काम करने से अच्छा विकल्प तो कुछ और हो ही नहीं सकता है। एक फ्रलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की भी जरुरत नहीं है। अपने छोटे से सेटअप के साथ आप अपना काम कहीं से भी कर सकते हैं। आप जब चाहे अपने हिसाब से और जितना चाहें उतना काम कर सकते हैं। पने काम का समय आप खुद तय कर सकते हैं |
सेल्स पर्सन बन सकते हैं (Can become a sales person)
बड़ी-बड़ी कॉस्मेटिक कम्पनीज और मेकअप प्रोडक्ट बनाने वाली कम्पनीज में भी ऐसी लोगों की जरुरत होती है जिनको मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा और सही जानकारी हो। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट जिसने मेकअप का कोर्स कर रखा हो उससे बढ़िया और कौन हो सकता है। नये मेकअप प्रोडक्ट बनने से पहले मार्केट रीसर्च करना पड़ता है, लोगों की जरुरत को समझने के लिये ऐसे लोगों की जरुरत होती है जो मेकअप के बारे में जानकारी रखते हों, ऐसे में आप इन कम्पनीज के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं। इसके साथ ही कॉस्मेटिक्स और मेकअप स्टोर्स में सेल्स पर्सन के तौर पर काम कर सकते हैं। लोगों को उनका सही मेकअप शेड चुनने में मदद कर सकते हैं।
मेकअप टीचर बन सकते हैं Can become a makeup teacher
आजकल हर कोई सेल्फ मेकअप सीखना चाहता है। ऐसे में मेक्प गुरु की डिमांड भी बहुत तेजी से बढ़ रही है। किसी भी मेकअप स्कूल अथवा इंस्टीट्यूट में ऐसे मेकअप गुरु की जरुरत होती है जो कि स्टूडेंट्स को हर तरिके का मेकअप सीखा सके। इसके साथ ही स्टूडेट्स को नये-नये मेकअप ट्रेंडेस और प्रोडक्टस के बरे में नई जानकारियाँ दे सके। अगर आपको लगता है कि आप में ये बात है और आप स्टूडेंट्स को मेकअप की बारीकियों को सीखा सकते हैं तो फिर आप किसी भी मेकअप स्कूल से जुड़कर काम कर सकते हैं।
यूट्यूब ट्यूटोरिल्स शुरु कर सकते हैं यूट्यूब ट्यूटोरिल्स शुरु कर सकते हैं You can start YouTube tutorials
ज्यादातर लड़कियाँ अपना मेकअप खुद करना चाहती है। आजकल लोगों को खासकर लड़कियों को सोशल मीडिया पर अपने पिक्चर्स और वीडियोज शेयर करने का क्रेज सा होता है और अपने फीचर्स को इनहैंस करने के लिये वो मेकअप करती है, जिससे वो ज्यादा सुंदर दिख सकें। वहीं ऑफिस जाने वाली लड़कियों और महिलाओं को भी प्रेजेंटेबल दिखने कि लिये मेकअप करना पड़ता है। ऐसे में हर बार मेकअप के लिये कोई मेकअप आर्टिस्ट अथवा पार्लर तो जाएगा नहीं इसलिये सेल्फ मेकअप बहुत काम की चीज साबित होती है, जिससे अपना मेकअप करने के साथ ही साथ अपनी स्किन टोन और उसके हिसाब से मेकअप चुनने की कला भी सीख जाते हैं
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-
प्रश्न :- प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करें ?
उत्तर :- प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से नीचे दिए गए कोर्सेज कर सकते हैं।
- Certification MakeupCourse
- Certificate in Advance Makeup Course
- Diploma in Makeup and Hair Styling
- Airbrush Makeup Courses
- HD Makeup Courses
- Bridal Makeup Courses
- Self Makeup Courses
- Master in Makeup Course
- Master in Makeup and Hairstyling Course
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में क्या प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है ?
उत्तर :- जी हाँ ! मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनर के पास 4 -5 साल का एक्स्पीरियस है।
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन कितना है ?
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ से लेकर 15 मंथ तक का होता है। स्टूडेंट अपने कोर्स के हिसाब से ड्यूरेशन का पता एडमिशन के समय पर ले सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 12 -15 बच्चों का बैच चलाया जाता है।
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्स की जानकारी ?
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्स करवाया जाता है। Master in International Cosmetology course और Diploma in International Beauty Culture course . इन दोनों ही कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।