चाहे डेली लाइफ की बात हो या फिर किसी खास मौके अथवा ओकेजन की लड़कियों और महिलाओं को उनके बालों का खास ध्यान रहता है कि उनके बाल कैसे दिख रहे हैं। किसी दिन अगर बाल थोड़े सही ना दिखें तो ये उनका बैड हेयर डे बन जाता है। इतने से ही समझा जा सकता है कि लड़कियों और महिलों के लिये सुन्दर और स्वस्थ बालों का होना कितना जरुरी है।
केवल लड़कियाँ और औरतें ही क्यों पुरुष भी हेयर केयर के मामले में पहले से कहीं ज्यादा सजग हो चुके हैं। अलग-अलग हेयर कट्स और स्टाइलिंग के लिये लोग हजारों रुपये खर्च करने को तैयार रहते हैं।
ऐसे में ब्यूटी इंडस्ट्री के लिये तो ये सोने पे सुहागा है खासकर हेयर स्टाइलिस्ट और हेयर ड्रेसर के लिये तो कहने ही क्या। जितना ज्यादा लोगों को अपने बालों को लेकर अवेयनेस आएगी उतना ही इस फिल्ड में काम के अवसर बढ़ेगें। हेयर कोर्स करने के बाद कैरियर के विकल्पों की बात करें तो इस क्षेत्र में असीमित संभावनाएँ हैं।
हेयर कोर्स की बात करें तो ये एक महिने से लेकर छः माह तक के होते हैं। आप अपने समय और बजट के हिसाब से किसी एक हेयर कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो भारत के नम्बर वन नोएडा में स्थित मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एंड हेयर एकेडमी से हेयर से जुड़ा कोई भी कोर्स करके आप अपने कैरियर की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं।
मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। यहाँ केवल भारत के अलग-अलग हिस्सों से नहीं बल्कि नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों से भी छात्र ब्यूटी कोर्सेस करने के लिये आते हैं।
यहाँ स्टूडेंस्ट के बजट को ध्यान में इस प्रकार से कोर्सेस डिजाइन की गई हैं जिससे की जो भी चाहे इन कोर्सेस को कर सकता है इसके अलावा मेरीबिंदिंया एकेडमी अपने स्टूडेंट्स के लिये ईएमआई की सुविधा भी देती हैं, जिससे कि पैसों की वजह से कोई भी छात्र कोर्स करने से ना रह जाए। यहाँ शॉर्ट टर्म और लॉंग टर्म दोनों तरह के बेसिक टू एडवांस हेयर कोर्सेस कराए जाते हैं।
इतना ही नहीं यहाँ छात्रों के समय का भी पूरा ध्यान रखा जाता है और वेल ट्रेंड ट्रनर्स के द्वारा हाई क्वॉलिटी क्लासेस करी जाती है। इसके अलावा मेरीबिंदिंया अपने छात्रों को जॉब प्लेसमेंट के साथ ही अपनी टीम के साथ जुड़कर भी काम करने का अवसर देती है। यहाँ कराए डजाने वाले सभी कोर्सेस आईएसो तथा एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त हैं। कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को इंटर्नशिप कराया जाता है जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है।
हेयर कोर्स करने के बाद कहाँ-कहाँ करियर बना सकते हैं?
हेयर कोर्स पूरा करने के बाद आप नीचे दिये गये कई सारे करियर विकल्पों में से अपने मन मुताबिक किसी का चुनाव कर सकते हैं।
हेयर स्टाइलिस्ट
एक अच्छे हेयर स्टाइलिस्ट की जरुरत हर जगह होती है। चाहे छोटे-मोटे ब्यूटी पार्लर हो अथवा बड़े-बड़े ब्यूटी सैलून, शादी-ब्याह जैसे बड़े फंक्शन्स या फिर कोई गेट-टूगेदर, फिल्म इंडस्ट्री हो अथवा टीवी की दुनिया, फैशन इंडस्ट्री हो या फिर मीडिया हाउसेस हर जगह एक अच्छे और अपने काम में माहिर हेयर स्टाइलिस्ट की बहुत ज्यादा डिमांड होती है। विदेशों में एक अच्छे हेयर स्टाइलिस्ट की डिमांड बहुत ही ज्यादा होती है।
भारत में भी हेयर स्टाइलिस्ट की डिमांड पहले से कहीं ज्यादा बढ़ चुकी है। अगर आपने हेयर स्टाइलिंग का कोर्स किया है तो आप आसानी से इन क्षेत्रों में काम कर सकते हैं। एक असिस्टेंट के तौर पर अपना काम शुरु कर सकते हैं और कुछ सालों के अनुभव के बाद आप बेशुमार नाम और तरक्की दोनों ही कमा सकते हैं।
हेयर ड्रेसर
हेयर स्टाइलिस्ट का काम लोगों के बालों को अलग-अलग तरिके से स्टाइल कर के वालों को खूबसूरत दिखाना होता है। वहीं एक हेयर ड्रेसर का काम लोगों के बालों को उनके मन मुताबिक सही कट्स और आकार देने का होता है। हेयर ड्रेसर अपने काम में माहिर होते हैं अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के मदद से ये क्लाइंट्स को हर बार नया हेयर कट और नया लुक देते हैं। अगर आपने हेयर ड्रेसर का कोर्स किया है तो आप बड़े-बड़े सैलून और ब्यूटी पार्लर में काम कर सकते हैं।
हेयर स्टूडियो
आप चाहे तो खुद का हेयर स्टूडियो भी खोल सते हैं जहाँ हेयर्स से जुड़ी सारे काम जैसे स्टाइलिंग, कलरिंग, कटिंग्स र हेयर ट्रीटमेंट सब कुछ एक ही छत के नीचे किया जाता हो। ऐसे जगह पर क्लाइंट्स का आना-जाना भी बहुत बड़े तादात में लगा रहता है। एक जगह पर हेयर से जुड़े सारे सेवाओं का मिलना क्लाइंट्स के लिये भी खिफायती र समय की बचत करने वाला होता है। इन सभी सुविधाओं की वजह से वहाँ हर कोई आना चाहेगा।
ब्राइडल हेयर स्टाइलिस्ट
आजकल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट की तरह ही ब्राइडल हेयर स्टाइलिस्ट की भी बहुत ज्यादा डिमांड होती है। आप किसी भी ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के साथ जुड़कर काम कर सकते है या फिर फ्रीलांसर के तौर पर भी अपना खुद का काम शुरु कर सकते हैं। आजकल की ब्राइड्स को अपने शादी के हर एक फंक्शन के लिये नये-नये और कदम अलग हेयर स्टाइल चाहिए होता है, जिससे कि वो सबसे अलग दिख सके, और इसके लिये वो हजारों लाखों रुपये खर्च करने को तैयार रहती हैं।
ऐसे में ब्राइडल हेयर स्टाइलिस्ट बनने का ऑप्शन आपके लिये बहुत ही बेहतरीन साबित हो सकता है। इसके अलावा अगर आपने मेकअप का कोर्स किया है और अपने करियर को और बूस्ट करना चाहते हैं तो आप हेयर स्टाइलिंग का कोर्स भी कर सकते हैं। इससे आपके काम में और क्लाइंट्स बढेंगे और आपके काम में इज़ाफा होगा।
सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट
हेयर कोर्स करने के बाद आपको फिल्मों और टीवी के सेलेब्रिटी के साथ काम करने का मौका भी मिल सकता है। सेलेब्रिटीज को अलग-अलग ओकेजन और कपड़ों के हिसाब से हर बार अलग-अलग हेयर स्टाइल चाहिए होता है ऐसे में ज्यादातर एक्टर्स अपना पर्सनल हेयर स्टाइलिस्ट रखते हैं, जिससे लास्ट मूमेंट पर उन्हें किसी तरिके की परेशानी ना हो।
सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट महीने के लाखों रुपये तक कमाते हैं। इतना ही नहीं फैशन इंडस्ट्री, एडवर्टाइजिंग एजेन्सीज और मीडिया जगत में भी अच्छे हेयर स्टाइलिस्ट की जरुरत हमेशा बनी रहती है।
कॉस्मेटिक्स
हेयर कोर्स करने के बाद आप हेयर एक्सटेंशन, वीग्स और फॉल्स आईलैशेस बनाने वाली कॉस्मेटिक कम्पनीज को जॉइन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहे तो खुद का हेयर एक्सटेंशन और वीग जैसे हेयर प्रोडक्ट बनाने का काम भी शुरु कर सकते हैं। इस काम बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरुरत भी नहीं होती है और साथ ही आप ये काम ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन दोनों मीडियम से कर सकते हैं। थोड़े से मेहनत और अलग सोच के साथ आप अपना काम कर सकते हैं
हेयर कोर्स करा सकते हैं
किसी भी ब्यूटी एकेडमी और संस्थान से जुड़कर आप स्टूडेंट्स को हेयर स्टाइलिंग और हेयर ड्रेसिंग की बारीकियाँ सीखा सकते हैं। आप अपना हेयर एकेडमी या हेयर सैलून भी खोल सकते हैं। यहाँ आप स्टूडेंट्स को सीखाने के साथ ही साथ लोगों को हेयर सर्विसेस भी प्रोवाइड कर सकते हैं।
विदेशों में काम
हेयर ड्रेसर और हेयर स्टाइलिस्ट की डिमांड विदेशों में बहुत ही ज्यादा होती है। मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर कोर्स पूरा करने के बाद आप आसानी से विदेश में भी काम कर सकते हैं।
स्पा अथवा सैलून मैनेजर
हेयर कोर्स करने के बाद आप किसी भी बड़े स्पा सेंटर और सैलून में मेनेजर के प्रोफाइल के लिये योग्य हो जाते हैं। आप सैलून और स्पा में मैनेजर की जॉब कर सकते हैं, इनका काम स्पा अथवा सैलून के संचालन का होता है। इसके कोम के लिये बहुत ही कुशल और साथ ही इस इंडस्ट्री की समझ रखने वाले लोगों की जरुरत होती है, इसलिये ये विकल्प आपके लिये सही साबित होगा।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY