ये तो हम सबको पता है कि स्किन कई प्रकार के होते हैं और अलग-अलग स्किन टाइप्स के वजह से सबके स्किन कंसर्न भी अलग-अलग होते हैं। स्किन टाइप्स को आइडेंटीफाई करना और फिर उसी के हिसाब से उसे ट्रीट करने का काम एक स्किन स्पेशलिस्ट अथवा स्किन थेरेपिस्ट का होता है।
ये हर काम में एक्सपर्ट होती हैं चाहे स्किन हो, हेयर, या स्किन ट्रीटमेंट ये सारे काम में माहिर होते हैं और यही वजह है कि ब्यूटी फिल्ड में आज भी सबसे ज्यादा डिमांड स्किन स्पेशलिस्ट अथवा स्किन थेरेपिस्ट की ही होती है।
स्किन कोर्स कहाँ से करें
आजकल हर ब्यूटी एकेडमी और स्कूल्स में स्किन कोर्स करया जाता है, तो अगर आप स्किन कोर्स करना चाहते हैं 12वीं करने के बाद आप नोएडा में स्थित मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एंड हेयर एकेडमी से स्किन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। स्किन कोर्स 1 महिने से लेकर 6 महिने तक का होता है।
मेरीबिंदिया एंटरनेशनल एकेडमी से सर्टिफिकेशन इन स्किन कोर्स कर सकते हैं, जिसकी अवधि 2 महिने की होती है। इसमें स्टूडेंट को स्किन थ्योरी, टाइप्स ऑफ स्किन, पर्सनल ग्रूमिंग, ब्लीचेज जिसमें फ्रुट, हर्बल, कीट जैसे ब्लीच सीखाया जाता हैं। फेशियल्स में बेसिक फेशियल, फ्रुट फेशियल, गोल्ड फेशियल, ओथ्री फेशियल, सिल्वर फेशियल, और इसके अलावा वैक्सिंग (फुल बॉडी) बेसिक मैनीक्योर और पेडीक्योर, बॉडी पॉलिशिंग, थ्रेडिंग, तथा सैलून मैनेजमेंट ये सब सीखाया जाता है।
Also Read: नेल स्टूडियो की इनकम कैसे बढ़ाएं? । How to Increase Nail Studio Income?
इसके अलावा डिप्लोमा इन स्किन एंड हेयर कोर्स कराया जाता है जिसकी अवधि 8 महिने की होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को बेसिक स्किन कोर्स के साथ ही साथ डवांस स्किन कोर्स फाउंडेशन हेयर कोर्स और एडवांस हेयर टेक्निक ये सब सीखाया जाता है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया एकेडमी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी तथा एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी भी कराया जाता है।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी की अवधि 15 महिने की होती है। इसमें फाउंडेशन स्किन कोर्स, एडवांस स्किन कोर्स, फाउंडेशन हेयर कोर्स, एडवामंस हेयर टेक्निक, फाउंडेशन मेकअप कोर्स, एडवांस मेकअप कोर्स, नेल आर्ट कोर्सेस, नेल एक्सटेंशन सीखाया जाता है। वहीं एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी में जो कि 8 महिने का कोर्स होता है और इसमें छात्रों को फाउंडेशन स्किन कोर्स, फाउंडेशन हेयर कोर्स, फाउंडेशन मेकअप कोर्स तथा नेल आर्ट कोर्स कराया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इनमें से कोई भी कोर्स करके आप अपने कैरियर की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं। यहाँ रोजाना 3 घंटे की क्लासेस दी जाती है।
इसके साथ ही कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट भी मेरीबिंदिया के द्वारा ही प्रोवाइड कराया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी केवल नोएडा एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरे भारत में नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। यहाँ केवल भारत ही नहीं बल्कि नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों से भी छात्र ब्यूटी कोर्स करने के लिये मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा में आते हैं।
मेरीबिंदिया एकेडमी में स्टूडेंस्ट के बजट को ध्यान में रखकर इस तरिके से कोर्सेस डिजाइन की गई हैं जिससे कि जो भी चाहे इन कोर्सेस को कर सकता है। इसके अलावा मेरीबिंदिंया एकेडमी अपने स्टूडेंट्स के लिये ईएमआई की सुविधा भी देती हैं, जो कि 6, 9, 12 और 18 महिने के लिये कराई जा सकती है।
जिससे कि पैसों की वजह से कोई भी छात्र कोर्स करने से ना रह जाए। इतना ही नहीं यहाँ छात्रों के समय का भी पूरा ध्यान रखा जाता है और यहाँ के वेल ट्रेंड ट्रेनर्स के द्वारा टूडेंट्स को हाई क्वॉलिटी क्लासेस कराई जाती है। इसके अलावा मेरीबिंदिंया इंटरनेशल एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट के साथ ही अपनी टीम के साथ जुड़कर भी काम करने का अवसर देती है। यहाँ कराए जाने वाले सभी कोर्सेस आईएसो तथा एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त हैं। कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को इंटर्नशिप कराया जाता है जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है।
स्किन कोर्स करने के बाद कहाँ-कहाँ करियर बना सकते हैं?
स्किन कोर्स पूरा करने के बाद आप निचे दिये गये विकल्पों में से अपनी सुविधा और मन मुताबिक करियर विकल्पों में से चुन सकते हैं।
स्किन क्लीनिक
स्किन कोर्स करने के बाद आप किसी भी स्किन क्लिनिक में एक स्किन स्पेशलिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। स्किन स्पेशलिस्ट का काम स्किन टाइप्स के बारे में जानकारी रखना और फिर उसी के हिसाब से स्किन ट्रीटमेंट, स्किन रिलेटेड समस्याओं को देखना फेशियल आदि करना स्किन स्पेशलिस्ट का काम होता है।
कॉस्मेटोलॉजिस्ट
एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट स्किन की पूरी जानकारी रखते हैं। उनको स्किन की ए टू जेड नॉलेज होती है। स्किन से जुड़ी कोई भी समस्या हो, कोई ट्रीटमेंट देना हो इन सारे कामों में ये माहिर होते हैं।
बड़े-बड़े सैलून, ब्यूटी पार्लर और स्किन क्लिनिक में कॉस्मेटोलॉजिस्ट की बहुत ही ज्यादा डिमांड होती है। इतना ही नहीं ब्यूटी एकेडमी तथा स्कूल्स में भी कॉस्मेटोलॉजिस्ट की जरुरत होती है।
फ्रीलांसर
स्किन कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास फुल टाइम काम करने के तो कई सारे ऑप्शन होते हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें 9 टू 5 की नौकरी करनी अच्छी नहीं लगती। इन्हें किसी के अण्डर रह के काम करना पसंद नहीम आता है। ऐसे में फ्रीलांस काम करने का विकल्प बहुत ही सही साबित होता है।
एक फ्रीलांस के तौर पर आप अपने मर्जी से काम करते हैं। ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि महिने या सप्ताह के कितने दिन आपको करना है और कितने घंटे करना है। आप पर काम को लेकर किसी तरिके का कोई दबाव नहीं होता है। आप खुद अपने बॉस होते हैं।
स्पा जॉब
स्किन स्पेशलिस्ट की जरुरत स्पा में भी बहुत ज्यादा होती है खासकर मसाज स्पेशलिस्ट की जरुरत। आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को स्ट्रेस और थकान बहुत ही ज्यादा हो जाता है और खुद को रीलेक्स करने और थकान मिटाने के लिये लोग स्पा और मसाज सेंटर्स में जाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आपने स्किन कोर्स किया है तो आप स्पा में मसाज स्पेशलिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं।
सैलून मैनेजर
ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ा कोई भी कोर्स करने के बाद आप बड़े-बड़े सैलून और स्पा में मैनेजर के जॉब के लिये आवेदन कर सकते हैं। मैनेजर के पोस्ट के लिये ज्यादातर ऐसे कैंडिडट्स को ही वरियता दी जाती जो कि ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े होते हैं अथवा इसे क्षेत्र से जुड़ा कोई कोर्स किया हो। स्किन को4स करने के बाद आप इस काम के लिये योग्य उम्मीदवार हो सकते हैं।
बिजनेस
कुछ सालों के अनुभव के बाद आप चाहें तो अपना खुद का बिजनेस शुरु कर सकत हैं। आप अपने बजट के अनुसार खुद का ब्यूटी पार्लर, सैलून अथवा स्किन क्लिनिक भी खोल सकते हैं और क्लाइंट्स को अपनी सेवायें दे सकते हैं। आजकल बहुत सारी सरकारी तथा गैर-सरकारी वित्तीय संस्थायें हैं जो छोटे व्यवसायों के लिये बहुत ही किफायती दरों पर वित्तीय सहायता मुहैया कराती हैं।
आप इनकी सहायता से अपना व्यवसाय शुरु कर सकते हैं लेकिन अपना बिजनेस शुरु करने से पहले किसी के साथ जुड़कर कुछ सालों का अनुभव जरुर ले लें जिससे कि आपको अपना काम शुरु करने में आसानी होगी।
विदेश में काम
स्किन स्पेशलिस्ट की डिमांड केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशां में भी बहुत ही ज्यादा होती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्किन कोर्स करने के बाद विदेश में काम करने का मौका और भी बढ़ जाता है। मेरीबिंदिया जैसी एकेडमी से स्किन कोर्स करके आप एक स्किन स्पेशलिस्ट के तौर पर विदेश में काम करने का सपना पूरा कर सकते हैं।
यूट्यूब ट्यूटोरिल्स शुरु कर सकते हैं
आप अपना यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं और वहाँ स्किन रिलेटेड वीडियोज पोस्ट कर सकते हैं। आजकल लोगों को खासकर लड़कियों को सोशल मीडिया पर अपने पिक्चर्स और वीडियोज शेयर करने का क्रेज सा होता है और अपने फीचर्स को इनहैंस करने के लिये वो मेकअप करती है, जिससे वो ज्यादा सुंदर दिख सकें। वहीं ऑफिस जाने वाली लड़कियों और महिलाओं को भी प्रेजेंटेबल दिखने कि लिये मेकअप करना पड़ता है।
Also Read: नेल टेक्नीशियन कैसे बने?। How to become a nail technician?
बार-बार मेकअप करने से स्किन खराब होने लगती है। ऐसे में आप अपने यूट्यूब चैनेल के माध्यम से स्किन के रख-रखाव और सही स्किन प्रोडक्ट के बारे में लोगों को जानकारी दे सकते हैं। वैसे तो इस काम के लिये किसी खास डिग्री की जरुरत नहीं होती है लेकिन अगर आपने स्किन कोर्स किया हुआ है तो ये आपके बहुत ही ज्यादा काम आ सकता है। लोगों का आप पर भरोसा बढ़ेगा और आपके चैनल की ग्रोथ होगी।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027