हर किसी का ये सपना होता है कि उनके बाल काले, घने और लम्बे हों। कुछ लोगों में के बाल बाल तो नैचुरली घने और लम्बें होते हैं लेकिन ज्यादातर लोग पतले, छोटे और बेजान बालों के वजह से परेशान होते हैं।
ऐसे में ये हेयर एक्सटेंशन का सहारा लेकर अपने बालों को मनचाहा लुक दे पाते हैं। अब हेयर एक्सटेंशन एक ऐसा काम है जो कि हर कोई तो कर नहीं सकता है ऐसे में प्रोफेशनल हेयर एक्सटेंशन टेक्निशियन की जरुरत होती है, जो कि बखूबी इस काम को कर पाते हैं।
हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद कहाँ-कहाँ करियर बना सकते हैं
हेयर एक्सटेंशन का कोर्स करने के बाद आपके पास करियर के कई सारे विकल्प खुल जाते हैं। प नीचे दिये गये करियर विकल्पों में से किसी एक को अपने मन मुताबिक चुन सकते हैं।
हेयर टेक्निशियन
हेयर एक्सटेंशन का कोर्स करने के बाद आप इस काम को फुल टाइम जॉब के रुप में कर सकते हैं। बड़े-बड़े ब्यूटी सैलून तथा हेयर सैलून में आप एक हेयर एक्सटेंशन टेक्निशियन के तौर पर काम कर सकते हैं।
आजकल हेयर एक्सटेंशन एक फैशन स्टेटमेंट बन चुका है। महिलायें तो अपने वालों को घना दिखाने के लिये और अपना मनचाहा लेन्थ पाने के लिए हेयर एक्सटेंशन कराती ही है पुरुष भी इस मामले में कहीं से कम नहीं हैं।
फ्रीलांसर
हेयर एक्सटेंशन का कोर्स पूरा करने के बाद गर आप फुल टाइम तकाम नहीं करना चाहते तो आपके पास इस फिल्ड में फ्रीलांसर के तौर पर काम करने का भी अवसर होता है। आप एक फ्रीलांस हेयर एक्सटेंशन टेक्निशियन के तौर पर दिन में जितने घंटे चाहे काम कर सकते हैं।
आप अपने काम के घंटे खुद तय कर सकते हैं और आप जितना चाहें काम कर सकते हैं। आप खुद ही अपने बॉस होते हैं। इसके साथ ही एक फ्रीलांसर को बहुत ज्यादा निवेश करने की भी जरुरत नहीं होती है। आप बहुत ही कम पैसों में अपने काम की शुरुआत कर सकते हैं।
हेयर सैलून
आप अपना हेयर सैलून खोल सकते हैं जहाँ हेयर एक्सटेंशन के साथ ही साथ हेयर्स से जुड़ी बाकि सारी सर्विसेज आप लोगों को एक ही छत के निचे दे सकते हैं। पहले जहाँ लोग ज्यादातर हेयरकट्स, कलरिंग, स्ट्रेटनिंग और हेयर स्पा जैसी सर्विसेज वहीं अब लोगों के बीच हेयर एक्सटेंशन कराने का क्रेज बढ़ गया है, जिससे की उनको उनका मनचाहा हेयर लुक मिल सके और इसके लिये लोग हजारों रुपये खर्च करने को तैयार रहते हैं।
Web: महिलाएं इन जॉब्स को करके करें पार्ट टाइम अर्निंग
विदेश में काम
ऐसा नहीं है कि केवल भारत में ही लोग हेयर एक्सटेंशन कराते हैं विदेशों में भी लोग हेयर एक्सटेंशन कराते हैं बल्कि विदेशों में और भी ज्यादा संख्या है ऐसे लोगों कि जो हेयर एक्सटेंशन के जरिये अपने बालों को एक नया आकार और बेहतर लुक देना चाहते हैं। ऐसे में मेरीबिंदिया इंडरनेशनल एकेडमी, नोएडा से हेयर एक्सटेंशन का कोर्स करके आप विदेश में भी नौकरी कर सकते हैं।
हेयर एक्सटेंशन इंस्ट्रक्टर
हेयर एक्सटेंशन का कोर्स करने के बाद आप चाहे तो हेयर एक्सटेंशन के बारे में सीखा सकते हैं। किसी ब्यूटी एकेडमी या संस्थान से जुड़कर आप इसकी क्लासेस ले सकते हैं।
वहाँ स्टूडेंट्स को आपने जो भी सीखा है जो कुछ भी हेयर एक्सटेंशन के बारे में आपको जानकारी है वो आप छात्रों को सीखा सकते हैं।
हेयर एक्सटेंशन मैनुफैक्चरिंग
कोर्स पूरा करने के बाद आप हेयर एक्सटेंशन अथवा विग बनाने वाली मैनुफैक्चरिंग कम्पनीज मके साथ जुड़कर भी काम कर सकते हैं। को4स के दौरान पने जो भी सीखा हो इससे प नकी मदद कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ आप कुछ सालों का अनुभव होने के बाद अपना खुद का हेयर एक्सटेंशन अथवा हेयर विग और पैच बनाने की मैनुफैक्चरिंग यूनिट शुरु कर सकते हैं।
आजकल लगभग हर बड़े ब्यूटी एकेडमी और संस्थान में हेयर एक्सटेंशन कोर्स कराया जाता है। वैसे तो हेयर एक्सटेंशन कोर्स करने के लिये किसी विशेष शैक्षिक योग्यता की जरुरत नहीं होता है लेकिन अगर आप हेयर एक्सटेंशन कोर्स करना चाहते हैं तो कम से कम 12वीं करने के बाद हेयर एक्सटेंशन का कोर्स करें। इसके लिये आप नोएडा में स्थित मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एंड हेयर एकेडमी से हेयर एक्सटेंशन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
हेयर एक्सटेंशन कोर्स 3 दिन से लेकर एक सप्ताह तक का होता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर एकस्टेंशन का कोर्स करके आप अपने कारियर की एक अच्छी शुरुआत कर सकते हैं। यहाँ से की भी ब्यूटी कोर्स करने वाले छात्रों को कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट मेरीबिंदिया एकेडमी के द्वारा ही प्रोवाइड कराया जाता है।
इसके साथ ही छात्रों को सही तरिके से सीखाया जा सके और सबको समान रुप सीखाया जा सकें इस बात का भी खयाल रखा जाता है और इसके लिये यहाँ क्लास साइज भी छोटी रखी जाती है जिसमें एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को रखा जाता है। बैच छोटी होने के कारण यहाँ सीट्स की बुकिंग 3-4 महिने पहले से होने लगती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी केवल नोएडा एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरे भारत में नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है।
मेरीबिंदिंया एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। यहाँ केवल भारत ही नहीं बल्कि नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों से भी छात्र ब्यूटी कोर्सेस करने के लिये आते हैं। मेरीबिंदिया एकेडमी में स्टूडेंस्ट के बजट को ध्यान में रखकर इस तरिके से कोर्सेस डिजाइन की गई हैं जिससे कि जो भी चाहे इन कोर्सेस को कर सकता है।
इसके अलावा मेरीबिंदिंया एकेडमी अपने स्टूडेंट्स के लिये ईएमआई की सुविधा भी देती हैं, जो कि 6,9,12 18 महिने तक की कराई जा सकती है बपने जिससे कि पैसों की वजह से कोई भी छात्र कोर्स करने से ना रह जाए। इतना ही नहीं यहाँ छात्रों के समय का भी पूरा ध्यान रखा जाता है यहाँ हाईली ट्रेंड ट्रेनर्स के द्वारा हाई क्वॉलिटी क्लासेस कराई जाती है।
छात्रों को यहाँ रोजाना 3 घंटे की क्लासेस दी जाती है। इसके अलावा मेरीबिंदिंया इंटरनेशल एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट के साथ ही अपनी टीम के साथ जुड़कर भी काम करने का अवसर देती है। यहाँ कराए जाने वाले सभी कोर्सेस आईएसो तथा एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त हैं। कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को इंटर्नशिप कराया जाता है जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY