Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

आईलैश एक्सटेंशन के बाद करियर के विकल्प | Career Options After Eyelash Extension

आईलैश एक्सटेंशन के बाद करियर के विकल्प | Career Options After Eyelash Extension

खूबसूरत आँखें किसे नहीं पसंद होती हैं। वैसे तो हर आँख खूबसूरत होती है लेकिन आँखों पर लम्बी और घनी पलकों को खूबसूरती का उदाहरण माना जाता है। अब हर किसी के पास नैचुरली लम्बी और घनी पलकें तो नहीं होती है ऐसे में आईलैश एक्सटेंशन के जरिये लोग अपनी पलकों को लम्बा और घना दिखाने के साथ ही साथ एक नया लुक देते हैं।

मार्केट में फॉल्स लैशेज भी आते हैं जो की टेम्पररी होते हैं जिन्हें खास मौकों के लिये लगाते हैं, लेकिन उसको लगाने और निकालने का झंझट बहुत ही ज्यादा थका देने वाला होता है। साथ ही हर किसी को फॉल्स आईलैशेज लगाने भी नहीं आता है। ऐसे में लोग आईलैश एक्सटेंशन के विकल्प को चुनते हैं जो कि लम्बे समय तक टिकने वाले होते हैं और इसे रोज-रोज लगाने और निकालने का झंझट भी नहीं होता है।

स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन के क्षेत्र में कैसे बनाएं करियर, जानिए सम्पूर्ण जानकारी | How to Make a Career in the Field of Sports Nutrition?

आईलैश एक्सटेंशन के लिये आईलैश टेक्निशियन की जरुरत होती है, जो कि आईलैश एक्सटेंशन करने में एक्सपर्ट होते हैं। आईलैश एक्सटेंशन का कोर्स करने के बाद आपके पास इसमें करियर के कई विकल्प खुल जाते हैं।

आईलैश एक्सटेंशन करने के बाद कहाँ-कहाँ करियर बना सकते हैं?

आईलैश एक्सटेंशन का कोर्स पूरा करने के बाद आप इस लेख में दिये गये करियर विकल्पों में से अपने सुविधा और मन मुताबिक किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।

आईलैश टेक्निशियन

आईलैश एक्सटेंशन का कोर्स करने के बाद सबसे पहले करियर का विकल्प होता है आईलैश टेक्निशियन का। आजकल हर कोई आईलैश एक्सटेंशन करवा कर पनी पलकों को घना दिखाना चाहता है। आईलैश टेक्निशियन लोगों की नैचुरल पलकों के साथ ही साथ फॉल्स आईलैशज को इस तरिके से लगाते हैं कि वो देखने में एकदम नैचुरल, पहले से ज्यादा घने और पहले से ज्यादा खूबसूरत लगने लगते हैं।

बेसिक मेकअप कोर्स: कोर्स विवरण, प्रवेश, पात्रता, नौकरियां और वेतन | Basic Makeup Course: Course Details, Admission, Eligibility, Jobs & Salary

आईलैश स्टूडियो

आईलैश एक्सटेंशन का कोर्स पूरा करने के बाद गर आपको नौकरी करने का मन ना हो। आप भी यदि उन लोगों में से हैं जिनको 9 से 5 की नौकरी अच्छी नहीं लगती है और अपना खुद का काम करना पसंद करते हैं तो आप खुद का आईलैश एक्सटेंशन स्टूडियो खोल सकते हैं। जहाँ आप लोगों को आईलैश एक्सटेंशन की सर्विसेज दे सकते हैं।

जॉब

एक अच्छे ब्यूटी एकेडमी से आईलैश एक्सटेंशन का कोर्स पूरा करने के बाद आपको आसानी से बड़े-बड़े सैलून और आईलैश एक्सटेंशन स्टूडियो में नौकरी मिल सकती है।

Also Read: फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने। How to Become a Freelance Makeup Artist?

आजकल हर बड़े सैलून और मेकअप स्टूडियो में आईलैश टेक्निशियन की जरुरत होती है। अगर आपने आईलैश एक्सटेंशन का कोर्स किया है तो आप इन जगहों पर बतौर आईलैश टेक्निशियन का जॉब भी कर सकते हैं।  

आईलैश मैनुफैक्चरिंग

आजकल ऑफलाइन के साथ ही साथ ऑनलाइन भी बहुत सारे ऐसे मैनुफैक्चरर हैं जो कि आईलैशेज बनाते हैं और ऑफलाइन तथा ऑनलिन ही दोनों ही प्लेटफॉर्म के माध्यम से सेल करके अच्छी-खासी कमी कर रहे हैं।

अब तो कई सारे सेलेब्रिटीज भी सिड बिजनेस के तौर पर इस काम को कर रहे हैं। ऐसे में अगर आपने आईलैश एक्सटेंशन का कोर्स किया है तो आप इस विकल्प को भी चुन सकते हैं और हजारों लाखों रुपये कमा सकते हैं।

विदेश में काम

वुदेशों में काफी समय से लोग आईलैश एक्सटेंशन कराते आ रहे हैं और वहीं भारत में पिछले कुछ सालों में आईलैश एक्सटेंशन का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है और इस वजह से इस फिल्ड में काम के मौके भी बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। अगर आप विदेश में काम करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिंया जैसे ब्यूटी अकेडमी से आईलैश एक्सटेंशन का कोर्स करने के बाद भारत के साथ ही साथ आपको विदेश में भी काम करने का अवसर मिल सकता है।

सर्टिफिकेशन इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स और कैरियर के विकल्प | Certification in Hair Extension Course and Career Options

आजकल लगभग हर बड़े ब्यूटी एकेडमी और संस्थान में आईलैश एक्सटेंशन कोर्स कराया जाता है। वैसे तो आईलैश क्सटेंशन कोर्स करने के लिये किसी विशेष शक्षिक योग्यता की जरुरत नहीं होता है लेकिन अगर आप आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करना चाहते हैं तो कम से कम 12वीं करने के बाद हेही आईलैश एक्सटेंशन का कोर्स करें।

इसके लिये आप नोएडा में स्थित मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एंड हेयर एकेडमी में आईलैश एक्सटेंशन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। आईलैश एक्सटेंशन कोर्स 3 दिन से लेकर 5 दिन तक का होता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आईलैश एकस्टेंशन का कोर्स करके आप अपने कारियर की एक अच्छी शुरुआत कर सकते हैं।

यहाँ से किसी भी ब्यूटी कोर्स करने वाले छात्रों को कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट मेरीबिंदिया एकेडमी के द्वारा ही प्रोवाइड कराया जाता है। इसके साथ ही छात्रों को सही तरिके से सीखाया जा सके और सबको समान रुप सीखाया जा सकें इस बात का भी खयाल रखा जाता है और इसके लिये यहाँ क्लास साइज भी छोटी रखी जाती है जिसमें एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को रखा जाता है। बैच छोटी होने के कारण यहाँ सीट्स की बुकिंग 3-4 महिने पहले से होने लगती है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी केवल नोएडा एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरे भारत में नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। यहाँ केवल भारत ही नहीं बल्कि नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों से भी स्टूडेंस्ट्स ब्यूटी कोर्सेस करने के लिये बहुत बड़ी संख्या में आते हैं। मेरीबिंदिंया इंटरनेशल मेकअप एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है।

यहाँ स्टूडेंस्ट के बजट को ध्यान में रखकर इस तरिके से कोर्सेस डिजाइन की गई हैं जिससे कि जो भी चाहे इन कोर्सेस को कर सकता है। इसके अलावा मेरीबिंदिंया एकेडमी अपने स्टूडेंट्स के लिये एमआई की सुविधा भी देती हैं, जिससे कि पैसों की वजह से कोई भी छात्र कोर्स करने से ना रह जाए। इतना ही नहीं यहाँ छात्रों के समय का भी पूरा ध्यान रखा जाता है खासकर क्लासेस की बात करें तो यहाँ हाईली ट्रेंड ट्रेनर्स के द्वारा स्टूडेंट्स को हाई क्वॉलिटी क्लासेस करायी जाती हैं।

छात्रों को यहाँ रोजाना 3 घंटे की क्लासेस दी जाती है। इसके अलावा मेरीबिंदिंया इंटरनेशल एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट के साथ ही अपनी टीम के साथ जुड़कर भी काम करने का अवसर देती है। यहाँ कराए जाने वाले सभी कोर्सेस आईएसो तथा एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त हैं। कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को इंटर्नशिप कराया जाता है जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry