आँखें इंसान के मन का आईना होती हैं। आखों को खूबसूरत दिखाने के लिये लोग मेकअप और लेंसेंस जैसी चीजों का सहारा लेते हैं, इसके बाद भी पूरी तरह से सैटिस्फाइड नहीं होते हैं। घनी, लम्बी और लिफ्टेड पलकें आँखों को और भी खूबसूरत बनाती हैं। ऐसे में अब परमानेंट मेकअप से आँखों को और भी सुंदर दिखाने के लिये लोग हजारो रुपये खर्च करके कई तहर के ट्रीटमेंट लेते हैं। ऐसा ही एक परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट है, आईलैश लिफ्टिंग ट्रीटमेंट। इस प्रोसिजर को कराने में मात्र 45 मिनट का समय लगता है इसके बाद आपकी पलकें नैचुरली घनी, लम्बी और ऊपर की ओर लिफ्टेड हो जाती हैं, जो कि बहुत ही सुंदर दिखती हैं।
आज इस आर्टिकल में हम आपको सर्टिफिकेट इन आईलैश लिफ्टिंग कोर्स और इसमें कैरियर के विकल्पों के बारे में बताने वाले हैं। सर्टिफिकेट इन आईलैश लिफ्टिंग कोर्स कर के आप इस फिल्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं और अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।
सर्टिफिकेट इन आईलैश लिफ्टिंग कोर्स की अवधि
सर्टिफिकेट इन आईलैश लिफ्टिंग कोर्स की अवधि 1 से 5 दिन तक की होती है। आईलैश लिफ्टिंग कोर्स की अवधि अलग-अलग एकेडमी में अलग-अलग हो सकती है। जिसमे आपको आईलैश लिफ्टिंग से जुड़ी हर टेक्निक को हाईली ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा कम समय में लेकिन बड़े ही बारिकी के साथ सीखाया जाता है।
सर्टिफिकट इन आईलैश लिफ्टिंग कोर्स डिटेल्स
सर्टिफिकेट इन आईलैश लिफ्टिंग कोर्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही जाता है। आईलैश लिफ्टिंग ट्रीटमेंट के प्रैक्टिकल क्लासेस कराए जाते हैं। पलकों के नैचुरल ग्रोथ के बारे में, आँखों के एनटॉमी और फिजियोलॉजी के बारे में बताते हैं। आँखों के अलग-अलग हिस्सों और डिफरेंट टाइप्स ऑफ आईज, आईब्रो और आईलैश के बारे में स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाता है। बहुत ही ध्यान से और सेफ्टी के साथ आईलैश लिफ्ट प्रोसिजर को करना, आईलैश लिफ्टिंग में प्रयोग होने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी देना, उनका सही तरिके से इस्तेमाल करना भी सीखाया जाता है, इससे स्टूडेंट्स का आईलैश लिफ्टिंग का पूरा कॉन्सेप्ट क्लियर हो जाता है।
कोर्स में केराटिन आईलैश लिफ्ट और एलवीएल लैश लिफ्टिंग के बारे में सीखाते हैं, इस कोर्स में प्रोडक्ट नॉलेज, आईलैश एक्सटेंशन में यूज होने वाले सारे उपकरण और टूल्स का बारे में पूरी जानकारी देते हैं। सारे टूल्स और मशीन के उपयोग और सही ढंग से रखरखाव और सैनिटाइजेशन के बारे में बताते हैं, क्लाइंट हैडलिंग और कंसंल्टेशन देना, ट्रीटमेंट से पहले और उसके दौरान क्लाइंट को कंफर्टेबल फील कराना, बीफोर एंड आफ्टर केयर के बारे में बाताया जाता है, हाइजिन, सैलून मैनेजमेंट ये सब कोर्स का हिस्सा होता है।
सर्टिफिकेट इन आईलैश लिफ्टिंग में कैरियर
आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करने के बाद आप ब्यूटी सैलून मे काम पा सकते हैं। आईलैश लिफ्टिंग स्पेशलिस्ट अथवा आईलैश लिफ्टिंग टेक्निशियन के तौर पर आप ब्यूटी क्लिनिक और स्पा इन सभी जगहों पर काम कर सकते हैं। आईलैश लिफ्टिंग का कोर्स करने के बाद आप फुल टाइम काम कर सकते हैं। वही आप चाहें तो फ्रीलांस के तौर पर काम कर सकते हैं। फ्रीलांसर के तौर पर काम करने का सबसे बड़ा लाभ है कि आप अपने हिसाब से काम के घंटे तय कर सकते हैं। फ्रीलांसर के तौर पर एक दिन, एक सप्ताह या फिर महिने में जितने मन उतने क्लाइंट्स को हैंडल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप खुद के बॉस होते हैं और काम को लेकर कोई प्रेशर भी नहीं होता है।
इसके साथ ही आप किसी ब्यूटी एकेडमी से जुड़ सकते हैं। वहाँ आईलैश लिफ्टिंग के बारे में सीखा सकते है। अगर आप ब्यूटीशियन, ब्यूटी थेरेपिस्ट या कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं और कुछ नया सीखना चाहते हैं, तब भी ये कोर्स आपके कैरियर के लिये सही साबित होगा। इसके साथ ही अगर आप आईलैश एक्सटेंशन, आईब्रो माइक्रोब्लैडिंग, नेल टेक्निशियन या फिर मेकअप आर्टिस्ट हैं, तब भी आप ये कोर्स कर सकते हैं। एक नई स्किल के जरिये अपने कैरियर को और बूस्ट कर पायेगें। आप एक ब्यूटी ब्लॉगर बनकर घर बैठे लाखों की कमाई कर सकते हैं। इन सबके अलावा आप खुद का आईलैश लिफ्टिंग सैलून अथवा क्लिनिक भी खोल सकते हैं।
मेकअप कोर्स के बाद कैरियर की संभावनाएं | Career Prospects After Makeup Course
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें
अगर आप सर्टिफिकेट इन आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की डो शाखायें है, जो कि नोएडा और दिल्ली में स्थित है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी अवार्ड मिल चुका है। यहाँ 30 से भी ज्यादा ब्यूटी एड वेलनेस से जुड़े कोर्सेज कराये जाते हैं। साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा और पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। यहाँ कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट एकेडमी के द्वारा ही स्टूडेंट्स के प्रोवाइड करायी जाती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 50+ हाईली ट्रेंड ट्रेनर्स हैं। सर्टिफिकेट इन आईलैश लिफ्टिंग कोर्स हाईली ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा ही कराया जाता है, जिसके पास सालों का अनुभव होता है। इसके साथ ही कोर्सेज के दौरान यहाँ स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा हैंड टू हैंड प्रैक्टिस भी कराया जाता है।
छोटी क्लास साइज
सभी छात्रों पर समान रुप से ध्यान दिया जा सके इसलिए क्लास साइज को बहुत छोटा रखा गया है। क्लास साइज छोटी होने के वजह से टीचर्स स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाते हैं। क्लास साइज छोटी होने के वजह से यहाँ से कोर्स करने किये 3-4 महिने पहले से ही सीट्स की बुकिंग शुरु हो जाती है। ताकि नया बैच शुरु होते ही एडमिशन लेने में कोई दिक्कत ना हो पाये। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में केवल दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग कोने से छात्र ब्यूटी कोर्सेज करने के लिये आते हैं।
आईएसओ सर्टिफाइड कोर्सेज
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकडेमी से 5000+ स्टूडेट्स को स्किल किया है और ये संख्या बहुत जल्द लाखों में हो जाएगी। यहाँ से कोर्स करने वाले स्टूडेंट को काम मिलने मे कोई दिक्कत नहीं होती है और इस बात का ख्याल खुद मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी द्वारा रखा जाता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के में कराये जाने वाले सभी कोर्सेज आईएसओ सर्टिफाइड होने के साथ ही एनएसडीसी द्वारा अप्रूव्ड हैं। यहाँ से कोर्स पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप भी कराया जाता है, जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY