बाल प्रकृति का दिया हुआ एक बहुत ही खूबसूरत उपहार है। लंबे और घने बाल की चाहत हर कोई रखता है। बाल एक ऐसी चीज हैं जिस पर सबका ध्यान सबसे पहले ज्यादा है। अच्छे और स्वस्थ बाल हर किसी के व्यक्तित्व में चार चाँद लगा देते हैं। वहीं बिखरे और अनहेल्दी बालों को देखकर सबसे पहले कोई भी आपसे यही पूछता है कि कहीं आप बिमार तो नहीं? आपकी तबियत तो ठीक है ना? कुछ हुआ है क्या, आप ठीक तो हैं? इन सारे वाक्यों से आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि बाल किसी भी इंसान के पर्सनालिटी को बनाने और बिगाड़ने में कितनी बड़ी भूमिका रखते हैं।
अगर आपको भी खुद के या दूसरों के बालों को अलग-अलग तरिके से स्टाइल करना पसंद है। नये-नये हेयर कट्स और हेयर ट्रेंड्स को देखकर आपका भी मन करता है कि काश मैं भी ऐसा कर पाती या कर पाती, तो यकिन मानिये मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी आपको ये मौका देती है। यहाँ पर कराये जाने वाले हेयर ड्रेसिंग कोर्स को करने के बाद आप पास सर्टिफिकेट आ जाता है इसके बाद आप एक प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर के तौर पर ये सारे काम कर सकते हैं और साथ ही इससे हजारों और लाखों तक की कमाई भी कर सकते हैं।
मेरीबिंदिंया में हेयर ड्रेसिंग कोर्स के बारे में और जानने के लिये आखिर तक ये लेख जरुर पढ़ें। इसमें हम आपको कोर्स से संबंधित सारी जानकारी दे रहे हैं।
हेयर ड्रेसिंग कोर्स की अवधि
मेरीबिंदिया एकेडमी में कराये जाने वाले बेसिक हेयर ड्रेसिंग कोर्स की अवधि 2 महीने की होती है। कक्षायें 3 घंटे होती है। इसमें सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार रोजाना 3 घंटे की क्लास होती है। इसके साथ ही अगर आप वर्किंग हैं तो आपके पास वीकेंड क्लासेस चुनने का भी विकल्प होता है।
वीकेंड क्लासेस खासकर ऐसे छात्रों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जिनको हेयर ड्रेसिंग का कोर्स तो करना है लेकिन ऑफिस, कॉलेज या अन्य किसी वजह से उनके पास वीकडेज में समय नहीं होता है, ऐसे छात्र सप्ताहांत यानि शनिवार और रविवार को होने वाली कक्षाओं को चुन सकते हैं। मेरीबिंदिंया एकमात्र ऐसी एकेडमी है जो अपने स्टूडेंट को हर सुविधा देने को प्रयासरत रहती है।
हेयर ड्रेसिंग कोर्स कोर्स में क्या-क्या कवर करते है?
मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी में कराये जाने वाले हेयर ड्रेसिंग कोर्स में वो सारे टॉपिक्स कवर किया जाता है जिसकी जरुरत एक प्रोफेशनल हेय ड्रेसर बनने के लिये होती है। इस कोर्स में ट्रेडिशनल और ट्रेंडी सारे टेक्निक को कवर किया जाता है जो कि हेयर स्टाइलिंग के फिल्ड की डिमांड होती है।
इस कोर्स को दो लेवल में पूरा किया जाता है। लेवल वन के अन्तर्गत छात्रों को इसमें-
क्लाइंट मैनेजमेंट
- 1-क्लाइंट हैंडलिंग
- 2-क्लाइंट अंडरस्टैंडिंग
- 3-क्लाइंट रिक्वायरमेंट
- 4-क्लाइंट बिहैवियर
- प्रोडक्ट नॉलेज
- ट्रीकोलॉजी नॉलेज
- कलर थ्योरी
- मशीन हेयर स्टाइल
- (ब्लो ड्राई, आयनिंग, टॉंड, क्रिंपिंग)
- डीप कंडिशनिंग ट्रीटमेंट
- हेयर स्पा ट्रीटमेंट
- हेयर शैम्पू टेक्निक
- हेयर ट्रीटमेंट (होम मेड रेमेडिज फॉर हेयर फॉल एण्ड डैंड्रफ, सिल्की स्मूद हेयर एंड डीहाइड्रेट हेयर)
- बेसिक हाइ-लाइटनिंग
- ग्लोबल हेयर कलर
- हेयर ड्रायर सेटिंग
- हेयर सेक्शन
- नॉलेज ऑफ डिफरेंट टाइप्स ऑफ टॉंग
लेवल वन पूरा होने के बाद स्टूडेंट्स को लेवल टू में हेयर कट सीखाये जाते हैं जिसमें मुख्य रुप से-
- हेयर कट
- हेयर ट्रीमिंग
- हेयर यू-कट
- हेयर वी-कट
- स्टेप कट
- लेयर्स कट
- हेयर स्ट्रेट कट
- हेयर टेक्चरिंग
- फ्लिक्स कट
बेसिक हेयर ड्रेसिंग कोर्स में कैरियर के विकल्प
हेयरड्रेसिंग का कोर्स करने के बाद आप किसी भी हेयर सैलून में एक हेयर ड्रेसर के हैसियत से काम कर सकते हैं। ब्यूटी पार्लर्स में भी हेयर ड्रेसर अथवा हेयर स्टाइलिस्ट की जरुरत होती है, यहाँ भी काम के बहुत ही मौके होते हैं। किसी भी ब्यूटी अथवा हेयर एकेडमी में आप एक एजुकेटर के तौर पर काम कर सकते हैं। खुद का हेयर सैलून खोल सकते हैं। हेयर कटिंग तथा हेयर कलरिंग एक्सपर्ट के तौर पर काम कर सकते हैं।
मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर ड्रेसिंग कोर्स पूरी करने के बाद आप ब्राइडल हेयर स्टाइलिस्ट बन सकते हैं। किसी भी बड़े अथवा सेलेब्रिटी स्टाइलिश्ट के साथ काम कर सकते हैं। आप फिल्मों मे, टीवी में, मीडिया और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में भी एक अच्छे हेयर ड्रेसर की जरुरत होती है ऐसे में आपको यहाँ भी काम के अवसर मिल सकते हैं।
इतना ही नहीं सेलेब्रिटीज के चाहे वो बड़े पर्दे से हो या छोटे पर्दे से उनके पर्सनल हेयर ड्रेसर भी बन सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी ब्यूटी सैलून में सैलून मेनेजर बन सकते हैं। मेरीबिंदिंया एंटरनेशनल मेकअप एकेडमी अपने छात्रों को पूरे दिल्ली एनसीआर में काम दिलाने में भी सहायता करती है। साथ ही आपको मेरीबिंदिंया की ब्राइडल टीम का हिस्सा बनने का अवसर भी प्रदान करती है।
मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी को क्यों चुने?
मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी को तीन बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी अवार्ड जीतने वाली एकमात्र एकेडमी है। मेरीबिंदंया मेकअप एकेडमी नोएडा और पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन एकेडमी है। हेयर ड्रेसिंग और बाकि सभी कोर्सेस हाईली ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा ही स्टूडेंट्स को सीखाया जाता है। साथ ही साथ यहाँ स्टूडेंट्स को हैंड टू हैंड प्रैक्टिस भी कराया जाता है। कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट एकेडमी के द्वारा ही स्टूडेंट्स के प्रोवाइड करायी जाती है। इसके साथ ही ई-पोर्टोफोलियो बनाने की सुविधा भी दी जाती है। मेरीबिंदिंया एंटरनेशनल मेकअप एकेडमी अपने छात्रों को पूरे दिल्ली एनसीआर में काम दिलाने में भी सहायता करता है।
हर छात्र पर समान रुप से ध्यान दिया जा सके इस बात का खास ध्यान दिया जाता है और इस वजह से यहाँ क्लास साइज को भी छोटा रखा गया है ताकि स्टूडेंट्स को अच्छे और सही ढंग से सीखने का मौका मिले। क्लास साइज छोटी होने के वजह से टाचर्स स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाते हैं। इसके साथ ही मेरीबिंदंया इंटरनेशनल एकेडमी के में कराये जाने वाले सभी कोर्सेस आईएसओ सर्टीफाइड होने के साथ ही एनएसडीसी द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। मेरीबिंदिंया एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की सुविधा भी मिलती है।
मेरीबिंदिंया इंटरनेशन एक ऐसी एकेडमी है जो कि अपने स्टूडेंट्स को लोन की सुविधा भी प्रदान करती है, जिससे कि छात्रों को अपने मन मुताबिक कोर्स करने में आसानी हो जाती है। यहाँ से हेयर ड्रेसिंग कोर्स पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप भी कराया जाता है, जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है।
इतना ही नहीं कोर्स पूरा करने के बाद यहाँ आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है। इन सबके बाद जो मेरी बिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी को सबसे अलग और अनोखा बनाती है, वो है यहाँ कि लाइफटाइम मेम्बरशिप कार्ड, जो कि यहाँ के स्टूडेट्स को दिया जाता है। इस लाइफटाइम मेम्बरशिप कार्ड की सबसे अच्छी बात ये है कि आप कभी भी एकेडमी में आकर अपने कोर्स को दोबारा जब चाहें रिफ्रेश कर सकते हैं। आपने पहले जो भी कोर्स मेरी बिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी से किया हो आप कभी भी उसको रीवाइज करने के लिये इसका उपयोग कर सकते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY