मेकअप करना किसे पसंद नहीं होता है। चाहे युवा लड़कियाँ हो या फिर उम्रदराज महिलाएँ मेकअप करना सभी को अच्छा लगता है। खासकर अलग-अलग कलर और फिनिश में आने वाले लिपस्टिक्स, लिप टिंट या लिप ग्लॉस लगाना। होंठों को खूबसूरत बनाने और रंगने के लिये के लिये पुराने समय से ही महिलाएँ कई प्राकृतिक उपाय अपनाता रहीं जिसमें कई तरिके के फूलों और उबटनों को प्रयोग होता था। छीरे-छीरे समय के साथ इसमें बहुत ही तरिके के बदलाव आये हैं।
अब लोगों के पास इतना समय नहीं कि वो दिनभर मेकअप करते रहें खासकर कुख भी खाने पीने के बाद लिपस्टिक को टचअप देते रहें। ऐसें में अब लोग लिप टिंट ट्रीटमेंट लेना ज्यादा प्रेफर करते हैं। जो कि एक परमानेंट लिप मेकअप होता है, जिसमे क्लाइंट मनचाहे रंग के लिप टिंट को बहुत ही महीन सूईयों के मदद से लिप में इंजेक्ट किया जाता है जो कि दिखने में एकदम नैचुरल लिप के जैसे ही दिखती हैं। ऐसा नहीं लगता कि आपने कहीं से मेकअप किया हुआ है। ऐर सर्टिफिकेट इन लिप टिंट कोर्स
सर्टिफिकेट इन लिप टिंट कोर्स की अवधि
सर्टिफिकेट इन लिप टिंट कोर्स की अवधि अलग-अलग ब्यूटी एकेडमी और संस्थानों में अलग-अलग होती है। जो कि 1 दिन से लेकर 5 दिन तक की हो सकती है। मेरीबिंदिंया मेकअप एकेडमी जो कि पूरे इंडिया की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है, यहाँ से सर्टिफिकेट इन लिप टिंट कोर्स करने पर इसकी अवधि 1 से 2 दिन तक की होती है। सर्टिफिकेट इन लिप टिंट कोर्स परमानेंट मेकअप का ही एक पार्ट है। जिसमें होंठों को मनचाहा रंग देकर उन्हें सुदंर औरइवन टोन बनाया जाता है।
सर्टिफिकेट इन लिप टिंट कोर्स क्या है
सर्टिफिकेट इन लिप टिंट कोर्स जो कि एक सेमी-परमानेंट लिप मेकअप है जो लिप्स को इवन टोन और लिप्स को नैचुरली टिंटेड लुक देती है। इस प्रोसीजर में जो भी लिप टिंट यूज किया जाता है वो क्लाइंट का मन पसंद रंग होता है, जिससे ट्रीटमेंट के बाद क्लाइंट को नो मेकअप मेकअप लुक मिलता है। इस ट्रीटमेंट को लेने के बाद रोज लिपस्टिक लगाने और दिनभर टचअप करने का झंझट पूरी तरह से खत्म हो जाता है। आप हर रोज खूबसूरत और टिंटेड लिप्स के साथ उठते हैं।
कोर्स में आपको लिप टिंट के बारे में थ्योरी और प्रैक्टिस दोनों ही कराया जाता है। साथ ही लिप्स एनाटॉमी, लिप टिंट ट्रीटमेंट में यूज होने वाले मशीन और टूल्स के बारे में, उनको सही तरिके से यूज करना सीखाया जाता है, सही टिंट और पिग्मेंट का सेलेक्शन करना, नीडल्स को सही से इंजेक्ट करना, लिप टिंट प्रोसीजर शुरु करने से पहले और खत्म करने के बाद प्रॉपर सैनेटाइजेशन का तरिका, क्लाइंट हैंडलिंग और कंसल्टेशन देना, बिफोर एंड आफ्टर केयर के बारे में, हाइजिन मेंटेंन करना और सबसे जरुरी सैलून मैनेजमेंट। ये सभी महत्वपूर्ण चीजें इस कोर्स के अंदर स्टूडेंट को सीखाया जाता है।
क्या हेयर ड्रेसिंग सही करियर है? । Is Hairdressing The Right Career?
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से सर्टिफिकेट इन लिप टिंट कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा है यहाँ आपको हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर्स के अंडर ज्यादा से ज्यादा हैंड टू हैंड प्रैक्टिस कराया जाता है। मेरीबिंदिंया से आपको कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा मिलता है कि यहाँ प्रैक्टिस पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है, जिससे कोर्स पूरा करने के बाद छात्र अपने काम में एकदम परफेक्ट हो जाते हैं और उनसे अपने काम को लेकर किसी तरिके की गलती होने की कोई गुंजाइश नहीं बचती है। यही वजह है कि यहाँ से किसी भी ब्यूटी रिलेटेड कोईस को करने के बाद छात्र अपने काम में एकदम माहिर हो जाते हैं जिसका सारा श्रेय यहाँ के ट्रेनर्स द्वारा कराये जाने लगातार हैंड डू हैंड प्रैक्टिस सेशन्स को जाता है। इतना ही नहीं मेरीबिंदिया में स्टूडेंट्स को प्रैक्टिस करने के लिये लाइव मॉडल्स तक की व्यवस्था की जाती है। साथ कोर् में लगने वाले सारे प्रोडक्ट्स को भी एकेडमी के द्वारा ही छात्रों को प्रोवाइड कराया जाता है।
सर्टिफिकेट इन लिप टिंट कोर्स के बाद कैरियर के विकल्प
सर्टिफिकेट इन लिप टिंट कोर्स करने के बाद आप किसी भी मेकअप स्टूडियो को जॉइन कर सकते हैं। साथ ही कईबड़े स्किन क्लिनिक्स है जहाँ लिप टिंट टेक्निशियन्स की जरुरत होती है। बड़े-बड़े सैलून में भी लिप टिंट ट्रीटमेंट दिया जाता है जिसके लिसे लिप टिंट एक्सपर्ट्स की जरुरत होती है, आप इन सैलून के साथ जुड़कर भी कीम कर सकते हैं। फुल टाइम काम करने का ऑप्शन तो हमेशा आपके पास रहेगा ही लेकिन सर्टिफिकेट इन लिप टिंट कोर्स करने के बाद अगर आप फुल टाइम जॉब नहीं करना चाहते तो आप इसमें फ्रीलांस के तौर पर भी काम करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।
विदेशों में लिप टिंट ट्रीटमेंट कराना या कोई भी परमानेंट मेंकअप प्रोसीजर लेना आम बात है ऐसे में आपके पास इस कोर्स को पूरा करने के बाद विदेशों में काम करने के मौके भी बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो अपना खुद का सैलून भी खोल सकते हैं। अगर आप पहले से ही मेकअप आर्टिस्ट हैं तो ये कोर्स करने के बाद आप अपने कैरियर की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं, क्योंकि आने वाले सालों में परमानेंट मेकअप का मार्केट और भी ज्यादा बढ़ने वाला है और ये एक ट्रेंड मात्र ना रहके स्थायी मेकअप का एक विकल्प बन जाएगा।
फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट क्या गलतियां करते है? । What Mistakes Do Freelance Makeup Artists Make?
अब अगर बात करें कि मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से ही सर्टिफिकेशन इन लिप टिंट कोर्स क्यों करें? आप से ज्यादातर लोगों के मन में ये बात जरुर आई होगी तो हम आपको इसका भी जवाब देने जा रहे हैं, तो सबसे पहले तो हम आपको ये बतना चाहते हैं कि मेरीबिंदिंया मेकअप एकेडमी दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरे भारत की टॉप ब्यूटी एकेडमी है। मेरीबिंदिंया एकेडमी को एक दो बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी और साथ ही बेस्ट ब्यूटी एड वेलनेस एकेडमी के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। मेरीबिंदिंया मेकअप एकेडमी को इंटनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के द्वारा बेस्ट इंडियन एकेडमी का सर्टिफिकेट और साथ ही जानी-मानी अभिनेत्री हीना खान के द्वरा बेस्ट ब्यूटी एकेडमी इन इंडिया तथा साल 2022 में ब्रांड इम्पावर द्वारा ग्लोबल एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया था जिसमें बॉलिवुड और हॉलिवुड दोनों जगहों पर समान रुप से जाने जाने वाले अभिनेता अनुपम खेर के द्वारा मेरीबिंदिंया एकेडमी को बेस्ट ब्यूटी एंड वेलनेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ द इयर के अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
नेल टेक्नीशियन कैसे बने?। How to become a nail technician?
मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में आपको मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रीशियन से जुड़ी सारे कोर्सेस कराये जाते हैं। ये कोर्सेस शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में ही कराये जाते हैं। यहाँ पर काराये जाने वाले सभी कोर्सेस एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त और साथ ही आईएसओ अप्रूव्ड हैं। इतना ही नहीं कोर्स पूरा करने के बाद यहाँ आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है। इन सबके बाद जो मेरी बिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी को सबसे अलग और अनोखा बनाती है, वो है यहाँ कि लाइफटाइम मेम्बरशिप कार्ड, जो कि यहाँ के स्टूडेट्स को दिया जाता है। इस लाइफटाइम मेम्बरशिप कार्ड की सबसे अच्छी बात ये है कि आप कभी भी एकेडमी में आकर अपने कोर्स को दोबारा से अभ्यास कर सकते हैं। आपने पहले जो भी कोर्स मेरी बिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी से किया हो आप कभी भी उसको रीवाइज करने के लिये इसका उपयोग कर सकते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY