Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

बीबी ग्लो में प्रशिक्षित व्यक्तियों के लिए करियर की संभावनाओं और अवसरों का पता लगाएं।Explore career prospects and opportunities for individuals trained at BB Glow

Explore career prospects and opportunities for individuals trained in BB glow.

बीबी ग्लो में करियर की संभवनाओं और अवसरों के बारे में जानने से पहले ये जानना जरुरी है कि बीबी ग्लो है क्या। बीबी ग्लो एक स्किन ट्रीटमेंट अथवा फेशियल है। इस ट्रीटमेंट को लेने के बाद स्किन की सारी डलनेस, दाग-धब्बे और फाइन लाइन्स भी कम हो जाते हैं। इस ट्रीटमेंट के बाद स्किन में कोलेजन बूस्ट होने के साथ ही मेलानिन का लेवल भी कम होता है जिससे स्किन ग्लोइंग और रेडिएंट दिखने लगती है।

बीबी ग्लो ट्रीटमेंट में यूज होने वाले सिरम और पिग्मेंट के वजह से ये आपके चेहरे को यंग और हल्का मेकअप वाला लुक देने का काम भी करती है। जिससे कि आपको नो मेकअप मेकअप वाला लुक मिल जाता है और साथ ही आपका डेली मेकअप करने में लगने वाला समय भी बच जाता है। चेहरे की डलनेस को कम करने और परफेक्ट ग्लो के लिये बीबी ग्लो स्किन ट्रीटमेंट लोगों के लिये एक परफेक्ट टॉइस बन चुका है। इस लेख में हम आपको बीबी ग्लो क्रीम कोर्स के बारे में जानकारी देने के साथ ही साथ इसमें प्रशिक्षित लोगों के लिये कैरियर के विकल्पों के बारे में भी बताने वाले हैं। ऐसे में अगर आप इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें।

बीबी ग्लो कोर्स क्या है?

जैसा कि हमने ऊपर बताया है बीबी ग्लो एक स्किन ट्रीटमेंट अथवा फेशियल है। चेहरे के डलनेस, दाग-धब्बों और फाइन लाइन्स को को दूर कर उसे ग्लोई और सॉफ्ट बनाने के लिये इस ट्रीटमेंट को किया जाता है। बीबी ग्लो ट्रीटमेंट आजकल लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा पॉप्यूलर है। बीबी ग्लो ट्रीटमेंट हर कोई नहीं कर सकता है, इसके लिये अलग से बीबी ग्लो कोर्स कराया जाता है जिसमें स्टूडेंट को बीबी ग्लो ट्रीटमेंट की थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही कराया जाता है।

बीबी ग्लो ट्रीटमेंट में प्रयोग होने वाले प्रोडक्ट्स और मशीन तथा टूल्स के बारे में जानकारी देने के साथ ही साथ मशीन और टूल्स के द्वारा बीबी ग्लो ट्रीटमेंट देना भी सीखाया जाता है। स्किन थ्योरी क्लासेस में स्टूडेंट्स को स्किन के अलग-अलग प्रकारों के बारे में, स्किन कलर और कॉम्प्लेक्शन के बारे में सारी जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही स्किन के अंडरटोन के बारे में भी बताया जाता है। कोर्स में आपको ट्रीटमेंट के लिये फेस को प्रेप करना जिसमें डीप क्लीनिंग, एक्सफोलिएट करना न्यूट्रिलाइजेश मास्क और बीबी ग्लो सीरम यूज करना, ये सारी ही चीजें स्टूडेंट्स को स्टेप बाई स्टेप सीखायी जाती हैं। माइक्रोनीडल तथा डर्मापेन का यूज करना इन सारी चीजों के बारे में बड़े ही बारिकी के साथ सीखाया जाता है। 

बीबी ग्लो कोर्स की अवधि

बीबी ग्लो कोर्स की अवधि अलग-अलग एकेडमी में अलग-अलग होती है। अगर आप भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से बीबी ग्लो कोर्स करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में सर्टिफिकेशन इन बीबी ग्लो क्रीम कोर्स कराया जाता है जिसकी अवधि 1 से 2 दिन तक की होती है। किसी-किसी एकेडमी में कोर्स की अवधि 5 से 7 दिन तक की भी होती है। मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में सर्टिफिकेशन इन बीबी ग्लो ट्रीटमेंट कोर्स में 1 से 2 दिन की अवधि में छात्रों को बीबी ग्लो ट्रीटमेंट से जुड़ी हर टेक्निक को हाईली ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा बड़े ही बारिकी के साथ सीखाया जाता है।

बीबी ग्लो में करियर के अवसर

बीबी ग्लो कोर्स करने के बाद आपके पास करियर के कई विकल्प खुल जाते हैं। आप बड़े-डबड़े सैलून स्किन क्लिनिक में काम कर सकते हैं। सर्टिफिकेशन इन बीबी ग्लो क्रीम कोर्स स्किन कोर्स का ही नेक्स्ट लेवल या फिर न्यू एडिशन भी कह सकते हैं, जो कि पिछले कुछ समय से बहुत ही ज्यादा डिमांड में है और आगे इसकी मांग और भी बढ़ने वाली है। ऐसे में अगर आप ब्यूटी थेरेपिस्ट, स्किन स्पेशलिस्ट या फिर कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं और अपने करियर को और भी ऊँचाई पर ले जाना चाहते हैं तो सर्टिफिकेशन इन बीबी ग्लो क्रीम कोर्स करने के बाद आपका सैलेरी बढ़ने के साथ ही साथ आपके पास काम के नये अवसर भी बढ़ेगें।

अगर आपका खुद का सैलून या ब्यूटी पार्लर है तब भी ये कोर्स करना आपके लिये फायदेमंद हैं। इससे आप अपने कस्टमर और इनकम दोनों ही बढ़ा सकते हैं। मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से कोर्स पूरा करने के बाद आप एक सर्टिफाइड बीबी ग्लो ट्रीटमेंट स्पेशलिस्ट बन सकते हैं। जो कि बीबी ग्लो ट्रीटमेंट से जुड़े काम में माहिर होते हैं। इसके अलावा भी इसमें प्रशिक्षित लोगों के लिये करियर के कई अवसर मौजूद हैं।

हेयर एक्सटेंशन के बाद करियर के विकल्प | Career Option After Hair Extension

स्किन क्लीनिक

आजकल लगभग हर स्किन क्लिनिक में बीबी ग्लो क्रीम ट्रीटमेंट दिया जाता है। बीबी ग्लो में ट्रेनिंग लेने के बाद आप किसी भी स्किन क्लिनिक में बतौर बीबी ग्लो स्पेशलिस्ट काम कर सकते हैं। यहाँ आप लोगों को उनके स्किन टाइप्स के हिसाब से बीबी ग्लो ट्रीटमेंट देगें। 

फ्रीलांस काम करें

बीबी ग्लो कोर्स को पूरा करने के बाद आपके पास फुल टाइम काम करने के तो कई सारे ऑप्शन होते हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें 9 टू 5 की नौकरी करनी अच्छी नहीं लगती। इन्हें किसी के अण्डर रह कर काम करना पसंद नहीं आता है। गर आप भी इन्हीं में से एक हैं तो फिर आपके लिये फ्रीलांस काम करने का विकल्प बहुत ही सही साबित होगा। आप बीबी ग्लो कोर्स पूरा करने के बाद अपना फ्रीलांस जर्नी शुरु कर सकते हैं। फ्रीलांस काम स्टार्ट करने से एक तो आप पार्लर को सेटअप करने में लगने वाले मेहनत से बचते हैं और साथ ही आप इसमें होने वाले खर्च से भी बच जाते हैं। 

कॉस्मेटोलॉजिस्ट

एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट को स्किन की ए टू जेड नॉलेज होती है। बड़े-बड़े स्किन क्लिनिक, सैलून और ब्यूटी पार्लर में एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट की बहुत ही ज्यादा जरुरत होती है। ऐसे में अगर आपने पहले से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किया हुआ है और कुछ नया ऐडऑन करना चाहते हैं तो आप बीबी ग्लो कोर्स कर सकते हैं। बीबी ग्लो कोर्स आपके करियर को बूस्ट अप कर देगा। आपके प्रोफेशनल ग्रोथ के लिये ये कोर्स बहुत ही सही साबित होगा।

बेसिक मेकअप कोर्स: कोर्स विवरण, प्रवेश, पात्रता, नौकरियां और वेतन | Basic Makeup Course: Course Details, Admission, Eligibility, Jobs & Salary

स्पा जॉब

आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को स्ट्रेस और थकान बहुत ही ज्यादा हो जाता है और खुद को रीलेक्स करने और थकान मिटाने के लिये लोग स्पा और मसाज सेंटर्स में जाना पसंद करते हैं। स्किन स्पेशलिस्ट की जरुरत स्पा में भी बहुत ज्यादा होती है ऐसे में अगर आपने बीबी ग्लो कोर्स किया है तो आप स्पा में भी काम कर सकते हैं।

ब्यूटी सैलून खोल सकते हैं

अगर आपके साथ आर्थिक दिक्कत नहीं है और आपके पास बजट है तो आप खुद का सैलून खोल सकते हैं। अपना सैलून खोलने के लिये आप चाहे तो लोन भी ले सकते हैं आजकल कई सरकारी तथा गैर सरकारी वित्तीय संस्थायें हैं जो छोटे बिजनेस को बहुत ही कम दरों पर लोन मुहैया कराती हैं। कई सरकारी योजनायें है जो लोगों को व्यवसाय शुरु करने के लिये वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है। इनका लाभ लेकर भी आप अपना काम शुरु कर सकते हैं। 

विदेश में काम के मौके

बीबी ग्लो में प्रशिक्षण लेने के बाद आप केवल भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़कर काम कर सकते हैं। कई बड़े-बड़े ब्यूटी अकादमी हैं जो अपने छात्रों को विदेशों में भी काम दिलाते हैं। 

सैलून मैनेजर

बीबी ग्लो कोर्स अथवा ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ा कोई भी कोर्स करने के बाद आप बड़े-बड़े सैलून और स्पा में मैनेजर के जॉब के लिये आवेदन कर सकते हैं। मैनेजर के पोस्ट के लिये ज्यादातर ऐसे कैंडिडट्स को ही वरियता दी जाती जो कि ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े होते हैं अथवा इसे क्षेत्र से जुड़ा कोई कोर्स किया हो। ऐसे में बीबी ग्लो जैसा स्किन कोर्स करने के बाद आप इस काम के लिये एक योग्य उम्मीदवार हो सकते हैं।

अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मारीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें। 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry