अगर आप मेकअप कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिये भारत की नम्बर एक ब्यूटी एकेडमी मेरीबिंदिया से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता है। अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि मेकअप कोर्स के लिये मेरीबिंदिया मेकअप अकादमी को ही क्यों चुनें तो इस लेख को आखिर तक पढ़ें। इस लेख में हम आपको आपकी शीर्ष मेकअप कोर्स अकादमी यानि कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी के बारे में बताने के साथ ही यहाँ कराये जाने वाले मेकअप कोर्सेज के बारे में भी पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसे करने के बाद आप अपने कौशल को बदल सकते हैं और मेकअप इंडस्ट्री में शीर्ष पर पहुँच सकते हैं।
सबसे पहले बात करते हैं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में, मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी केवल नोएडा एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरे भारत में नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। इसके अलावा मेरीबिंदिंया एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। यहाँ केवल भारत ही नहीं बल्कि नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों से भी स्टूडेंट्स ब्यूटी कोर्सेज करने के लिये आते हैं। मेरीबिंदिंया जैसे बड़े ब्यूटी एकेडमी में मेकअप के साथ ही साथ कई अन्य ब्यूटी कोर्सेज भी कराये जाते हैं। अगर आपको मेकअप कोर्स में एडमीशन लेना हो तो इसके लिये किसी विशेष शैक्षिक योग्यता की जरुरत नहीं होता है लेकिन अगर आप मेकअप कोर्स करना चाहते हैं तो कम से कम 12वीं करने के बाद ही करें। इसके लिये आप नोएडा अथवा दिल्ली में स्थित मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एंड हेयर एकेडमी के किसी भी ब्रांच में मेकअप कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
मेरीबिंदिंया एकेडमी से कोई भी ब्यूटी कोर्स करने वाले छात्रों को कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट मेरीबिंदिया एकेडमी के द्वारा ही प्रोवाइड कराया जाता है। इसके साथ ही छात्रों को सही तरिके से सीखाया जा सके इसके लिये यहाँ क्लास साइज भी छोटी रखी जाती है जिसमें एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को रखा जाता है। बैच छोटी होने के कारण यहाँ सीट्स की बुकिंग 3-4 महिने पहले से होने लगती है। मेरीबिंदिया एकेडमी में स्टूडेंस्ट के बजट को ध्यान में रखकर इस तरिके से कोर्सेज डिजाइन की गई हैं जिससे कि जो भी चाहे इन कोर्सेज को कर सकता है।
इसके अलावा मेरीबिंदिंया एकेडमी अपने स्टूडेंट्स के लिये ईएमआई की सुविधा भी देती हैं, जो कि 6,9,12 18 महिने तक की कराई जा सकती है, जिससे कि पैसों की वजह से कोई भी छात्र कोर्स करने से ना रह जाए। इतना ही नहीं मेरीबिंदिंया मेकअप एकेडमी में छात्रों के समय का भी पूरा ध्यान रखा जाता है यहाँ हाईली ट्रेंड ट्रेनर्स के द्वारा हाई क्वॉलिटी क्लासेस कराई जाती है। छात्रों को यहाँ रोजाना 3 घंटे की क्लासेस दी जाती है।
हेयर एक्सटेंशन के बाद करियर के विकल्प | Career Option After Hair Extension
इसके अलावा मेरीबिंदिंया इंटरनेशल एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट के साथ ही अपनी टीम के साथ जुड़कर भी काम करने का अवसर देती है। यहाँ कराए जाने वाले सभी कोर्सेज आईएसो तथा एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त हैं। कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को इंटर्नशिप कराया जाता है जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है।
मेरीबिंदिया मेकअप अकादमी में मेकअप कोर्स की फीस
मेरीबिंदिया मेकअप एकेडमी में मेकअप के एक-दो नहीं बल्कि अलग-अलग कई तरिके के कोर्सेज कराये जाते हैं। जिनमें बेसिक मेकअप कोर्स, एडवांस मेकअप कोर्स, डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स, मास्टर्स इन मेकअप हेयरस्टाइलिंग+प्रोस्थेटिक मेकअप और मास्टर्स इन मेकअप कोर्स बेसिक टू एडवांस+प्रोस्थेटिक मेकअप कोर्स करवाये जाते हैं। इन सभी कोर्सेज की अवधि 3 से 4 महीने की होती है। वहीं इन मेकअप कोर्सेज की फीस 90,000 रुपये से शुरु होकर 1,70,000 रुपये तक होती है। आप अपने मन मुताबिक किसी भी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
मेरीबिंदिया अकादमी में कराये जाने वाले मेकअप कोर्सेज
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बाताया मेरीबिंदिया मेकअप एकेडमी में मेकअप के एक-दो नहीं बल्कि कई कोर्सेज कराये जाते हैं। मेकअप कोर्सेज के डिटेल्स इस प्रकार हैं-
बेसिक टू एडवांस मेकअप कोर्स
बेसिक टू एडवांस मेकअप कोर्स की कुल अवधि 3 महिने का होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को लेवल-1 बेसिक मेकअप कोर्स के साथ ही साथ लेवल-2 एडवांस मेकअप कोर्स करवाया जाता है। बेसिक टू एडवांस मेकअप कोर्स की टोटल फीस 1 लाख 20 हजार रुपये है जो कि डिस्काउंट के बाद 90 हजार रुपये हो जाती है। कोर्स सिलेबस की बात करें तो इसमें-
लेवल-1 (बेसिक मेकअप)
व्हॉट इज मेकअप, स्कोप ऑफ दी मेकअप, मेकअप थ्योरी, ब्रश टाइप्स एंड यूजेज, स्किन केयर एंड हाइजिन, डिफरेंट टाइप्स ऑफ मेकअप टेक्निक, डिफरेंट टाइप्स ऑफ प्रोडक्ट नॉलेज, स्किन टोन नॉलेज, डिफरेंट फेस शेप एंड स्ट्रक्चर, फीचर इनहैंसमेंट टेक्निक्स, मेकअप कंसल्टेशन, अप्लाईंग फाउंडेशन/कंसीलिंग, लिपस्टिक एप्लिकेशन, अप्लाईंग आईशैडो एंड ब्लशर, वर्किंग विथ हाईलाइट एंड कॉन्टूरिंग, सारी एंड चुन्नी ड्रेपिंग, नैचुरल मेकअप, प्री-वेडिंग शूट मेकअप, कॉरपोरेट मेकअप, डे मेकअप, न्यूड मेकअप, नाइट मेकअप, कॉकटेल पार्टी मेकअप, एंगेजमेंट मेकअप, फेस्टिवल्स मेकअप
लेवल-2 (एडवांस मेकअप)
व्हॉट इज मेकअप, स्कोप ऑफ दी मेकअप, एडवांस मेकअप थ्योरी , स्किन केयर एंड हाइजिन, एडवांस मेकअप टेक्निक, इंटरनेशनल प्रोडक्ट नॉलेज, स्किन टोन नॉलेज, थ्योरी ऑफ एचडी मेकअप एंड एयरब्रश, मेकअप कंसल्टेशन, ब्रश टाइप्स एंड यूजेज, ब्राइडल मेकअप- ट्रेडिशनल, मैट मेकअप, मिनरल मेकअप, बंगाली मेकअप, शिमर मेकअप, यूरोपियन मेकअप, अरेबिक मेकअप लुक, कैमरा फेसिंग मेकअप, फैशन मेकअप, एडवांस करेक्टिंग एंड स्कल्प्टिंग, एयरब्रश टेक्निक्स फॉर फ्लॉलेस लुक, हाई-डेफिनेशन मेकअप, ग्रूम मेकअप, मेकअप फॉर पोर्टफोलियो एंड शूट्स, क्लाइंट मैनेजमेंट ये सब सिखाया जाता है।
डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स
डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स की कुल अवधि 4 महिने की होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को बेसिक टू एडवांस मेकअप कोर्स के साथ ही साथ बेसिक टू एडवांस हेयर स्टाइलिंग कोर्स भी कराया जाता है और साथ ही किट भी प्रोवाइड की जाती है। डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स की टोटल फीस 1 लाख 70 हजार रुपये है जो कि डिस्काउंट के बाद 1 लाख 20 हजार तक हो जाती है। कोर्स सिलेबस की बात करें तो इसमें-
लेवल-1 (बेसिक मेकअप)
व्हॉट इज मेकअप, स्कोप ऑफ दी मेकअप, मेकअप थ्योरी, ब्रश टाइप्स एंड यूजेज, स्किन केयर एंड हाइजिन, डिफरेंट टाइप्स ऑफ मेकअप टेक्निक, डिफरेंट टाइप्स ऑफ प्रोडक्ट नॉलेज, स्किन टोन नॉलेज, डिफरेंट फेस शेप एंड स्ट्रक्चर, फीचर इनहैंसमेंट टेक्निक्स, मेकअप कंसल्टेशन, अप्लाईंग फाउंडेशन/कंसीलिंग, लिपस्टिक एप्लिकेशन, अप्लाईंग आईशैडो एंड ब्लशर, वर्किंग विथ हाईलाइट एंड कॉन्टूरिंग, सारी एंड चुन्नी ड्रेपिंग, नैचुरल मेकअप, प्री-वेडिंग शूट मेकअप, कॉरपोरेट मेकअप, डे मेकअप, न्यूड मेकअप, नाइट मेकअप, कॉकटेल पार्टी मेकअप, एंगेजमेंट मेकअप, फेस्टिवल्स मेकअप
लेवल-2 (एडवांस मेकअप)
व्हॉट इज मेकअप, स्कोप ऑफ दी मेकअप, एडवांस मेकअप थ्योरी, स्किन केयर एंड हाइजिन, एडवांस मेकअप टेक्निक, इंटरनेशनल प्रोडक्ट नॉलेज, स्किन टोन नॉलेज, थ्योरी ऑफ एचडी मेकअप एंड एयरब्रश, मेकअप कंसल्टेशन, ब्रश टाइप्स एंड यूजेज, ब्राइडल मेकअप- ट्रेडिशनल, मैट मेकअप, मिनरल मेकअप, बंगाली मेकअप, शिमर मेकअप, यूरोपियन मेकअप, अरेबिक मेकअप लुक, कैमरा फेसिंग मेकअप, फैशन मेकअप, एडवांस करेक्टिंग एंड स्कल्प्टिंग, एयरब्रश टेक्निक्स फॉर फ्लॉलेस लुक, हाई-डेफिनेशन मेकअप, ग्रूम मेकअप, मेकअप फॉर पोर्टफोलियो एंड शूट्स, क्लाइंट मैनेजमेंट
हेयर
लेवल-1 बेसिक हेयरस्टाइलिंग
थ्योरी एंड प्रोडक्ट नॉलेज, सेक्शन नेम एंड टूल्स नॉलेज, एडवांस प्रोडक्ट नॉलेज, हेयर केयर नॉलेज, स्ट्रेट ड्राई, आउट कर्ल्स एंड इन कर्ल्स डेमो, नॉलेज ऑफ फेस शेप्स, आयनिंग स्ट्रेट, आउट कर्ल्स एंड टॉन्ग कर्ल्स डेमो, वेल्क्रो
लेवल-2 एडवांस हेयरस्टाइलिंग
विंटेज कर्ल्स (हॉलिवुड कर्ल्स), ब्रेड्स, डॉल लुक, कॉरपोरेट बन, मेस्सी बन, 3 टाइप्स ऑफ ब्राइडल बन्स, टू साइड कर्ल्स विथ ब्रेड्स (पार्टी हेयरस्टाइलिंग), पार्टी हेयर स्टाइल साइड लुक, फ्लावर बन (रोज बन), मरमेड हेयरस्टाइल, पाकिस्तानी हेयर डू, कॉरपोरेट हेयर लुक, अप्लाई टेम्पररी हेयर एक्सटेंशन ये सब करवाया जाता है।
मास्टर्स इन मेकअप हेयरस्टाइलिंग+ प्रोस्थेटिक मेकअप कोर्स
मास्टर्स इन मेकअप हेयरस्टाइलिंग+प्रोस्थेटिक मेकअप कोर्स की कुल अवधि 4 महिने की होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को लेवल-1 बेसिक मेकअप, लेवल-2 एडवांस मेकअप और लेवल-3 प्रोस्थेटिक मेकअप कोर्स कराने के साथ ही साथ हेयर में लेवल-1 बेसिक हेयरस्टाइलिंग और लेवल-2 एडवांस हेयर स्टाइलिंग कोर्स भी कराया जाता है। मास्टर्स इन मेकअप हेयरस्टाइलिंग+प्रोस्थेटिक मेकअप कोर्स की टोटल फीस 2 लाख रुपये है जो कि डिस्काउंट के बाद 1 लाख 70 हजार रुपये तक हो जाती है। कोर्स सिलेबस की बात करें तो इसमें-
लेवल-1 (बेसिक मेकअप)
व्हॉट इज मेकअप, स्कोप ऑफ दी मेकअप, मेकअप थ्योरी, ब्रश टाइप्स एंड यूजेज, स्किन केयर एंड हाइजिन, डिफरेंट टाइप्स ऑफ मेकअप टेक्निक, डिफरेंट टाइप्स ऑफ प्रोडक्ट नॉलेज, स्किन टोन नॉलेज, डिफरेंट फेस शेप एंड स्ट्रक्चर, फीचर इनहैंसमेंट टेक्निक्स, मेकअप कंसल्टेशन, अप्लाईंग फाउंडेशन/कंसीलिंग, लिपस्टिक एप्लिकेशन, अप्लाईंग आईशैडो एंड ब्लशर, वर्किंग विथ हाईलाइट एंड कॉन्टूरिंग, सारी एंड चुन्नी ड्रेपिंग, नैचुरल मेकअप, प्री-वेडिंग शूट मेकअप, कॉरपोरेट मेकअप, डे मेकअप, न्यूड मेकअप, नाइट मेकअप, कॉकटेल पार्टी मेकअप, एंगेजमेंट मेकअप, फेस्टिवल्स मेकअप
लेवल-2 (एडवांस मेकअप)
व्हॉट इज मेकअप, स्कोप ऑफ दी मेकअप, एडवांस मेकअप थ्योरी , स्किन केयर एंड हाइजिन, एडवांस मेकअप टेक्निक, इंटरनेशनल प्रोडक्ट नॉलेज, स्किन टोन नॉलेज, थ्योरी ऑफ एचडी मेकअप एंड एयरब्रश, मेकअप कंसल्टेशन, ब्रश टाइप्स एंड यूजेज, ब्राइडल मेकअप- ट्रेडिशनल, मैट मेकअप, मिनरल मेकअप, बंगाली मेकअप, शिमर मेकअप, यूरोपियन मेकअप, अरेबिक मेकअप लुक, कैमरा फेसिंग मेकअप, फैशन मेकअप, एडवांस करेक्टिंग एंड स्कल्प्टिंग, एयरब्रश टेक्निक्स फॉर फ्लॉलेस लुक, हाई-डेफिनेशन मेकअप, ग्रूम मेकअप, मेकअप फॉर पोर्टफोलियो एंड शूट्स, क्लाइंट मैनेजमेंट
लेवल-3 (प्रोस्थेटिक मेकअप कोर्स)
बुलेट होल, ओल्ड एंड फ्रेश स्कार, बर्न मार्क्स, मेकअप रीमूवल एंड स्क्रैचेज, टूल्स एंड प्रोडक्ट्स, एप्लिकेशन ऑफ फोम लेटेक्स स्किन डिके, बेस पेंटिंग एंड वेन्स, एडिंग ब्लड, हैंड्स, फाइनल टच, रीमूवल, प्रोडक्ट्स
हेयर
लेवल-1 बेसिक हेयरस्टाइलिंग
थ्योरी एंड प्रोडक्ट नॉलेज, सेक्शन नेम एंड टूल्स नॉलेज, एडवांस प्रोडक्ट नॉलेज, हेयर केयर नॉलेज, स्ट्रेट ड्राई, आउट कर्ल्स एंड इन कर्ल्स डेमो, नॉलेज ऑफ फेस शेप्स, आयनिंग स्ट्रेट, आउट कर्ल्स एंड टॉन्ग कर्ल्स डेमो, वेल्क्रो
लेवल-2 एडवांस हेयरस्टाइलिंग
विंटेज कर्ल्स (हॉलिवुड कर्ल्स), ब्रेड्स, डॉल लुक, कॉरपोरेट बन, मेस्सी बन, 3 टाइप्स ऑफ ब्राइडल बन्स, टू साइड कर्ल्स विथ ब्रेड्स (पार्टी हेयरस्टाइलिंग), पार्टी हेयर स्टाइल साइड लुक, फ्लावर बन (रोज बन), मरमेड हेयरस्टाइल, पाकिस्तानी हेयर डू, कॉरपोरेट हेयर लुक, अप्लाई टेम्पररी हेयर एक्सटेंशन करवाया जाता है।
मास्टर्स इन मेकअप कोर्स- बेसिक टू एडवांस मेकअप +प्रोस्थेटिक मेकअप
मास्टर्स इन मेकअप कोर्स- बेसिक टू एडवांस मेकअप +प्रोस्थेटिक मेकअप कोर्स की कुल अवधि 3 महिने की होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को लेवल-1 बेसिक मेकअप, लेवल-2 एडवांस मेकअप और लेवल-3 प्रोस्थेटिक मेकअप कोर्स करवाया जाता है। मास्टर्स इन मेकअप कोर्स- बेसिक टू एडवांस मेकअप +प्रोस्थेटिक मेकअप कोर्स की टोटल फीस 2 लाख रुपये है जो कि डिस्काउंट के बाद 1 लाख 50 हजार रुपये तक हो जाती है। कोर्स सिलेबस की बात करें तो इसमें-
लेवल-1 (बेसिक मेकअप)
व्हॉट इज मेकअप, स्कोप ऑफ दी मेकअप, मेकअप थ्योरी, ब्रश टाइप्स एंड यूजेज, स्किन केयर एंड हाइजिन, डिफरेंट टाइप्स ऑफ मेकअप टेक्निक, डिफरेंट टाइप्स ऑफ प्रोडक्ट नॉलेज, स्किन टोन नॉलेज, डिफरेंट फेस शेप एंड स्ट्रक्चर, फीचर इनहैंसमेंट टेक्निक्स, मेकअप कंसल्टेशन, अप्लाईंग फाउंडेशन/कंसीलिंग, लिपस्टिक एप्लिकेशन, अप्लाईंग आईशैडो एंड ब्लशर, वर्किंग विथ हाईलाइट एंड कॉन्टूरिंग, सारी एंड चुन्नी ड्रेपिंग, नैचुरल मेकअप, प्री-वेडिंग शूट मेकअप, कॉरपोरेट मेकअप, डे मेकअप, न्यूड मेकअप, नाइट मेकअप, कॉकटेल पार्टी मेकअप, एंगेजमेंट मेकअप, फेस्टिवल्स मेकअप
लेवल-2 (एडवांस मेकअप)
व्हॉट इज मेकअप, स्कोप ऑफ दी मेकअप, एडवांस मेकअप थ्योरी , स्किन केयर एंड हाइजिन, एडवांस मेकअप टेक्निक, इंटरनेशनल प्रोडक्ट नॉलेज, स्किन टोन नॉलेज, थ्योरी ऑफ एचडी मेकअप एंड एयरब्रश, मेकअप कंसल्टेशन, ब्रश टाइप्स एंड यूजेज, ब्राइडल मेकअप- ट्रेडिशनल, मैट मेकअप, मिनरल मेकअप, बंगाली मेकअप, शिमर मेकअप, यूरोपियन मेकअप, अरेबिक मेकअप लुक, कैमरा फेसिंग मेकअप, फैशन मेकअप, एडवांस करेक्टिंग एंड स्कल्प्टिंग, एयरब्रश टेक्निक्स फॉर फ्लॉलेस लुक, हाई-डेफिनेशन मेकअप, ग्रूम मेकअप, मेकअप फॉर पोर्टफोलियो एंड शूट्स, क्लाइंट मैनेजमेंट
लेवल-3 (प्रोस्थेटिक मेकअप कोर्स)
बुलेट होल, ओल्ड एंड फ्रेश स्कार, बर्न मार्क्स, मेकअप रीमूवल एंड स्क्रैचेज, टूल्स एंड प्रोडक्ट्स, एप्लिकेशन ऑफ फोम लेटेक्स स्किन डिके, बेस पेंटिंग एंड वेन्स, एडिंग ब्लड, हैंड्स, फाइनल टच, रीमूवल, प्रोडक्ट्स
मास्टर्स इन मेकअप कोर्स- बेसिक टू एडवांस मेकअप +प्रोस्थेटिक मेकअप और मास्टर्स इन मेकअप हेयरस्टाइलिंग+ प्रोस्थेटिक मेकअप कोर्स ये दोनों ही कोर्सेज मेकअप के बेस्ट कोर्सेज हैं। इन दोनों ही कोर्सेज में वो सारी चीजें कवर की जाती हैं, जिसे सीखने के बाद आपको मेकअप से संबंधित कोई भी कोर्स अलग से करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इन मेकअप कोर्सेज करने के बाद आप एक पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरु कर सकते हैं। इसके साथ ही मास्टर्स इन मेकअप हेयरस्टाइलिंग+ प्रोस्थेटिक मेकअप कोर्स करने के बाद आप मेकअप के साथ ही हेयस्टाइलिंग में भी एक्सपर्ट हो जाएगें तो आपके करियर को असमान छूने से कोई नहीं नहीं रोक सकता है।
मेरीबिंदिया मेकअप एकेडमी में मेकअप कोर्स में एडमिशन लेने के लिये पहले पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कोर्स के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। मेकअप कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी के लिये आप चाहें तो मेरीबिंदिया मेकअप एकेडमी में विजिट भी कर सकते हैं। मेरीबिंदिया मेकअप एकेडमी के दो ब्रांचेज हैं जिनमें एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली में राजौरी गार्डेन में स्थित है। आप इनमें से किसी भी शाखा में जाकर अपने पसंदीदा मेकअप कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। मेरीबिंदिया एकेडमी में कई तरिके के मेकअप कोर्सेज कराये जाते हैं ऐसे में कौन सा कोर्स करना है ये तय कर लें। अगर आप बिगिनर हैं तो सबसे पहले बेसिक मेकअप कोर्स करें और उसके बाद ही एडवांस मेकअप कोर्स अथवा कोई भी अन्य प्रोफेशनल मेकअप कोर्स करें।
मेरीबिंदंया मेकअप एकेडमी में मेकअप से जुड़ी सारी चीजों को प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा ही स्टूडेंट्स को सीखाया जाता है। इतना ही नहीं यहाँ आपको सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट से सीखने का मौका मिलता है, जो कि हर एक मेकअप सीखने वाले की ख्वाहिश होती है। साथ ही साथ यहाँ स्टूडेंट्स को हैंड टू हैंड प्रैक्टिस भी कराया जाता है। इसके साथ ही इ-पोर्टोफोलियो बनवाया भी बनवाया जाता है।
प्लेसमेंट की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की सुविधा देती है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स को पहली प्राथमिकता देते हैं। इतना ही नहीं मेरीबिंदिंया एंटरनेशनल मेकअप एकेडमी अपने छात्रों को पूरे दिल्ली एनसीआर में काम दिलाने में भी सहायता करती है। साथ ही आपको मेरीबिंदिंया की टीम का हिस्सा बनने का अवसर भी प्रदान करती है। यहाँ से कोई भी कोर्स पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप भी कराया जाता है, जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है। इतना ही नहीं कोर्स पूरा करने के बाद यहाँ आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी पूरे भारत में नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। ऐसे में अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY