अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं तो आपके लिये कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करना सबसे बेहतर है। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स अपने आप में एक पूरा पैकेज है और इसको करने के बाद आपको लग से हेयर,स्किन और मेकअप से जुड़े कोर्सेज करने की जरुरत नहीं रह जाती है। आप एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, स्किन स्पेशलिस्ट, हेयर ड्रेसर, नेल टेक्निशियन और स्पा थेरेपिस्ट के अलग-अलग सारे कामों को अकेले कर सकते हैं। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में भी कई वरायटी देखने को मिलते हैं। इनमें से कोई भी कोर्स करके आप एक बेहतर करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कराये जाने वाले विभिन्न कॉस्मेटोलॉजी कोर्सेज के बारे में बताने वाले हैं, इन कोर्सेज को करने के बाद आप बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़कर लाखों की नौकरी कर सकते हैं।
मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी (कॉस्मेटोलॉजी कोर्सेज)
कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के बारे में बताने से पहले हम आपको मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में बता दें। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी केवल नोएडा एनसीआर ही नहीं बल्कि भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। मेरीबिंदिंया एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के अवार्ड से मिल चुका चुका है। यह एक ऐसी ब्यूटी एकेडमी है जहाँ केवल भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों से भी स्टूडेंट्स ब्यूटी कोर्सेज करने के लिये आते हैं।
मेरीबिंदिंया ब्यूटी एकेडमी में ब्यूटी एंड वेलनेस से रिलेटेड सभी तरह के ब्यूटी कोर्सेज भी कराये जाते हैं। आपको किसी भी कोर्स में एडमीशन लेना हो तो इसके लिये किसी विशेष शैक्षिक योग्यता की जरुरत नहीं होती है। लेकिन हमारी सलाह है कि आप जो भी ब्यूटी कोर्स करना चाहते हैं तो कम से कम 12वीं करने के बाद ही करें। आप नोएडा अथवा दिल्ली में स्थित मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एंड हेयर एकेडमी के किसी भी ब्रांच में पने पसंदीदा कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। मेरीबिंदिंया एकेडमी से कोई भी ब्यूटी कोर्स करने वाले छात्रों को कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट मेरीबिंदिया एकेडमी के द्वारा ही प्रोवाइड कराया जाता है।
हेयर एक्सटेंशन के बाद करियर के विकल्प | Career Option After Hair Extension
इसके साथ ही छात्रों को सही तरिके से सीखाया जा सके इसके लिये यहाँ क्लास साइज भी छोटी रखी जाती है जिसमें एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को रखा जाता है। बैच छोटी होने के कारण यहाँ सीट्स की बुकिंग 3-4 महिने पहले से होने लगती है। मेरीबिंदिया एकेडमी में स्टूडेंस्ट के बजट को ध्यान में रखकर इस तरिके से कोर्सेज डिजाइन की गई हैं जिससे कि जो भी चाहे इन कोर्सेज को कर सकता है। इसके अलावा मेरीबिंदिंया एकेडमी अपने स्टूडेंट्स के लिये ईएमआई की सुविधा भी देती हैं, जो कि 6,9,12 18 महिने तक की कराई जा सकती है, जिससे कि पैसों की वजह से कोई भी छात्र कोर्स करने से ना रह जाए। इतना ही नहीं मेरीबिंदिंया मेकअप एकेडमी में छात्रों के समय का भी पूरा ध्यान रखा जाता है यहाँ हाईली ट्रेंड ट्रेनर्स के द्वारा हाई क्वॉलिटी क्लासेस कराई जाती है। छात्रों को यहाँ रोजाना 3 घंटे की क्लासेस दी जाती है। इसके अलावा मेरीबिंदिंया इंटरनेशल एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट के साथ ही अपनी टीम के साथ जुड़कर भी काम करने का अवसर देती है। यहाँ कराए जाने वाले सभी कोर्सेज आईएसो तथा एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त हैं। कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को इंटर्नशिप कराया जाता है जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है।
कॉस्मेटोलॉजी कोर्सेज की बात करें तो, मेरीबिंदिया में 6 तरिके के कॉस्मेटोलॉजी कोर्सेज कराये जाते हैं। आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से इनमें से किसी भी कोर्स को चुन सकते हैं। सभी कोर्सेज अपने आप में बेस्ट हैं, लेकिन इनमें भी मास्टर्स इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स एक पूरा पैकेज है। इस कोर्स में हेयर, स्किन, मेकअप, नेल्स और स्पा के बेसिक टू एडवांस सभी चीजों को कवर किया जाता है। इसको करने के बाद आपको ब्यूटी रिलेटेड कोई और कोर्स करने की जरुरत नहीं रह जाती है।
सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी मेकअप हाई कोर्स
मेरीबिंदिया एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्सेज में सबसे पहले सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी मेकअप हाई कोर्स कराया जाता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को बेसिक मेकअप और एडवांस मेकअप लेवल-1 और लेवल-2 सिखाया जाता है। वहीं स्किन में लेवल-1 बेसिक स्किन कोर्स कराया जाता है। इसके बाद हेयरस्टाइलिंग में बेसिक हेयरस्टाइलिंग और एडवांस हेयरस्टाइलिंग लेवल-1 एंड लेवल-2 करवाया जाता है।
सर्टीफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
सर्टीफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में सबसे पहले मेकअप कोर्स से शुरुआत होती है जिसमें स्टूडेंट्स को लेवल-1 बेसिक मेकअप सिखाते हैं। इसके बाद स्किन कोर्स में बेसिक टू एडवांस स्किन लेवल-1 एंड 2 कराया जाता है। इसके साथ ही लेवल-3 स्पा थेरेपी कोर्स और इसके बाद लेवल-1 बेसिक हेयरस्टाइलिंग करवाया जाता है।
डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में लेवल-1 बेसिक मेकअप कोर्स कराते हैं। स्किन में लेवल-1 एंड 2 बेसिक टू एडवांस स्किन कोर्स कराया जाता है और साथ ही लेवल-1 स्पा थेरेपी भी कराया जाता है। इसके बाद लेवल-1, 2,3,4 एंड 5 बेसिक टू एडवांस हेयरड्रेसिंग कोर्स करवाया जाता है।
लेवल-5 हेयरड्रसिंग में- मेन्स हेयर कट, हेयर ट्रीमिंग, टेक्सचर्ड क्रॉप हेयर कट, फ्रिन्ज हेयर कट, मीडियम लेन्थ हेयर कट, स्किन फेड कट लो फेड कट, अंडक हेयर कट, स्ट्रॉन्ग हेयर कट, मेन्स बीयर्ड डिजाइनिंग ये सब करावाया जाता है।
एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अन्तर्गत इसमें लेवल-1 एंड 2 बेसिक और एडवांस मेकअप, स्किन में लेवल-1 एंड 2 बेसिक टू एडवांस स्किन कोर्स कराते हैं। इसके साथ ही लेवल-1 एंड 2 बेसिक टू एडवांस हेयरस्टाइलिंग, बेसिक हेयरड्रेसिंग में लेवल-1 और लेवल-2, एडवांस हेयरड्रेसिंग में लेवल-3 लेवल-4 और लेवल-5 करवाया जाता है।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में बेसिक मेकअप लेवल-1 और एडवांस मेकअप लेवल-2 करवाया जाता है। वहीं स्किन में स्किन में बेसिक स्किन लेवल-1, एडवांस स्किन लेवल-2 और स्पा थेरेपी लेवल-3 सिखाते हैं। हेयर में बेसिक टू एडवांस हेयरस्टाइलिंग लेवल-1 एंड 2 और इसके बाद हेयरड्रेसिंग में बेसिक हेयरड्रेसिंग लेवल-1 और लेवल-2, एडवांस हेयरड्रेसिंग में लेवल-3, लेवल-2 और लेवल-4 करावाया जाता है। इसके साथ ही इसमें बेसिक टू एडवांस नेल कोर्स में (लेवल 1,2,और3) करवाया जाता है।
मास्टर्स इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
मास्टर्स इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की बात करें तो इसमें लेवल-1 एंड 2 बेसिक टू एडवांस मेकअप सिखायाजाता है। स्किन में लेवल-1 एंड 2 बेसिक और एडवांस स्किन साथ ही लेवल-3 स्पा थेरेपी करवाया जाता है। वहीं हेयरस्टालिंग में लेवल-1 और 2 बेसिक टू एडवांस हेयरस्टाइलिंग और हेयर ड्रेसिंग में लेवल-1 एंड 2 बेसिक हेयरड्रेसिंग, एडवांस हेयरड्रेसिंग में लेवल-3,4 और 5, बेसिक टू एडवांस नेल कोर्स में लेवल-1,2.और 3 जिसमें लेवल-1 नेल एक्सटेशन, लेवल-2 एंड 3 नेल आर्ट कराया जाता है। साथ ही इसमें माइक्रोब्लैडिंग कोर्स, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन और हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट करना भी सिखाया जाता है।
मेरीबिंदिया एकेडमी में ये सभी कोर्सेज क्वॉलिफाइड एंड एक्सपीरियेंस्ड फैकल्टी के द्वारा कराया जाता है। साथ ही यहाँ स्टूडेंट्स के लिये पॉजीटिव लर्निंग एनवायरमेंट होता है। कोर्स में लगने वाले सारे प्रोडक्ट्स इस्टिट्यूट ही प्रोवाइड करती है और सभी स्टूडेंट्स को डमी एंड लाइव मॉडल्स पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी जाती है। कॉस्मेटोलॉजी कोर्सेज की फीस 1 लाख 20 हजार रुपये से शुरु होकर 4 लाख 50 हजार रपये तक है। वहीं इन कोर्सेज की अवधि की बात करें तो सभी कोर्सेज की अवधि अलग-अलग होती है जो कि 6 महिने से लेकर 15 महिने तक की होती हैं।
कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के लिए टॉप इस्टीट्यूट में सबसे पहला नाम दिल्ली एनसीआर के नम्बर वन एकेडमी मेरीबिंदीया इंटरनेशनल मेकअप एकडेमी का आता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकडेमी अपने आप में एकमात्र ऐसा एकेडमी है जहाँ स्टूडेंट को किसी भी कोर्स में एक बार एडमिशन लेने के बाद लाइफटाइम मेम्बरशिप मिल जाती है। यानि एक बार कोई भी कोर्स पूरा कर लेने के बाद भविष्य में भी अगर आप चाहे तो फिर से बीना किसी फीस के दोबारा क्लासेस ज्वॉइन कर सकते हैं। और ये इस एकेडमी की सबसे खास बात जो कि इस अन्य बाकि सभी संस्थानों से अलग बनाती है। यहाँ से कोर्स करने पर आपको इंटरनेशनल सर्टीफिकेट दिया जाता है, जिससे कि आप इंडिया के साथ ही साथ दुनिया के किसी भी देश में नौकरी कर सकते हैं। इतना ही नहीं यहाँ आपको 100 प्रतिशत प्लेसमेंट सपोर्ट भी दिया जाता है।
कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के बाद आप किसी भी ब्यूटी पार्लर, ब्यूटी सैलून, नेल स्टूडियो और हेयर एंड मेकअप स्टूडियो में जॉब कर सकते हैं। इसका अलावा आप चाहें तो अपना खुद का सैलून थवा ब्यूटी पार्लर भी शुरु कर सकते हैं। इसके साथ ही इस क्षेत्र में आप फुल टाइम के साथ ही फ्रीलांस के तौर पर भी काम कर सकते हैं। आप अपने काम और मेहनत के दम पर लाखों करोड़ों रुपये तक कमा सकते हैं। ब्यूटी इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसकी डिमांड हर समय रहती है। चाहे कोई भी सीजन हो ये एक ऐसा बिजनेस है जहाँ कस्टमर्स की डिमांड कभी खतम नहीं होती है।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY