आज के समय में ब्यूटी इंडस्ट्री लाखों-करोड़ों लोगों के रोजगार का सबसे बड़ा साधन है। ब्यूटी इंडस्ट्री में काम के विभिन्न अवसर हैं। जरुरत है तो बस सही जानकारी होने की जिससे कि आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकें और लाखों रुपये कमा सकें। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ब्यूटी कोर्सेज के बारे में बताने वाले हैं जिनको करने के बाद आप भी ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकते हैं और महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं।
ब्यूटी इंडस्ट्री क्या है :-
फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ कर रही है। आज हर कोई खुद को सुंदर दिखाना चाहता है ऐसे में ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर की कई नई अपॉर्चुनिटीज खोल दी हैं। ब्यूटी इंडस्ट्री में लोगों को खूबसूरत दिखाने का काम किया जाता है। इसमें मेकअप, हेयर,नेल, स्किन, आदि चीजें शामिल है। इस इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले ब्यूटी से जुड़े कोर्सेज को करना पड़ेगा।
ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए करें यह 5 कोर्स
1. Master in Makeup and Hairstyling Course :-
मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत आजकल हर किसी को होती है। छोटे से छोटे फंक्शन के लिये भी तैयार होते समय लोगों को एक मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत पड़ती है। जो कि ओकेजन और क्लाइंट के जरुरत के हिसाब से उन्हें उनका मनचाहा लुक दे सके। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट बनने का विकल्प एवरग्रीन है।
भारत के बहुत से स्टूडेंट मेकअप का कोर्स करके मेकअप आर्टिस्ट बन रहे है। एक मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कोर्स का सही चुनाव। ऐसे में मेकअप कोर्स का चुनाव सोच-समझकर करें। अगर आप बिगिनर हैं और मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो किसी भी प्रोफेशनल मेकअप कोर्स को करने से पहले आपको बेसिक मेकअप कोर्स करना होता है।
जिससे कि आपको मेकअप की बेसिक नॉलेज हो जाए। इसके बाद ही आप आगे किसी भी और प्रोफेशनल मेकअप कोर्स को कर सकते हैं। स्टूडेंट प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का Master in Makeup and Hairstyling Course का चुनाव कर सकते हैं। Master in Makeup and Hairstyling Course ड्यूरेशन 15 मंथ है और इस कोर्स में स्टूडेंट को बेसिक टू एडवांस मेकअप कोर्स की जानकारी साथ ही (Prosthetic Makeup Course) और बेसिक हेयर टू एडवांस हेयर स्टाइलिंग कोर्स की जानकारी दी जाती है।
मेकअप कोर्स करने के बाद आप मेकअप स्टूडियो, सैलून और मीडिया तथा टीवी इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आप फुल टाइम जॉब नहीं कर सकते हैं तो फिर फ्रीलांस काम करने का विकल्प भी है। एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की भी जरुरत नहीं है। अपने छोटे से सेटअप के साथ आप अपना काम कहीं से भी कर सकते हैं। बात करें मेकअप आर्टिस्ट की तो पहले के तुलना में आजकल मेकअप आर्टिस्ट की काफी डिमांड है।
मेकअप कोर्स करके इन जगह पर बनायें करियर :-
- Professional Makeup Artist
- Hairstylist
- Bridal Makeup Specialist
- Fashion and Editorial Makeup Artist
- Film and Television Makeup Artist
- Beauty Consultant
- Salon Owner or Manager
- Freelance Makeup and Hairstyling Artist
- Educator or Trainer in Beauty Schools
- Special Effects Makeup Artist
स्टूडेंट मेकअप कोर्स करके इन जगह पर करियर बना सकते हैं और महीने के लाखो रुपए कमा सकते हैं।
2. Master in Hairdressing Course :-
एक अच्छे हेयर स्टाइलिस्ट और हेयर ड्रेसर की भी आज के समय में खूब डिमांड है। स्टूडेंट चाहें तो एक प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर बनने के लिए Master in Hairdressing Course कर सकते हैं। Master in Hairdressing Course की ड्यूरेशन 5 मंथ है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी Master in Hairdressing Course करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी है। इस कोर्स में स्टूडेंट को बेसिक टू एडवांस हेयर स्टाइलिंग, बेसिक टू एडवांस Hairdressing Course की ट्रेनिंग दी जाती है।
प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर या हेयर स्टाइलिस्ट बनने के Master in Hairdressing Course सबसे बेस्ट है। इस कोर्स को करने के बाद आप हेयर ड्रेसिंग के फिल्ड में करियर बनाने के लिये पूरी तरिके से तैयार हो जाते हैं। एक हेयर ड्रेसर का काम लोगों के बालों को उनके मन मुताबिक सही कट्स और आकार देने का होता है। अगर आपने हेयर ड्रेसर का कोर्स किया है तो आप बड़े-बड़े सैलून और ब्यूटी पार्लर में काम कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के Master in Hairdressing Course में 100% जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।
वहीं हेयर स्टाइलिस्ट की बात करें तो चाहे छोटे-मोटे ब्यूटी पार्लर हो अथवा बड़े-बड़े ब्यूटी सैलून, शादी-ब्याह जैसे बड़े फंक्शन्स या फिर कोई गेट-टूगेदर, फिल्म इंडस्ट्री हो अथवा टीवी की दुनिया, फैशन इंडस्ट्री हो या फिर मीडिया हाउसेस हर जगह एक अच्छे और अपने काम में माहिर हेयर स्टाइलिस्ट की बहुत ज्यादा डिमांड होती है।
इतना ही नहीं आजकल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट की तरह ही ब्राइडल हेयर स्टाइलिस्ट की भी बहुत ज्यादा डिमांड होती है। ऐसे में हेयर स्टाइलिंग अथवा हेयर ड्रसिंग कोर्स करके आप महीने के लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं। आप चाहे तो खुद का हेयर स्टूडियो भी खोल सकते हैं जहाँ हेयर्स से जुड़े सारे काम जैसे स्टाइलिंग, कलरिंग, कटिंग्स और हेयर ट्रीटमेंट सब कुछ एक ही छत के नीचे दे सकते हैं और इस बिजनेस से आप लाखों ही नहीं बल्कि करोड़ों रुपये तक कमा सकते हैं।
हेयर ड्रेसिंग या हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स करके इन जगह पर बनाएं करियर : –
- Salon Hairdresser
- Freelance Hair Stylist
- Bridal Hair Specialist
- Color Technician
- Hair Consultant
- Hairdressing Trainer
- Fashion Industry Stylist
हेयर ड्रेसिंग या हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स करके स्टूडेंट इन जगह पर जॉब कर सकते हैं। इसके साथ ही लाखो रुपए कमा सकते हैं।
3. Master in Nail Technician Course :-
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का Master in Nail Technician Course नेल आर्टिस्ट बनने के लिए सबसे बेस्ट कोर्स है। इस कोर्स में स्टूडेंट को Basic to Advance Nail Course साथ ही नेल एक्सटेंशन कोर्स, नेल आर्ट कोर्स, Manicure and Pedicure आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। Master in Nail Technician Course का ड्यूरेशन 45 दिन है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट प्रोफेशनल नेल आर्टिस्ट या नेल टेक्नीशियन बन सकते हैं। ब्यूटी इंडस्ट्री में जॉब के लिए Master in Nail Technician Course किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। Meribindiya International Academy में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा Master in Nail Technician Course की ट्रेनिंग दी जाती है।
4. स्किन कोर्स
अलग-अलग लोगों की स्किन टाइप्स भी अलग-अलग होती है और इस वजह से सबके स्किन कंसर्न भी अलग-अलग होते हैं। स्किन टाइप्स को आइडेंटीफाई करना और फिर उसी के हिसाब से उसे ट्रीट करने का काम एक स्किन स्पेशलिस्ट अथवा स्किन थेरेपिस्ट का होता है। ये स्किन से जुड़े सभी काम में एक्सपर्ट होते हैं। इस वजह से ब्यूटी फिल्ड में स्किन स्पेशलिस्ट अथवा स्किन थेरेपिस्ट की डिमांड भी ज्यादा ही होती है। स्टूडेंट प्रोफेशनल स्किन स्पेशलिस्ट बनने के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का Master in Skin Course कर सकते हैं। Master in Skin Course का ड्यूरेशन 4 मंथ है। इस करने के बाद आप फुल टाइम नौकरी कर सकते हैं। इसके अलावा फ्रीलांस या फिर खुद का बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं।
स्किन कोर्स करके इन जगहों पर बनाएं करियर :-
- Esthetician
- Skincare Consultant
- Spa Therapist
- Medical Aesthetician
- Dermatology Clinic Assistant
- Beauty Clinic Manager
- Skincare Product Trainer
आज के समय में स्किन स्पेशनलिस्ट की भी काफी डिमांड है। एक स्किन स्पेशलिस्ट बनकर महीने के लाखों रुपए कमाया जा सकता है।
5. मास्टर्स इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
मास्टर्स इन कॉस्मेटोलॉजी एक ऐसा कोर्स है जिसके अन्दर ब्यूटी रिलेटेड सारी चीजें कवर की जाती हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको अलग से कोई भी ब्यूटी कोर्स करने की जरुरत नहीं रह जाती है। यह कोर्स अपने आप में एक पूरा पैकेज है। इस कोर्स को आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी में कर सकते हैं,, जो कि भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है।
मास्टर्स इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में स्टूडेंट्स को बेसिक मेकअप और एडवांस मेकअप कोर्स, बेसिक स्किन और एडवांस स्किन, स्पा थेरेपी, बेसिक हेयरस्टाइलिंग और एडवांस हेयरस्टाइलिंग, बेसिक हेयरड्रेसिंग और एडवांस हेयरड्रेसिंग, और बेसिक टू एडवांस नेल कोर्स कराया जाता है। साथ ही इस कोर्स में माइक्रोब्लैडिंग, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन और हाइड्रा फेशियल ट्रीटमेंट सिखाया जाता है।
इस कोर्स को करने के बाद आप जॉब कर सकते हैं। फ्रीलांस काम कर सकते हैं, खुद का सैलून खोल सकते हैं अथवा फैकल्टी के तौर पर किसी एकेडमी को जॉइन करने के साथ ही आप विदेश में भी काम कर सकते हैं। ब्यूटी कोर्सेज किए स्टूडेंट की डिमांड आज के समय में काफी ज्यादा है। स्टूडेंट इन सभी कोर्सेज करके महीने के लाखो रुपए कमा सकते हैं। Master in Cosmetology Course की ड्यूरेशन 15 मंथ है।
Master in Cosmetology Course करके इन जगहों पर बनाएं करियर :-
- Beauty expert
- Work in salons and spas
- Work as an educator or trainer
- Stylist/Hairdresser
- Nail technician
- Skin Specialist
- Makeup artist
Meribindiya International Academy से Master in Cosmetology Course करके स्टूडेंट ऊपर दिए गए जगह पर जॉब कर सकते हैं। इसके साथ ही महीने के लाखो रुपए भी कमा सकते हैं।
इंटरनेशनल ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से करें यह कोर्स :-
- Master in International Cosmetology
- Diploma in International Beauty Culture course
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिंया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-
प्रश्न :- ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए कौन से 5 कोर्स है जिन्हें करके स्टूडेंट लाखों रुपये कमा सकते हैं ?
उत्तर : ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए स्टूडेंट Master in Makeup and Hairstyling Course, Master in Hairdressing Course,Master in Nail Technician Course, Master in Skin Course और Master in Cosmetology Course कर सकते हैं। यह सभी कोर्सेज मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाया जाता है।
प्रश्न :- Meribindiya International Academy से हेयर ड्रेसिंग कोर्स करके स्टूडेंट कहाँ – कहाँ करियर बना सकते हैं ?
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर ड्रेसिंग कोर्स करके स्टूडेंट नीचे दी गई जगह पर करियर बना सकते हैं। आज के समय में हेयर ड्रेसिंग कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड काफी ज्यादा है।
- Salon Hairdresser
- Freelance Hair Stylist
- Bridal Hair Specialist
- Color Technician
- Hair Consultant
- Hairdressing Trainer
- Fashion Industry Stylist
प्रश्न :- इंटरनेशनल ब्यूटी इंडस्ट्री में जॉब के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का कौन सा कोर्स करना पड़ेगा ?
उत्तर :- इंटरनेशनल ब्यूटी इंडस्ट्री में जॉब के लिए स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से Master in International Cosmetology कोर्स या फिर Diploma in International Beauty Culture course कर सकते हैं। इन दोनों ही कोर्सेज में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।
प्रश्न :- Master in Nail Technician Course में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है ?
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के Master in Nail Technician Course में स्टूडेंट Basic to Advance Nail Course साथ ही नेल एक्सटेंशन कोर्स, नेल आर्ट कोर्स, Manicure and Pedicure आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। यह कोर्स 45 दिन का होता है।
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के 100% नेशनल जॉब प्लेसमेंट वाले कोर्स कौन – कौन से है ?
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के 100% नेशनल जॉब प्लेसमेंट वाले कोर्स की जानकारी नीचे दी गई है।
- मास्टर इन ब्यूटी कोर्स
- डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स
- मास्टर इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स
- नेल टेक्निशियन कोर्स
- मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स
- पोस्ट ग्रेजुएशन इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
- मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY