मेकअप और हेयर स्टाइलिंग ये दोनों ऐसे कोर्स हैं जिसमें लाखों युवा कैरियर बनाने का सपना देखते हैं और इसी वजह से इस कोर्स में हर साल लाखों की संख्या में युवा एडमिशन लेते हैं। मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग एक ऐसा फिल्ड है जिसमें अलग-अलग स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को सफलता मिलती ही है बशर्ते आप मेहनती होने के साथ ही साथ ही कोर्स के लिये सही संस्थान का चुनाव करें।
किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिये मेहनत को पहली सीढ़ी माना जाता है और ये बात काफी तक सच भी है, लेकिन बात जब ब्यूटी इंडस्ट्री की आती है तो यहाँ और भी कई बातें हैं जो कि बहुत ही मायने रखती हैं। जिसमें सबसे पहले है एक सही एकेडमी का चुनाव करना। अगर आप डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स करना चाहते हैं और इसमें कैरियर बनाना चाहते हैं तो ये लेख जरुर पढ़ें।
डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स में क्या-क्या सीखाते हैं What is taught in Diploma in Makeup and Hair Styling course?
इस कोर्स में लेवल-1 बेसिक मेकअप और लेवल-2 एडवांस मेकअप कोर्स करवाया जाता है। इसके साथ ही लेवल-1 हेयरस्टाइलिंग कोर्स भी करवाया जाता है।
लेवल-1 बेसिक मेकअप कोर्स (Level-1 Basic Makeup Course)
थ्योरी क्लासेस में स्टूडेंट्स को स्किन के अलग-अलग प्रकारों के बारे में, स्किन कलर और कॉम्प्लेक्शन के बारे में सारी जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही स्किन के अंडरटोन के बारे में भी बताया जाता है। इसके साथ ही एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये कलर थ्योरी के बारे में जानना भी बहुत ही जरुरी है। ताकि आप क्लाइंट के स्किन के हिसाब सही मेकअप प्रोडक्ट और शेड्स को चुनाव कर सकें।
इस कोर्स में आपको कलर थ्योरी के बारे में मेकअप प्रोफेशनल्स के द्वारा थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों करके सीखाया जाता है, जिससे स्टूडेंस मेकअप के इस सबसे महत्वपूर्ण पहलू को आसानी से और हमेशा के लिये समझ जाते हैं। साथ ही इसमें स्टूडेंस को फेस स्ट्रक्चर के बारे में पढ़ाया जाता है।
थ्योरी क्लासेस में मेकअप प्रोडक्ट के बारे में और उससे जुड़ी सारी जानकारी दी जाती हैं। पर्सनल हाइजीन क्या होता है, इसे कैसे मेंटेंन करते हैं, ये सब पढ़ाया जाता है। अलग-अलग मेकअप प्रोडक्ट्स को लगाने के लिये अलग-अलग तरह के मेकअप ब्रशेज की जरुरत पड़ती है। इस कोर्स के अन्दर छात्रों को मेकअप ब्रशेज के बारे में और उनको प्रयोग करने के तरिकों के बारे में भी पढा़या जाता है। इसके साथ ही मेकअप की सारी जानकारी जैसे, कॉन्टोरिंग, हाइलाइटिंग, ब्लशर और आई शैडो एप्लिकेशन इन सबके बारे में भी स्टूडेंट्स को थ्योरी क्लासेस में पढ़ाया जाता है।
डे मेकअप के भी अगल-अलग तरिकों के बारे में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही कराया जाता है। अलग-अलग तरिके के आई मेकअप, न्यूड मेकअप और कॉरपोरेट मेकअप, पार्टी मेकअप, नाइट मेकअप, फेस्टवल मेकअप और एंगेजमेंट मेकअप ये सब लेवल वन के अंदर स्टूडेंट को सीखाया जाता है। जैसा कि हमने ऊपर पहले ही बता दिया था कि लेवल वन को पूरा करने के बाद ही आप लेवल टू यानि कि सर्टिफिकेशन इन एडवांस मेकअप कोर्स के लिये आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि एक महिने की होती है। इस कोर्स में आपको बेसिक प्रोफेशनल मेकअप स्किल के साथ ही साथ एडवांस मेकअप स्किल्स जिसमें ट्रेडिशलन, क्लासिकल और कंटेंपररी ब्राइडल मेकअप और हाई डेफिनेशन मेकअप के साथ ही एडोटोरियल फोटोग्राफी के लिये अलग-अलग लूक्स क्रियेट करने के बारे में सीखाया जाता है।
लेवल-2 एडवांस मेकअप कोर्स Level-2 Advanced Makeup Course
थ्योरी क्लासेस में स्टूडेंट्स को एडवांस स्किन करेक्शन और डर्मा थ्योरी के बारे में पढ़ाया जाता है। एचडी मेकअप का थ्योरी और डेमो दोनों ही कराया जाता है। अलग-अलग प्रकार के ब्राइडल मेकअप का थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही कराया जाता है। इसके साथ ही एयर ब्रश मेकअप की थ्योरी के साथ ही साथ डेमो क्लोसेस भी स्टूडेंस्ट को करायी जाती हैं।
एडवांस मेकअप के कोर्स में स्टूडेट्स को कई तरिके के रिशेप्शन मेकअप भी सीखाये जाते हैं। इसके साथ ही पोर्टोफोलियो शूट भी इस कोर्स का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस पूरे कोर्स प्रोफेशनल्स के द्वारा थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही करके छात्रों को सीखाया जाता है, जिससे स्टूडेंस मेकअप की सारी जानकारी आसानी से और हमेशा के लिये समझ जाते है। इस कोर्स में आपको एडवांस मेकअप स्किल्स जिसमें ट्रेडिशलन, क्लासिकल और कंटेंपररी ब्राइडल मेकअप और हाई डेफिनेशन मेकअप के साथ ही एडोटोरियल फोटोग्राफी के लिये अलग-अलग लूक्स क्रियेट करने के बारे में सीखाया जाता है।
हेयरस्टाइलिंग कोर्स (Hairstyling Course)
इसके बाद हेयर स्टाइल कोर्स में छात्रो को सबसे पहले प्रोडक्ट नॉलेज दी जाती है। हेयर टेक्सचर के बारे में पढ़ाया जाता है। हेयर कंसंल्टेशन, हेयर ड्राईंग/सेक्शनिंग/वेल्क्रॉ सेटिंग, इन कर्ल्स और आउट कर्ल्स, स्ट्रेटनिग, कर्ल्स विद आइनिंग एण्ड टॉन्ग्स, ब्राइडल बन्स, हॉट रोलर्स सेटिंग, अप्लाईंग हेयर एक्सटेंशन्स, विंटेज बन्स, डिफरेंट टाइप्स ऑफ ब्रेडिंग ये सब हेयर स्टाइलिग कोर्स का पार्ट होता है।
डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स की अवधि (Duration of Diploma in Makeup and Hair Styling Course)
डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स का अवधि 4 महिने की होती है। सप्ताह में 5 दिन की क्लासेस होती हैं, जो कि रोजाना 3 घंटे की होता हैं। इसके अलावा मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में स्टूडेंट्स को वीकेंड क्लासेस की सुविधा भी दी जाती है। ये सुविधा खासकर ऐसे छात्रों को दी जाती है जो वर्किंग होते हैं और वीकडेज में क्लासेस नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्र वीकेंड यानि में यानि की शनिवार और रविवार को होने वाली क्लासेस जॉइन करके अपना कोर्स पूरा कर सकते हैं।
डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स को हाईली ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा ही स्टूडेंट्स को सीखाया जाता है। साथ ही साथ यहाँ स्टूडेंट्स को हैंड टू हैंड प्रैक्टिस भी कराया जाता है। इसके साथ ही ई-पोर्टोफोलियो बनाने की सुविधा भी दी जाती है।
डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद कैरियर के विकल्प (Career options after doing Diploma in Makeup and Hair Styling course)
डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स को पूरा करने के बाद आप अपना खुद का मेकअप स्टूडियो खोल सकते हैं। आप हेय स्टूडियो खोल सकते हैं। आप एक प्रोफेशनल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनकर काम कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग का कोर्स पूरा करने के बाद आपको किसी भी अच्छे सैलून में एक प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट की जॉब आसानी से मिल सकती है। आप किसी भी ब्राइडल हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर भी फुल टाइम या फिर फ्रीलांस दोनों ही तरिके से काम कर सकते हैं।
इतना ही नहीं ज्यादातर मेकअप आर्टिस्ट जिनको हेयर स्टाइलिंग का नॉलेज नहीं होता है, उन्हें अलग से हेयर स्टाइलिस्ट को हायर करना पड़ता है और ठीक इसी प्रकार अगर हेयर स्टाइलिस्ट को मेकअप की जानकारी नहीं होती तो उनको दूसरे मेकअप आर्टिस्ट पर निर्भर होना पड़ता है। ऐसे में अगर आपने डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स किया है तो आपको किसी पर डिपेंड होने की जरुरत नहीं पड़ती और साथ ही आपके कैरियर के लिहाज से ये बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। इससे आपके पास काम के अवसर कई गुना तक बढ़ जाते हैं।
मीडिया और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में मेकअप आर्टिस्ट और हेयरस्टाइलिस्ट की सबसे ज्यादा मांग होती है और यहाँ पैसे भी बहुत अच्छे मिलते है, मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग का कोर्स पूरा करने के बाद ज्यादा लोग इस फिल्ड का रुख करते हैं।
आजकल मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग दोनों की ही बहुत डिमांड है यदि आप दोनों में ही एक्सपर्ट तो फिर ये आपके लिये सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है। टीवी, फिल्मों, मॉडलिंग और मीडिया हर जगह मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट की सबसे ज्यादा डिमांड होती है। डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद इन जगहों पर आपके लिये काम के मौके कई गुना बढ़ जाते हैं। आप सेलेब्रिटी के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट बनकर बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज के साथ काम कर सकते हैं। एक ब्यूटी ब्लॉगर बनकर भी आप घर बैठे लाखों कमा सकते हैं। अपना खुद का मेकअप, हेयर और कॉस्मेटिक का व्यवसाय शुरु कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप चाहें तो किसी भी ब्यूटी एकेडमी के साथ जुड़कर स्टूडेंट्स को मेकअप और हेयर स्टाइलिंग की बारीकियां भी सीखा सकते हैं।
डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद केवल आपको केवल अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी करियर के कई बेहतर मौके मिल जाते हैं। आपके पास करियर के कई सारे विकल्प खुल जाते हैं। एक बेहतर मेकअप आर्टिस्ट तथा हेयर स्टाइलिस्ट की डिमांड विदेशों में भी खूब होती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने छात्रों को पूरे दिल्ली एनसीआर में काम दिलाने में भी सहायता करती है। साथ ही आपको मेरीबिंदिया की ब्राइडल टीम का हिस्सा बनने का अवसर भी प्रदान करती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें (Choose Maribindia International Academy)
सबसे पहले तो डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के लिये आप नोएडा एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरे भारत के नम्बर एक ब्यूटी एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के अवार्ड से सम्मानित कियी जी चुका है। इतना ही नहीं यहाँ पर आपको मेकअप, हेयर, स्किन और न्यूट्रिशियन जैसे सभी कोर्सेस कराये जाते हैं, जो कि लॉंग टर्म और शॉर्ट टर्म दोनों में ही कराये जाते हैं। यहाँ कराये जाने वाले सभी कोर्सेस आईएसओ सर्टिफाइड होने के साथ ही साथ एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त है।
भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी (India’s number one beauty academy)
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की नम्बर वन एकेडमी है। यहाँ क्लास साइज को छोटा रखा गया है ताकि हर छात्र पर समान रुप से ध्यान दिया जा सके। स्टूडेंट्स को अच्छे और सही ढंग से सीखने का मौका मिले इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखा जाता है। क्लास साइज छोटी होने के वजह से टाचर्स स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाते हैं। यहाँ से डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप भी कराया जाता है, जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है।
सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की सुविधा (100% job placement facility)
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने छात्रों को सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की सुविधा भी मिलती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी एक ऐसी एकेडमी है जो कि अपने स्टूडेंट्स को लोन की सुविधा भी प्रदान करती है, जिससे कि छात्रों को अपने मन मुताबिक कोर्स करने में आसानी हो जाती है।
इतना ही नहीं कोर्स पूरा करने के बाद यहाँ आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है। इंटरनेशनल सर्टिफिकेट के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का Master in International Cosmetology कोर्स या फिर Diploma in International Beauty Culture course करना पड़ेगा।कोर्स से संबंधित सारे प्रोडक्टस मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की तरफ से छात्रो को प्रदान की जाती है। कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स को लाइफटाइम मेम्बरशिप कार्ड दिया जाता है।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स में स्टूडेंट बेसिक टू एडवांस मेकअप,बेसिक टू एडवांस हेयर स्टाइलिंग,के बारे में स्टूडेंट सिख सकते हैं। यह कोर्स प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट है हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए सबसे बेस्ट है।
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स की ड्यूरेशन कितना है ?
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स की ड्यूरेशन 4 मंथ है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में 10 -15 स्टूडेंट को ही ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई – प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।
प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंटरनेशनल कोर्स की ड्यूरेशन कितना है ?
उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्स करवाया जाता है। 1. Master in International Cosmetology COURSE 2. Diploma in International Beauty Culture course. अगर Diploma in International Beauty Culture course के ड्यूरेशन की बात करें तो 15 मंथ है। वहीं Master in International Cosmetology COURSE की ड्यूरेशन 24 मंथ है।
प्रश्न :- डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद कैरियर के विकल्प क्या – क्या है ?
उत्तर :- डिप्लोमा इन मेकअप एण्ड हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद कैरियर के विकल्प के रूप में नीचे दी गई जगह का चुनाव कर सकते हैं।
- Makeup Artist
- Hair Stylist
- Beauty Consultant
- Beauty Influencer
- Media & Film Industry