Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स और कैरियर विकल्पों की पूरी जानकारी | Full Details of Diploma in Beauty Culture and Career Options

डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स और कैरियर विकल्पों की पूरी जानकारी | Full Details of Diploma in Beauty Culture and Career Options

ब्यूटी से मतलब केवल शारीरिक सुंदरता से ही नहीं है बल्कि इसका संबंध किसी भी इंसान के व्यकितगत सुंदरता से भी होता है। व्यक्ति के आंतरिक सुंदरता के साथ ही साथ बाहरी सुंदरता का भी उतना ही महत्व होता है। स्वस्थ शरीर, त्वचा और बाल किसी के भी व्यक्तित्व में चार चांद लगाने का काम करते हैं। इस खूबसूरती को पाने के लिये और इसे हमेशा बनाये रखने के लिये हमें समय-समय पर ब्यूटी एक्सपर्ट्स की जरुरत पड़ती है।

एडवांस मेकअप- कोर्स से जुड़ी जानकारी और कैरियर के विकल्प

ब्यूटी इडस्ट्री में जाने के लिये कई तरिके के कोर्सेस हैं जिनको करके आप ब्यूटी फिल्ड से जुड़ सकते हैं और अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। इनमें से एक है डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स जिसे करने के बाद

डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स 

डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स के लिये क्वालिफिकेशन की बात करें तो मिनिमम 10वीं पास होना जरुरी है। इसके बाद आप डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर का कोर्स कर सकते हैं। डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स करवाने वाली कई एकेडमी है लेकिन मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स करवाए जाने के बाद 100% जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।

Also Read: ब्यूटी इंडस्ट्री में कैरियर की संभावनाएँ । Career Prospects in Beauty Industry

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से करें डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स 

यदि आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर का कोर्स करते हैं तो यहाँ सोमवार से शुक्रवार तक सप्ताह के 5 दिन तक क्लासेज होते हैं। इतना ही नहीं अगर आप वर्किंग हैं तो यहाँ आपको वीकेंड क्लासेस करने की सुविधा भी दी जाती है। ये क्लासेज शनिवार और रविवार को होती हैं। क्लासेज की टाइमिंग रोजाना 3 घंटे की होती है। साथ ही सभी छात्रों पर समान रुप से ध्यान दिया जा सके इसलिये क्लास साइज भी काफी छोटा रखा जाता है, जिसमें एक क्लास में 10-12 स्टूडेंट्स को ही लिया जाता है ताकि सबको ज्यादा से ज्यादा समय दिया जा सके।

डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स डिटेल्स

डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स में स्किन, हेयर, नेल्स और मेकअप से जुड़ी सारी चीजें सिखायी जाती हैं, जिससे कि कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को काम मिलने में कोई दिक्कत ना हो। सबसे पहले स्किन थ्योरी, टाइप्स ऑफ स्किन, स्किन डिसऑर्डर्स, स्किन ट्रीटमेंट्स, प्रोडक्ट नॉलेज, यूजेज ऑफ मशीन्स इसके साथ ही फेश ब्लीच, डीटैन, फ्रुट पीलिंग और केमिकल पीलिंग, फेश क्लीनअप और फेशियल्स जिसमें फ्रुट फेशियल, सिल्वर फेशियल, गोल्ड फेशियल और भी कई अन्य प्रकार के फेशियल्स के बारे में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही काराये जाते हैं।

Also Read: बेसिक स्किन केयर कोर्स की जानकारी और करियर की संभावनाएँ। Basic Skin Care Course Information and Career Prospects

वैक्सिंग, फुल बॉडी मसाज, बॉडी पॉलिशिंग और साथ ही आईब्रो और फुल फेस थ्रेडिंग भी सीखाया जाता है। इसके बाद हेयर में हेयर नॉलेज, टाइप्स ऑफ हेयर्स, हेयर प्रॉब्लम्स और उनके ट्रीटमेंट के बारे में थ्योरी और प्रैक्टिकल कराया जाता है। डेली और वीकली हेयर केयर के बारे में, शैम्पू, डीप कंडिशनिंग, हेयर स्पा, हीना एप्लिकेशन ऑन हेयर, कलरिंग, रूट टचअप, हाइलाइटनिंग, हेयर स्ट्रेटनिंग जिसमें टेंम्पररी और परमानेंट, हेयर पर्मिंग, कर्ल्स में आउट कर्ल तथा इन कर्ल, हेयर स्टाइलिंग और हेयर कट्स, अलग-अलग तरिके के ब्रेडिंग और बन्स बनाना सीखाते हैं।

Also Read: नेल स्टूडियो की मार्केटिंग कैसे करें। How to Market Nail Studio

मेकअप में स्किन थ्योरी, फेस स्ट्रक्चर, टाइप्स ऑफ, स्किन कॉम्प्लेक्शन्स, फेस शेप्स, प्रोडक्ट नॉलेज, यूजेज ऑफ ब्रशेश, अलग-अलग तरिके के आई मेकअप, थ्योरी क्लासेस में बेकिंग, कॉन्टूरिंग, ब्लशर लगाना, हाइलाइटिंग और आई शैडो एप्लिकेशन के बारे में बताते हैं। इसके बाद डिफरेंट टाइप्स ऑफ मेकअप जिसमें न्यूड मेकअप, कॉरपोरेट मेकअप, पार्टी मेकअप इसमें डे और नइट पार्टी मेकअप, फेस्टिवल मेकअप, एंगेजमेंट और ब्राइडल मेकअप भी सिखाया जाता है।  

नेल आर्ट में मैनीक्योर और पेडिक्योर, नेल शेपिंग और फाइलिंग, नेल रीमूवल, नेल रीफिलिंग, नेल पेट एप्लिकेशन, डीप कंडिशनिंग ट्रीटमेंट फॉर नेल्स, ब्रश नेल आर्ट, 3डी-नेल आर्ट, डॉटिंग नेल आर्ट, जेल नेल्स, स्टोन नेल आर्ट ये सब सिखाते हैं।

Also Read: सैलून की इनकम कैसे बढ़ाएं?। How to Increase Your Salon Income?

ब्यूटी कल्चर के कोर्स में डाइट यानि की न्यूट्रिशियन के बारे में भी पढ़ाया जाता है। कोर्स के तहत सही खानपान, स्वस्थ शरीर, त्वचा, बालों और नाखूनों को हेल्दी बनाने के लिये क्या खाना चाहिए, वेट लॉस  करने के लिये, वजन बढ़ाने और वजन को मेंटेंन करने के लिये सही और संतुलित डाइट क्या और कैसी होनी चाहिए। संतुलित आहार की आवश्यकता और उसके बारे में पूरी जानकारी इस कोर्स में छात्रो को दी जाती है।

Web: ब्यूटी कल्चर डिप्लोमा कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 ब्यूटी एकेडमी (becomebeautyexpert.com)

डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स करने के बाद कैरियर ऑप्शन्स

कैरियर के लिहाज से देखें तो डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स अपने आप में एक पूरा पैकेज है। इसमें आपको ब्यूटी एण्ड वेलनेस इंडस्ट्री से जुड़ी ए टू जेड सभी चीजें सिखायी जाती हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप अपने कैरियर को एक नई दिशा दे सकते हैं। डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स करने के बाद आपके पास कैरियर के कई सारे विकल्प खुल जाते हैं, इसमें सबसे पहले आता है ब्यूटीशियन, ब्यूटी थेरेपिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, हेयर ड्रेसर और स्टाइलिस्ट, स्किन एक्सपर्ट, फेशियल एक्सपर्ट, नेल टेक्निशियन, इसके अलावा ब्यूटी जर्नलिस्ट, ब्यूटी ब्लॉगर बन सकते हैं।

कॉस्मेटिक कम्पनियों में काम कर सकते हैं किसी भी ब्यूटी पार्लर में काम कर सकते हैं और अगर आपने किसी बड़े ब्यूटी एकेडमी अथवा ब्यूटी स्कूल से डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर का कोर्स किया है तो आप बड़े-बड़े सैलून, सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट तथा हेयर स्टाइलिस्ट के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं। ब्यूटी एकेडमी में स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते हैं।

Also Read: एक सफल हेयर ड्रेसर कैसे बने?। How to Become a Successful Hairdresser?

खुद का ब्यूटी पार्लर तथा ब्यूटी सैलून खोल सकते हैं। न्यूट्रिशियन के तौर पर काम कर सकते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स करने के फायदे

इतना ही नहीं बड़े और नामी एकेडमी से जैसे कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स करने के बाद आपको केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काम के मौके आसानी से मिल सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी एक ऐसी एकेडमी है जो अपने छात्रों को इंटनेशनल सर्टिफिकेट प्रदान करती है जिससे कि उनको अपने देश में बड़े-बड़े सैलून और ब्यूटी सस्थान में जॉब मिलता है। साथ ही विदेशों में भी काम के अवसर मिलने में बहुत ही आसानी होती है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने छात्रों को पूरे दिल्ली एनसीआर में काम दिलाने में भी सहायता करती है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को कोर्स पूरा करने के बाद मेरीबिंदिया टीम का हिस्सा बनने का मौका भी दिया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटीशियन का कोर्स भी करवाया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ब्यूटीशियन कोर्स इन दिल्ली करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटीशियन कोर्स का ड्यूरेशन 15 महीना है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी जो कि 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी अवार्ड जीत चुकी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी केवल नोएडा और दिल्ली एनसीआर की ही नहीं पूरे भारत की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की दो शाखाएँ हैं, जो कि नोएडा और दिल्ली में स्थित है। यहाँ कोर्स से जुड़े सारे प्रोडक्ट एकेडमी के द्वारा ही स्टूडेंट्स के प्रोवाइड करायी जाती है। इसके साथ ही कोर्स पूरा होने पर ई-पोर्टोफोलियो बनाने की सुविधा भी दी जाती है।

ब्यूटीशियन का कोर्स करवाने वाली मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की सबसे बेस्ट एकेडमी है। यहां प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही ब्यूटिशियन का कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटिशियन का कोर्स करवाने के बाद 100% जॉब प्लसमेंट दिया जाता है।

डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स का ड्यूरेशन :-

डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स का ड्यूरेशन 3 महीना है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही स्टूडेंट पर ट्रेनर का फोकस रहे इसलिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।

diploma in beauty course सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की सुविधा

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने छात्रों को diploma in beauty course करने के बाद सौ प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की सुविधा भी देती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कराये जाने वाले सभी कोर्सेस हाईली ट्रेंड प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा ही स्टूडेंट्स को सिखाया जाता है। इसके साथ ही कोर्सेज के दौरान यहाँ स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा हैंड टू हैंड प्रैक्टिस भी कराया जाता है। सभी छात्रों पर समान रुप से ध्यान दिया जा सके इसलिए क्लास साइज को बहुत छोटा रखा गया है ताकि स्टूडेंट्स को अच्छे और सही ढंग से सिखाया जा सकें।

अगर आप ब्यूटीशियन कोर्स इन दिल्ली करना चाहते हैं तो इसके लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट है। ब्यूटीशियन कोर्स इन दिल्ली करने के लिए स्टूडेंट चाहें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के दिल्ली के राजौरी गार्डन के ब्रांच में दाखिला ले सकते हैं।

क्या हेयर ड्रेसिंग सही करियर है? । Is Hairdressing The Right Career?

सभी छात्रों को समान रुप से सीखने का मौका मिले इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखा जाता है। क्लास साइज छोटी होने के वजह से टीचर्स स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाते हैं। क्लास साइज छोटी होने के वजह से यहाँ से कोर्स करने किये 3-4 महिने पहले से ही सीट्स की बुकिंग शुरु हो जाती है। ताकि नया बैच शुरु होते ही एडमिशन लेने में कोई दिक्कत ना हो पाये।

इंटरनेशनल सर्टिफिकेट

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स पूरा करने के बाद आपको इंटर्नशिप भी कराया जाता है, जो कि कोर्स का ही पार्ट होता है। मेरीबिंदिंया इंटरनेशन एक ऐसी एकेडमी है जो कि अपने स्टूडेंट्स को लोन की सुविधा भी प्रदान करती है, जिससे कि छात्रों को अपने मन मुताबिक कोर्स करने में आसानी हो जाती है। इतना ही नहीं कोर्स पूरा करने के बाद यहाँ आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में केवल दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग कोने से छात्र ब्यूटी कोर्सेस करने के लिये आते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के में कराये जाने वाले सभी कोर्सेस आईएसओ सर्टीफाइड होने के साथ ही एनएसडीसी द्वारा अप्रूव्ड हैं।

लाइफटाइम मेम्बरशिप कार्ड

इन सबके बाद जो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को सबसे अलग और अनोखा बनाती है, वो है यहाँ कि लाइफटाइम मेम्बरशिप कार्ड, जो कि यहाँ के स्टूडेट्स को दिया जाता है। इस लाइफटाइम मेम्बरशिप कार्ड की सबसे अच्छी बात ये है कि आप कभी भी एकेडमी में आकर अपने कोर्स को दोबारा जब चाहें रिफ्रेश कर सकते हैं। आपने पहले जो भी कोर्स मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से किया हो आप कभी भी उसको रीवाइज करने के लिये इसका उपयोग कर सकते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्स :-

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्स भी करवाया जाता है। 1 . DIPLOMA IN INTERNATIONAL BEAUTY CULTURE कोर्स और 2. Master in International Cosmetology कोर्स। इन दोनों ही कोर्सेज में स्टूडेंट को 100% इंटरनेशनल जॉब प्लसमेंट दिया जाता है। इन दोनों में से कोई एक कोर्सेज को करके स्टूडेंट United States, Canada, DUBAI, Europe, Australia, Singapore, Maldives में जॉब कर सकते है। इन कोर्सेज को केवल भारत में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाया जाता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-

अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स कैसा है ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स सबसे बेस्ट है। यह कोर्स करके स्टूडेंट आसानी से ब्यूटी जॉब्स पा सकते हैं।

प्रश्न :- क्या मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा करवाया जाता है ?

उत्तर :- जी हाँ ! मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में सभी तरह के कोर्सेज प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही करवाया जाता है। इसके साथ ही स्टूडेंट पर फोकस रहे इसलिए इसके एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।

प्रश्न :- डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स का ड्यूरेशन कितना है ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स का ड्यूरेशन 3 मंथ है। इसके साथ ही अगर आप चाहें तो शनिवार और रविवार को भी यहां क्लास कर सकते हैं। यह क्लास कमजोर स्टूडेंट के लिए चलाया जाता है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में क्या इंटरनेशनल कोर्स करवाया जाता है ?

उत्तर : – जी हाँ ! मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट 1 . DIPLOMA IN INTERNATIONAL BEAUTY CULTURE कोर्स और 2. Master in International Cosmetology कोर्स करके इंटरनेशनल जॉब पा सकते हैं। यह कोर्स केवल भारत में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाया जाता है।

प्रश्न :- क्या मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट दिया जाता है ?

उत्तर : – जी हाँ ! मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट दिया जाता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry