Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

एडमिशन से पहले जानिए नेल एक्सटेंशन कोर्स की संपूर्ण जानकारी | Know complete information about nail extension course before admission

Know complete information about nail extension course before admission

अपने नाखूनों और हाथों की खूबसूरती को निखारने के लिये लोग नेल एक्सटेंशन अथवा नेल आर्ट करवाते हैं। नेल एक्सटेंशन से नेल्स को सुंदर बनाने का काम एक नेल टेक्निशियन का होता है, जो कि इस काम में माहिर होते हैं। अगर आप भी एक नेल एक्सटेंशन का कोर्स करना चाहते हैं और एक टेक्निशियन बनना चाहते हैं तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें। इस लेख में हम आपको नेल एक्सटेंशन कोर्स के साथ ही साथ इसमें मौजूद करियर के कई अवसरों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

नेल एक्सटेंशन कोर्स डिटेल (nail extension course details)

नेल एक्सटेंशन कोर्स में बेसिक, एडवांस और डिप्लोमा कोर्स करवाये जाते हैं। इन कोर्सेज में नेल्स के बारे में ए टू जेड सब कुछ पढ़ाया जाता है। नेल एक्सटेंशन कोर्स में स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही कराया जाता है। अगर आप बिगिनर हैं और नेल टेक्निशियन बनना चाहते हैं तो पहले बेसिक नेल एक्सटेंशन का कोर्स करें। इसे पूरा करने के बाद एडवांस अथवा डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। 

वहीं अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से नेल एक्सटेंशन अथवा नेल आर्ट का कोर्स करना चाहते हैं तो यहाँ तीन प्रकार के नेल कोर्सेज कराये जाते हैं। इसमें सर्टिफिकेट इन नेल टेक्निशियन कोर्स, डिप्लोमा इन नेल टेक्निशियन और मास्टर्स इन नेल टेक्निशियन जैसे कोर्सेज करवाये जाते हैं। 

सर्टिफिकेट इन नेल टेक्निशियन कोर्स  (Certificate in Nail Technician Course)

सर्टिफिकेट इन नेल टेक्निशियन कोर्स में बेसिक टू एडवांस लेवल 1 और 2 कराया जाता है जिसकी अवधि एक महिने की होती है। इसकी टोटल फीस 40 हजार रुपये है जो की डिस्काउंट के बाद 25 हजार रुपये हो जाती है। 

इसमें- नेल एनाटॉमी, थ्योरी, प्रैक्टिकल इनक्लूडेड, नेल रीमूवल, टेम्पररी नेल एप्लिकेशन, टाइप्स ऑफ बफिंग प्रेस्टो नेल्स (जेल), ड्रिल, क्लाइंट मैनेजमेंट में क्लाइंट हैंडलिंग, क्लाइंट रिक्वायरमेंट ये सब सिखाते हैं। इसके साथ ही-

लेवल-1 (नेल एक्सटेंशन) में- एक्रेलिक क्सटेंशन (नैचुरल एंड फ्रेच), जेल एक्सटेंशन (नैचुरल एंड फ्रेच), ओवरले (एक्रेलिक एंड जेल), एप्लिकेशन ऑन, ओरिजिनल नेल्स, रीफिलिगं (एक्रेलिक एंड जेल), रीफिलिंग (ओवरले)

नेल आर्ट लेवल-2 के अन्तर्गत- नीडल आर्ट, ब्रश आर्ट, फ्रेन्च आर्ट, ग्लीटर आर्ट, एसीसी प्लेसिंग आर्ट, स्टीकरर्स आर्ट, स्टोन आर्ट, मार्बल आर्ट,3डी आर्ट, क्रोम आर्ट, टैपिंग आर्ट, ऑमरे आर्ट, नैनो बीड्स, फॉइल पेपर, नेल रीमूवल, टेम्पररी नेल एप्लिकेशन, टाइप्स ऑफ बफिंग प्रेस्टन नेल्स (जेल टिप), ड्रिल

स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन के क्षेत्र में कैसे बनाएं करियर, जानिए सम्पूर्ण जानकारी | How to Make a Career in the Field of Sports Nutrition?

डिप्लोमा इन नेल टेक्निशियन (Diploma in Nail Technician)

डिप्लोमा इन नेल टेक्निशियन कोर्स की अवधि एक महिने की होती है और इसकी कुल फीस 70 हजार रुपये है जो कि डिस्काउंट के बाद 35 हजार रुपये हो जाती है। डिप्लोमा इन नेल टेक्निशियन कोर्स में बेसिक टू एडवांस कोर्स जिसमें (लेवल 1,2,3) करवाया जाता है।

इसमें- नेल एनाटॉमी, थ्योरी, प्रैक्टिकल इनक्लूडेड, नेल रीमूवल, टेम्पररी नेल एप्लिकेशन, टाइप्स ऑफ बफिंग प्रेस्टो नेल्स (जेल), ड्रिल, क्लाइंट मैनेजमेंट में क्लाइंट हैंडलिंग, क्लाइंट रिक्वायरमेंट ये सब सिखाते हैं। इसके साथ ही-

लेवल-1 (नेल एक्सटेंशन) में- एक्रेलिक क्सटेंशन (नैचुरल एंड फ्रेच), जेल एक्सटेंशन (नैचुरल एंड फ्रेच), ओवरले (एक्रेलिक एंड जेल), एप्लिकेशन ऑन, ओरिजिनल नेल्स, रीफिलिगं (एक्रेलिक एंड जेल), रीफिलिंग (ओवरले)

नेल आर्ट लेवल-2 के अन्तर्गत- नीडल आर्ट, ब्रश आर्ट, फ्रेन्च आर्ट, ग्लीटर आर्ट, एसीसी प्लेसिंग आर्ट, स्टीकरर्स आर्ट, स्टोन आर्ट, मार्बल आर्ट,3डी आर्ट, क्रोम आर्ट, टैपिंग आर्ट, ऑमरे आर्ट, नैनो बीड्स, फॉइल पेपर, नेल रीमूवल, टेम्पररी नेल एप्लिकेशन, टाइप्स ऑफ बफिंग प्रेस्टन नेल्स (जेल टिप), ड्रिल

नेल आर्ट लेवल-3 में- ड्राई स्लोवर नेल आर्ट, स्मोक नेल आर्ट, न्यूज पेपर नेल आर्ट, बबल नेल आर्ट, वॉटर पैन्क नेल आर्ट, स्पाइडर जेल नेल आर्ट, कैट आई नेल आर्ट, पोली जेल नेल आर्ट, ट्रान्सेपेन्ट एक्सटेंशन, फ्री हैंड डिजाइन  

मास्टर्स इन नेल टेक्निशियन कोर्स (Masters in Nail Technician Course)

मास्टर्स इन नेल टेक्निशियन कोर्स कोर्स की इसकी टोटल फीस 50 हजार रुपये है। डिप्लोमा इन नेल टेक्निशियन कोर्स में लेवल 1,2,3 + मैनिक्योर एंड पेडीक्योर भी कराया जाता है। इस कोर्स की अवधि 45 दिन यानि की डेढ़ महिने की होती है। 

इसमें बेसिक टू एडवांस कोर्स करवाया जाता है जिसके अन्तर्गत- नेल एनाटॉमी, थ्योरी, प्रैक्टिकल इनक्लूडेड, क्लाइंट मैनेजमेंट में क्लाइंट हैंडलिंग, और क्लाइंट रिक्वायरमेंट, नेल रीमूवल, टेम्पररी नेल्स एप्लिकेशन, टाइप्स ऑफ बफिंग प्रेस्टो नेल्स (जेल टिप), ड्रिल, ये सब सिखाते हैं। इसके साथ ही-

हेयर एक्सटेंशन के बाद करियर के विकल्प | Career Option After Hair Extension

लेवल-1 (नेल एक्सटेंशन) में- एक्रेलिक क्सटेंशन (नैचुरल एंड फ्रेच), जेल एक्सटेंशन (नैचुरल एंड फ्रेच), ओवरले (एक्रेलिक एंड जेल), एप्लिकेशन ऑन, ओरिजिनल नेल्स, रीफिलिगं (एक्रेलिक एंड जेल), रीफिलिंग (ओवरले)

नेल आर्ट लेवल-2 के अन्तर्गत- नीडल आर्ट, ब्रश आर्ट, फ्रेन्च आर्ट, ग्लीटर आर्ट, एसीसी प्लेसिंग आर्ट, स्टीकरर्स आर्ट, स्टोन आर्ट, मार्बल आर्ट,3डी आर्ट, क्रोम आर्ट, टैपिंग आर्ट, ऑमरे आर्ट, नैनो बीड्स, फॉइल पेपर, नेल रीमूवल, टेम्पररी नेल एप्लिकेशन, टाइप्स ऑफ बफिंग प्रेस्टन नेल्स (जेल टिप), ड्रिल

नेल आर्ट लेवल-3 में- ड्राई स्लोवर नेल आर्ट, स्मोक नेल आर्ट, न्यूज पेपर नेल आर्ट, बबल नेल आर्ट, वॉटर पैन्क नेल आर्ट, स्पाइडर जेल नेल आर्ट, कैट आई नेल आर्ट, पोली जेल नेल आर्ट, ट्रान्सेपेन्ट एक्सटेंशन, फ्री हैंड डिजाइन  

लेवल-4 (मैनीक्योर एंड पेडीक्योर) में- मैनीक्योर थ्योरी, मैनीक्योर डेमो, मैनीक्योर प्रैक्टिस, पेडीक्योर थ्योरी, पेडीक्योर डेमो, पेडीक्योर प्रैक्टिस करवाया जाता है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कराये जाने सभी नेल कोर्स अपने आप में बेस्ट हैं लेकिन मास्टर्स इन नेल टेक्निशियन कोर्स एक पूरा पैकेज है। इस कोर् को करने के बाद आपको नेल से रिलेटेड कोई भी अन्य कोर्स करने की जरुरत नहीं रह जाती है। 

नेल एक्सटेंशन कोर्स की अवधि (Masters in Nail Technician Course)

अलग-अलग एकेडमी में नेल एक्सटेंशन कोर्स की अवधि अलग-अलग होती है। नेल एक्सटेंशन कोर्सेज की अवधि एक हफ्ते से लेकर एक महिने और कई बार तीन से छः महिने तक के हो सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में तीन तरह के नेल कोर्सेज करवाये जाते हैं जिनकी अवधि 1 महिने से लेकर 45 दिन तक की होती है। nail extensions course meaning in hindi आज के समय में हाई – डिमांडेड कोर्स में से एक है।

नेल एक्सटेंशन कोर्स फीस (nail extension course fees)

नेल एक्सटेंशन कोर्स की फीस अलग-अलग शहरों और संस्थानों में अलग-अलग होती है। नेल एक्सटेंशन कोर्स की फीस कोर्स की अवधि और संस्थान के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। इसके साथ ही नेल एक्सटेंशन कोर्स के अन्तर्गत आपको क्या-क्या और कितना सीखने को मिल रहा है, इस आधार पर भी कोर्स की फीस घट और बढ़ सकती है। जो कि 10 हजार रुपये से शुरु होकर 75 हजार रुपये तक हो सकती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से नेल एक्सटेंशन कोर्स 25 हजार रुपये से शुरु होकर 50 हजार तक है, जो कि अलग-अलग कोर्सेज के हिसाब से अलग-अलग है।  nail extension course near me सर्च कर रहे हैं तो गूगल पर जाकर देख सकते है।

नैचुरल मेकअप लुक- दिनचर्या में प्रयोग के लिए जरुरी टिप्स | Natural Makeup Look- Important Tips to Use in Daily routine

नेल एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद कमाई (Earning after doing nail extension course)

कमाई के लिहाज से नेल एक्सटेंशन एक बहुत ही अच्छा प्रोफेशन हैं। इस प्रोफेशन में शुरुआत में हर महिने आप इतना तो कमा ही सकते हैं कि एक अच्छी लाइफस्टाइल मेंटेन कर सकें, जो कि आज के समय की सबसे बड़ी और प्रमुख जरुरत है। जैसा कि हम सब देख रहे हैं पिछले कुछ सालों में नेल आर्ट और नेल एक्सटेंशन का ट्रेंड बहुत जोरों पर है जो कि दिनेंदिन बढ़ता ही जा रहा है।

इसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि कैरियर के लिहाज से ये प्रोफेशन आने वालों कुछ सालों में बहुत ही ज्यादा बड़ा हो जाएगा। अगर आपके अंदर भी क्रिएटिवी और कुछ अलग करने की चाह है तो नेल एक्सटेंशन का कोर्स करने के बाद आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं। नेल कोर्स करने के बाद आप सैलून और नेल स्टूडियो में नेल टेक्निशियन के तौर पर काम करके हर महिने के 25 हजार से लेकर 45 हजार रुपये कमा सकते हैं, जो कि अनुभव के साथ-साथ बढ़ता ही जाएगा। वहीं खुद का नेल स्टूडियो खोलकर आप आसानी से महिने के लाखों रुपये तक कमा सकते हैं।

नेल एक्सटेंशन कोर्स के बाद करियर विकल्प (Career options after nail extension course)

नेल एक्सटेंशन कोर्स के बाद अगर करियर की बात करें तो इसमें करियर के एक दो नहीं बल्कि कई बेहतिन विकल्प मौजूद हैं।

नेल टेक्निशियन (nail technician)

नेल कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी भी सैलून और पार्लर में बतौर नेल टेक्निशियन काम कर सकते हैं और हर महिने हजारों रुपये कमा सकते हैं। नेल टेक्निशियन की जरुरत आजकल हर सैलून में और नेल स्टूडियो में होती है। ऐसे में नेल टेक्निशियन अथवा नेल आर्टिस्ट बनने का विकल्प आपके लिये बेहतरिन साबित हो सकता है। एक नेल आर्टिस्ट के लिये सबसे जरुरी होता है क्रिएटिव होना क्योंकि नेल आर्ट क्रिएटिवीटी से भरा काम होता है। इसके साथ ही एक नेल आर्टिस्ट को क्लाइंट के साथ पोलाइटी पेश आना चाहिए, हर सिचुएशन में क्लाइंट के साथ पोलाइट रहना बहुत ही जरुरी होता है।

मैनीक्योरिस्ट (manicurist)

नेल कोर्स करने के बाद आप एक मैनीक्योरिस्ट के तौर पर भी काम कर सकते हैं। इनका काम लोगों के हाथों पैरो और नाखूनों की साफ-सफाई करके उन्हें खूबसूरत बनाना होता है। आजकल हर सैलून, ब्यूटी पार्लर और नेल स्टूडियो में मैनीक्योरिस्ट की जरुरत होती है।

ब्यूटी ब्लॉगर (beauty blogger)

अब सोशल मीडिया के जमाने में आप चाहे तो घर बैठे महिने के लाखों कमा सकते हैं। आप एक ब्यूटी ब्लॉगर के रुप में अपना करियर शुरु कर सकते हैं। इसके लिये आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करने की भी जरुरत नहीं हैं। आप अपने हिसाब से जैसे चाहें वैसे काम कर सकते हैं। आप अपना यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं और लोगों को नेल आर्ट के बारे में जानकारी दे सकते हैं। घर बैठे लोगों को उनके घर के कम्फर्ट में हीं नेल आर्ट की कला सीखा सकते हैं।

नेल स्टूडियो (nail studio)

आजकल हर जगह नेल स्टूडियो धड़ल्ले से खुल रहे हैं, जहाँ नेल्स से जुड़ी सारी सर्विसेज प्रोवाइड की जाती है। यहाँ आपको काम के की मौके मिल जाएगें। इसके अलावा आपके पास बजट है तो आप नेल आर्ट अथवा नेल डिजाइनिंग का कोर्स करके आप अपना खुद का नेल स्टूडियो खोल सकते हैं। यहाँ आप नेल से जुड़ी सारी सेवायें जिनमें नेल आर्ट, मैनीक्योर, पेडीक्योर, नेल ट्रीटमेंट जैसे सर्विसेज दे सकते हैं वो भी एक ही छत के नीचे। पिछले कुछ सालों में लोगों में अपने नेल्स को खूबसूरत दिखाने के लिये नेल आर्ट का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ा है। अलग-अलग मौकों और ओकेजन के हिसाब से लोग अलग-अलग नेल आर्ट कराते हैं।

टीचिंग(Teaching)

टीचिंग को सबसे अच्छा और रिस्पेक्टफुल प्रोफेशन माना जाता है। आप क टीचर के तौर पर चाहें तो किसी ब्यूटी एकेडमी अथवा संस्थान के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं। आप यहाँ छात्रों को नेल आर्ट के गुर सिखा सकते हैं। इस काम को आप फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों ही कर सकते हैं। इतना ही नहीं अब तो ऑनलाइन का जमाना है ऐसे में आप अपने घर से भी नेल आर्ट की क्लासेस दे सकते हैं।   

कॉस्मेटिक्स (cosmetics)

नेल कोर्स करने के बाद आप फॉल्स नेल एक्सटेंशन बनाने का अपना काम भी शुरु कर सकते हैं। इस काम में बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरुरत भी नहीं होती है और साथ ही आप ये काम ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन दोनों मीडियम से कर सकते हैं। थोड़े से मेहनत और अलग सोच के साथ आप अपना काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप कॉस्मेटिक बनाने वाली कंपनीज को भी जॉइन कर सकते हैं। nail extensions in hindi करके स्टूडेंट महीने के लाखों रूपए कमा रहे है।

फ्रीलांसर (Freelancer)

इतना ही नहीं आप चाहें तो फ्रीलांस के तौर पर भी काम कर सकते हैं। फ्रीलांस नेल आर्टिस्ट के तौर पर आप किसी भी जगह से बीना ज्यादा इनवंस्टमेंट के आप आसानी से काम कर सकते हैं। एक फ्रीलांस के तौर पर आपको पूरी आजादी होती है कि आप अपने हिसाब से काम करें। आप जितना चाहे उतना ही काम करें समय की कोई पाबंदी नहीं होती है और आप खुद के बॉस होते हैं। आजकल बहुत सारे ऐसे कंपनीज हैं जो ऑनलाइन वेबसाइट और एप्प के जरिये लोगों को उनके घरों पर ही ब्यूटी सर्विसेज उपलब्ध कराती हैं। इनके साथ जुड़कर भी काम कर सकते हैं और अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।  

स्पा अथवा सैलून मैनेजर(spa or salon manager)

नेल आर्ट का कोर्स करने के बाद आप किसी भी बड़े स्पा सेंटर और सैलून में मेनेजर के प्रोफाइल पर काम कर सकते हैं। आप सैलून और स्पा में मैनेजर की जॉब कर सकते हैं, इनका काम स्पा अथवा सैलून के संचालन का होता है। इसके कोम के लिये बहुत ही कुशल और साथ ही इस इंडस्ट्री की समझ रखने वाले लोगों की जरुरत होती है, इसलिये ये विकल्प आपके लिये सही साबित होगा। 

विदेशों में जॉब (jobs abroad)

नेल आर्ट विदेशों में बहुत ही ज्यादा प्रचलन में है और लोगों द्वारा इसे बहुत बड़े पैमाने पर कराया जाता है। मेरीबिंदिंया एकेडमी से नेल आर्ट का कोर्स करने के बाद आप भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काम कर सकते हैं। अगर स्टूडेंट विदेशों में नेल आर्ट की जॉब करना चाहते हैं और अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाए जाने वाले Diploma in International Beauty Culture course या फिर Master in International Cosmetology कोर्स में से कोई एक कर सकते हैं।

अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- नेल एक्सटेंशन कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर :- नेल एक्सटेंशन कोर्स में स्टूडेंट नेल एनाटॉमी, थ्योरी, प्रैक्टिकल इनक्लूडेड, नेल रीमूवल, टेम्पररी नेल एप्लिकेशन, टाइप्स ऑफ बफिंग प्रेस्टो नेल्स (जेल), ड्रिल, क्लाइंट मैनेजमेंट में क्लाइंट हैंडलिंग, क्लाइंट रिक्वायरमेंट ये सब सिखाते हैं।

प्रश्न :- नेल एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन कितनी होती है ?

उत्तर :- नेल एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन वैसे तो 7 दिन से लेकर 6 महीने तक की होती है। वहीं मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नेल एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन 45 दिन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग करवाया जाता है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नेल एक्सटेशन कोर्स करवाए जाने के बाद इंटर्नशिप दिया जाता है ?

उत्तर :- जी हाँ ! मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की एक ऐसी एकेडमी है जहाँ सभी कोर्सेज में इंटर्नशिप दिया जाता है। आज मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करके स्टूडेंट भारत के बड़े ब्यूटी सैलून में जॉब कर रहे हैं।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कौन से 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाया जाता है ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट Master in International Cosmetology कोर्स और Diploma in International Beauty Culture course कर सकते हैं। इन दोनों ही कोर्सेज में इंटरनेशनल सर्टिफिकेट के साथ में 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry