Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

जानिए हेयर एक्सटेंशन को स्टाइलिश बनाने के शानदार टिप्स | Great Tips to Make Hair Extensions Stylish

जानिए हेयर एक्सटेंशन को स्टाइलिश बनाने के शानदार टिप्स

हर कोई चाहता है कि उसका लुक इस भीड़ में चल रहे लोगों से अलग दिखाई दे। इसके लिए तरह – तरह के चीजों को भी लोग अपनाते हैं। इन्हीं चीजों में शामिल है हेयर एक्सटेंशन। आज के समय में हेयर एक्सटेंशन के क्षेत्र में करियर बनाकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। भारत के साथ – साथ विदेशों में भी  हेयर एक्सटेंशन का कोर्स किए हुए लोगों की मांग काफी ज्यादा है।  हेयर एक्सटेंशन से बालों को लंबाई और वैल्यूम प्रदान किय जाता है।

सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल- कोर्स और कैरियर की जानकारी

इसके लिए जरुरी है कि प्राकृतिक बालों के साथ में कृत्रिम बालों को जोड़ा जाए। बालों के घनत्व और रंगों के साथ में जोड़ने के लिए हेयर एक्सटेंशन एक बहुत ही बढियां विकल्प है। यह सभी सम्भव है जब आप इसके बारे में अच्छे से जानते होंगे। ऐसे में आइए आज हम आपको हेयर एक्सटेंशन के अलग – अलग प्रकार की जानकारी प्रदान करते हैं।

हेयर एक्सटेंशन टेक्नीशियन के रूप में करियर

आज के समय में हेयर एक्सटेंशन टेक्नीशियन के रूप में काम शुरू करना काफी फायदेमंद है। काफी लोग इस काम को शुरू करके महीने के लाखों रुपए कमा रहें हैं। इस काम को आप अपने घर के नजदीक किसी भी मार्किट से शुरू कर सकते हैं लेकिन आपको इसके बारे में अच्छे से जानकारी होना जरुरी है।

अगर अच्छे से जानकारी नहीं है तो आप इस फिल्ड में सक्सेज नहीं हो पाएंगे। इसलिए अगर आपके अंदर काबिलियत है तो हेयर एक्सटेंशन टेक्नीशियन का कोर्स आपके लिए सबसे बढियां है। बहुत से ऐसे हेयर एक्सटेंशन टेक्नीशियन है जो फ्रीलांस के रूप में भी काम करते हैं।  

अगर देखा जाए तो पिछले कुछ समय से हेयर एक्सटेंशन टेक्नीशियन की मांग काफी बढ़ गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि लोग अपने आपको सुंदर दिखाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। यहां तक की अपने बालों को बेहतरीन दिखाने के लिए लोग लाखों रुपए तक खर्च कर देते हैं। अगर आपको लोगों के साथ में जुड़कर काम करना पसंद है तो हेयर एक्सटेंशन टेक्नीशियन कोर्स आपके लिए सबसे बढियां है।

सर्टिफिकेशन इन हेयर एक्सटेंशन कोर्स और कैरियर के विकल्प | Certification in Hair Extension Course and Career Options

इस कोर्स को करने के बाद में निवेश करके आपने खुद का सैलून खोल सकते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी आपको सबसे अच्छी तरह से हेयर एक्सटेंशन टेक्नीशियन बनने के बारे में सिखाता है बल्कि आपके इंटर्नशिप और प्लेसमेंट का भी ध्यान रखता है। अगर आप हेयर टेक्नीशियन बनना चाहते हैं तो आसानी से हमारी एकेडमी ज्वाइन कर सकते हैं।  हमारी हेयर एक्सटेंशन कक्षाओं में हेयर एक्सटेंशन, बालों की देखभाल और रखरखाव के लिए जानकारियां प्रदान करना शामिल है।आइए आज हम कुछ ऐसे टिप्स प्रदान करने जा रहे हैं जिनसे बालों को खूबसूरत दिखाया जा सकता है। 

बालों की बनवा लें चोटी : 

कुछ लोग ऐसे हैं जिनके बाल लंबे नहीं होते इसलिए उनको हेयर एक्सटेंशन करवाना पड़ता है। ऐसे में अगर छोटे बालों के साथ में आप हेयर एक्सटेंशन करवाते हैं तो कई बार आपके लिए चुनौती पूर्ण हो सकता है। इस तरह की दिक्क्त न हो इसके लिए सबसे पहले आपको एक छोटी चोटी बनानी होगी। जब चोटी बन जाए तो उसमें छोटी पिन लगाएं। इसके बाद में जहां आपने चोटी के लिए पिन किया था वहां पर एक्सटेंशन को आसानी से लगा सकते हैं। एक्सटेंशन करने के बाद में बालों को खुला छोड़ दें।  इससे यह पता चल सकता है कि परिणाम कितना कामगार है। 

Web: हेयर ड्रेसर के क्षेत्र में महिलाएं इस तरह से बनाएं करियर और महीने के कमाएं लाखों रुपए

बालों को पोनीटेल या चोटी में बांध लें

जब भी आप हेयर एक्सटेंशन करवाएंगे तो उसमे बाल उलझने का खतरा हमेशा बना रहता है। इसलिए क्लिप या टेप -इन -हेयर का प्रयोग जरूर करें। ऐसा सबसे ज्यादा जब सोने जाएंगे तभी होता है। इसलिए सोते समय इसके प्रयोग से बालों के उलझने से बचने में काफी मदद मिलेगी। आपके बाल भी साफ़ – सुथरे बने रहेंगे। 

हेयर एक्सटेंशन को रखें सुरक्षित 

हेयर एक्सटेंशन को सुरक्षित रखना भी बहुत जरुरी है। हमेशा उसको उपयोग करने से पहले और उपयोग करने के बाद में कंघे से ब्रश जरूर करें। यह ध्यान रहें कि ब्रश को धीरे – धीरे करना है।

नैचुरल मेकअप लुक- दिनचर्या में प्रयोग के लिए जरुरी टिप्स | Natural Makeup Look- Important Tips to Use in Daily routine

जब भी बालों को स्टोर करना हो तो क्लिप को भी किसी सुरक्षित जगह पर ही रखें। बालों को आप घर के किसी हिस्से में हैंगर पर लटका सकता हैं। इसके अलावा रेशम या फिर साटन के बैग में भी इसको रख सकते हैं। बालों में हेयर स्प्रे का प्रयोग कभी न करें। आप हेयर एक्सटेंशन को तभी ज्यादा दिनों तक सुरक्षित रख सकते हैं जब इसमें कुछ सावधानियां बरतेंगे। 

बाल एक्सटेंशन को अच्छे धोएं

बाल एक्सटेंशन को नियमित रूप से साफ़ करना बहुत जरुरी है। इसपर लगा हुआ तेल, गंदगी, बालों को शुष्क बना सकती है।  अगर आप इसको नियमित रूप से नहीं धुलेंगे तो यह आकर्षक लगने लगेगा। कई बार तो यह बाल गंध भी छोड़ने लगेगा। जब भी अपने बालों को धुलें उसमें कंडीशनर या फिर शैम्पू का प्रयोग जरूर करें। 

बालों को उल्टा करके पोनीटेल करके रखें 

अगर आप हेयर एक्सटेंशन की पोनीटेल बनाना चाह रहीं है तो सबसे पहले उसे मिश्रित करने की जरूरत है। इसके लिए सबसे बेस्ट तरीका यह है कि इसको उल्टा करके आसानी से लगाया जा सकता है। पोनीटेल बनाने से पहले बालों को आप ब्रश जरूर करें। इसके बाद में बाल को हेयर टाई से सुरक्षित रखें। 

स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन के क्षेत्र में कैसे बनाएं करियर, जानिए सम्पूर्ण जानकारी | How to Make a Career in the Field of Sports Nutrition?

निष्कर्ष

आज के इस ब्लॉग में हमने जाना कि अलग – अलग तरह के हेयर एक्सटेंशन को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है। आशा करता हूं कि यह ब्लॉग पसंद आया होगा।  इसलिए इस ब्लॉग को शेयर जरूर करें।  अगर आप भी एक हेयर एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर मेकअप और ब्यूटी से रिलेटेड कोर्सेज की जानकारी प्रदान की जाती है।  भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट यहां कोर्से को करते हैं। अगर आप मेकअप के इन कोर्स को मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से करते हैं तो बड़ी -बड़ी कंपनियों में जॉब करने के चांस भी बढ़ जाते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की नोएडा और दिल्ली के राजौरी गार्डन में मौजूद है।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry