हर महिला की स्किन की तरह ही उसके बाल भी अलग होते हैं। किसी के बाल काफी पतले होते हैं, तो किसी के बाल की ग्रोथ अच्छी नहीं होती। ऐसे में बालों में कुछ भी स्टाइल बनाने में उनको बड़ी परेशानी होती है। लेकिन अब टेक्नीक ने उनकी ये चिंता दूर कर दी है। अब महिलाएं घने, लंबे व सुंदर बाल पाने के लिए हेयर एक्सटेंशन का सहारा ले रही हैं। इसके जरिए हेयर स्टाइल बनाना भी संभव है। हालांकि, हेयर एक्सटेंशन के लिए एक्सपर्ट का होना जरूरी है। अगर आप बालों के साथ खेलना पसंद करते हैं, तो आप एक बेहतरीन हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट बन सकते हैं। चलिए बताते हैं आपको बालों से जुड़े इस मजेदार करियर के बारे में….
बाल झड़ना या गंजापन आज के समय में एक आम समस्या है। जाहिर है कि हेयर प्रोडक्ट में कई तरह के केमिकल होते हैं। ये बालों को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं, जिससे सिर के बाल कम हो जाते हैं। इससे महिलाओं को शादी या पार्टी के दौरान हेयर स्टाइल बनाने में परेशानी होती है। साथ ही सिर में बाल कम होने से चेहरे की खूबसूरती भी घट जाती है। इससे बचने के लिए आजकल महिलाएं हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर रही हैं।
आजकल यह फैशन में है और महिलाओं के बीच काफी पॉपुरल हो रहा है। हेयर एक्सटेंशन की खासियत यह है कि इससे नेचुरल बालों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। इसलिए बालों का बढ़ता फैशन और जरूरत आपके हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट बनने का एक शानदार रास्ता है। आप इसे एक पेशे के तौर पर अपना सकते हैं। आप यह कोर्स नोएडा स्थित मेरी बिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कर सकते हैं।
परमानेंट मेकअप कोर्स: कोर्स एंड जॉब | Permanent Makeup Course: Course and Job
मेरी बिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे अच्छी ब्यूटी अकादमियों में से एक है जो भारत में हेयर एक्सटेंशन कोर्स ऑफर करती है। आप यहां से हेयर एक्सटेंशन में शॉर्टटर्म कोर्स, सर्टिफिकेशन कोर्स या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। मेरी बिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी आपके लिए एक सही विकल्प है, क्योंकि यह थ्योरी के साथ-साथ हेयर एक्सटेंशन ट्रेनिंग भी देती है। एकेडमी में आपको पेशेवर हेयर एक्सपर्ट से सीखने का मौका मिलेगा। हेयर एक्सटेंशन कोर्स से आप एक ग्लैमरस करियर में कदम रख सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
क्या है हेयर एक्सटेंशन ?
हेयर एक्सटेंशन (Hair extensions) बालों को आर्टिफिशियल तरीके से लंबा करने की एक प्रक्रिया है। पिछले कुछ सालों से यह काफी प्रचलन में है और दिन प्रतिदिन इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। नौजवान से लेकर उम्रदराज महिलाएं अपने बालों को लम्बा करवाने के लिए ये ट्रीटमेंट करा रही हैं। जो महिलाएं लंबे बाल पाना चाहती हैं, वे अपने कुदरती बालों के साथ दूसरे बाल लगवाकर अपनी इच्छा पूरी कर लेती हैं। कुदरती बालों के साथ नकली बालों को जोड़ने की इस कला को हेयर एक्सटेंशन कहा जाता है।
हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट का काम ?
जिन लोगों के बाल हल्के और बेजान होते हैं और वे अपने घने बाल चाहते हैं, तो हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट टेक्नीक के जरिए उनके बालों के वॉल्युम को बढ़ाने का काम करते हैं। साथ ही वे हेयर एक्सटेंशन के जरिए क्लाइंट के बालों को अलग-अलग तरह के रंगों से जोड़कर ग्लैमरस लुक देने का काम भी करते हैं।
कभी-कभी ऐसा भी होता है कि महिलाएं ट्रेंडी हेयरकट करवा लेती हैं और उसमें उनके बाल बहुत अधिक छोटे हो जाते हैं या फिर कभी अगर उनका हेयर कट सही तरह से नहीं हो पाता है, तो उनको बेहद परेशानी होती है। इस स्थिति में हेयर एक्सटेंशन उनके लिए मददगार साबित होता है, क्योंकि बाल बढ़ने में तो समय लगता है और तब तक अजीब लुक के साथ सबके सामने आना काफी शर्मिंदगी भरा लगता है। ऐसे में एक हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट ही उनके बालों के साथ हुई गड़बड़ को ठीक करने का काम करता है।
इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की पूरी जानकारी | International Cosmetology Course Full Details
वहीं, ऐसी बहुत-सी लड़कियां हैं, जो अपने बालों में तरह-तरह की हेयरस्टाइलिंग करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें ऐसा करना नहीं आता। ऐसे में हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट उनकी मदद करते हैं।
मौकों की कमी नहीं
खूबसूरत बाल सभी को पसंद होते हैं और जब बात हेयर स्टाइलिंग की हो, तो उसे खास बनाने के लिए कई तरह के हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इन्हीं में से एक है हेयर एक्सटेंशन। इस समय बाज़ार में कई तरह के हेयर एक्सटेंशन उपलब्ध हैं फिर भी क्लिप इन, ब्रेडेड और फ्यूजन एक्सटेंशन सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। ये सब काफी लम्बे समय तक खराब नहीं होते, इसलिए अधिकतर लड़कियां इन्हीं तकनीक को अपनाती हैं। इसे करवाने से पहले किसी प्रोफेशनल हेयर एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती है। इसलिए इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपके पास मौकों की कमी नहीं है। आप कॉर्पोरेट वर्ल्ड से लेकर फैशन तक की दुनिया में अपने हुनर का जादू चला सकती हैं।
कोर्स में ये सिखाएंगे
कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को सबसे पहले बालों के प्रकार और उनकी संरचना के बारे में बताया जाता है। साथ ही एक्सटेंशन के लिए सही प्रकार के बाल का चुनाव करने का तरीका, सबसे लोकप्रिय हेयर एक्सटेंशन टेक्नीक, बाल एक्सटेंशन में सावधानी बरतना, प्रोडक्ट्स और टूल्स के बारे में जानकारी दी जाती है।
इसके अलावा एक्सटेंशन के लिए कलर मैचिंग करना, कैप्सूल लेआउट सेक्शनिंग, कैप्सूल फॉर्मेशन एंड प्लेसमेंट, कलर करना, लेयर और कटिंग की टेक्नीक, हेयर एक्सटेंशन के कूल और वैकल्पिक तरीके बताए जाते हैं। कोर्स में बाल एक्सटेंशन के बारे में परामर्श देना, बालों का रखरखाव करना, बालों को धोना, सुखाना और कंडिश्निंग की टेक्नीक, एक्सटेंशन हटाने का तरीका और मार्केटिंग टिप्स भी सिखाए जाते हैं।
हेयर एक्सटेंशन के प्रकार भी बताएंगे
कोर्स में हेयर एक्सटेंशन के प्रकार भी बताए जाएंगे। जैसे कि सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन और ह्यूमन हेयर एक्सटेंशन। सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन में बाल क्लिप ऑन फॉर्म में अलग-अलग रंगों में मिलते हैं। क्लाइंट अपनी पसंद के हिसाब से बालों के रंगों का चुनाव कर सकते हैं। ये एक्सटेंशन अस्थायी होता है। जब चाहे इसे बालों से अलग किया जा सकता है और दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकता है। वहीं, ह्यूमन हेयर एक्सटेंशन में क्लाइंट के खुद के बालों से दूसरे बालों को अटैच किया जाता है। इसे करवाने के लिए हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती है। इस एक्सटेंशन को अटैच कर क्लाइंट का हेयर स्टाइल भी बनाया जा सकता है।
प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने – How to Become a Professional Makeup Artist?
कम पढ़े-लिखे भी कर सकते हैं कोर्स
हेयर एक्सटेंशन ट्रेनिंग कोई भी ले सकता है। इसके लिए कोई डिग्री की जरूरत नहीं है। आप कम पढ़े-लिखे होने पर भी यह कोर्स कर सकते हैं। ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ने वाले लोगों के लिए यह काफी अच्छा कोर्स है। इसे करके आप अपने पोर्टफोलियो में एक नई स्किल जोड़ सकते हैं। यह आगे जॉब दिलाने में आपके काम आएगी।
2024 की आकर्षक और लेटेस्ट मेहंदी डिजाईन वधु के लिए – Latest Bridal Mehndi Designs
कोर्स की अवधि
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप केवल एक सप्ताह में हेयर एक्सटेंशन टेक्नीक सीख सकते हैं और अपना काम शुरू कर सकते हैं।
कोर्स की फीस
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप बेहद कम फीस में यह कोर्स कर सकते हैं। यहां की अच्छी बात यह है कि आपको अनुभवी और पेशेवर लोगों से सीखने का मौका मिलेगा। एकेडमी प्रैक्टिकल पर काफी फोकस करती है, जिससे स्टूडेंट्स अपने काम में दक्षता हासिल कर सकें। एकेडमी का काम केवल फीस लेने और आपको ट्रेनिंग देने तक ही सीमित नहीं है। आपको प्लेसमेंट दिलवाने में भी यह काफी मदद करती है। इसके अलावा अगर आप अपना काम शुरू करना चाहते हैं तो इसमें भी एकेडमी आपको सहयोग देती है।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY