लम्बे और घने बाल की चाह हर किसी को होती है। महिला हो अथवा पुरुष दोनों को ही सुंदर बालों की लालसा होती है। किसी-किसी के बाल प्राकृतिक रुप से अच्छे होते हैं, वहीं कुछ लोगों के बाल उतने अच्छे नहीं होते हैं। किसी बिमारी या फिर अनुवांशिक कारणों से कई लोगों के बाल झड़ जाते हैं और कम हो जाते हैं। ऐसे में इनको हेयर एक्सटेंशन जैसे ट्रीटमेंट लेनी पड़ती हैं। वहीं कुछ लोगों को शौकिया तौर पर फैशन के लिये लम्बें और घने बाल चाहिए होते हैं इसके लिये भी लोग हेयर एक्सटेंशन्स को यूज करते हैं।
शूटिंग और फोटोशूट्स में भी एक्टर्स और मॉडल्स के द्वारा हेयर एक्सटेंशन्स का प्रयोग किया जाता है। हेयर एक्सटेंशन एक ऐसा ट्रीटमेंट है जिससे कि आप अपना मनचाहा हेयर स्टाइल, हेयर टेक्सचर और हेयर लेन्थ पा सकते हैं। हेयर एक्सटेंशन के लिये आर्टिफिशियल या सिन्थेटिक हेयर और रियल ह्यूमन हेयर दोनों का ही प्रयोग क्लाइंट के बजट और डिमांड के हिसाब से किया जाता है।
मार्केट में कई प्रकार के हेयर एक्सटेंशन मौजूद हैं जैसे कि पैच, क्लिप में और विग के रुप मे भी कई तरिके के होते हैं जो कि कुछ महिनों से लेकर कुछ सालों तक चल सकते हैं। ये क्लाइंट के जरुरत के हिसाब से बनाये भी जाते हैं जो कि उनके फेस शेप और साथ ही साथ उनके नैचुरल हेयर टेक्सचर और कलर से मिलता जुलता होता है। हेयर टेक्निशियन हमेशा इस बात का ख्याल रखते हैं वो जो भी हेयर एक्सटेंशन यूज करें वो क्लाइंट के नैचुरल हेयर से पूरी तरह से मिलता जुलता हो। हेयर एक्सटेंशन ऐसा हो जो कि क्लाइंट के लुक को बेहतर बनाने के साथ ही साथ उसके बालों को नैचुरल दिखाए।
हेयर एक्सटेंशन कोर्स फीस
हेयर एक्सटेंशन कोर्स करके आप ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना एक बेहतरिन करियर बना सकते हैं। हेयर एक्सटेंशन का फिल्ड पिछले कुछ सालों में बहुत ही ज्यादा ग्रो किया है और आने वाले सालों में ये और भी बढ़ेगा। हेयर एक्सटेंशन कोर्स की अवधि 1 दिन से लेकर 1 सप्ताह तक की हो सकती है। कोर्स की अवधि अलग-अलग एकेडमी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। इतना ही नहीं इस कोर्स को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों से सीख सकते हैं और दोनों मीडियम में कोर्स का समय लगभग समान होता है। हेयर एक्सटेंशन कोर्स फीस की बात करें तो अलग-अलग एकेडमी में अलग-अलग हो सकती है। इसके साथ ही कई फैक्टर्स भी मिलकर फीस को बढ़ा सकते हैं लेकिन कम से कम 10 हजार से लेकर 50 हजार तक है और कहीं-कहीं तो इससे ज्यादा भी हो सकती है।
हेयर एक्सटेंशन कोर्स में क्या सीखाते हैं?
हेयर एक्सटेंशन कोर्स में छात्रों को प्रोडक्ट नॉलेज, यूजेज ऑफ हेयर एक्सटेंशन टूल्स, हेयर एक्सटेंशन से पहले बालों की पहचान, अलग-अलग प्रकार हेयर एक्सटेंशन के बारे में पूरी जानकारी जिसमें क्लिप-इन हेयर एक्सटेंशन, टेप-इन हेयर एक्सटेंशन, फ्यूजन हेयर एक्सटेंशन, वीव्स हेयर एक्सटेंशन, प्री-बॉन्डेड हेयर एक्सटेंशन तथा माइक्रो-लिंक हेयर एक्सटेंशन इन सबके के बारे में साथ ही उनको सही तरिके से लगाने का तरिका सीखाया जाता है। हेयर एक्सटेंशन के बाद ऑफ्टर केयर, शैम्पू, कंडिशनिग और कलरिंग ये सारी टेक्निक सीखायी जाती हैं।
Web: इन पार्ट टाइम जॉब करके महिलाएं कमाएं लाखों रुपए
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें
कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472
आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:
साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता
एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,
नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301
दिल्ली ब्रांच का पता-
A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410,
नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027.