आज हेयर एक्सटेंशन काफी लोकप्रिय हो गया है। बहुत सी महिलाएं इसको करवाकर अपने बालों की खूबसूरती को बढ़ा रहीं है। ऐसे में हेयर एक्सटेंशन करवाने से पहले इसका ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरुरी है।
कई बार महिलाएं हेयर एक्सटेंशन तो करवा लेती हैं लेकिन इसको सही तरीके से इस्तेमाल न करने की वजह से यह बहुत जल्द ख़राब हो जाता है। हेयर एक्सटेंशन को जितना सुरक्षित रखेंगे उतने ही ज्यादा समय तक यह चलेगा। आइए आज आपको कुछ ऐसे बेहतरीन टिप्स की जानकारी देते हैं जिससे अपने हेयर एक्सटेंशन को सुरक्षति रखा जा सकता है।
हेयर एक्सटेंशन क्या होता है ?
हेयर एक्सटेंशन (Hair extensions) के अंतर्गत बालों को आर्टिफिशियल तरीके से लंबा और खूबसूरत बनाने का काम किया जाता है। हेयर एक्सटेंशन पिछले कुछ सालों से बहुत ज्यादा प्रचलन में आ गया है। इसके साथ ही लगातार इसकी लोकप्रियता भी बढ़ती जा रहे है। महिलाएं यह ट्रीटमेंट करवाकर बालों को लंबा और घना दिखाती हैं। बहुत सी महिलाएं हैं जिनके बाल लंबे नहीं होते हैं ऐसे में महिलाएं हेयर एक्सटेंशन का प्रयोग करके बालों को लंबा बना सकती है। कुदरती बालों के साथ नकली बालों को जोड़ने की इस कला को हेयर एक्सटेंशन कहा जाता है।
हेयर एक्सटेंशन को सुरक्षति रखने का तरीका :-
बालों को उलझने से बचाएं :
बालों को हमेशा उलझने से बचाना चाहिए। ऐसे में शैम्पू करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके बाल उलझने न पाएं। बालों को गंदा होने से बचाने के लिए समय – समय पर शैम्पू करना जरुरी है। बालों में हमेशा अच्छे ब्रांड का ही शैपूं प्रयोग करें, इसके साथ ही बालों में लगाने के बाद में अच्छे से मसाज करें। यह भी ध्यान रखें कि बालों को ज्यादा रगड़ने से बचाएं।
सही कंडीशनर का उपयोग करें :
हेयर एक्सटेंशन के लिए हमेशा सहीं तरह के कंडीशनर का प्रयोग करना चाहिए। अगर आप अच्छा कंडीशनर प्रयोग करते हैं तो बाल हमेशा नरम और चमकदार बने रहते हैं।
बालों को सही तरीके से सुखाएं :
महिलाएं कई बार एक्सटेंशन को धुलने के बाद अच्छे से नहीं सूखती हैं इसकी वजह से उनके हेयर ख़राब हो जाते हैं। बालों को हमेशा सुखी हुई तौलिए से धुलना चाहिए इसके साथ ही बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का प्रयोग करना चाहिए।
अच्छे से बांधे :
कई बार महिलाएं सोते हुए भी एक्सटेंशन को लगाए रखती हैं। ऐसे में उन्हें बालों को अच्छे से बांध के सोना चाहिए। ऐसे में उलझने का भी खतरा कम होता है और बाल भी नहीं ख़राब होते हैं।
अगर आप इन ट्रिक्स को अपनाते हैं तो हेयर एक्सटेंशन को खूबसूरत और स्वस्थ्य रख सकते हैं। अगर नियमित रूप से देखभाल करते हैं एक्सटेंशन काफी लंबे समय तक चलेगा।
हेयर एक्सटेंशन की देखभाल के लिए क्या करें
- अच्छे से बालों का ब्रश करें। सुबह और शाम में बालो को जरुर ब्रश।
- सल्फेट मुक्त शैंपू और कंडीशनर का उपयोग करें।
- एक्सटेंशन को हाइड्रेटेड रखने के लिए मध्य शाफ्ट से लेकर सिरे तक तेल लगाएं।
- घर्षण और उलझन को कम करने के लिए रेशमी तकिये पर सोएं।
हेयर एक्सटेंशन की देखभाल में क्या न करें
- गीले बालों के साथ बिस्तर पर न जाएं।
- बार-बार हीट स्टाइलिंग से बचें।
- बालों को कई दिनों तक जूड़े या चोटी में बांधकर न रखें।
- एवोबेनजोन या ऑक्टोक्रिलीन युक्त सनस्क्रीन का प्रयोग न करें।
कैसे बनाएं हेयर एक्सटेंशन के क्षेत्र में करियर :-
अगर आप हेयर एक्सटेंशन कोर्स करके करियर बनाना चाहते हैं तो 10 वीं या 12 वीं पास करके बना सकते हैं। भारत में सबसे बेस्ट हेयर एक्सटेंशन की एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। इस एकेडमी में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। यहां से अगर आप कोर्स करते हैं तो सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हाई प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ही हेयर एक्सटेंशन का कोर्स भी करवाया जाता है। इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में 10 -15 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाती है। मेरीबिंदिया इंटरेनशनल एकेडमी को लगातार 4 बार से बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल रहा है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाने के बाद अपने स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के हेयर एक्सटेंशन के कोर्स में क्या प्रदान किया जाता है ?
अगर आप हेयर एक्सटेंशन के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में दाखिला लेते हैं तो आपको एक पेशेवर हेयर एक्सटेंशन टेक्नीशियन बनने में सभी तरह से मदद की जाएगी। यहां पर आपको सिखाया जाएगा कि कैसे बालों को लगा सकते हैं साथ ही इसकी सुरक्षा कैसे की जा सकती है।
आज के समय में हेयर एक्सटेंशन के क्षेत्र में करियर बनाना काफी लाभकारी हो सकता है। इसके साथ ही हेयरड्रेसिंग और स्टाइलिंग के क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां पर कोर्स करने के बाद में स्टूडेंट को इंटर्नशिप भी प्रदान किया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को सबसे पहले बालों के प्रकार और उनकी संरचना के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही स्टूडेंट को बाल का चुनाव करने का तरीका, सबसे लोकप्रिय हेयर एक्सटेंशन टेक्नीक, बाल एक्सटेंशन में सावधानी बरतना, प्रोडक्ट्स और टूल्स के बारे में जानकारी दी जाती है।
कलर मैचिंग करना, कैप्सूल लेआउट सेक्शनिंग, कैप्सूल फॉर्मेशन एंड प्लेसमेंट, कलर करना, लेयर और कटिंग की टेक्नीक, हेयर एक्सटेंशन के कूल और वैकल्पिक कोर्स में बाल एक्सटेंशन के बारे में परामर्श देना, बालों का रखरखाव करना, बालों को धोना, सुखाना और कंडिश्निंग की टेक्नीक, एक्सटेंशन हटाने का तरीका और मार्केटिंग टिप्स भी सिखाए जाते हैं।
निष्कर्ष :
आज के इस ब्लॉग में हमने जाना कि कैसे हेयर एक्सटेंशन को सुरक्षित कर सकते हैं। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इसलिए इस ब्लॉग को शेयर जरूर करें।
अगर आपने हेयर ड्रेसर के रूप में करियर बनाने का सोचा है तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ज्वाइन कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ऑफलाइन ब्यूटी से जुडी कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। भारत के साथ – साथ यहां कोर्स करने के लिए स्टूडेंट विदेशों से आते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY