Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

जानिए कैसे मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपके करियर में मदद कर सकता है ? | Know how Meribindiya International Academy can help you in your career to become a makeup artist?

जानिए कैसे मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपके करियर में मदद कर सकता है ? | Know how Meribindiya International Academy can help you in your career to become a makeup artist?

सुंदर दिखना हर इंसान को पंसद है। आज के समय में आपकी सुंदरता ही कई जगह पर आपके व्यक्तित्व को निखारता है। कुछ साल पहले तक लोग अलग – अलग तरह के रंग – बिरंगे कपड़े पहनकर सुंदर दिखने का काम करते थे। लेकिन अब जमाना बिल्कुल बदल गया है अब कपडे के साथ – साथ मेकअप करना भी पंसद करते हैं। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट की मांग भी बढ़ती जा रही है। इसमें करियर बनाकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।

आज के समय में आप देखेंगे कि कोई बड़ा फंक्शन हो या फिर छोटा सबसे पहले लोग खूबसूरत दिखने के लिए अपना मेकअप करवाते हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अगर किसी की होती है तो वह है मेकअप आर्टिस्ट का। ऐसे में अगर आपके अंदर एक मेकअप आर्टिस्ट बनने की कला है और इस हुनर को दिखाना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी आपकी इसमें मदद कर सकती है। 

सर्टिफिकेट इन हाइड्रा फेशियल- कोर्स और कैरियर की जानकारी

एक मेकअप आर्टिस्ट को कई तरह की बातों का ध्यान रखना चाहिए। उन्हें हमेशा प्रोडक्ट और उससे जुडी चीजों का भी ध्यान रखना पड़ेगा।  एक सफल मेकअप आर्टिस्ट वही है जो इसका ध्यान रखें। बाजारों में हमेशा नए – नए प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन की चीजें बिकती रहती है, ऐसे में अगर इसकी जानकारी एक मेकअप आर्टिस्ट को होगा तो वह अच्छे से मेकअप करेगा। वहीं मेकअप उत्पादों के साथ – साथ त्वचा से जुड़ी हुई जानकारी भी होना जरुरी है। जिससे आप जब भी किसी व्यक्ति का मेकअप करें तो उसे किसी भी प्रकार की समस्या  सामना न करना पड़े।

आखिर क्यों है एक मेकअप आर्टिस्ट को एकेडमी की जरूरत?

हम सभी जानते हैं कि जो चीजें हमें सिखने के लिए ऑफिस से मिल सकती है, वो घर से नहीं मिल सकती है। ऐसे में उस फिल्ड की अच्छे से जानकारी मिल सके इसके लिए एक स्कूल या फिर एकेडमी बहुत जरुरी है। वहीं एकेडमी आपको अन्य ऐसे चीजों और लोगों से मिलने का मौका देती है जिसके बारे में आप नहीं जानते हैं।

इसके साथ ही घर पर वह सभी सामग्री भी नहीं होती है जिसकी हमें जरूरत है।  अगर आप एक मेकअप आर्टिस्ट बनाना चाह रहें हैं तो उसके लिए कोई अच्छा एकेडमी या फिर स्कूल ज्वाइन करना ही पड़ेगा। आप एकेडमी में आकर उन लोगों से भी जुड़ सकते हैं, जो इस फिल्ड में पहले भी महारथ हांसिल कर चुकें हैं। अगर आप एक अच्छी एकेडमी की तलाश में हैं तो मेरी   

क्यों चुनें मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी : –

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे आसान तरीके से मेकअप से जुड़े कोर्स को करवती है। इसके लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को पिछले कई सालों से पुरस्कृत भी किया गया है। यह पुरस्कार दर्शाता है कि मेकअप के कोर्स में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे अच्छा काम कर रही है। यहां का कोर्स भी इस तरह से बनाया गया है जिससे स्टूडेंट को अच्छे से जानकारी हो सके। यहां पर न सिर्फ मेकअप से जुड़ी चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है बल्कि स्टूडेंट के कौशल को बढ़ाने के लिए सिखाया भी जाता है।

इसके साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के द्वारा उन्हें इंटर्नशिप भी प्रदान किया जाता है। इसके जरिए हमारे छात्र उन लोगों से प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं जो काफी समय से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं। यहाँ से कोर्स करने वाले स्टूडेंट को काम मिलने मे कोई दिक्कत नहीं होती है और इस बात का ख्याल खुद मेरीबिदिंया एकेडमी द्वारा रखा जाता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि मेरीबिंदंया इंटरनेशनल एकेडमी के में कराये जाने वाले सभी कोर्सेस आईएसओ सर्टीफाइड होने के साथ ही एनएसडीसी द्वारा अप्रूव्ड हैं।  

 इन कोर्स को करवाती है मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी :     

सर्टिफिकेशन मेकअप कोर्स : 

 अगर आप मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कर रह हैं और आपकी शुरुआत है तो सर्टिफिकेशन मेकअप कोर्स सबसे बढियां है। इस कोर्स में आपको मेकअप से जुड़े शुरआती चीजों की जानकारी प्रदान की जाएगी। इसमें जैसे ही प्रवेश लेंगे कंसीलर और फाउंडेशन लगाने के बारे में आपको बताया जाएगा।

इसके साथ – साथ मेकअप से जुड़े अन्य चीजों की भी जानकारी इसके अनतर्गत प्रदान की जाती है। मेकअप के क्षेत्र में हमेशा बदलाव होता रहता है इसलिए उससे जुड़ी तकनीकी के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाती है। इस कोर्स में ही मॉडलों के साथ में काम करने का अवसर भी निलेगा। 

एडवांस्ड सर्टिफिकेशन मेकअप कोर्स

यह एडवांस मेकअप कोर्स आपको शुरुआती कदम उठाने और हाई-एंड प्रोजेक्ट्स पर मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आवश्यक विशेषज्ञता और आत्म-आश्वासन देगा। बुनियादी मेकअप क्षमताओं के साथ-साथ, आप हमारी मेकअप कक्षाओं में क्लासिक, पारंपरिक और आधुनिक दुल्हन मेकअप, एचडी मेकअप और संपादकीय फोटोग्राफी के लुक जैसी उन्नत तकनीकें सीखेंगे। आप मेकअप के व्यवसाय और मेकअप आर्टिस्ट के रूप में खुद को मार्केटिंग करने की कला के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे।

पूरे पाठ्यक्रम के दौरान, आपको अनुभवी मेकअप कलाकारों का अभ्यास करने और उनसे प्रतिक्रिया प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। आप एयरब्रशिंग, रंग सिद्धांत और पेंटिंग तकनीकों की मूल बातें भी सीखेंगे। पाठ्यक्रम के अंत तक, आप एक पेशेवर पोर्टफोलियो बनाने में सक्षम होंगे और एक सफल मेकअप कलाकार बनने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्राप्त करेंगे। आपको मेकअप आर्टिस्ट प्रमाणन भी प्राप्त होगा।

एडवांस्ड सर्टिफिकेशन मेकअप कोर्स

एडवांस सर्टिफिकेशन मेकअप कोर्स में आपको मेकअप से जुड़े हाई – प्रोजेक्स्ट के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके शुरुआत में बुनियादी चीजों की जानकारी प्रदान की जाएगी। इसमें क्लासिक, परंपरिक, और आधुनिक तरीके से दुल्हन के मेकअप जानकारी प्रदान की जाती है।

 वहीं एचडी मेकअप, और खास फोटोग्राफी लुक्स के बारे में भी सिखाया जाता है। एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आप मार्किट में कैसे काम कर सकते हैं इसकी भी जानकारी प्रदान की जाती है। इस पूरे कोर्स में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के अनुभवी शिक्षकों के द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। 

ब्राइडल मेकअप कोर्स

अगर आप मेकअप आर्टिस्ट बनने की सोच रहें हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के द्वारा करवाए जाने वाला ब्राइडल मेकअप कोर्स सबसे अच्छा है। इसमें आपको मेकअप के क्षेत्र में नौकरी करने के दरवाजे खुल जाते हैं। इसमें यह सिखाया जाता है कि विभिन्न प्रकार की त्वचा और टोन के लिए सही तरीके से मेकअप कैसे लगाया जाए, जिससे वे ग्राहकों की एक विस्तृत श्रृंखला को सेवाएं प्रदान करने के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें। इसके साथ ही दुल्हन को अपने शादी के दिन कैसे एक बेहतर लुक दिया जा सकता है इसकी भी जानकारी प्रदान की जाती है। 

Web: न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स कोर्स की ड्यूरेशन क्या है? । What is the Duration of Nutrition and Dietetics Course?

अपने सपनों को पूरा करने के लिए लें मेरीबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी में दाखिला 

मेरिबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी लगातार कई वर्षों से मेकअप से जुड़े कोर्सेज को करवा रही है। यहां पर पढ़ाई किए हुए स्टूडेंट भारत के साथ -साथ विदेशों में भी नौकरी करते हैं। यह एकेडमी आपके सपनों को पूरा करने में सही तरह से मदद करती है। यहां के स्टूडेंट का अच्छी तरह से विकास हो सके इसके लिए अलग – अलग तरह के क्लासेज और कार्यशालाएं चलाई जाती है।

यहां के अनुभवी शिक्षक आपको एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनाने के लिए सभी तरह के प्रयास करते हैं। इसके साथ – साथ हमारे यहां समय – समय पर पर विशेष तरह के सेमिनार भी आयोजित किए जाते हैं।  सेमिनार के जरिए आप अपने काम को अच्छे से दिखा सकते हैं।अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में दाखिला लेते हैं तो अपने सपनों को आसानी से उड़ान दे सकते हैं।  

निष्कर्ष

आज के इस ब्लॉग में हमने जाना कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपके सपनों को कैसे पूरा कर सकता है। आशा करता हूं कि आपको हमारा यह ब्लॉग खूब पसंद आया होगा।  हमारे इस ब्लॉग को शेयर करना नभूलें।  मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को  मेकअप से जुड़े बेहतरीन कोर्सेज प्रदान करने के लिए पुरस्कृत भी किया गया है।  इस एकेडमी में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से तरीके से दाखिला लिया जा सकता है। इसकी एकेडमी हाईटेक सिटी नोएडा के साथ ही दिल्ली में भी स्थित है।  दिल्ली के राजौरी गार्डन में बेहतरीन सुविधा के साथ में मेकअप से जुड़े कोर्सेज को करवाया जाता है। आज भारत के साथ – साथ विदेशों से भी स्टूडेंट आकर यहां कोर्सेज को करते हैं।  

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत ही ज्यादा वरीयता प्रदान करते हैं।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry