मेकअप कोर्स करना और मेकअप आर्टिस्ट बनना कई लोगों के लिये एक सपना होता है। अपने सपने को पूरा करने के साथ ही साथ लोग एक बेहतर जिंदगी जीने और अच्छी कमाई करने के लिये भी मेकअप आर्टिस्ट बनते हैं। कमाई के लिहाज से देखें तो मेकअप आर्टिस्ट एक बहुत ही शानदार प्रोफेशन है। इस प्रोफेशन में कमाई की कोई तय सीमा नहीं होती है। यहाँ कुछ लोग हजारों रुपये तो वहीं कुछ लोग लाखों-करोड़ों रुपये तक कमाते हैं। यहाँ काम करने के भी की तरिके होते हैं। कोई फुल टाइम नौकरी करता है तो वहीं कुछ लोग फ्रिलांस काम करते हैं। इसके अलावा खुद का मेकअप स्टूडियो, सैलून और यहाँ तक कि मेकअप एकेडमी खोलकर भी कमाई की जा सकती है। किसी भी मेकअप कोर्स को करने के बाद कमाई कितनी होगी ये कई बातों पर निर्भर करता है। अगर आप भी मेकअप कोर्स करना चाहते हैं अथवा कर रहे हैं, तो इस लेख को जरुर पढ़ें। इस लेख में हम आपको मेकअप कोर्स करने के बाद कितना कमा सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि मेकअप कोर्स के बाद हम कितना कमा सकते हैं, ये कई बातों पर निर्भर करता है। इसमें सबसे पहले आता है कि आपने कौन सा मेकअप कोर्स किया है।
बेस्ट मेकअप कोर्स का चयन
वैसे तो मेकअप का कोई भी कोर्स करने के बाद आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। लेकिन कुछ खास मेकअप कोर्सेज जिनमें ब्राइडल मेकअप कोर्स, एचडी मेकअप कोर्स, एयर ब्रश मेकअप कोर्स, मीडिया और सेलेब्रिटी मेकअप कोर्स, ये कुछ ऐसे प्रोफेशनल मेकअप कोर्सेज हैं जिनको करने के बाद आपको बड़े-बड़े मेकअप स्टूडियो और सैलून में बहुत अच्छे पैकेज पर जो कि लाखों में होते हैं नौकरी मिल जाती है। वहीं परमानेंट मेकअप कोर्स करने के बाद शुरुआती कमाई भी काफी बेहतर होती है जो कि काम के अनुभव के साथ-साथ बढ़ती ही जाती है। प्रोफेशनल मेकअप कोर्सेज को करने के बाद जहाँ आप नौकरी करके महिने के लाखों रुपये तक कमा सकते हैं, वहीं खुद का मेकअप स्टूडियो और मेकअप एकेडमी खोलकर आप अपनी कमाई करोड़ों तक भी पहुँचा सकते हैं। इसके लिये मेकअप कोर्स के साथ ही साथ कुछ सालों का वर्क एक्सपीरियेंस, अपने काम के प्रति लगन, रचनात्मकता और मेहनती होने की भी जरुरत होती है। इसके बाद आप अपने एक काम के लिये भी लाखों रुपये तक चार्ज कर सकते हैं। आज के समय में ऐसे कई ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट और सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं जो कि केवल एक क्लाइंट से लाख-दो लाख तक चार्ज करते हैं और कई बार तो इससे भी ज्यादा करते हैं।
अच्छा मेकअप अकादमी चुनें
वहीं इसकी दूसरी वजह है कि आपने मेकअप कोर्स कहाँ से किया है। कैसे मेकअप अकादमी से आपने अपना मेकअप कोर्स पूरा किया है। मेकअप कोर्स करने की बात आती है तो आजकल बड़े-बड़े मेकअप स्कूल और मेकअप स्टूडियोज हैं जो कि मेकअप कोर्स करवाते हैं। इसके साथ ही कुछ सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाएं, पॉलिटेक्निक कॉलेजेज और वोकेशनल इंस्टिट्यूट भी हैं जो कि अपने यहाँ मेकअप के कई अलग-अलग कोर्स करवाते हैं। हर जगह सीखाने का तरिका अलग-अलग होता है। कहीं आपको मॉडर्न टेक्निक सीखाया जाता है तो कहीं आज भी केवल पुराने तरिकों से ही काम चलाया जाता। इसके साथ ही आप जहाँ से भी मेकअप कोर्स कर रहे हैं वहाँ का प्लेसमेंट सिस्टम कैसा है। वहाँ पर प्लेसमेंट होता भी है या नहीं। ये सारी बातें तय करती हैं कि आप मेकअप कोर्स के बाद कितना कमा सकते हैं। कुछ ऐसे मेकअप एकेडमी भी हैं जो कि कोर्स के ही साथ-साथ आपको इंटर्नशिप भी करवाते हैं और अच्छी जगहों पर प्लेसमेंट भी। इससे नये मेकअप आर्टिस्ट को जल्द ही एक्सपोजर मिलने के वजह से वो स्किल्ड तो होते ही हैं साथ में उनको काम का अनुभव होता है और अच्छी कमाई का मौका भी मिलता है। वहीं अगर आप किसी छोटे-मोटे जगह से मेकअप कोर्स करते हैं, जहाँ आपको इंटर्नशिप का मौका नहीं मिलता और उनका कोई प्लेसमेंट सिस्टम भी नहीं होता है। ऐसे जगहों से कोर्स करने के बाद आपको नौकरी मिलने में हो सकता है थोड़ा समय लगे और आपकी शुरुआती सैलरी भी बहुत ही कम हो।
क्रियेटिव होना जरुरी है
मेकअप कोर्स के बाद आप कितना कमा सकते हैं, ये बहुत हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप अपने काम में कितने स्किल्ड और क्रियेटिव हैं। ये तो हम सब जानते हैं कि एक मेकअप आर्टिस्ट को क्रियेटिव होना बहुत ही जरुरी होता है, जिससे कि वो हर बार नये मेकअप लुक क्रियेट कर सके और अपने क्लाइंट्स के डिमांड्स को पूरा कर उन्हें खुश कर सके। इससे आपको काम के मौके मिलते रहते हैं और आपकी कमाई भी बढ़ती रहती है।
एक्सपीरियेंस मैटर्स
इसके अलवा आपको काम का कितना अनुभव है यानि बतौर मेकअप आर्टिस्ट आपके पास कितने साल का वर्क एक्सपीरियेंस है। मेकअप कोर्स के बाद शुरुआत में कमाई थोड़ी कम होगी लेकिन समय के साथ-साथ जितना ज्यादा आपको वर्क एक्सपीरियेंस होगा आपकी सैलरी भी उतनी ही ज्यादा होगी।
अगर मेकअप आर्टिस्ट के एवरेज सैलरी की बात करें तो शुरुआत में ये महीने के कुछ 25 हजार रुपये से लेकर 35 हजार रुपये तक हो सकता है, जो कि कुछ सालों के अनुभव के बाद बढ़कर 80 हजार रुपये से लेकर 1 लाख या उससे भी ज्यादा हो सकता है। वहीं कई ऐसे मेकअप आर्टिस्ट भी हैं जो कि केवल नौकरी कर के हर माह 3 लाख रुपये तक कमाते हैं। अगर आप मेकअप कोर्स करने के बाद खुद का सैलून अथवा मेकअप स्टूडियो खोलते हैं तो फिर आपकी कमाई की कोई तय लिमिट नहीं रहती है। ये 10-15 लाख से लेकर करोड़ों रुपये तक में हो सकती है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY