आज के समय में नेल आर्ट और नेल एक्सटेंशन कराना एक बहुत ही बड़ा फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है। बात चाहे लड़कियों की हो या महिलाओं की सभी अपने नाखूनों को सुंदर बनाने के लिये तरह-तरह के नेल एक्सटेंशन को करवाती हैं। इसमें नेल्स को पेंट लगाकर अलग-अलग सुंदर डिजाइन बनाया जाता है। नाखूनों को स्टोन्स और मोतियों से साजाया जाता है। इतना ही नहीं नेल्स और भी ज्यादा खूबसूरत दिखें इसके लिये नेल्स पर 3D डिजाइन बनाया जाता हैं जो कि बहुत ही ज्यादा फैशन में हैं और सुंदर भी लगते हैं। शादी-ब्याह या अन्य किसी भी ओकेजन के लिये लोगों को अपने नेल्स परफेक्ट चाहिए होते हैं और इसके लिये वो हजारों रुपये खर्च करने को तैयार रहते हैं। ऐसे में नेल एक्सटेंशन अथवा नेल आर्ट करियर के रुप में एक बहुत ही बड़ा क्षेत्र बन चुका है। नेल एक्सटेंशन का कोर्स करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
नेल एक्सटेंशन कोर्स में क्या सीखाते हैं
ब्रश नेल आर्ट, 3डी नेल आर्ट, ग्लीटर्स नेल आर्ट, स्टोन नेल आर्ट, डॉटिंग नेल आर्ट, डीप नेल ट्रीटमेंट। नेल रीमूवर के तरिके जिसमें नेल रीमूवल और नेल रीफीलिंग सीखाते हैं।
नेल पेंट्स जिनमें परमानेंट नेल पेंट्स और परमानेंट नेल पेंट्स विद पेंट्स सीखाया जाता है।
नेल एक्सटेंशन में एक्रीलिक नेल एक्सटेंशन, जेल नेल एक्सटेंशन, फ्रेंच नेल एक्सटेंशन, फ्रेंच जेल टिप्स और टेम्पररी नेल एक्सटेंशन ये सारी नेल आर्ट ( Nail Art) से जुड़ी सभी बारीकियाँ सीखाई जाती हैं।
नेल एक्सटेंशन कोर्स करने के बाद कमाई
जैसा कि हम सब देख रहे हैं पिछले कुछ सालों में नेल आर्ट और नेल एक्सटेंशन का ट्रेंड बहुत जोरों पर है जो कि दिनेंदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि कैरियर के लिहाज से ये प्रोफेशन आने वालों कुछ सालों में बहुत ही ज्यादा बड़ा हो जाएगा। अगर आपके अंदर भी क्रिएटिवी और कुछ अलग करने की चाह है तो नेल एक्सटेंशन का कोर्स करने के बाद आप बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आप अपना खुद का नेल स्टूडियो खोल सकते हैं। यहाँ आप नेल से जुड़ी सारी सेवायें जिनमें नेल आर्ट, मेनीक्योर, पेडीक्योर, नेल ट्रीटमेंट जैसे सर्विसेज दे सकते हैं।
Web: घर बैठे महिलाएं करें यह बेस्ट जॉब, जिससे महीने के कर सकती हैं 50 से 60 हजार रुपए की अर्निंग
क्रियेटिव होना जरुरी है
नेल एक्सटेंशन का कोर्स के बाद आप कितना कमा सकते हैं, ये बहुत हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप अपने काम में कितने स्किल्ड और क्रियेटिव हैं। ये तो हम सब जानते हैं कि एक नेल टेक्निशियन्स को क्रियेटिव होना बहुत ही जरुरी होता है, जिससे कि वो हर बार नये लुक क्रियेट कर सके और अपने क्लाइंट्स के डिमांड्स को पूरा कर उन्हें खुश कर सके। इससे आपको काम के मौके मिलते रहते हैं और आपकी कमाई भी बढ़ती रहती है।
एक्सपीरियेंस मैटर्स
इसके अलवा आपको काम का कितना अनुभव है यानि बतौर नेल टेक्निशियन आपके पास कितने साल का वर्क एक्सपीरियेंस है। नेल एक्सटेंशन कोर्स के बाद शुरुआत में कमाई थोड़ी कम होगी लेकिन समय के साथ-साथ जितना ज्यादा आपको वर्क एक्सपीरियेंस होगा आपकी सैलरी भी उतनी ही ज्यादा होगी।
नेल कोर्स करने के बद शुरुआत में आप सैलून और नेल स्टूडियो में नेल टेक्निशियन के तौर पर काम करके हर महिने के 25 हजार से लेकर 45 हजार रुपये कमा सकते हैं, जो कि अनुभव के साथ-साथ बढ़ता ही जाएगा। खुद का नेल स्टूडियो खोलकर आप आसानी से महिने के लाखों रुपये तक कमा सकते हैं और साथ ही साथ ही आप दूसरों को रोजगार भी दे सकते हैं।
फ्रीलांस काम कर सकते हैं
नेल टेक्निशियन की जरुरत आजकल हर सैलून में और नेल स्टूडियो में होता है। ऐसे में नेल टेक्निशियन अथवा नेल आर्टिस्ट बन कर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो फ्रीलांस के तौर पर भी काम कर सकते हैं। आजकल बहुत सारे ऐसे कंपनीज हैं जो ऑनलाइन वेबसाइट और एप्प के जरिये लोगों को उनके घरों पर ही ब्यूटी सर्विसेज उपलब्ध कराती हैं। इनके साथ जुड़कर भी काम कर सकते हैं और अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। यहाँ सेलरी के साथ ही साथ हर सर्विस देने पर उसका बोनस भी मिलता है।
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY