इंसान के लिए उसकी सुंदरता ही उसका प्रमुख आभूषण है। हर कोई यही चाहता है कि वह खूबसूरत दिखाई दे। आज के समय में लोग सुंदर दिखने के लिए मेकअप आर्टिस्ट के पास में जाते हैं। फिल्मों में या किसी बड़े पर्दे पर है जिस भी अभिनेता या फिर अभिनेत्री को देखते हैं इसके पीछे कहीं न कहीं एक मेकअप आर्टिस्ट की मेहनत छिपी होती है। ऐसे में अगर आपके अंदर किसी दूसरे व्यक्ति को सजा का खूबसूरत दिखाने का हुनर है तो आज के समय में आप इसमें करियर बना सकते हैं।
बड़े – बड़े मेकअप आर्टिस्ट काम करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। फिलहाल मौजूदा समय की अगर बात किया जाए तो शादी हो या फिर कोई भी फंक्शन उसमें मेकअप आर्टिस्ट की जरूरत पड़ती ही पड़ती है। इस फिल्ड में आपके पास ज्यादा अनुभव होगा उतना ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप फ्रीलांसर मेअकप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं और इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए है। आइए आज इस ब्लॉग में जानते हैं कि एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट बनाकर कितना पैसा कमा सकते हैं।
फ्रीलांसर मेअकप आर्टिस्ट कैसे बने? (How to become a freelance makeup artist?)
आज के समय में मेकअप आर्टिस्ट की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर अभी इस कोर्स को कर लेते हैं तो आने वाले समय अच्छा पैसा कमा सकते हैं। भारत के साथ – साथ विदेशों में भी इस कोर्स को किए हुए लोगों की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में आप इस फिल्ड में अभी नए हैं तो सबसे पहले एक अच्छा सा स्कूल ढूंढकर उसमें एडमिशन लेना चाहिए।
अगर भारत की हम बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे बेस्ट है मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करवाने के लिए। कई बार इस कोर्स को करवाने के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को IBE के द्वारा सम्मानित भी किया जा चूका है।
अगर किसी भी मेकअप स्कूल में इस कोर्स को करते समय सीखना भी जरुरी है। अगर आप बीच – बीच में ट्रेनिंग करते रहेंगे तो इस क्षेत्र से जुड़ी कई जानकारियों को हांसिल कर सकते हैं। इस फिल्ड के अच्छे स्कूल आपको बीच – बीच में इंटर्नशिप भी प्रदान करते हैं जो एक्सपर्ट बनाने में मदद करता है। makeup artist jobs for freshers के लिए बहुत अवसर है। स्टूडेंट makeup artist jobs करके महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं।
क्या हेयर ड्रेसिंग सही करियर है? । Is Hairdressing The Right Career?
इंटर्नशिप के समय ही आपको मेकअप आर्टिस्ट से मुलाकात करने का मौका मिलेगा। इस मुलाकात से नेटवर्क को बनाने में भी आसानी होगी जिससे आपको आगे काम मिलता रहे। एक बात का ध्यान रहे कि यह कोर्स किसी प्रोफेशनल के अंदर ही करना चाहिए नीचे हम कुछ ऐसे स्कूल की जानकारी दे रहे हैं जो सबसे बेहतरीन मेकअप का कोर्स करवाते हैं।
कितने समय का होता है मेकअप कोर्स? (How long is the makeup course?)
मेकअप कोर्सेज के समय की बात करें तो कुछ कोर्से ऐसे हैं जो एक ही हफ्ते में खत्म हो जाते हैं। वहीं कुछ कोर्स 3 से 4 महीने में खत्म होते हैं। इसके कोर्सेज के फ़ीस की हम बात करें तो एकेडमी अपने – अपने हिसाब से और कोर्स के अनुसार फीस लेती हैं।
अगर आप मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी सबसे कम खर्च में कोर्सेज को करवाती है। यहां पर छात्रों का प्लेसमेंट भी बहुत ही अच्छा है। यदि आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग इन डिप्लोमा करते है, तो इसमें 3 से 4 महीने का समय लगता है।
Web: महिलाओं के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्प, जिसके बाद पा सकती हैं अच्छी जॉब
कब कर सकते हैं मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स? (When can you do makeup artist course?)
आज के समय में बहुत सी ऐसी एकेडमी हैं जो 12वीं के बाद में इस कोर्स को करवाती हैं। बारहवीं पास करने के बाद एक अच्छा मेकअप एकेडमी ढूंढकर उसमें एडमिशन ले सकते हैं। आपकी जानकरी के लिए बता दें कि बहुत सी ऐसी कंपनी हैं जो ग्रेजुएट लोगों को ही इस फिल्ड में नौकरी प्रदान करती हैं। ऐसे में अगर आप मेकअप आर्टिस्ट बनने की सोच रहें हैं तो जल्द से जल्द ग्रेजुएट होना जरुरी है।
आखिर क्यों चुनें मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी? (Why choose Maribindia International Academy?)
अब आप सोच रहें होंगे कि हम आपको मेकअप आर्टिस्ट कोर्स के लिए मेरीबिंदिया एकेडमी चुनने के लिए क्यों कह रहे हैं। तो आपको बता दें कि यह कोर्स यहां पर बहुत ही कम खर्च में हो सकता है। इसके साथ ही यहां पर स्माल क्लासेज संचलित की जाती हैं जिससे बच्चों को सिखने में आसानी हो।
यहां के टीचर मेकअप आर्टिस्ट के क्षेत्र में पारंगत हैं। इसके लिए उन्हें अवार्ड भी मिल चूका है। भारत के अलग – अलग राज्यों से छात्र आकर मेकअप सीखते हैं। अगर प्लेसमेंटस की बात करें तो 100% प्लेसमेंट्स के लिए यह एकेडमी पहले ही फेमस है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से यह कोर्स करते हैं तो बड़ी – बड़ी कंपनियों से ट्राइअप होने के कारण प्लेसमेंट भी आसानी से हो जाता है।
फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन सा स्किल जरुरी है? (What skills are required to become a freelance makeup artist?)
अगर आप फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट बनना चाह रहे हैं तो कुछ ऐसी बेसिक नॉलेज है जो हर एक मेकअप आर्टिस्ट के पास में होना जरुरी है। उसमें से ही है स्किन टोन्स और कलर थ्योरीज़ यह हर एक मेकअप आर्टिस्ट को आना जरुरी है। बता दें कि जब तक मेकअप आर्टिस्ट को स्किन टोन्स को फॉउंडेशन के नेचर और टाइप से मैच करना नहीं आएगा वह इस फील्ड में सक्सेज नहीं हो सकते हैं। इसके अलावा एक मेकअप आर्टिस्ट के पास में स्किन केयर और स्किन एलर्जी से जुड़ी जानकारी होना जरुरी है। वहीं अगर एक मेकअप आर्टिस्ट के पास में दिमाग को अच्छे से लगाने भी आना चाहिए।
अपना ब्यूटी पार्लर कैसे स्टार्ट करें | How to Start your Own Beauty Parlor
एक मेकअप आर्टिस्ट को यह ध्यान रखना होता है कि जिस भी व्यक्ति या फिर महिला का वह मेकअप कर रहा है उसे कोई एलर्जी तो नहीं है। इसके लिए मेकअप आर्टिस्ट को क्रीम या फिर फाउंडेशन का अच्छे से जानकारी होनी चाहिए।
यह सभी काबिलियत अगर आपके अंदर है तो बेस्ट फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट बनने से आपको कोई भी रोक नहीं सकता है। फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट के रूप में और भी ज्यादा मौका चाहिए तो उसके लिए प्रत्येक ग्राहक को उसके अनुरूप ही सेवा प्रदान करनी चाहिए। इस फिल्ड में आप तभी सक्सेज हो पाएंगे जब आपके अंदर पैशन होगा। आज के समय में इस फिल्ड में करियर ऑप्शन भी बहुत सारे हैं। जैसे कि सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट, सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट, रिटेल स्टोर मेकअप आर्टिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट फॉर सैलून और स्पा आदि। freelancer makeup artist job के बहुत से अवसर है।
फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट कितना कमाते हैं? (How much do freelance makeup artists make?)
आज के समय में एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। इसके लिए उनके पास में अच्छे से जानकारी होनी जरुरी है। वहीं अगर आपने किसी अच्छे स्कूल से कोर्स को किया है तो कस्टमर को अच्छे से उससे जुड़ी चीजें प्रदान कर सकते हैं। शुरुआत में salary of makeup artist in india 20 से 25 हजार तक पाते हैं लेकिन जैसे – जैसे उनका स्किल बढ़ता जाता है उनकी सैलरी भी बढ़ती ही जाती है। इसके साथ ही मेकअप आर्टिस्ट के पास शादियों के समय में या फिर किसी फंक्शन के समय में अगर 30 -35 बुकिंग मिल गयी तो इससे ही वह महीने का 10 लाख तक कमा लेते हैं।
निष्कर्ष :-
आज के इस ब्लॉग में हमने जाना कि एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट कैसे बन सकते हैं। उनके अंदर कौन – कौन से गुण होने चाहिए जिससे वह बेहतर काम कर सकते हैं। आशा करता हूं कि आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इसलिए इसको शेयर जरूर करें। अगर आप एक मेकअप आर्टिस्ट बनने की सोच रहें हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इसके लिए बेस्ट है।
किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप मेरिबिंदिया के नोएडा स्थित ऑफिस में या फिर दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित ऑफिस में आ सकते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को ब्यूटी इंडस्ट्री में सबसे अच्छा कोर्स करवाने के लिए लगातार 5 बार पुरस्कृत भी किया गया है। अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में दाखिले से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी चाहते हैं तो 81305204772 पर कॉल या व्हाट्सअप कर सकते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-
प्रश्न :- फ्रीलान्स मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनते हैं ?
उत्तर :- फ्रीलान्स मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए भी मेकअप कोर्स करना पड़ेगा। मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 4 -5 महीने होता है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट आसानी से फ्रीलान्स मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं। भारत में मेकअप का कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दिया जाता है।
प्रश्न :- फ्रीलान्स मेकअप आर्टिस्ट की अर्निंग कितनी है ?
उत्तर :- फ्रीलान्स मेकअप आर्टिस्ट की अर्निंग महीने के लाखों रुपये तक हो सकता है। इसके साथ ही एक फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट के पास में मेकअप की जानकारी भी अच्छी होनी चाहिए। भारत में फ्रीलान्स मेकअप आर्टिस्ट की काफी डिमांड है।
प्रश्न :- फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन स्टूडेंट के अंदर कौन सा स्किल्स होना चाहिए ?
उत्तर :- एक फ़्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट के अंदर स्किन टोन्स और कलर थ्योरीज़ के बारे में जानकारी होना चाहिए। इसके साथ ही स्किन केयर और स्किन एलर्जी से जुड़ी जानकारी होना जरुरी है। वहीं अगर एक मेकअप आर्टिस्ट के पास में दिमाग को अच्छे से लगाने भी आना चाहिए।
प्रश्न :- कैसे बनें इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट ?
उत्तर :- इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट को इंटरनेशनल कोर्स करना पड़ेगा। भारत में इंटरनेशनल कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से स्टूडेंट इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए Master in International Cosmetology कोर्स या Diploma in International Beauty Culture course कर सकते हैं।