Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

ब्यूटीशियन बनने के बाद जानियें कितनी होगी शुरुआती सैलरी? | Know what will be the starting salary after becoming a beautician?

Know what will be the starting salary after becoming a beautician?

बहुत लोगों को ये जिज्ञासा होती है कि एक ब्यूटीशियन की सैलरी कितनी होती होगी? ब्यूटीशियन हर महिने कितना कमा लेते होगें?  आज इस लेख में हम आपको ब्यूटीशियन के काम और उनकी सैलरी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, तो इसे आखिर तक जरुर पढ़ें।

ब्यूटीशियन का काम कस्टमर्स को हेयर, स्किन और मेकअप सर्विसेज देकर उनको सुंदर बनाना उनके खूबसूरती को और अधिक निखारने का होता है। एक ब्यूटीशियन को मेकअप, मैनीक्योर, पेडीक्योर, हेयरकट, हेयर स्टाइलिंग जैसे कई कामों को करना पड़ता है। अब केवल ये कह देना कि ब्यूटीशियन का काम मेकअप करना होता है, तो ये उनके काम का एक छोटा सा हिस्सा मात्र हुआ। एक ब्यूटीशियन को मेकअप, हेयरकट, हेयर कलर, हेयर स्टाइलिंग, मैनीक्योर, पेडीक्योर, वैक्सिंग, नेल आर्ट, स्किन केयर और ट्रीटमेंट जैसे कई सारे काम करने पड़ते हैं। हम ऐसा भी कह सकते हैं कि ब्यूटीशियन अपने आप में एक मेकअप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट, स्किन और नेल एक्सपर्ट होती हैं।

जहाँ 10वीं अथवा 12वीं पास लोगों को ही वरियता दी जाती है। और ये बात बहुत हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कहाँ और कितने अवधि तक के ब्यूटीशियन कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं। पर ज्यादातर संस्थान 8वीं पास लोगों को एडमिशन देते हैं।

ब्यूटीशियन कोर्स में क्या सीखाते हैं?

ब्यूटीशियन कोर्स के पाठ्यक्रम की बात करें तो इसमें मुख्य रुप से हेयर, स्किन और मेकअप के बारे में पढ़ाया जाता है। हेयर के अन्तर्गत- आपको हेयर एनाटॉमी, हेयर स्ट्रक्चर, स्कैल्प, टाइप्स ऑफ हेयरर्स, हेयर केयर, हेयर ट्रीटमेंट, हेयर कलरिंग, रूट टचअप्स, हेयर कटिंग, हेयरस्टाइलिंग एंड हेयर डू, हीना एप्लिकेशन, डीप कंडिशनिंग, हेयर स्पा, केराटीन ट्रीटमेंट, हेयर स्ट्रेटनिंग और पर्मिंग जो कि टेम्पररी और परमानेंट दो तरिको का होता है।

इसके बाद बारी आती है स्किन की तो- इसमें आपको स्किन टाइप्स, स्किन ट्रीटमेंट, स्किन केयर, फुल बॉडी मसाज, बॉडी स्पा, वैक्सिंग, मैनीक्योर एंड पेडीक्योर, एंटी-टैन ट्रीटमेंट, क्लीनअप, फेशियल, ब्लीचिंग, आइब्रो शेपिंग, अपर लिप और फुल फेस थ्रेडिंग, फुल फेस वैक्सिंग, नेल पेंट एप्लिकेशन, नेल आर्ट, नेल ट्रीटमेंट

मेकअप- इसमें आपको बेसिक मेकअप से लेकर एडवांस हर तरह के मेकअप के बारे में सिखाया जाता है। जिसमें आपको स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन सेलेक्शन, फेस शेप के हिसाब से मेकअप करना, ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप, मीडिया मेकअप, स्टेज मेकअप, गाला मेकअप, मेकअप फॉर डे टाइम, इवनिंग मेकअप, आई मेकअप, जिसमें आईलाइनर एप्लिकेशन, मस्कारा लगाना, काजल, फॉल्स आई लैशेश, स्मोकी आई मेकअप, ग्लीटर आई मेकअप।

Web: इन पार्ट टाइम जॉब करके महिलाएं कमाएं लाखों रुपए

ब्यूटीशियन की शुरुआती सैलरी

नौकरी की बात करें तो ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद नौकरी के एक-दो नहीं बल्कि कई विकल्प होते हैं। आप ब्यूटीपार्लर और सैलून में नौकरी कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी मेकअप स्टूडियो, हेयर सैलून या फिर स्किन क्लीनिक में भी काम कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप कोई ब्यूटी एकेडमी जॉइन करके वहाँ स्टूडेंट्स को ब्यूटी एंड वेलनेस से जुड़ा कोर्स भी करा सकते हैं। अपना खुद का सैलून अथवा ब्यूटी पार्लर शुरु कर सकते हैं।

बेसिक मेकअप कोर्स: कोर्स विवरण, प्रवेश, पात्रता, नौकरियां और वेतन | Basic Makeup Course: Course Details, Admission, Eligibility, Jobs & Salary

क्रियेटिव होना जरुरी है

ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद आप कितना कमा सकते हैं, ये बहुत हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप अपने काम में कितने स्किल्ड और क्रियेटिव हैं। ये तो हम सब जानते हैं कि एक ब्यूटीशियन को क्रियेटिव होना बहुत ही जरुरी होता है, जिससे कि वो हर बार नये-नये मेकअप लुक, हेयर स्टाइल और हेयरकट्स क्रियेट कर सके और अपने क्लाइंट्स के डिमांड्स को पूरा कर उन्हें खुश कर सके। इससे आपको काम के मौके मिलते रहते हैं और आपकी कमाई भी बढ़ती रहती है।

एक्सपीरियेंस मैटर्स

इसके अलवा आपको काम का कितना अनुभव है यानि बतौर ब्यूटीशियन पास कितने साल का वर्क एक्सपीरियेंस है। नेल एक्सटेंशन कोर्स के बाद शुरुआत में कमाई थोड़ी कम होगी लेकिन समय के साथ-साथ जितना ज्यादा आपको वर्क एक्सपीरियेंस होगा आपकी सैलरी भी उतनी ही ज्यादा होगी। 

ब्यूटीशियन कोर्स करने के बद शुरुआत में आप सैलून, ब्यूटी पार्लर और मेकअप स्टूडियो में एक ब्यूटीशियन के तौर पर काम करके हर महिने के 25 हजार से लेकर 25 हजार रुपये कमा सकते हैं, जो कि अनुभव के साथ-साथ बढ़ता ही जाएगा। खुद का सैलून अथवा ब्यूटी पार्लर खोलकर आप आसानी से महिने के लाखों रुपये तक कमा सकते हैं और साथ ही साथ ही आप दूसरों को रोजगार भी दे सकते हैं।

जीरियाट्रिक न्यूट्रीशियन क्या होता है और कैसे ये वृद्धावस्था में लोगों की मदद करते हैं? What is a Geriatric Nutritionist and how do they help people in old age?

फ्रीलांस काम कर सकते हैं

ब्यूटीशियन की जरुरत आजकल हर सैलून में और मेकअप स्टूडियो में होती है। ऐसे में ब्यूटीशियन बन कर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो फ्रीलांस के तौर पर भी काम कर सकते हैं। आजकल बहुत सारे ऐसे कंपनीज हैं जो ऑनलाइन वेबसाइट और एप्प के जरिये लोगों को उनके घरों पर ही ब्यूटी सर्विसेज उपलब्ध कराती हैं। इनके साथ जुड़कर भी काम कर सकते हैं और अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। यहाँ सेलरी के साथ ही साथ हर सर्विस देने पर उसका बोनस भी मिलता है। 

ब्यूटीशियन की सैलरी की बात करें तो शुरुआत में आपको 20 से 25 हजार रुपये हर महीने आसानी से मिल जाते हैं।  जो कि काम के अनुभव और समय के साथ-साथ बढ़ते ही रहते हैं। एक अनुभवी ब्यूटीशियन हर माह 80 हजार से एक लाख रुपये तक कमा सकते हैं। ब्यूटीशियन एक ऐसा प्रोफेशन है जहाँ कमाई की कोई एक तय सीमा नहीं हैं। इस क्षेत्र में आप लाखों करोड़ों रुपये तक कमा सकते हैं। शहनाज हुसैन, वंदना लूथरा, भारती तनेजा, जैसे और भी कई ऐसे नाम हैं जो आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं, आज करोड़ों लोग इनको इनके काम की वजह से जानते हैं। और इनकी कमाई करोड़ों में है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें

अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry