ब्यूटीशियन कैसे बने ये जानने के लिए सबसे पहले ये जानना जरुरी है कि ब्यूटीशियन क्या है? एक ब्यूटीशियन का काम लोगों को ब्यूटी सर्विसेज प्रोवाइड करना है जिसके लिए ब्यूटीशियन को मेकअप, स्किन और हेयर से जुड़े सभी काम आने चाहिए। ब्यूटीशियन बनने के लिये ब्यूटीशियन का कोर्स करने की आवश्यकता होती है और इसके साथ ही कुछ ऐसी खास क्वॉलिटीज भी है जो कि इस प्रोफेशन की डिमांड है और एक ब्यूटीशियन के अंदर होनी ही चाहिए।
इस लेख में हम आपको ब्यूटीशियन कैसे बनें और इसके लिये क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में बताने वाले हैं, तो अपने ब्यूटीशियन बनने के सपने को साकार करने के लिये इसे आखिर तक जरुर पढ़ें।
ब्यूटीशियन बनने की योग्यता
ब्यूटीशियन बनने की एकेडमिक योग्यता की बात करें तो इसके लिए अलग-अलग ब्यूटी स्कूल्स और अकादमी में अलग-अलग नियम होते हैं। कई ऐसे एकेडमी हैं जहाँ ब्यूटीशियन के कोर्स के लिए 8वीं पास होना जरुरी होता तो कुछ ऐसे भी जहाँ 10वीं अथवा 12वीं पास लोगों को ही वरियता दी जाती है। और ये बात बहुत हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कहाँ और कितने अवधि तक के ब्यूटीशियन कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं लेकिन ज्यादातर जगहों पर 10वीं पास लोगों को एडमिशन दी जाती है।
इसके अलावा ब्यूटीशियन बनने के लिए सबसे पहले और सबसे जरुरी है, आपका मेहनती होना। क्योंकि एक ब्यूटीशियन को ज्यादातर पूरे दिन खड़े होकर काम करना करना होता है, इसलिए मेहनती होना बहुत ही जरुरी है। साथ ही ब्यूटी इंडस्ट्री में काम करने के लिये क्रियेटिव होना भी बहुत ही जरुरी है। ये फिल्ड बहुत ज्यादा मेहनत के साथ ही साथ डेडीकेशन और पैशन की मांग करता है और अगर आपको लगता है कि आपके अन्दर ये सारी चीजें हैं तो आप ब्यूटीशियन कोर्स करें।
ब्यूटीशियन कोर्स के लिये एकेडमी का चयन
ब्यूटीशियन बनने के लिये आपको सबसे पहले ब्यूटीशियन कोर्स करने के जरुरत होती है। ऐसे में ब्यूटीशियन कोर्स करने के लिये एकेडमी का चयन करते हुए बहुत ही अच्छे से पूरी रीसर्च करके ही किसी एकेडमी का चुनाव करें, जहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा सीखने का मौका मिले। साथ ही जिस भी ब्यूटी एकेडमी का चुनाव करें वहाँ स्टूडेंट को कौन-कौन सी सुविधाएँ दी जाती हैं, इंस्टीट्यूट की कितनी रेटिंग है, वहाँ का प्लेसमेंट सिस्टम कितना मजबूत है और पूरे कोर्स में आपको क्या-क्या सीखया जाएगा इन सभी बातों का ध्यान जरुर रखें।
इसके अलावा ऐसे संस्थान को चुने जो कि आपके तय बजट के मुताबिक हो। जाहिर सी बात है कोर्स की अवधि जितनी लम्बी होगी फीस भी उसके हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है। अलग-अलग एकेडमी में फीस स्ट्रक्चर भी अलग-अलग होता है। ब्यूटीशियन कोर्स की फीस 10 हजार से लेकर 1 लाख तक भी हो सकती है। कहीं-कहीं तो ये 3 लाख से भी ज्यादा हो सकती है। ऐसे में आप अपने बजट को ध्यान में रखकर ही अच्छे संस्थान और कोर्स का चुनाव करें।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ब्यूटिशियन के 6 कोर्स हैं।
- सर्टिफिकेट इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
- डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
- एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
- पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
- मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
- डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स
इंटरनेशनल ब्यूटिशियन बनने लिए करे यह कोर्स :-
1. Master in International Cosmetology
2. Diploma in International Beauty Culture course
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की ऐसी एकेडमी है जहाँ इंटरनेशनल कोर्स करवाया जाता है। इसके साथ ही इन दो कोर्स में से कोई एक करने पर 100% जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। इसके साथ ही इंटरनेशनल सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।
ब्यूटिशियन कोर्स के बाद क्या करें
अगर कोर्स के बाद करियर की बात करें तो ब्यूटीशियन में एक-दो नहीं बल्कि कई करियर विकल्प हैं। हम सबको पता है ब्यूटी इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसकी डिमांड हर समय बनी रहती है। हर कोई फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष सभी को ब्यूटी सर्विसज लेने की जरुरत होती है। आजकल के लाइफस्टाइल में किसी के पास इतना समय नहीं होता है कि वो खुद के हेयर और स्किन की केयर के लिये अलग से टाइम निकाल सके इसलिये खुद को प्रेजेंटेबल रखने के लिये लोगों को ब्यूटी पार्लर और सैलून पर ही निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे में जाहिर सी बात है लोगों को छोटी-छोटी ब्यूटी सर्विसेज के लिए ब्यूटीशियन की सहायता लेनी पड़ती है, जिस वजह से ब्यूटीशियन के काम का दायरा काफी बढ़ गया है और करियर ऑप्शन्स भी।
ब्यूटिशियन कोर्स के बाद करियर के विकल्प
ब्यूटीशियन का कोर्स करने के बाद आप किसी भी ब्यूटी पार्लर, ब्यूटी सैलून, नेल स्टूडियो और हेयर एंड मेकअप स्टूडियो में जॉब कर सकते हैं। इसका अलावा आप चाहें तो अपना खुद का ब्यूटी पार्लर भी शुरु कर सकते हैं। इसके साथ ही इस क्षेत्र में आप फुल टाइम के साथ ही फ्रीलांस के तौर पर भी काम कर सकते हैं। आप फ्रीलांस मेकअप आर्टिस्ट बन कर महिने के लाखों तक कमा सकते हैं। आप फिल्मों, टेलीविजन अथवा मॉडलिंग इंडस्ट्री ज्वाइन करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। मीडिया हाउसेस में भी ब्यूटीशियन, हेयर तथा मेकअप आर्टिस्ट की बहुत ही ज्यादा डिमांड होती है।
सैलरी भी बहुत ही अच्छी होती है। इसके अलावा आप ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट और ब्राइडल हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर भी लोगों को अपनी सेवायें दे सकते हैं। और अच्छी कमाई कर सकते हैं। शुरुआत में आपके 20 से 25 हजार हर महीने आसानी से मिल जाते हैं, जो कि समय और अनुभव के साथ-साथ हर माह 80 हजार से एक लाख तक हो सकता है। इतना ही नहीं अगर कमाई की बात करें तो ब्यूटीशियन एक ऐसा प्रोफेशन है जहाँ कमाई की कोई एक तय सीमा नहीं हैं। इस क्षेत्र में आप अपने काम और मेहनत के दम पर लाखों करोड़ों रुपये तक कमा सकते हैं।
हेयर एक्सटेंशन के बाद करियर के विकल्प | Career Option After Hair Extension
अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
ब्यूटीशियन कोर्स के बाद पाएं इंटरनेशनल जॉब :-
अगर आप इंटरनेशनल ब्यूटीशियन बनना चाह रहे हैं तो इसके लिए इंटरनेशनल कोर्स करना पड़ेगा। स्टूडेंट इंटरनेशनल कोर्स करके नीचे गए जगह जॉब कर सकते हैं।
ब्यूटीशियन कोर्स के बाद पाएं इंटरनेशनल Beauty expert की जॉब
स्टूडेंट DIPLOMA IN INTERNATIONAL BEAUTY CULTURE और Master in International Cosmetology course कोर्स करके इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट बन सकते हैं। आज के समय में इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट की काफी डिमांड है। इसके साथ ही इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट की सैलरी भी अच्छी होती है।
ब्यूटीशियन कोर्स के बाद पाएं इंटरनेशनल salons and spas की जॉब
स्टूडेंट कोर्स करके salons and spas में जॉब कर सकते हैं। विदेशों के सैलून और स्पा में हमेशा DIPLOMA IN INTERNATIONAL BEAUTY CULTURE कोर्स और Master in International Cosmetology course किए हुए स्टूडेंट की डिमांड रहती है। विदेशों की salons and spas में काफी अच्छी सैलरी मिलती है। इसके साथ ही सैलरी के अलावा इंसेंटिव भी मिलता है।
ब्यूटीशियन कोर्स के बाद पाएं इंटरनेशनल educator or trainer की जॉब
भारत के साथ – साथ विदेशों ब्यूटी एकेडमी लगातार खुल रही है। ऐसे में वहां पर educator or trainer की जरूरत पड़ती है। स्टडेंट कोर्स करके चाहें तो educator or trainer भी बन सकते हैं। बढ़ती एकेडमी की वजह से educator or trainer की काफी डिमांड रहती है। इसके साथ ही एक educator or trainer को सैलरी के साथ में अच्छा इंसेंटिव मिलता है।
ब्यूटीशियन कोर्स के बाद पाएं इंटरनेशनल Salon Proprietor की जॉब
Master in International Cosmetology course और DIPLOMA IN INTERNATIONAL BEAUTY CULTURE कोर्स करके स्टूडेंट Salon Proprietor बन सकते हैं। विदेशों में भी Salon Proprietor बनकर अपना सैलून खोल सकते हैं। अगर इनकम की बात करे तो विदेश में Salon Proprietor महीने का 5 -10 लाख रुपये आराम से कमा सकते हैं।
International Expert Hair Stylist,Makeup Artist , Nail Technician बनकर :-
भारत के साथ – साथ विदेशों में भी Expert Hair Stylist,Makeup Artist , Nail Technician की काफी डिमांड है। अगर स्टूडेंट Master in International Cosmetology course या DIPLOMA IN INTERNATIONAL BEAUTY CULTURE कोर्स करते हैं तो उन्हें यह चीजें सिखने को मिलेगी साथ ही वह विदेशों के बड़े ब्यूटी कंपनी में जॉब कर सकते हैं। अगर Expert Hair Stylist,Makeup Artist , Nail Technician विदेश की किसी बड़ी ब्यूटी कंपनी में जॉब करते हैं तो उन्हें अच्छी सैलरी के साथ – साथ इंसेंटिव भी अच्छा मिलता है।
अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-
प्रश्न :- ब्यूटीशियन का कोर्स कब कर सकते हैं ?
उत्तर :- ब्यूटीशियन का कोर्स 10वीं या फिर 12वीं पास लोग कर सकते हैं। भारत में सबसे बेस्ट ब्यूटीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है।
प्रश्न :- ब्यूटीशियन कोर्स का ड्यूरेशन कितना है ?
उत्तर :- ब्यूटीशियन कोर्स का ड्यूरेशन 12 महीने से लेकर 15 महीने है। स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से ब्यूटीशियन कोर्स करके करियर बाना सकते हैं।
प्रश्न :- इंटरनेशनल ब्यूटीशियन बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ेगा ?
उत्तर :- Master in International Cosmetology या Diploma in International Beauty Culture course कर सकते हैं। यह कोर्स केवल मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में करवाया जाता है।
प्रश्न :- इंटरनेशनल ब्यूटीशियन कोर्स करके कहाँ जॉब कर सकते हैं ?
उत्तर :- इंटरनेशनल ब्यूटीशियन कोर्स करके स्टूडेंट सैलून में, मेकअप स्टूडियो में या फिर ब्यूटीशियन बनकर जॉब कर सकते हैं। इंटरनेशनल ब्यूटीशियन की सैलरी भी काफी अच्छी होती है।
प्रश्न :- ब्यूटीशियन कोर्स के लिए सबसे बेस्ट एकेडमी कौन ही है ?
उत्तर :- ब्यूटीशियन कोर्स के भारत में सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। यहां प्रोफेशनली ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY