Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें | How to Become a Bridal Makeup Artist

ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें | How to Become a Bridal Makeup Artist

मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करने के बाद ज्यादातर लोगों की सोच जल्द से जल्द किसी सैलून, मेकअप स्टूडियो या फिर मीडिया और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करने की होती है। लेकिन अब समय बहुत बदल चुका है मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करने के आपके पास  कई ऑप्शन्स हैं, जिनमें सबसे ज्यादा ट्रेंडी और डिमांडिंग कैरियर विकल्प है ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट की। समय के साथ मेकअप का तरिका और विशेष इंवेंट्स के लिये विशेष मेकअप आर्टिस्ट की मांग बढ़ गई है।

नेल स्टूडियो की मार्केटिंग कैसे करें

खासकर बात जब ब्राइड्स की आती है तो ये बात हम सबको पता है कि अपने दी-डे को लेकर आजकल की ब्राइड्स कितनी ज्यादा उत्सुक और सतर्क होती है। उन्हें अपनी शादी के हर एक रिचुअल को बेहद ही खास और यूनिक बनाना होता है। इसके लिये वो अपने ड्रेस, ज्वेलरी और सबसे ज्यादा इन सबको कॉम्लिमेंट करता हुआ मेकअप चाहिए होता है। इतना ही नहीं ब्राइड्स को हर एक मौके के लिये अलग और न्यू मेकअप लुक चाहिये होता है, जिससे कि वो सबसे अलग और बेहद सुंदर दिख सकें। इसके काम के लिये उन्हें बेस्ट ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट की जरुरत होती है।

एडवांस मेकअप- कोर्स से जुड़ी जानकारी और कैरियर के विकल्प । Advanced Makeup – Courses Detail and Career Options

इस लेख में हम ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें, इसके बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं। इस लेख को आखिर तक पढ़ने के बाद आपको ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट क्या है, कैसे काम करते हैं और ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें, इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल जाएगें। अगर आप ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो इस पूरे लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें। 

ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के लिये मिनिमम क्वॉलिफिकेशन

अगर आप एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो मेकअप कोर्स करने से पहले इसके लिये जरुरी मिनिमम क्वॉलिफिकेशन जरुर पूरी कर लें, जो कि 10वीं या कहीं-कहीं 12वीं हो सकती है। आप चाहे तो ग्रजुएशन के बाद भी मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कर सकते हैं, लेकिन जरुरी है कि आप मिनिमम क्वॉलिफिकेशन जरुर पूरी कर लें।

मेकअप कोर्स की अवधि 10 दिन तक की हो सकती है। अगर आप बिगनर हैं और ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको मेकअप का कोई बेसिक कोर्स करना होगा। इससे आपको मेकअप की सारी बेसिक जानकारी हो जाएगी। इतना ही नहीं आपको स्किन टाइप, कलर, अंडरटोन, फेस स्ट्रक्चर इन सबके बारे में जानकारी मिल जाएगी।

इसके बाद आप चाहे तो एडवांस मेकअप कोर्स, कॉस्मेटोजी कोर्स कर सकते हैं। इतना ही नहीं आजकल तो लगभग सभी बड़े ब्यूटी इंस्टिट्यूट और मेकअप एकेडमी में अलग से ब्राइडल मेकअप का कोर्स कराया जाता है, जो कि पूरी तरिके से अलग-अलग तरह के होने वाले ब्राइडल मेकअप को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया होता है।

ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए करें Bridal Makeup Courses :-

प्रोफेशनल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए Bridal Makeup Courses करना पड़ेगा। इस कोर्स में दुल्हन के फेश के मुताबिक मेकअप,किस भी आयु की ब्राइडल के चेहरे को सुंदर दिखाने की तकनीकी इसके साथ ही फाउंडेशन, कंसीलर, कंटूरिंग, आईशैडो, आईलाइनर, लिपस्टिक, ब्लश, एचडी आइब्रो और बहुत कुछ मेकअप से जुडी चीजों की जानकारी Bridal Makeup Courses में दी जाएगी। ब्राइडल मेकअप कोर्स में हेयरस्टाइलिंग भी शामिल है ऐसे में आप कोर्स करके एक प्रोफेशनल ब्राइडल मेकअप स्टाइलिस्ट बन सकते हैं।

Bridal Makeup Courses की ड्यूरेशन :-

ब्राइडल मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 10 दिन का होता है। इस कोर्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही तरह से मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग दिया जाता है। ब्राइडल मेकअप कोर्स की मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 3 घंटे की क्लास चलाई जाती है। यह क्लास स्टूडेंट सोमवार से शुक्रवार तक कर सकते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है।

ब्यूटी इंडस्ट्री में कैरियर की संभावनाएँ । Career Prospects in Beauty Industry

प्रोफेशनल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए करें यह काम

प्रोफेशनल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें :-

मेकअप कोर्स पूरा करने के बाद किसी भी मेकअप आर्टिस्ट के लिये प्रैक्टिस सबसे ज्यादा जरुरी है। वो कहते हैं ना “प्रैक्टिस मेक्स परफेक्ट” तो बस अपने काम में परफेक्ट होने के लिये आप जितना ज्यादा से ज्यादा हो से प्रैक्टिस करें। इसके लिये आप किसी भी सैलून, मेकअप स्टूडियो अथवा ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के साथ सहायक के तौर पर जुड़ कर कुछ समय तक काम करें जिससे आपको और भी ज्यादा सीखने तथा अपने स्किल्स को ब्रशअप करने का मौका मिलेगा। समय के साथ –साथ आपको अनुभव मिलने के साथ ही आप अपने काम में परफेक्ट और स्किल्ड भी जाएगें। इसके बाद आप खुद का मेकअप स्टूडियो खोल सकते है। आप चाहें तो फुल टाइम ब्राइडल मेकअप के तौर पर काम कर सकते हैं या फिर फ्रीलांस। यह पूरी तरिके से आप पर निर्भर करता है।

प्रोफेशनल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए प्रोफेशनल पोर्टोफोलियो तैयार करें :-

एक सफल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये सबसे जरुरी है आप अपना एक बेहतरिन पोर्टोफोलियो तैयार करें इसके लिये प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स की मदद ले सकते हैं। आप जब भी कोई ब्राइडल मेकअप करें, तो काम पूरा होने के बाद उसकी तस्वीरें लेना ना भूलें और हो सके तो वीडियोज भी जरुर लें। ये आपके काम को दर्शाने में सहायक होगा। आप केवल बोलकर लोगों ये नहीं बता सकते कि आप एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट हैं, ऐसे में एक प्रोफेशनल पोर्टोफोलियो होना आपके लिये बहुत ही जरुरी है।

बेसिक स्किन केयर कोर्स की जानकारी और करियर की संभावनाएँ। Basic Skin Care Course Information and Career Prospects

प्रोफेशनल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए सोशल मीडिया पर रहें एक्टिव

आज के समय में जो दिखता है वही बिकता है का कॉन्सेप्ट बहुत ज्यादा चलता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है सोशल मीडिया ऐसे में आप सोशल मीडिया प्रेशेंस को हल्के में बिल्कुल भी ना लें। जितना हो सके अपने काम को सोशल मीडिया के सहारे अपने काम को लोगों तक पहुँचाने का प्रयास करें। आजकल शॉर्ट विडियोज और रील्स का जमाना है, आप अपने काम को इन तरिकों से सोशल मीडिया के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों दिखा सकते हैं।

प्रोफेशनल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए ज्यादा से ज्यादा मार्केटिंग करें

एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट को मार्केटिंग कैसे करते हैं ये भी पता होना बहुत ही जरुरी है। किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए उसकी मार्केटिंग करनी पड़ती है। एक सफल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये आप अपनी मार्केटिंग स्किल्स डेवलप करें और अपने काम की ज्यादा से ज्यादा मार्केटिंग करें। आप इसके लिये किसी प्रोफेशनल की सहायता भी ले सकते हैं। आप माउथ टू माउथ मार्केटिंग को भी कम ना समझें। मार्केटिंग के चाहे जितने नये तरिके आ जायें लेकिन माउथ टू माउथ मार्केटिंग का सबसे पुराना और सबसे कामगर तरिका है।इसके लिये जरुरत है तो बस अच्छा काम करने की, क्लाइंट्स के साथ अच्छा व्यवहार करने और समय-समय पर क्लाइंट्स को नये-नये डिस्काउट कूपन्स और ऑफर देने की और फिर यही क्लाइंट आपके सर्विसेज के बारे में दूसरो को बतायेगें। इससे आपकी बीना किसी खर्च की मार्केटिंग हो जाएगी।

नेल स्टूडियो की मार्केटिंग कैसे करें। How to Market Nail Studio

प्रोफेशनल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए नेट्वर्किंग पर करें फोकस :-

नेटवर्किंग को भी कमतर ना समझें। खासकर शादी-ब्याह जैसे मौकों में, जहाँ सारा काम ही इसी पर आधारित होता है। वेडिंग प्लानर, फोटोग्राफर, कैटरिंग और डेकोरेशन वाले तक ये सब एक-दूसरे से नेटवर्किंग के माध्यम से जुड़े होते हैं। ऐसे व्यवयासिक मौकों का एक व्यापारी के तौर पर लाभ लेने में हिचके नहीं, विशेष कर तब जब आप भी इस बिजनेस का हिस्सा हों या फिर बनना चाहते हों। एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको इन सभी पहलुओं पर भी गौर करने और समय के साथ इन पर काम करने की जरुरत होती है। तभी आप एक सक्सेसफुल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बन सकेगें। आज के समय में सभी सफल और नामी ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट ने ये सभी सीढ़ियों को पार कर ही इतना नेम और फेम कमाया है। अगर आपको भी एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर खुद के लिये वही नेम और फेम चाहिये तो मेहनत और साथ ही इन बताई गई सभी तरिकों का उपयोग करें। इसके बाद एक सफल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनने से आपको कोई भी रोक नहीं सकता हैं।

प्रोफेशनल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कम्यूनिकेशन स्किल बेहतर करें

इसके अलावा खुद को हमेशा प्रेजेंटबल दिखाने के लिये अपने ड्रेसिंग सेंस, कम्यूनिकेशन स्किल तथा ओवर ऑल पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर ध्यान दें। खासकर जब अपने क्लाइंट से मीटिंग के लिये जा रहें हो तब खास तौर पर अपने कपड़ों, जूतों, हेयर और मेकअप का खयाल जरुर रखें। क्लाइंट पर आपका पहला इम्प्रेशन इससे पॉजिटिव जाएगा। इसके साथ ही अपने हाव-भाव तथा बातचीत में शालिनता लाने की कोशिश करें। एक ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट के लिये बहुत ज्यादा बोलना और साथ ही बहुत कम बोलना दोनों ही नुकसानदायक हो सकता है।

मेकअप के दौराम ब्राइड्स को मेकअप आर्टिस्ट के साथ कम से कम 1-2 घंटें बिताने पड़ते हैं, ऐसे में ये आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप दुल्हन को कम्फर्टेबल महसूस करायें। जिससे उसका मेकअप सेशन बोरिंग ना होकर मेमोरेबल सके और ब्राइड उसे एंजॉय करे।  

अगर आप भी ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो भारत की नम्बर वन मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी से कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप के कई कोर्सेज उपलब्ध हैं, आप अपने इच्छा अनुसार इनमें एडमिशन ले सकते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-

अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के ब्राइडल मेकअप कोर्स में क्या – क्या चीज की जानकारी दी जाती है ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के ब्राइडल मेकअप कोर्स में स्टूडेंट ब्राइडल के फेश के हिसाब से मेकअप, फाउंडेशन, कंसीलर, कंटूरिंग, आईशैडो, आईलाइनर, लिपस्टिक, ब्लश, एचडी आइब्रो आदि की ट्रेनिंग प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा दी जाती है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के ब्राइडल मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन कितनी है ?

उत्तर :- अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से ब्राइडल मेकअप कोर्स करते है तो यहां की ड्यूरेशन 10 दिन है। स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही माध्यम से सिख सकते सकते हैं।

प्रश्न :- ब्राइडल मेकअप कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को प्रैक्टिस के लिए कौन सी चीजों पर फोकस करना पड़ेगा ?

उत्तर :- ब्राइडल मेकअप कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को ज्यादा प्रैक्टिस करें,प्रोफेशनल पोर्टोफोलियो तैयार करें,सोशल मीडिया पर रहें एक्टिव,ज्यादा से ज्यादा मार्केटिंग करें। अगर स्टूडेंट इन सभी चीजों पर ध्यान दें तो एक प्रोफेशनल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के Master in International Cosmetology कोर्स में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के Master in International Cosmetology कोर्स में स्टूडेंट hair styling, makeup application, skincare, microblading, and nail care.की ट्रेनिंग दी जाती है। इंटरनेशनल जॉब के लिए Master in International Cosmetology कोर्स बेस्ट है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के Diploma in International Beauty Culture course में क्या – क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के Diploma in International Beauty Culture course में स्टूडेंट को advanced skincare techniques और इंटरनेशनल hairdressing trends और Modern mehendi design की ट्रेनिंग दिया जाता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry