Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने। How to Become a Freelance Makeup Artist?

फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने। How to Become a Freelance Makeup Artist?

क्या आप फ्रीलांसर मेअकप आर्टिस्ट बनने का सपना देख रहे है? यदि हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए से बताएंगे आप किस तरह से फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है और एक फ्रीलांस आर्टिस्ट के रूप में कितना कमा सकते है।

क्या होता है फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट?

फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट वह आर्टिस्ट होता है, जो कि मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद स्वतंत्र रूप से अपना काम करें। फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट न तो जॉब में परमानेंट होते है और न ही वह खुद का सैलून, पार्लर आदि की शुरुआत करते है। वह पूर्ण रूप से स्वतंत्र होकर काम करते है, जिससे वह एक दिन में जितने क्लाइंट चाहे, उतने हेंडल कर सकते है।

ब्यूटी सैलून कैसे खोले। How to open Beauty Salon

कैसे बने फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट? 

मेकअप आर्टिस्ट बनने का ख़्याब तो देख रहे है, लेकिन मेकअप की ज्यादा नॉलेज नहीं है, तो सबसे पहले आपको मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स करना रहेगा, जिसके बाद आप प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन जाएंगे। फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग का डिप्लोमा कोर्स या Master in Makeup and Hairstyling Course कर सकते है और एक अच्छे परफेक्ट मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप यह कोर्स करते है, तो यहां स्टूडेंट्स को कोर्स के बारे मेंं बारिकी से सीखाया जाता है। साथ ही यह एकेडमी अपनी वर्ल्ड क्लास एजुकेशन और 100% प्लेसमेंट्स के लिए फेमस है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बेस्ट ब्यूटी स्कूल के बहुत सारे अवॉर्ड मिले है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको बहुत सारे बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर मिलते है। 

फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से करें यह कोर्स :-

स्टूडेंट फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से नीचे दिए गए कोर्सेज को कर सकते हैं।

1 . Diploma in Makeup and Hair Styling

2 . Master in Makeup and Hairstyling Course

यह दोनों ही कोर्स फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए सबसे बेस्ट कोर्स है। भारत में फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए सबसे बेस्ट कोर्स करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप कोर्स की थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही माध्यम से ट्रेनिंग दी जाती है। अगर स्टूडेंट ने पहले बेसिक कोर्स किया है और वह प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से Advance Certification Makeup Course कर सकते हैं।

इंटरनेशनल ब्यूटी जॉब्स के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से करें इंटरनेशनल कोर्स :-

अगर आप इंटरनेशनल ब्यूटी जॉब्स करना चाहते हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्स कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल कोर्सेज किए हुए स्टूडेंट की डिमांड विदेशों की बड़ी ब्यूटी कंपनी में काफी ज्यादा रहती है। स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से Master in International Cosmetology course या फिर Diploma in International Beauty Culture course कोर्स में से कोई एक करके इंटरनेशनल ब्यूटी जॉब्स पा सकते है।

फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी कोर्स की अवधि

यदि आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग इन डिप्लोमा करते है, तो इसमें 3 से 4 महीने का समय लगता है। वहीं Master in Makeup and Hairstyling Course 15 महीने का है जबकि Advance Certification Makeup Course 1 मंथ का है।

आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करके लैश टेक्नीशियन बने और लाखो कमाए

फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट में कौन-कौन सी स्किल्स होनी चाहिए?

एक फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट में स्किन टोन्स और कलर थ्योरीज़ की बेसिक नॉलेज होना बहुत जरूरी है। ये नॉलेज ट्रेनिंग और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस के जरिए डेवेलप किया जा सकता है।

मेकअप एक्सपर्ट को स्किन टोन्स को फॉउंडेशन के नेचर और टाइप से मैच करना आना चाहिए। साथ ही स्किन केयर, स्किन एलर्जीज की नॉलेज भी जरूर होनी चहिए। इसके साथ ही पर्सनल हाइजिन का सेंस भी होना चाहिए।

मेकअप आर्टिस्ट को पर्सनल हाइजिन का सेंस है और उसे अपने मेकअप टूल्स जैसे – ब्रसेस, कोंब्स को क्लीन रखना, और मेकअप प्रोडक्ट्स को ऑर्गनाइज़्ड रखना आता है, तो उसके सक्सेस के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ सकते हैं, क्योंकि हाइजिन का ध्यान तो हर जगह रखा जाना ही चाहिए, और फिर ये तो ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बात हैं, जिसे लेकर क्लाइंट काफी पजेसिव होता है। इसके अलावा क्रिएटिविटी, विजुलाइजेशन और गुड कम्युनिकेशन स्किल्स होना भी एक मेकअप आर्टिस्ट के लिए रिक्वायर्ड बेसिक स्किल्स में शामिल है।

हेयर एक्सटेंशन कोर्स | Hair Extension Course – Full Details

फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट सक्सेस होने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं?

यदि इसमें आपको सक्सेस पानी है तो आपको अपने नेटवर्क स्ट्रॉन्ग बनाने होंगे, क्योंकि जब आपके नेटवर्क अच्छे होंगे तभी आपको ज्यादा वर्क मिलेगा और साथ ही आपका नाम भी काफी होगा। नेटवर्क स्ट्रॉन्ग करने के लिए आप लोगों से कॉल्स, मेल्स, टेक्स्ट्स और सोशल मीडिया के जरिए से कनेक्टेड रह सकते हैं। आज के समय में फ्रेशर के लिए भी मेकअप आर्टिस्ट की बहुत सी जॉब है। makeup artist jobs for freshers भारत के किसी भी मेकअप स्टूडियो में जुड़कर काम कर सकते हैं।

साथ ही आपको अपना पोर्टफोलियो तैयार रखना चाहिए। जो ऑर्गनाइज्ड और इम्प्रेसिव हो, क्योंकि सबसे पहले इसी के जरिए क्लाइंट्स आपके बारे में जानेंगे और एक अच्छा और इम्प्रेसिव पोर्टफोलियो बनाने में आपको मेकअप एकेडमी से हेल्प मिल जाएगी। ऐसे में आप एक Freelance Makeup Artist के तौर पर अपने करियर शुरुआत कर सकते हैं।

इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की पूरी जानकारी | International Cosmetology Course Full Details

फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में कितना कमा सकते है?

फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट को फ्रेशर के तौर पर मिलने वाला अमाउंट फिक्स नहीं हो सकता, लेकिन आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से ट्रेनिंग लेते है और अपने वर्क में काफी फोकस होते है, तो शुरुआती दिनों में आप 25 से 30 हजार रुपए पर प्रोजेक्ट अर्निंग कर सकते है। फिर जैसे-जैसे आपका नेटवर्क बढ़ता जाएगा आपको प्रोजेक्ट भी ज्यादा-ज्यादा मिलते जाएंगे। यदि आप सालभर में 50 प्रोजेक्ट डील करते है, तो आप 8 से 10 लाख तक रूपए अर्न कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करें ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए Diploma in Makeup and Hair Styling कोर्स या फिर Master in Makeup and Hairstyling Course कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में इन दोनों ही कोर्सेज की थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही क्लासेज चलाई जाती है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में Diploma in Makeup and Hair Styling कोर्स या फिर Master in Makeup and Hairstyling Course की ड्यूरेशन कितनी है ?

उत्तर : – मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मे Diploma in Makeup and Hair Styling कोर्स की ड्यूरेशन 4 मंथ है वहीं Master in Makeup and Hairstyling Course कोर्स की ड्यूरेशन 15 महीना है।

प्रश्न : – मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करके कितना कर सकते है कमाई ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करके कमाई की बात करें तो महीने का लाखों रुपये कमा सकते हैं। फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट की कोई फिक्स सैलरी नहीं होती है। एक फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट जितना ज्यादा काम करेंगे उतनी ही ज्यादा कमाई होगी।

प्रश्न :- इंटरनेशनल ब्यूटीशियन बनने के लिए कौन सा कोर्स करें ?

उत्तर : – इंटरनेशनल ब्यूटीशियन बनने के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से Diploma in International Beauty Culture course या फिर Master in International Cosmetology कोर्स कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्सेज किए हुए स्टूडेंट की डिमांड विदेशों में काफी ज्यादा रहती है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get a Enquiry