क्या आप फ्रीलांसर मेअकप आर्टिस्ट बनने का सपना देख रहे है? यदि हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए से बताएंगे आप किस तरह से फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है और एक फ्रीलांस आर्टिस्ट के रूप में कितना कमा सकते है।
क्या होता है फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट?
फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट वह आर्टिस्ट होता है, जो कि मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद स्वतंत्र रूप से अपना काम करें। फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट न तो जॉब में परमानेंट होते है और न ही वह खुद का सैलून, पार्लर आदि की शुरुआत करते है। वह पूर्ण रूप से स्वतंत्र होकर काम करते है, जिससे वह एक दिन में जितने क्लाइंट चाहे, उतने हेंडल कर सकते है।
ब्यूटी सैलून कैसे खोले। How to open Beauty Salon
कैसे बने फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट?
मेकअप आर्टिस्ट बनने का ख़्याब तो देख रहे है, लेकिन मेकअप की ज्यादा नॉलेज नहीं है, तो सबसे पहले आपको मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स करना रहेगा, जिसके बाद आप प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन जाएंगे। फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग का डिप्लोमा कोर्स कर सकते है और एक अच्छे परफेक्ट मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप यह कोर्स करते है, तो यहां स्टूडेंट्स को कोर्स के बारे मेंं बारिकी से सीखाया जाता है। साथ ही यह एकेडमी अपनी वर्ल्ड क्लास एजुकेशन और 100% प्लेसमेंट्स के लिए फेमस है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बेस्ट ब्यूटी स्कूल के बहुत सारे अवॉर्ड मिले है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको बहुत सारे बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर मिलते है।
कोर्स की अवधि
यदि आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग इन डिप्लोमा करते है, तो इसमें 3 से 4 महीने का समय लगता है।
आईलैश एक्सटेंशन कोर्स करके लैश टेक्नीशियन बने और लाखो कमाए
फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट में कौन-कौन सी स्किल्स होनी चाहिए?
एक फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट में स्किन टोन्स और कलर थ्योरीज़ की बेसिक नॉलेज होना बहुत जरूरी है। ये नॉलेज ट्रेनिंग और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस के जरिए डेवेलप किया जा सकता है।
मेकअप एक्सपर्ट को स्किन टोन्स को फॉउंडेशन के नेचर और टाइप से मैच करना आना चाहिए। साथ ही स्किन केयर, स्किन एलर्जीज की नॉलेज भी जरूर होनी चहिए। इसके साथ ही पर्सनल हाइजिन का सेंस भी होना चाहिए।
मेकअप आर्टिस्ट को पर्सनल हाइजिन का सेंस है और उसे अपने मेकअप टूल्स जैसे – ब्रसेस, कोंब्स को क्लीन रखना, और मेकअप प्रोडक्ट्स को ऑर्गनाइज़्ड रखना आता है, तो उसके सक्सेस के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ सकते हैं, क्योंकि हाइजिन का ध्यान तो हर जगह रखा जाना ही चाहिए, और फिर ये तो ब्यूटी प्रोडक्ट्स की बात हैं, जिसे लेकर क्लाइंट काफी पजेसिव होता है। इसके अलावा क्रिएटिविटी, विजुलाइजेशन और गुड कम्युनिकेशन स्किल्स होना भी एक मेकअप आर्टिस्ट के लिए रिक्वायर्ड बेसिक स्किल्स में शामिल है।
हेयर एक्सटेंशन कोर्स | Hair Extension Course – Full Details
सक्सेस होने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं?
यदि इसमें आपको सक्सेस पानी है तो आपको अपने नेटवर्क स्ट्रॉन्ग बनाने होंगे, क्योंकि जब आपके नेटवर्क अच्छे होंगे तभी आपको ज्यादा वर्क मिलेगा और साथ ही आपका नाम भी काफी होगा। नेटवर्क स्ट्रॉन्ग करने के लिए आप लोगों से कॉल्स, मेल्स, टेक्स्ट्स और सोशल मीडिया के जरिए से कनेक्टेड रह सकते हैं।
साथ ही आपको अपना पोर्टफोलियो तैयार रखना चाहिए। जो ऑर्गनाइज्ड और इम्प्रेसिव हो, क्योंकि सबसे पहले इसी के जरिए क्लाइंट्स आपके बारे में जानेंगे और एक अच्छा और इम्प्रेसिव पोर्टफोलियो बनाने में आपको मेकअप एकेडमी से हेल्प मिल जाएगी। ऐसे में आप एक Freelance Makeup Artist के तौर पर अपने करियर शुरुआत कर सकते हैं।
इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की पूरी जानकारी | International Cosmetology Course Full Details
फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में कितना कमा सकते है?
फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट को फ्रेशर के तौर पर मिलने वाला अमाउंट फिक्स नहीं हो सकता, लेकिन आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से ट्रेनिंग लेते है और अपने वर्क में काफी फोकस होते है, तो शुरुआती दिनों में आप 25 से 30 हजार रुपए पर प्रोजेक्ट अर्निंग कर सकते है। फिर जैसे-जैसे आपका नेटवर्क बढ़ता जाएगा आपको प्रोजेक्ट भी ज्यादा-ज्यादा मिलते जाएंगे। यदि आप सालभर में 50 प्रोजेक्ट डील करते है, तो आप 8 से 10 लाख तक रूपए अर्न कर सकते है।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY