साल 2022 के आकड़े के मुताबिक कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में भारत पूरे विश्व में चौथे नम्बर पर सबसे ज्यादा रेवेन्यू उत्पन्न करने वाला देश है। साल 2020 में भारत में ब्यूटी एंड पर्सनल केयर इंडस्ट्री का मार्केट आकार एक लाख करोड़ रुपये का था जो कि 2025 तक बढ़कर लगभग 2 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेकअप एंड कॉस्मेटिक इंडस्ट्री आने वाले समय में और भी ज्यादा ग्रोथ करने वाली है। आज के समय में मेकअप एंड कॉस्मेटिक इंडस्ट्री सबसे ज्यादा जॉब क्रियेट करने वाली इंडस्ट्री में से एक है। ऐसे में करियर के लिहाज से मेकअप आर्टिस्ट एक बहुत ही अच्छी चॉइस है। मेकअप आर्टिस्ट को अच्छे कमाई के साथ ही साथ नेम एंड फेम भी बहुत मिलता है और इसकी चाहत में बहुत से लोग मेकअप आर्टिस्ट बनना पसंद करते हैं। पर सबसे जरुरी बात है कि मेकअप आर्टिस्ट बनें कैसे खासकर एक अच्छा मेकअप आर्टिस्ट, तो आज इस लेख में हम आपको मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें इसके बारे में विस्तार से बताने वाले तो बस इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें।
मेकअप कोर्स करें
जाहिर सी बात है मेकअप आर्टिस्ट बनना है तो इसके लिये सबसे पहले आपको मेकअप कोर्स करना होगा। अब केवल ये सोच लेने भर से कि मुझे मेकअप आर्टिस्ट बनाना है कुछ नहीं होगा आपको बकायदा इसके लिये मेकअप कोर्स करना होगा। इस प्रोफेशन से जुड़ने के लिये एक पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको वो सभी काम आने चाहिए जिसकी डिमांड एक मेकअप आर्टिस्ट से होती है और इसके लिये आपको किसी अच्छे ब्यूटी अकादमी से मेकअप कोर्स करना बहुत ही जरुरी होता है। बाकि क्षेत्रों की तरह ही इस क्षेत्र में भी बहुत ही ज्यादा कॉम्पटीशन है ऐसे में एक अच्छे मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करना बहुत ही जरुरी हो जाता है जो कि आपको इस काम में माहिर बना दे।
कोर्स का चयन कर लें
पहले के तुलना में आजकल मेकअप कोर्सेज में भी विविधता देखने को मिल रही है ऐसे में कौन सा मेकअप कोर्स करना है पहले से तय कर लें। मेकअप कोर्सेज में सबसे पहले बेसिक मेकअप कोर्स और उसके बाद एडवांस मेकअप कोर्स आता है। ऐसे में अगर आप बिगिनर हैं और मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो किसी भी प्रोफेशनल मेकअप कोर्स को करने से पहले आपको बेसिक मेकअप कोर्स करना होता है जिससे कि आपको मेकअप की बेसिक नॉलेज हो जाए। इसके बाद ही आप आगे किसी भी और प्रोफेशनल मेकअप कोर्स को कर सकते हैं। मेकअप कोर्सेज कई तरिके के होते हैं जिनमें ब्राइडल मेकअप कोर्स, सेलेब्रिटी मेकअप कोर्स, मीडिया मेकअप कोर्स, फैशन मेकअप कोर्स, एचडी एंड एयर ब्रश मेकअप और परमानेंट मेकअप कोर्स जैसे और भी कई विकल्प मौजूद है। ऐसे में बहुत जरुरी है कि आप पहले से ये तय कर लें कि आपको ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट बनना है या सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट या कुछ अलग और फिर उसी के हिसाब से मेकअप कोर्स को चुनें और अपने करियर को उस दिशा में आगे बढ़ायें।
सही मेकअप एकेडमी का चयन करें
एक अच्छा मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिये बहुत जरुरी है एक अच्छे मेकअप एकेडमी से मेकअप कोर्स करना। इसके लिये एक सही मेकअप एकेडमी का चुनाव करना बहुत ही जरुरी है। सही मेकअप संस्थान से मतलब एक ऐसी मेकअप एकेडमी जहाँ आप अपने मन मुताबिक कोर्स का चयन कर सकें जो कि आप करना चाहते हैं। एक ऐसा मेकअप स्कूल जहाँ कि फैकल्टी बेस्ट हो, प्लेसमेंट की सुविधा हो और साथ ही आपके बजट में भी हो जिससे कि आप अपने तय बजट में अपना पसंदीदा मेकअप कोर्स कर सकें। आजकल बहुत सारी सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्किल इंडिया और साथ ही कई एनजीओ भी हैं जो कि ब्यूटी कोर्सेज करवाते हैं यहां से भी आप मेकअप कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं, वोकेशनल इंस्टीट्यूट तथा पॉलिटेक्निक्स हैं जहाँ ब्यूटी एंड वेलनेस रिलेटेड कोर्स कराये जाते हैं।
पोर्टोफोलियो बनवायें
कोर्स पूरा करने के बाद चाहे आप खुद का काम करें, किसी मेकअप स्टूडियो या ब्यूटी सैलून से जुड़ कर आपके पास अपने क्लाइंट को दिखाने के लिये एक पोर्टोफोलियो होना बहुत ही जरुरी होता है। जिससे कि लोगों को आपके काम के बारे में पता चले और उनका आप पर विश्वास भी बढे। ऐसे में एक बेहतरिन पोर्टोफोलियो जरुर बनवायें जिसमें आपके द्वारा किये गये अलग-अलग तरह के मेकअप लुक्स को खूबसूरती और बारिकी के साथ दर्शाया गया हो। पोर्टोफोलियो हार्डकॉपी और सॉफ्टकॉपी दोनों में ही बना सकते हैं जिसे जरुरत पड़ने पर अपने क्लाइंट्स तथा जॉब प्रोवाइडर को दिखा सकें।
इंटर्नशिप करें
कोर्स पूरा करने के बाद आप इंटर्नशिप करें या किसी को असिस्ट करना शुरु करें आप जितना प्रैक्टिस करते जाएंगे आप अपने काम में उतना ही ज्यादा परफेक्ट होते जाएगें। कहीं भी काम शुरु करने से पहले किसी अच्छे मेकअप स्टूडियो में इंटर्नशिप या फिर सहायक के तौर पर काम करने से एक तो आपको काम का अनुभव होगा और साथ ही साथ आप अपने काम में और भी ज्यादा स्किल्ड हो जाएंगें। ऐसा भी हो सकता है कि शुरुआत में आपको किसी बड़े मेकअप स्टूडियो या मेकअप आर्टिस्ट के साथ काम करने का मौका ना मिले ऐसे में निराश होने के बजाय आप छोटी जगह से काम कर सकते हैं। जो भी काम मिले बस करते जाएं क्योंकि जैसे –जैसे आपके पास काम का अनुभव होगा वैसे ही आपको नये और अच्छे काम के मौके मिलने लगेगें।
सोशल मीडिया का प्रयोग करें
आजकल सोशल मीडिया का जमाना है ऐसे में हर छोटा-बड़ा मेकअप आर्टिस्ट अपनी मौजूदगी सोशल मीडिया पर बना रहा है। ऐसे में आप अपने काम को दिखाने के लिये और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचने के लिये सोशल मीडिया का यूज जरुर करें। ऐसा करके आपको जॉब्स और नये क्लांइट्स मिलने में भी आसानी होगी जिससे आपके पास काम के मौके बढ़ेगें। फेसबुक और इंस्टाग्राम तो आजकल हर किसी के फोन में होता ही है। ऐसे में इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का सही यूज करके आप अपने करियर में ग्रोथ हासिल कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर जो दिखता है वही बिकता है वाला कॉन्सेप्ट चलता है, लेकिन इसके चलते अपने काम की क्वॉलिटी में कोई कमी नहीं आने देना चाहिए क्योंकि लॉन्ग रन में आपको आपके अच्छे काम के वजह से ही जाना जाएगा और क्लाइंट आपके पास आयेगें।
मेकअप स्टूडियो खोलें
अगर आपके साथ आर्थिक दिक्कत नहीं है और आपके पास बजट है तो खुद का मेकअप स्टूडियो खोल सकते है। इसके लिये आप चाहे तो लोन भी ले सकते हैं आजकल कई सरकारी तथा गैर सरकारी वित्तीय संस्थायें हैं जो छोटे बिजनेस को बहुत ही कम दरों पर लोन मुहैया कराती हैं। इनका लाभ लेकर भी आप अपना काम शुरु कर सकते हैं।
इसके अलावा आप एक फ्रीलांस मेकअप आर्टिसट के तौर पर भी अपना शुरु कर सकते हैं और इसमें आपको बहुत ज्यादा निवेश करने की जरुरत नहीं है, बस थोड़े से सामान के साथ आप अपने काम की शुरुआत कर सकते हैं। मेकअप कोर्स करने के बाद केवल भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। कई बड़े-बड़े ब्यूटी अकादमी हैं जो अपने छात्रों को विदेशों में भी काम दिलाते हैं।
तो अगर आपके अंदर ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिये जुनून है और आप प्रोफशनल ब्यूटी कोर्सेज जैसे मेकअप, नेल आर्ट, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, माइक्रो ब्लैडिंग और भी बहुत सारे कोर्सेस में एनरोल करने का सोच रहे हैं तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को चुनें। मेरीबिंदिया को चार बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का अवॉर्ड मिल चुका है। ये पूरे दिल्ली एनसीआर की नम्बर वन ब्यूटी एकेडमी है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड, मेकअप स्टूडियो और सैलून यहाँ के स्टूडेंट्स को वरियता देते हैं, तो फिर देर किस बात की आज ही अपने मनचाहे ब्यूटी कोर्स में एनरोल करें और ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करें।
अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हॉट्सएप्प करें
कॉल/व्हॉट्सएप्प नम्बर- 8130520472
आप हमारे वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं:
www.meribindiya.com
साथ ही आप हमारे नोएडा और दिल्ली में स्थित ब्रांचेज पर भी आ सकते हैं:
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, नोएडा ब्रांच का पता
एकेडमी का पूरा पता- 1, 2 और 3 तल, सुनहरी मार्केट अट्टा,
नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27 नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड- 201301
दिल्ली ब्रांच का पता-
A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डेन, ऑपोजिट मेट्रो पिलर नम्बर.410,
नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड-110027